Phone का Backup कैसे ले

Android Phone Ka Backup Kaise Le | Phone का Backup कैसे ले ?

Android Phone Ka Backup Kaise Le : आज मे आपको बताने वाला हु की आप आपके Android Phone का Backup कैसे ले सकते हो क्योकि अगर हम किसी भी वजह से Phone को Reset करते है तो हमारा सारा Data Delete हो जाता है ।

वैसे हम कुछ Apps का इस्तेमाल करके हमारे Phone के Data को Recover कर सकते है लेकिन उसमे कुछ Sure नही होता है की हमे सारा Data मिले इसलिये हमे हमारे Phone का Backup लेके रखना है ताकी हम हमारे Data को Safe रख सके

अगर आपके फोन मे कोइ Virus / Malware आ जाये तभ भी आपको आपके Phone को Reset करना पड सकता है जिससे हमारा सारा Data चला जाता है क्योकि Virus को निकालने के लिये हमे अपने Phone की सभी Files को Delete करना पडता है ।

Android Phone का Backup कैसे ले ?

अगर आपका Phone खराब हो जाये तो आपका सारा Personal Data चला जाता है लेकिन अगर आप आपके Phone का Backup लेके रखते है तो आपका काफी सारा Data आपके नये Phone मे आ सकता है ।

हमारे पास बहोत सारी Third Party Apps है जैसे की Titanium Backup और Helium जो आपके Phone का पुरा Backup ले सकते है लेकिन ये सबके इस्तेमाल करने के लिये नही है क्योंकि इस Apps का इस्तेमाल करने के लिये आपको आपके Phone को Root करना होगा ।

लेकिन आज मे आपको Phone का Backup लेने के कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हु जिससे आपके पास कोइ भी Android Phone हो आप सब Phone का Backup ले सकते हो और आपके आपके Phone को Root भी नही करना पडेगा ।

Google Drive / Cloud मे Phone का Backup कैसे ले ?

अगर हम अपने Phone का Backup लेने का सोचे तो सबसे पहले आपको Google Drive का ही खयाल आता है क्योकि Google Backup का Option हमे Phone मे पहले से ही देखने को मिलता है जो की 100% Free और Safe है ।

1.सबसे पहले आप आपके Phone की Settings मे जाये

2. वहा पे आपको Accounts & sync का Option दिखेगा उसमे जाये

Accounts & sync
Accounts & sync

3. उसके बाद आप ACCOUNTS Section मे जाये, वहा पे आपको Auto-sync data को Tick करना है

Auto-sync data
Auto-sync data

4. अब आप आपके Gmail Account पे Click करे

5. वहा पे आपको सभी विक्ल्प पे Tick करना है जैसे नीचे Screenshot मे आप दे पा रहे हो और Sync All पे Click करे

फोन का बेकअप कैसे ले 3
Sync All

6. अब आपके Phone का Data Google Drive मे Backup के रुप मे Upload हो जायेगा ।

7. ऐस तरीके से Phone के Contacts , Photos (Upload In Google Drive) , Apps Data और Chrome Browser की सारी Details का Backup ले सकते हो ।

8. अब आपको आपके Phone मे Settings > Backup & Reset मे जाना है और वहा पे आप आपके Phone के Backup की जानकारी प्राप्त कर सकते हो ।

अगर आप इस तरीके से आपके Phone का Backup लेते हो तो आपके Phone की सारी Settings के साथ साथ आपके Phone मे Saved सारे WiFi के Password का भी Backup हो जायेगा और जब आप Gmail ID दुसरे Phone मे Login करोगे तो आप Backup & Restore Section मे जाके आपके Data को Restore कर सकते हो ।

आपके Phone मे Automatically Backup होता रहेगा इसलिये आपका कोइ भी Data खोने का दर नही रहेगा लेकिन इस तरीके के Phone का Backup लेने से आपके Phone के Messages और बाकी सारी Files का Backup नही होगा जिसके लिये आपको नीचे के तरीके देखने होगे ।

Video, Songs और Document का Backup कैसे ले ?

अगर आप आपके Phone के सारे Data जैसे की Videos, Document और बाकी सारी Files का Backup लेना चाहते हो तो आप उन सब को अगर आपके पास अलग से Memory Card है तो उस मे Save कर सकते है ।

अगर आपके पास Memory Card नही है तो आप आपके सारे Data को Computer / Laptop मे USB Cable के माध्यम से Copy कर सकते है लेकिन ये तरीका आपको समय समय पर खुद से करना होगा ।

Messages-Calls का Backup कैसे ले ?

अगर आप भी ये सोच के परेशान हो रहे हो की Messages / Call Log का Backup कैसे ले तो आपको जरा सी भी चींता करके की जरुरत नही है क्योंकि मे आपको एसा तरीका बताने वाला हु जिससे आप आपके Messages और Call Logs का आशानी से Backup Google Drive मे ले सकते हो ।

1. सबसे पहले आपको Play Store से SMS Backup & Restore App Install करके Open कर लेना है

SMS Backup & Restore App Install
SMS Backup & Restore App Install

2. उसके बाद आपको Get Started पे Click करना है

का बेकअप कैसे करे 2
Get Started

3. उसके बाद आपको कुछ Permissions के लिये बोला जायेगा उसको आप Allow कर दे

Allow Permissions
Allow Permissions

4. App Open करने पे आपको Setup Backup का Option दिखेगा उसपे Click करना है

का बेकअप कैसे करे 4
Setup Backup

5. Messages और Call Log दोनो को Enable करे और Next पे Click करे

का बेकअप कैसे करे 5
Messages और Call Log दोनो को Enable

6. वहा पे आपको आपके Google Account से Connect करना होगा उसके लिये Log In पे Click करे

का बेकअप कैसे करे 6
Google Account से Connect

7. वहा आपको दो Option मिलेगा वहा पे हमे जिसमे सिर्फ Backup Files / Folder के ही Permission देनी है वो Option Select करना है जो की दुसरा Option है और OK पे Click कर दे

का बेकअप कैसे करे 7
Backup Files / Folder के ही Permission

8. उसके बाद आपको वो Gmail Account Select करना है जिसमे आप Messages / Call Log का Backup लेना चाहते हो और OK पे Click करे

का बेकअप कैसे करे 8
Gmail Account Select

9. आपका Backup कितने दिनो मे Delete हो जायेगा वो आपको Delete Backup Older Then मे Select करना है जैसे 30 दिन / कभी नही और Save पे Click करके Yes पे Click करके Confirm कर देना है

का बेकअप कैसे करे 9
Delete Backup Older

10. आपका Backup कहा पे Save होगा वो आपको वहा पे Google Drive को Enable करना है और Only Upload Over WiFi को Disable करके Next पे Click करे

का बेकअप कैसे करे 11
Google Drive को Enable

11. उसके बाद आपको Backup का समय Set करना है जैसे रोज, हफ्ता या फिर हर घंटे और उसके बाद Backup Now पे Click कर दे

Backup का समय Set करना
Backup का समय Set करना

12. थोडे ही समय मे आपके Messages / Call Logs का Backup Google Drive मे Upload हो जायेगा

Messages / Call Log को Restore कैसे करे ?

1. सबसे पहले आपको Message Backup & Restore मे जाना है और Left Side मे 3 Lines दिखेगी उसपे Click करके Restore पे Click करना है

को रिस्टोर कैसे करे 1
Message Backup & Restore

2. वहा पे आपको Messages & Call Log दोनो को Enable करना है और Restore पे Click करना है

को रिस्टोर कैसे करे 2
Messages & Call Log दोनो को Enable

3. आपके सामने एक Popup आयेगा की इस App को कुछ देर के लिये आपकी Default Messaging App बनाने के लिये वहा आप OK पे Click करे

Default Messaging App
Default Messaging App

4. उसके बाद आपको फिर से एक Popup दिखेगा उसपे OK पे Click करे और आपके Messages / Call Log Restore होना चालु हो जायेगा ।

को रिस्टोर कैसे करे 4
OK पे Click करे

Android Phone मे Apps का Backup कैसे ले ?

अगर आप भी चाहते हो की आप आपकी सारी Apps का Backup लेके रखे ताकी जब भी आप आपका Phone Reset करे या फिर आप नया Phone खरिदे तो आपको उन सब Apps को फिर से Download ना करनी पडे ।

तो मे आपको Apps का Backup लेने का तरीका बताने वाला हु जिससे आप उस Apps को अपने Memory Card मे Save करके रखना है ताकी आपका Phone को Reset भी करना पडे तब भी आपका Apps का Backup Safe रहे ।

1. सबसे पहले आपको आपके Phone मे Apps Backup & Restore Install करके Open कर ले और सभी Permissions को Allow कर दे

Permissions को Allow कर दे
Permissions को Allow कर दे

2. उसके बाद आपको ये Apps का Backup कहा पे Save होगा और आपके Phone से ये Backup Delete भी हो सकता है जब आप आपका Phone Reset करोगे ऐसा Messages Show होगा उसे आप OK कर दे

का बेकअप कैसे ले 2
Backup कहा पे Save होगा

3. अब आपको आपके Phone मे जितनी भी Apps है उन सब का List दिखायेगा, आपको जिस Apps का Backup लेना है उसको Select करना है या फिर नीचे Select All का Option पे Click करे और बाद मे Backup Button पे Click करे

का बेकअप कैसे ले 3
Select All का Option पे Click करे और बाद मे Backup Button पे Click करे

4. कुछ ही समय मे आपके Phone की सभी Apps का Backup हो जायेगा, आप चाहो तो उसे Memory Card मे भी Save कर सकते हो, उसके लिये आप Settings मे जाके Backup Location को बदल सकते है ।

का बेकअप कैसे ले 4
Memory Card मे भी Save कर सकते हो

FAQ (अक्सर पुछे जाने वाले सवाल)

क्या हम कोइ भी Phone का Backup ले सकते है ?

हा, आप उपर बताये गये तरीके से कोइ भी Android Phone का Backup ले सकते हो और आप उसको समय आने पे Restore भी कर सकते हो ।

क्या Phone Reset करने से हमारा Backup Delete हो जाता है ?

हा, अगर आपने आपके Backup को Google Drive / Cloud / Memory Card मे Save करने के बदले आपके Phone Storage मे किया हुआ है तो Phone Reset करने से आपका Backup भी Delete हो जायेगा ।

क्या हम Android Phone का Backup Iphone मे Restore कर सकते है ?

हा, लेकिन Android से Apple Iphone मे Data Transfer करने के लिये Apps आती है उसे आपको अलग से अपने Phone मे Install करनी होगी जिसमे कुछ Apps Paid भी है इस बात का ध्यान जरुर रखे ।

Conclusion (निष्कर्ष)

इस तरीके से आप आपके Mobile सभी डेटा का Backup ले सकते है और उसको आप दुसरे Phone मे भी ले सकते हो फ़िर भी आपको Android Phone का Backup कैसे ले से जुडेकोइ सवाल है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते हो और आपको लगता है की आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार को ये Article मदद कर सकता है तो उनके साथ इसे Share करना ना भुले ।

Rate this post

Similar Posts