Android Phone Ki Screen Rotate Kaise Kare [2024 – With Screenshots]
आज के लिख मे हम Android Phone Ki Screen Rotate Kaise Kare उसके बारे मे जानने वाले है बहुत बार हमे अपने Phone मे Videos देखना या फ़िर Games खेलना होता है लेकिन वह Portrait Mode मे ही खुलता है ।
Android Phone Ki Screen Rotate Kaise Kare: आपके पास Android Phone की Screen Rotate करने के लिये २ तरीके है, आप आपके Phone की Notification Panel मे जाके Rotate Screen पे Click करें या फ़िर आपको Settings > Display > Auto-Rotate Screen वाले Option को Enable कर देना है ।
आप उपर के Steps को Follow करने आप आपके Android Phone की Screen Rotate कर सकते हो और जब भी आपको Rotate Screen की जरूरत ना हो तब आप उसे आसानी से बंद भी कर सकते हो, तो चलिये स्क्रीन को घुमाना सिखते है Screenshots के साथ ।
Notification Panel से Phone Ki Screen Rotate Kaise Kare
अगर आप आपके Android Phone मे Auto Rotate Screen करना चाहते हो तो उसका सबसे आसान और Fast तरीका यह है की आप उसे Notification Panel से एक Click मे ON-OFF करें ।
1. सबसे पहले आपको सबसे उपर दिख रहे Notification Panel को नीचे की तरफ़ Scroll करना है
2. वहा पे आपको Auto-Rotate या फ़िर Rotation Lock नाम का Option देखने को मिलेगा वह पहले से बंद होगा
3. अब आपको Auto-Rotate वाले Option पे Click करके उसे Enable कर देना है
अब आपके Phone मे Auto-Rotate वाला Option ON हो गया है और अब भी आप आपके Phone को टेढा करेंगे आपके Phone की Screen भी उसके हिसाब से Rotate हो जायेगी ।
Settings से Phone Ki Screen Rotate Kaise Kare
अगर किसी वजह से आपको आपके Phone की Notification Panel मे Auto-Rotate का Option नही आ रहा है या फ़िर आपको वहा से Auto Rotate Screen के Option को चालू करने मे कोइ Issue आ रहा है तो आप उसे Settings से भी ON कर सकते हो ।
1. सबसे पहले आपको आपके Phone की Settings मे जाना है
2. उसके बाद आपको Display & Brightness का Option देखने को मिलेगा उसपे Click करें
3. अब आपको वहा पे Auto-Rotate या फ़िर Rotate Screen जैसा Option देखने को मिलेगा जो की Disable यानि की बंद होगा
4. उसके बाद आपको उस Auto-Rotate Screen वाले Option को Enable कर देना है ।
अब आपके Phone मे Auto-Rotate Screen वाला विकल्प Enable हो चूका है और अब जब भी आप आपके Phone को Rotate करेंगे या फ़िर जब भी आप आपके Phone मे YouTube या फ़िर आपके Phone के कोइ भी Video Play करेंगे आपका Phone Automatically Rotate हो जायेगा ।
FAQs (अक्सर पुछे जाने वाले सवाल)
फोन को रोटेट कैसे करें?
अगर आपको आपके Phone को Rotate करना है तो आपको उसके लिये आपके Phone मे Auto-Rotate वाले Option को Enable करना होगा उसे आप Settings > Display > Auto-Rotate Screen मे जाके Enable कर सकते हो ।
रोटेट का मतलब क्या होता है?
Rotate का मतलब अपने Phone की Screen को घुमाना होता है, आप चाहे उसे उलटा घुमाये या फ़िर तेडा घुमाये, आसान भाषा मे कहे तो Rotate का मतलब घुमाना होता है ।
मेरे फोन की स्क्रीन रोटेट क्यों नहीं हो रही?
अगर आपके फोन की स्क्रीन रोटेट नकी हो रही है तो आपको हो हो सकता है की आपने आपके फोन मे ओटो रोटेट वाके ओप्सन को ओन करने नही रखा होगा उसे आप उपर दिये गये आसान स्टेप को फोलो करके ओन कर सकते हो ।
मोबाइल के स्क्रीन को घुमा के कैसे चलाएं?
अगर आपको आपके मोबाइल के स्क्रीन को घुमा के चलाना है तो आपको उसके लिये ओटो रोटेट स्क्रीन वाले ओप्सन को इनेबल करना होगा तभी आप आपके फोन को घुमा के चला सकते हो ।
Conclusion (निष्कर्ष)
मुझे आशा है की आज में आपको Android Phone Ki Screen Rotate Kaise Kare वह समजाने मे सक्षम रहा हु और अब आपने आपके Phone मे Auto-Rotate विकल्प ON कर लिया होगा लेकिन अब भी आपको कोइ Issue आ रहा है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते हो, हमे आपकी मदद करके खुशी होगी ।