Phone Ko Restart Kaise Kare (5 तरीके) | Android Phone Restart कैसे करें ?
क्या आपको अपने Android Phone को Restart करना नही आता या फ़िर उसमे परेशानी होती है ? अगर आपका जवाब हा है तो आज मे आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने वाला हू जिससे आपके मन से Phone Ko Restart Kaise Kare सवाल हमेशा के लिये निकल जायेगा ।
कई बार अगर अगर आप आपके Phone को काफ़ी समय तक Restart नही करते हो तो आपके Phone मे बहुत सारी फ़ालतू की Memory (RAM) भरी हुई रहती है उसके अलावा आपके Phone मे Cache Files भी बनती रहती है ।
इसलिये आपको आपके Phone को हफ़्ते मे एक बार Restart जरूर करना चाहिये ताकि आपका Phone मे फ़ालतू की Background Process बन्द हो जाये और आपका Phone Fast चले ।
वैसे तो Phone को Restart करना बहुत ही आसान Process है लेकिन नये Phone Users को Phone Restart Kaise Kare वो समझने मे परेशानी होती है इसलिये अगर आपको भी Phone Restart कैसे किया जाता है वो जानना है तो आप एकदम सही जगह पे आये हो ।
Phone Restart Karne Ka Tarika (सबसे आसान तरीका)
वैसे तो Android Phone को Restart करने का सबसे आसान तरीका ये है की आप अपने Phone के Power Button को Press करके रखें और उसके बाद जो Restart / Reboot का Option आये उसपे Click कर दे ।
अगर आप इस तरीके से आपके Phone को Restart करते हो तो आपके Phone का चालू होना आवश्यक है तभी आप आपके Phone को Restart कर सकते हो और आपका Phone इस तरीके से कुछ ही देर मे Restart हो जाता है ।
अगर आपके Phone अभी बन्द है या फ़िर आपके Phone का Power Button काम नही कर रहा हो ऐसी Situation मे आपको Phone Restart करने के दूसरे तरीके को Try करना चाहिये ।
Phone Restart करने का सबसे आसान तरीका यही है क्योंकि आप अपने Phone के Lock को हटाये बिना ही अपने Phone को Restart कर सकते हो ।
Phone को बन्द करके चालू करें
अगर आप Restart वाले Option पे Click करके आपके Phone को Restart नही करना चाहते हो तो आपको आप आपके Phone को बन्द करके चालू कर सकते हो ।
इस तरीके से भी आप आपके Android Phone को Restart कर सकते हो, ये तरीका भी पिछले तरीके जैसा ही है लेकिन अगर आपके Phone मे Restart का Option नही आता तो आप इस तरीके से भी आपके Phone को Restart कर सकते हो ।
इसके लिये आपको आपके Phone के Power Button को Press करके रखना है और उसके बाद आपके सामने Power off का Option आयेगा उसपे आपको Click करना है ।
जब आपका Phone बन्द हो जाये उसके बाद आपको फ़िर से आपके Phone के Power Button को दबा के रखना है और आपका Phone चालू हो जायेगा यानि की आपका Phone अब Restart हो चूका है ।
अपने Phone को Hard Restart या फ़िर Hard Reboot करें
अगर आपका Phone सही से काम नही कर रहा है या फ़िर आपका Phone Hang हो चुका है तो आपको आपके Phone को Hard Restart या फ़िर Hard Reboot कर लेना चाहिये ।
अगर आप Hard Restart का नाम सुन के ये सोच रहे हो की में आपको आपके Phone को Reset करने का बोल रहा हू तो आप गलत सोच रहे हो क्योंकि Hard Restart अलग है और Hard Reset अलग ।
अगर आपका Phone Respond नही कर रहा है ऐसी Situation मे आपको आपके Phone का Power Button लंबे समय (20-30 Seconds) तल दबा के रखना है ।
इसके आपका Phone अपने आप Restart हो जायेगा इसको अपने Phone को Hard Restart या फ़िर Hard Rebot करना कहते है और इस तरीके से भी आप आपके Phone को Restart कर सकते हो ।
अपने Phone की Battery निकालें
अगर आप आपके Phone को Hard Restart (Hard Reboot) नही कर पा रहे हो और आपके Phone मे Removable Battery है तो आप आपके Phone से Battery निकाल के अपने Phone को बन्द कर सकते हो ।
जैसे की हम सब जानते है की अभी के Almost सभी Phones मे Removable Battery नही आती फ़िर भी अगर आपके Phone मे Removable Battery है तो आप इस तरीके को Try करके आपके Phone को Restart कर सकते हो ।
अगर कुछ काम ना करें तो Phone को Reset कर लें
अगर आप उपर के सभी तरीके को Try करने के बाद भी आपके Phone को Restart करने मे सक्षम नही हुए है तो हो सकता है आपके Phone की Settings मे ही कोइ दिक्क़त हो इसलिये आपको एक बार आपके Phone को Reset करके देख लेना चाहिये ।
लेकिन उससे पहले आपको आपके Phone का Backup जरूर ले लेना है ताकी आप आपकी जरूरी Files, Images, Videos, Document को Phone Reset करने के बाद Restore कर सके ।
अगर हम काफ़ी समय तक अपने Android Phone को Restart ना करे तो आपका Phone Slow हो जाता है इसलिये आप Phone Restart नही कर पा रहे हो तो Phone Reset करने से भी आपको मदद मिल सकती है ।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
Phone Restart करने से क्या होता है ?
अगर आपके Phone को Restart करते हो तो आपके Phone की Useless Process और बिना काम की कुछ Cache Files Clear हो जाती है जिससे आपका Phone थोडा सा Fast चलने लगता है ।
उसके अलावा आपके Phone मे कोइ Virus / Malware आ गया हो तो उससे भी आपको थोड़ी सी Safety मिलती है क्योंकि ज्यादातर Android Virus Sessions Based ही होते है यानि की वो सिर्फ़ एक बार Execute हो सकते है इसलिये अगर आप Phone Restart करते हो तो वो Virus / Malware भी काम करना बन्द कर देता है ।
अगर में अपने Phone को काफ़ी समय तक Restart ना करू तो क्या होगा ?
अगर आप बहुत लंबे समय तक अपने Phone को Restart नही करते हो तो आपके Phone मे बिना काम की बहुत सारी Process चलती रहती है जिसकी आपको हमेशा कोइ भी जरूरत नही होती है ।
उसके अलावा जब तक आप Phone Restart नही करते तब तक आपके Phone मे जितनी भी Apps को उसकी Cache Files आपके Phone मे Store रहती है इसलिये आपका Phone का Storage कही ना कही Full होने लगता है ।
हमे अपने Phone को कितने समय बाद Restart करना चाहिये ?
वैसे तो इसका कोइ Perfect जवाब नही है फ़िर भी बहुत सारे Expert लोगो के साथ साथ मेरा भी यही कहना है की आपको आपके Android Phone को हफ़्ते मे एक बार Restart जरूर करना चाहिये ।
अगर आपके पास ज्यादा Calls वगेरे नही आती तो आपको हर 2-3 Days मे अपने Phone को एक बार बार Restart कर लेना है जिससे आपके Phone मे होने वाली छोटी मोटी दिक्क़त से आपको छुटकारा मिल जायेगा ।
Conclusion (निष्कर्ष)
अगर आप एक Android Smartphone Use कर रहे हो तो आपको Phone Restart कैसे करते है उसके बारे मे पता होना ही चाहिये क्योंकि Phone Restart करने से बहुत सारे Issues को Solve किया जा सकता है ।
मैनें आपको उपर Phone Restart करने के कुछ तरीके के बारे मे बताया उससे आपको अच्छे से पता चल गया होगा की Phone को Restart कैसे किया जाता है फ़िर भी हमसे कुछ Information Miss हो गयी हो तो आप नीचे Comment करके हमको बता सकते हो ।
उसके अलावा आपको Phone Restart कैसे करना है उसकी जानकारी पसंद आयी हो तो आप इस Article को उन लोगो के साथ जरूर Share करें जिन्होने नया नया Phone खरीदा हो ताकी उनको आपके एक Share करने से कुछ Help हो सके ।