Android Accessibility Suite क्या है और हम उसे Use कैसे करे ?

Android Accessibility Suite क्या है और हम उसे Use कैसे करे ?

अगर आप एक Android User हो तो आपको Android Accessibility Suite के बारे मे पता होना ही चाहिये की Android Accessibility Suite क्या है और Android Accessibility Suite Use कैसे करे

अगर आप भी Android Accessibility के बारे मे जानना चाहते हो तो बेसक आप सही जगह पे आये हो क्योंकि Android Hindi Blog पर हम Android के बारे मे आपको ऐसी Information आशान हिंदी भाषा मे देने की कोशिश करते है जो आपको दुसरी जगह पे नही मिलती ताकी आपको कोइ समस्या का सामना ना करना पडे ।

तो चलिये ये तो बात हो गइ Android Hindi के बारे मे अब हम अपने Topic Android Accessibility Suite की ओर बढते है । अभी जो भी नये नये Phones आते है वो बहोत सारे Features आते है और Android Phone Touch-Based ही होता है लेकिन हमारे बीच बहोत से ऐसे लोग होते है जिनको कोइ ना कोइ Disabilities होती है ।

Android का Accessibility Feature से हमारे Phone मे बहोत सारे काम बहोत आशान हो जायेंगे और कोइ भी Android Phone सही से इस्तेमाल कर सकता है भले ही उनको इतना Knowledge नही होता है ।

Android Accessibility Suite क्या है?

Android Accessibility Suite ऐसी सभी Apps का समुह है जो की हमे अपने Body Activities करके अपना मनपसंद Task करने की Facilities देते है । क्योंकि ये Body Activities पे Dependent है तो जो लोगो को कुछ Disabilities है तो उनके लिये तो Android Accessibility Suite तो वरदान है

अगर आप एक Normal इंसान है Normal से मेरा मतलब आपको कुछ भी Disabilities नही है फिर भी आपको Android Accessibility Suite Use करना ही चाहिये क्योंकि इससे आपका Phone Use करने का तरीका बदल जायेगा । जो काम करने के लिये आपको ज्यादा महेनत करनी पडती है वो आप चुटकी मे कर सकते हो ।

आपको Android Accessibility Suite की मदद से Android Phone मे कही पे भी Navigate करना बहोत आशान हो जाता है जैसे की कुछ Texts पढना, Apps Open करना और भी बहोत कुछ ।

ये भी पढे : Android Phone मे Screenshot कैसे लेते है ?

The Android Accessibility Suite Menu

जिन लोगो को कुछ Disabilities है वो आशानी से Android Phone मे Navigate कर पाये इस तरीके से Android Accessibility Suite Menu को Design किया गया है ।

Accessibility Suite Menu हमे Screen पे ही एक Control Menu देता है जिसकी मदद से आप अपने Phone को Lock कर सकते हो, Phone का Volume या फिर Brightness को Control कर सकते हो और आप Screenshots ले सकते हो और भी बहोत कुछ मिलता है आपको आपकी Screen पे जिससे आप बडी सी आसानी से Daily के Tasks कर सकते हो ।

Select To Speak

आप Select To Speak का इस्तेमाल करके आप अपने कोइ भी Text को पढने के बजाये सुन सकते हो है ना Android Accessibility Suite का एक कमाल का Feature । आपको ना ही कुछ पढने का Tension नही Phone मे ज्यादा पढने से आंख खराब होने का खतरा ।

आपको सिर्फ Text या फिर Image पे Click करना है अगर आपको पुरा Page पढना है तो आपको Scroll करके सारे Texts को Select करना है जिसे आप सुनना चाहते हो, उसके बाद आपको Play पे Click करना है अब आपको वो सभी Texts पढके बतायेगा और आप पढने का मजा सुनके ले सकते हो ।

TalkBack Screen Reader

आप TakBack Screen Reader Feature का Use करके हम अपने Phone को Touch और Speech (आवाज) के माध्यम से संपर्क मे रह सकते है । TalkBack Screen Reader आप Phone मे जो भी कुछ कर रहे तो आपको बताता रहता जैसे की हमे इसके नाम से ही पता चलता है TalkBack उसका मतलब ही “फ़िर से बोलना” होता है ।

इसके अलावा TalkBack का एक कमाल का Feature है की जब आप आपके Phone मे TalkBack Screen Reader ON करके रखते हो तो आपके Phone मे जो भी Notification आती है वो आपको TalkBack Inform करता रहता है जो भी बहोत Useful हो सकता है ।

जब आपके हाथ खराब हो और आपकी कोइ Notification आये तो आपको Phone Touch किये बिना पता चल जायेगा की आपको कोनसी Notification आयी है और अगर वो आपकी कोइ Urgent Notification हो तो आप अपने हाथ साफ करके उस पे काम करते हो ।

बहोत बार ऐसा होता है की हमे कोइ जरुरी Message आने वाला होता है और हम कुछ काम कर रहे है ऐसी Situations मे हमे हरेक Notification को Manually देखना पडता है की ये वही Message है की नही इसके बजाये TalkBack के जरीये हमे बिना Phone Touch किये पता चल जायेगा की वो मेसेज जरुरी है की नही ।

Switch Access

अगर आप आपके Phone मे कोइ External Device Connect करना चाहते हो तो आपको Switch Access Help कर सकता है क्योंकि Switch Access Feature हमे एक या फिर एक से ज्यादा Device Connect करने का Feature देता है जैसे की Keyboard, Controller या फिर दुसरी कोइ Device जिसकी मदद से हम Phone को Control कर सकते हो ।

अगर आपके पास ऐसी कोइ Device है तो आपके Phone के साथ USB या फिर Bluetooth के जरीये Connect हो जाये तो आप उसको Android Phone की Touch Screen के बदले इस्तेमाल कर सकते है ।

Your phone Companion – Read Phone Screen on PC

ये Feature उन लोगो के लिये काम का हो सकता है जो Text To Speech का इस्तेमाल PC / Laptop मे करना चाहते हो । जब भी आपने अपने Phone मे Phone मे ये Feature Enable करते हो और आपका Phone PC के साथ Connected हो तो आप आपके Phone की सभी Apps को अपने PC से Control कर सकते हो ।

आप आपके Phone से Navigate कर सकते हो लेकिन आपको उसकी सभी Feedback आपको PC के Speaker के द्वारा सुनने को मिलेगी जो भी बहोत अच्छा Feature है ।

Android Accessibility Suite Use कैसे करे?

बहोत से Phones मे Android Accessibility Suite पहले से Download ही होता है या फिर Phone मे Android Accessibility Suite Feature Inbuilt आता है । आपके Phone मे Android Accessibility Suite Downloaded या फिर पहले से है की नही वो आप आपके Phone मे Check कर सकते हो या फिर आप Play Store पे जाके Check कर सकते हो ।

Download-From-Play-Store
Download-From-Play-Store

जब आप आपके Phone मे आप Android Accessibility Suite Install कर लो उसके बाद आप आपके Phone मे Settings >> Accessibility >> Installed Services मे जाके Check कर सकते हो की आपके Phone मे कोनसी कोनसी Services अभी Installed है अगर आपको वहा पे कोइ Services Installed Services के बहार दिखे तो इसका मतलब ये है की वो आपके Phone मे Inbuilt है ।

एक बार आप Installed Services मे पहोच जाये तो आप उसको Open करके अपनी मरजी के हिसाब से Configure कर सकते हो ।

एक बात हमेशा याद रख की हरेक Android Devices Same नही होती इसलिये Android Accessibility Suite Install करने से पहले और Install करने के बाद आपको Phone का Interface थोडा अलग दिख सकता है ।

क्या मुझे Android Accessibility Suite की जरुरत है?

अगर आपके अंदर कोइ Disability है तो आपको Android Accessibility Suite आपको बहोत सारे Features Offer करता है जिसके आप Android Phone को अच्छे से Navigate कर सकते हो और साथ साथ आप आपके Basic Tasks को बडी ही Easy तरीके से कर सकते हो ।

अगर आपके अंदर कोइ Disability नही है फिर भी आपके लिये Android Accessibility Feature आपको काफी हद तक Helpful साबित हो सकता है और आपको लगता है की उपर दिये गये कोइ भी Features आपके Daily Uses मे Helpful हो सकते है तो आपको Android Accessibility Suite Use करना ही चाहिये ।

जैसे की TalkBack Feature आपको Driving करते समय बहोत ही ज्यादा Helpful साबित हो सकता है ।

Android Accessibility Suite के बारे मे कुछ आखरी शब्द

जिस तरीके से अभी Android Accessibility Features मे Improvements आ रही है और उसमे आये दिन नयी नयी Technology को Add करके ओर बहेतर बनाया जा रहा है उस तरीके से आगे चलके Android Accessibility Features बहोत ही ज्यादा Useful होने वाला है ।

मुझे आशा है की इस Article के माध्यम से आपको Android Accessibility Suite के बारे मे सारी जानकारी मिल गयी होगी की Android Accessibility Suite क्या है और Android Accessibility Suite Use कैसे करे । अगर आपके मन मे अभी भी कोइ सवाल हो तो हमे नीचे Comment करके जरुर बताये और अगर आपका कोइ दोस्त या रिस्तेदार को कोइ Disability है तो उनके साथ ये Article जरुर Share करे क्योंकि आपके एक Article Share करने से उनकी बहोत सारी दिक्कते कम हो जायेगी ।

4.4/5 - (7 votes)

Dharmesh Patel

Hello Friends, में Dharmesh Patel AndroidHindi का Author और Founder हुं ।
में Android Hindi पे Android से Related जानकारी आसान हिंदी भाषा मे प्रदान करता हुं‌ ताकि मेरे उन भाई-बहन को English समझने मे Issue आता है उन तक Android से जुडी सभी जानकारी पहूंचा सकू ।

You might Also Enjoy.....

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Read More
Android के लिये Best Cloud Gaming Apps

Android के लिए Best Cloud Gaming Apps!

Read More
Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Phone मे Auto-Start Apps को कैसे Disable करे | Phone मे Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Read More

4 responses to “Android Accessibility Suite क्या है और हम उसे Use कैसे करे ?”

  1. Saurav Avatar
    Saurav

    Hi

  2. Anil waghchaude Avatar
    Anil waghchaude

    dear sir
    maine accessibility control menu on kiya hai jo shortkey hai britness voume bdhane vala
    but vo aumetic band hota hai problem samj me nahi aa raha hai itel mobile hai.

    krupaya solution batyae

    thankyou

    1. Dharmesh Patel Avatar

      Ye Problem Khas Karke Old Phones Me aata hai… aap ek baar aapke phone ko update kar lijiye.

Recommended Posts

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Android के लिये Best Cloud Gaming Apps

Android के लिए Best Cloud Gaming Apps!

Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Phone मे Auto-Start Apps को कैसे Disable करे | Phone मे Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

WhatsApp Kaise Chalayen - WhatsApp कैसे चलायें

WhatsApp Kaise Chalayen | WhatsApp कैसे चलायें ?

AndroidHindi Logo

Top Rated Posts

Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Phone मे Auto-Start Apps को कैसे Disable करे | Phone मे Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Recommended Posts

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Mobile मे Lock कैसे लगाये ?

Mobile मे Lock कैसे लगाये ?