Airplane Mode क्या होता है और Flight Mode में Net कैसे चलाये ?

Airplane Mode क्या होता है और Flight Mode में Net कैसे चलाये ?

अगर आपको नही पता कि Airplane Mode क्या होता है और Airplane Mode से क्या होता है या फिर Flight Mode में Net कैसे चलाये तो आप सही जगह आये हो आपको यहा पुरी जानकारी आशान हिंदी भाषा मे जानके को मिलेगी ।

लेकिन Airplane Mode से जुडी ऐसी बहोत सारी बाते है वो हो सकता है आपको पता ना हो इसलिये आप Airplane Mode क्या होता है और Flight Mode में Net कैसे चलाये Article को आखीर तक पढिये ताकी आपको वो सारी बाते पता चल जाये ।

आज के Article मे में आपको Airplane Mode क्या है और Airplane Mode से जुडी कुछ Tips & Tricks भी बताने वाला हु जो आपको बहोत काम आयेगी और आप Airplane Mode को दुसरी वजहो के लिये भी इस्तेमाल करने लगोगे जो आपने कभी सोचा भी नही होगा ।

अन्य पढे : Android Accessibility Suite क्या है और हम उसे Use कैसे करे ?

Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?

Table of Contents

Airplane Mode (Flight Mode) क्या होता है ?

Airplane Mode आपके Phone की Settings का ही एक हिस्सा है जिसको ON करने के बाद वो आपके Phone मे सभी Wireless Signals को बंध कर देता है और आपको Phone मे Airplane Mode का Icon भी दिखाइ देगा जब Phone में Airplane Mode ON होगा ।

इस Feature को Airplane Mode (Flight Mode) इसलिये भी कहा जाता है क्योंकी सभी Airplane मे कोइ भी Wireless Devices ( Phone ) का इस्तेमाल करना मान्य नही है खास करके जब Plane उडना चालु करे या फिर Land हो रहा हो और Airplane Mode को इसी मकसद के साथ बनाया गया है ।

क्योंकि Phone से जो भी Signal निकलते है वो Plane के जो भी संपर्क के संसाधन है जो की Radio Wave का इस्तेमाल करते है उसके Signal Communication मे बाधा उतपन्न कर सकते है और उसकी वजह से कोइ दुर्घटना भी हो सकती है ।

अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये ?

Phone की Pattern Lock कैसे तोडे

Phone मे Network Setting Reset कैसे करें ?

Airplane Mode से क्या होता है ?

Airplane Mode आपके Phone के सभी Wireless Features को बंध कर देता है जिसके बारे मे आपको में एक एक करके बताता हु जो Airplane Mode ON करने से बंद हो जाते है ।

Airplane Mode ON करने से कोनसे Features बंध हो जाते है ?

Mobile Network

अगर आप Airplane Mode चालु करोगे तो आपके Phone का Network पुरी तरीके से बंध हो जायेगा , आप आपके Phone मे Call , Messages और Internet भी इस्तेमाल नही कर सकते ।

Wi-Fi

अगर आप Airplane Mode ON करते हो तो आपके Phone मे Wi-Fi बंध हो जायेगा, अगर आप पुराना OS वाला Phone इस्तेमाल करते हो तो आप Wi-Fi ON नही कर पाओगे जब तक Airplane Mode ON है बाकी नये Android Version वाले Phone में आप Wi-Fi ON कर सकते हो ।

Bluetooth

Bluetooth एक नजदीक मे Wireless Connection बनाने के लिये इस्तेमाल जाता है जिससे आप आपके Phone मे Wireless Speaker , Wireless Headphone और बाकी सब Connect कर सकते हो वो भी बंध हो जायेगा ।

G.P.S.

Airplane Mode ON करने पे GPS पुरी तरीके से बंध नही होता और ठीक से काम भी नही करता, ये Phone पे Depend करता है, अगर आपके Phone में Offline Google Map Save हो तो साफ बात है वो काम करेगा लेकिन उसमे Traffic जैसा Feature काम नही करेगा जिसमे Internet की जरुरत पडती है ।

अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये

Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?

Airplane Mode कैसे ON करें ?

अगर आप आपके Phone मे Airplane Mode ON करना चाहते हो तो आपको Phone मे Notification Bar को उपर से नीचे Scroll करना है, आपको वहा पे Airplane Mode का Option दिखेगा उसपे Click करने से आपके Phone मे Airplane Mode ON हो जायेगा ।

अगर आपको वहा पे Airplane Mode का Option ना मिले तो आपको Airplane Mode ON-OFF करने के लिये Phone की Settings > Network & Internet > Airplane mode मे जाके भी Airplane Mode ON-OFF कर सकते हो ।

Airplane Mode कैसे हताये ?

Airplane Mode OFF करने के लिये आपको वही Process को करना होगा जिस Process से आप Airplane Mode को ON किया है उसी Airplane Mode Symbol पे Click करके Airplane Mode OFF या फिर Flight Mode हता सकते है ।

अगर Notification Bar को Scroll Down करने पे भी Airplane Mode का Symbol नही दिख रहा है तो आप Settings > Network & Internet > Airplane mode मे जाके भी Airplane Mode हता सकते हो ।

अन्य पढे : Mobile मे Lock कैसे लगाये ?

Phone गर्म होने पर क्या करें ?

Flight Mode में नेट कैसे चलाये ?

आपने बहोत बार लोगो को बोलते सुना ही होगा की अगर आप Airplane Mode या फिर Flight Mode आपके Phone में चालु करते हो तो आप Internet का इस्तेमाल नही कर सकते ।

अगर आप भी Flight Mode में नेट कैसे चलाये ये सवाल से परेशान है तो में आपको बताना चाहता हु की आप Flight Mode में नेट Wi-Fi जे जरीये चला सकते हो ।

अगर आप Airplane Mode- Flight Mode में Net चलाना चाहते तो आपके पास बस एक ही विकल्प है की आप आपके Phone मे किसी का भी Wi-Fi Connect कर लें और उसकी मदद से आप Flight Mode में भी नेट चला सकते हो ।

अन्य पढे : Safe Mode कैसे हटाये?

Mobile में Gmail ID कैसे बनाते है?

Cache File को Clear कैसे करे ?

Airplane Mode से जुडे कुछ सवाल-जवाब

क्या Airplane Mode का इस्तेमाल करने से Battery बचती है ?

हा , Airplane Mode का इस्तेमाल करके आप आपके Phone की Battery बचा सकते हो क्योंकि Airplane Mode ON करने से आपके Phone मे सभी Wireless Services बंध हो जाती है और Phone मे Network से जुडी कोइ भी Process नही होती है ।

जो Processes आपके Phone की Battery बिना काम के इस्तेमाल करती रहती है और आपकी Apps Background मे चलती रहती है उन सब Airplane Mode चालु करने पे बंध हो जाती है ।

क्या हम Airplane Mode में Wi-Fi इस्तेमाल कर सकते है?

हा. आप कर सकते हो लेकिन ये आपके Phone के Features पे Depend करता है की Wi-Fi ON होगा की नही, जैसे ही आप Airplane Mode चालु करते हो तो आपके Phone का Wi-Fi Automatically बंध हो जाता है लेकिन हम उसे ON करके इस्तेमाल कर सकते है ।

आप आपके Phone की Notification Bar से Wi-Fi ON कर सकते हो, जैसे ही आप Wi-Fi के Icon पे Click करोगे आपके Phone मे कुछ ही Seconds मे Wi-Fi ON हो जायेगा ।

बहोत ही Plane Company आपको Flight मे Wi-Fi की सुविधा देती है जिसका इस्तेमाल करके आप Flight मे भी Wi-Fi के जरीये Internet इस्तेमाल कर सकते हो ।

अगर आपको पता नही है की आप जिस Plane मे सफर कर रहे हो उस Plane मे Wi-Fi की सुविधा है की नही तो आप Plane के कर्मचारी से बात सकते हो लेकिन Plane मे 10,000 Feet से उपर ही Wi-Fi इस्तेमाल करने की Permission होती है इसलिये Plane जब उडान भर रहा हो या फिर Plane Land कर रहा हो तब अपना Wi-Fi बंध करना ना भुले ।

अन्य पढे : Wi-Fi का Password कैसे पता करें ?

Mobile में Recycle Bin कहा होता है ?

Blacklist में नंबर कैसे डालें और बाहर कैसे निकाले ?

क्या हम Airplane Mode में Bluetooth इस्तेमाल कर सकते है ?

हा , Bluetooth का भी लगभग Wi-Fi के जैसा ही है, Airplane Mode करने से आपके Phone मे Bluetooth बंध हो जाता है लेकिन आप Wi-Fi की तरह इसे भी ON कर सकते हो ।

अगर आप Plane मे सफर कर रहे हो तो आपको Bluetooth को लेकर कोइ फिकर करने की जरुरत नही है क्योंकी Bluetooth की Range बहोत कम होती है और वो किसी भी तरह से Plane के Radio Communication System पे असर नही करता है ।

अगर आप चाहो तो Airplane Mode में भी Bluetooth ON करके कोइ भी Bluetooth Devices को Connect कर सकते हो जैसे की Headphone , Air-pod और गाने सुन सकते हो ।

क्या Airplane Mode मे Mobile Data इस्तेमाल होता है ?

नही, क्योंकि Airplane Mode आपके Mobile के Network को Disable कर देता है और आपको Mobile Data इस्तेमाल करने के लिये Network की जरुरत होती है जो Airplane Mode मे Disable हो जाता है ।

अन्य पढे : Developer Option कैसे चालु और बंद करते है?

Play Store Download & Update कैसे करें ?

Mobile Phone में App कैसे छुपाए ?

Airplane Mode ON करके Game खेलने से क्या फर्क पडता है ?

अगर आपको Game खेलना पसंद है और आप आपके Phone मे Game खेलते वक्त आने वाली Ads से परेशान है तो आपको Airplane Mode ON करने से मदद मिल सकती है ।

अगर आप कोइ भी Online गेम खेलना चाहते हो तो वो आपके लिये ये काम नही करेगा क्योंकि उसके लिये आपको Internet की आवश्यकता होती है ।

क्या Airplane Mode में Alarm काम करता है ?

हा, Airplane Mode मे आपके Phone का Alarm बेसक काम करेगा , Airplane Mode ON करने से Alarm मे कोइ फर्क नही पडता है क्योंकि Alarm मे कीसी भी तरह से Internet की जरुरत नही पडती है ।

Airplane Mode में Message आयेंगे या नही ?

नही, क्योंकि Airplane Mode मे आपका Phone का Network बंध हो जाता है इसलिये आपके Phone मे कोइ भी मेसेज नही आयेगा और आपके Phone से आप Messages भेज भी नही सकते जब तक आप Airplane Mode OFF ना करोगे ।

क्या हम Airplane Mode में गाने सुन सकते है ?

जैसे की मेंने बताया की Airplane Mode मे हमारा Mobile Data बंध हो जाता है इसलिये अगर आप Online गाने सुनते है तो आपके Phone मे गाने नही सुन सकते, अगर आप गाने सुनना चाहते हो तो आपके पास 2 विकल्प है ।

अगर आपने कोइ Premium Services ले रखी है जैसे की Spotify , YouTube Music Premium तो आप गाने को Download करके रख सकते है और बाद मे आप उन गानो को सुन सकते हो ।

अगर आप किसी भी Premium Services के लिये पैसे नही देना चाहते तो आप आपके Phone मे जो गाने पहले से Download किये हुऐ हो वो आप Airplane Mode उन गानो को सुन सकते हो ।

अन्य पढे : Google Assistant से बात कैसे करें ?

FAQ – अक्सर पुछे जाने वाले सवाल

Airplane Mode से क्या होता है ?

Airplane Mode मे हमारे Phone मे सभी Network Disable हो जाता है जिससे हम Call, Message और Internet का इस्तेमाल नही कर सकते ।

Airplane Mode कैसे काम करता है ?

Airplane Mode सबसे पहले आपके Phone मे जो भी Signal की Services होती है उस Services को बंध कर देता है उसके अलावा Wireless Network को भी Disable कर देता है ।

क्या Airplane Mode में हम Game खेल सकते है ?

हा आप खेल सकते हो, अगर आप कोइ Offline Game खेलना चाहते तो तो आप बिंदास होके खेल सकते तो या फिर आप Wi-Fi Connect करके Online Games भी खेल सकते हो ।

Conclusion – निष्कर्ष

मेंने Airplane Mode क्या होता है और Flight Mode में Net कैसे चलायें उसका सटीक समाधान दे दिया है फिर भी आपके कोइ सवाल हो तो आप नीचे Comment करके पुछ सकते हो और आपको लगता है की ये जानकारी आपके किसी दोस्त-रिस्तेदारो के काम आ सकती है तो उनके साथ इस Article को Share करना ना भुले ।

1/5 - (1 vote)

Similar Posts

2 Comments

Comments are closed.