Phone को Root कैसे करें (With & Without PC) मात्र वर्किंग तरीके

आज में आपको इस Article मे बताने वाला हु की आप Android Phone को Root कैसे करें सकते हो , Android Phone Root करने के फायदे / नुकशान क्या क्या है और आप आपके Android Phone को Unroot कैसे कर सकते हो ।

अगर आप भी आपका Android Phone Root करना चाहते हो तो आप सही गजह आये हो क्योंकि Android Hindi Blog पे आपको Android से जुडी सभी जानकारी और सारी समस्या का समाधान एक दम आशान भाषा मे मिलता है वो भी पुरी Details मे । 

Android एक ऐसी Operating System है जो खास कर Phone के लिये बनी है उसे हम काफी हद तक अपने हिसाब से Customize कर सकते है ।

अगर आपको भी मेरी तरह अपना Phone Customize करने मे दिक्कत आती है या फिर आपको भी अपने Phone को अपने हिसाब से Design करना है और कोइ भी Application चाहिये उसको Install करना चाहते हो तो आपको आपका Phone Root कर लेना चाहिये ।

अन्य पढे : 5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?

Google Assistant से बात कैसे करें ?

Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?

अगर आप भी आपकी Android Phone की Limitations से छुटकारा पाना चाहते तो आपके लिये Phone Root करना ही एक मात्र उपाय है ।

Android Phone Root करने से वो आपके Phone की सारी Limitation खतम कर देगा और आप आपका Phone अपने हिसाब से Customize करके इस्तेमाल कर सकते हो ।

Android Phone Root करना एक प्रक्रिया है जिसमे आपको Android Phone मे Root (Super-User) का Access मिल जाता है, आपका Phone Root करना मतलब आपको एक बिना Limitation वाली OS दे देना जिसको आप जैसे चाहो इस्तेमाल कर सकते हो ।

अगर आप आपका Android Phone Root करते हो तो आप आपके Phone के Software के Code को भी बदल सकते हो , पहले से Apps आती है Phone मे उसको Uninstall कर सकते हो, दुसरा Android Version डाल सकते हो और आप चाहो तो आप आपके Phone मे दुसरी OS भी डाल सकते हो ।

इससे पहले की आप आपका Android Phone Root करे मे आपको Android Phone Root करने के फायदे और नुकशान के बारे मे पुरी जानकारी दे देता हु फिर आप खुद ही फेसला ले की आपको आपका Phone Root करना है की नही ।

अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये ?

Phone की Pattern Lock कैसे तोडे

Phone मे Network Setting Reset कैसे करें ?

Table of Contents

Android Phone Root करने के फायदे

अगर आप भी उन लोगो मेसे हो जिसी लगता है की Android Phone Root करना कोइ काम काम का या फिर Phone Root करने से कोइ फायदा नही होता तो आप थोडे ही समय मे अपनी सोच बदल भी सकते हो ।

बहोत सारे लोगो को Android Phone Root करने के फायदे के बारे मे पता होता है वो अपने Phone को Root करते है ताकी वो उन फायदो का इस्तेमाल कर सके ।

  • आप हर उस चीज को अपने हिसाब से Customize कर सकते हो जो आप आपके Phone मे देख सकते हो
  • आप जहा से चाहो वहा से Applications Download कर सकते हो
  • आप उन Apps को भी Uninstalled कर सकते हो जो आपके Phone मे पहले से आती है जिसे हम Unrooted Phone मे Uninstall नही कर सकते
  • आप उन Apps को भी आपके Phone मे Install कर सकते हो जो आपका Phone Support भी नही करता हो
  • आप आपकी सारी Apps की Ads को बंध कर सकते हो , ताकी आपको Phone मे कोइ भी Ads ना दिखे
  • आप आपके Phone की Battery Life और Performance को बढा सकते हो
  • आप आपके Phone के Kernel को पुरी तरह से Control कर सकते हो
  • आप आपके Phone की कीसी भी System File मे बदलाव कर सकते हो
  • आप आपके Phone मे Latest Android Version डाल सकते हो भले आपके Phone के लिये Update आया भी ना हो

Android Phone Root करने के नुकशान (गैरफायदे)

ये तो सही है की आपको Phone Root करने से आपके Phone पे पुरा Control मिलता है लेकिन Android Phone Root करने के कुछ नुकशान भी है तो उसके बारे मे भी में एक एक करके बताता हु ।

आपके Phone की Warranty खतम हो जायेगी 

अगर आप आपका Android Phone Root करोगे तो आपके Phone की Warranty होती है जो हमे Phone खरिदने पे 1-2 साल की मिलती है वो खतम हो जायेगी ।

इसका मतलब ये है की अगर आपका Phone आपने Root किया हुआ है और आपके Phone मे कोइ दिक्कत आती है या फिर आपका Phone खराब हो जाता है तो आपको आपके Phone को खुद पैसे खर्च करके ही ठीक करवाना होगा भले ही आपका फोन Warranty मे हो ।

अगर आपके Phone में दिक्कत आ गइ है और आपका Phone Warranty मे है तो आपको आपका Phone Unroot करना होगा । Android Phone को Unroot कैसे कर सकते है उसके बारे मे भी मे आपको नीचे बताने वाला हु ।

Software Update नही मिलेगा

अगर आप आपका Phone Root करते हो तो आपको आपके Android Phone मे कोइ भी Software Update नही मिलेगा, आपको आपके Phone मे Software Update खुद से डालने होंगे ।

Security Vulnerability (सुरक्षा से जुडी कमीयां )

अगर आप आपका Android Phone Root करते हो तो आपके Phone मे कइ सारी सुरक्षा से जुडी हुइ कमीया (Security Vulnerability) आ जाती है, जैसे की आपके Phone मे Virus-Malware आने का खतरा बढ जाता है जोकी आपके Phone मे किसी भी File / Software के साथ आ सकता है ।

आपके Phone मे Virus – Malware आ जाता है तो आपका Personal Data चोरी होने का खतरा रहता है । अगर आपके Phone मे भी किसी वजह से Virus-Malware आ जाता है तो आप हमारा Android Phone से Virus-Malware कैसे निकाले Article को पढ सकते हो ।

डिसेबल्ड एप्लिकेशन्स (Disabled Apps)

अगर आप आपका Android Phone Root करते हो तो आप आपके Phone मे कुछ Apps नही चलेगी जो App के Developer ने Root Phone के लिये उस App को Disable किया हुआ हो, जैसे की Payment Apps (Google Pay, Phone Pe, Paytm ) ।

अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये

Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?

Android Phone Root करने से पहले क्या क्या करना चाहिये ?

आपने Android Phone Root करने के फायदे और नुकशान के बारे मे जाना फिर भी अगर आप अपना Android Phone Root करना चाहते है तो आपको आपका Phone Root करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना बहोत जरुरी है ।

  • आपका Phone कम से कम 40% Charge होना होना चाहिये
  • आप Phone Root करने से पहले आपके Phone का Backup लेना ना भुले
  • आपके Phone मे USB Debugging ON होना बहोत जरुरी है

USB Debugging Mode कैसे चालु करें ?

USB Debugging Mode कैसे ON करें
USB Debugging Mode कैसे चालु करें ?
  • सबसे पहले आपको Open Settings > About Phone मे जाना है
  • वहा पे आपको Build Number दिखेगा उसपे आपको  7 बार Click करना है आपके Phone मे Developer Option ON हो जायेगा
  • आपको आपके Phone मे Developer Mode मे जाना है उसमे आपको USB Debugging Mode का Option मिलेगा उसको आप ON कर ले

Android Phone Root करने के तरीके

वैसे तो आपके Phone को Root करने के ऐसे बहोत से तरीके है जिसका इस्तेमाल करके आप बिना PC और PC के साथ भी आपका Phone Root हो जायेगा जिसका इस्तेमाल करके आप कुछ ही Clicks करके आपका Android Phone Root कर सकते हो ।

अगर आपने आपका Android Phone Root करने का मन बना ही लिया है तो आपके साथ मे कइ सारे तरीके सेर करने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आप आपके पास PC हो या ना हो आप आपका Phone Root कर सकोगे ।

आज मे आपके साथ ऐसी Android Apps Share करने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आप बिना PC के Android Phone Root कर सकोगे , वो भी सिर्फ़ कुछ ही Steps मे ।

अन्य पढे : 11+ WhatsApp Hidden Tricks

Mobile मे Lock कैसे लगाये ?

Phone गर्म होने पर क्या करें ?

Android Phone को बिना PC के Root कैसे करे (Without PC)

Android Phone को बिना PC के Root करने के बहोत सारे विकल्प उपलब्ध है जो आपके Android Phone को बस कुछ Clicks मे ही आपका Phone Root करके दे देती है तो चलो आपको मे एक एक करके उन तरीको के बारे मे बताता हु जिसका इस्तेमाल करके आप बिना PC के आपके Phone को Root कर पाओगे ।

Framaroot का इस्तेमाल करके Phone को Root कैसे करें ?

अगर आपके पास PC नही है तो आपके पास एक बहेतरीन विकल्प है PC के बिना Android Phone Root करने का वो है Framaroot ।

Framaroot जो आपके Phone को बस कुछ ही Clicks मे Root कर देगी और सबसे अच्छी बात तो ये है की आपको आपका Phone Root करने के लिये PC की भी जरुरत नही है ।

ये App एक तरीके से One Click Root App है जो आपको एक Click मे आपका Phone Root कर के दे देगी इस App का इस्तेमाल करके हजारो Phone Root किये जा चुके है और ये ज्यादातर Android Phone के लिये काम करता है ।

आप Framaroot का इस्तेमाल करके एक Click करके आपका Phone Root कर सकते हो और इसकी एक अच्छी बात ये है की आप चाहो तो इसका इस्तेमाल करके आप आपके Phone को Unroot भी कर सकते हो ।

Framaroot का इस्तेमाल करके Phone को Root करने के Steps
 Framaroot का इस्तेमाल करके Phone को Root कैसे करें ?
Framaroot का इस्तेमाल करके Phone को Root कैसे करें ?
  • सबसे पहले आपको Framaroot App को Download कर लेना है
  • उसके बाद आपको Framaroot को अपने Phone मे Install कर लेना है
  • अब आप Framaroot को Open कर ले
  • उसके बाद आपको Install SuperSU पे Click करना है
  • उसके बाद आपको Lord Ring का एक Character दिखेगा उसपे Click करना है , अगर आपके लिये वो Character काम नही कर रहा तो आपको दुसरा Try करना है
  • आपके Phone मे जो Exploit काम कर रहा है उसपे Click करे और थोडे ही समय मे आपका Phone Root हो जायेगा
  • जब आपका Phone Root हो जाये तो आपका Phone एक बार Reboot यानी की Restart जरुर कर लेना है ताकी आपका Phone ठीक से Root हो जाये

अन्य पढे : Safe Mode कैसे हटाये?

Mobile मे Gmail ID कैसे बनाते है?

Cache File को Clear कैसे करे ?

Kingroot का इस्तेमाल करके Phone को Root कैसे करें ?

अगर आप भी PC के बिना आपका Android Phone Root करना चाहते हो तो आपके लिये Kingroot एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि Kingroot का इस्तेमाल करके आप बस कुछ Click करके ही आपका Phone Root कर सकते हो ।

आपके Phone मे एक अच्छा Internet होना जरुरी है ताकी आपको आपका Phone Root करने मे कोइ दिक्कत ना आये, Kingroot एक Chinese App है इसलिये आपको उसमे कुछ समज मे नही आयेगा ।

आपको Kingroot का English Version Download करना होगा ताकी आपको पता चले की कोनसा बटन कहा पे है वरना आप कही दुसरी जगह पे Click कर दोगे और आपके Phone मे कोइ दिक्कत भी आ सकती है ।

Kingroot का इस्तेमाल करके Phone को Root कैसे करें
Kingroot का इस्तेमाल करके Phone को Root कैसे करें
  • सबसे पहले आपको आपके Phone मे Kingroot Download करना होगा
  • उसके बाद आप Kingroot को Open कर ले, आप ये देख ले की आपको नीचे की तरफ Start Root का विकल्प दिखाइ दे रहा है, इससे ये नक्की हो जायेगा की Kingroot आपके Phone के लिये Support करती है
  • अगर आपके Phone मे Start Root का विकल्प दिख रहा है तो उसपे Click करें
  • आपको थोडी देर राह देखनी है और आपका Android Phone Root हो जायेगा, जैसे ही आपका Phone रुट हो जायेगा आपको आपके Phone मे Success का Message दिखाइ देगा
  • जब आपको आपके Phone मे Success का Message दिखे तब आप आपका Phone Restart कर लें

Universal Androot का Use करके Phone को रुट कैसे करें ?

युनिवर्सल एंडरुट (Universal Androot) एक दुसरी एप्लिकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप बिना PC के Android Phone Root कर सकते है लेकिन ये इतनी Popular Application नही है जितनी उपर की 2 Apps ।

अगर आपके Phone मे उपर की 2 Apps से आपका Phone Root नही होता है तो आपको बिना Computer के Phone Root करने मे ये App आपकी मदद कर सकती है ।

ये App पुरानी है इसलिये ये पुराने Phone मे ही काम करेगी , ये App शायद आपके Latest Phone मे काम ना करे इस App मे Framaroot की तरह आपके Phone को Unroot करने का भी विकल्प मिलता है ।

Universal Androot का इस्तेमाल करके आप आपके Phone को बिना PC का इस्तेमाल किये 5-10 Seconds मे ही आपका Phone Root कर सकोगे ।

Universal Androot का Use करके Phone को रुट कैसे करें
Universal Androot का Use करके Phone को रुट कैसे करें
  • सबसे पहले आपको आपके Phone मे Universal Androot Download करना है
  • जब आप Universal Androot को Download कर लेंगे आपको आपके Phone मे इसे Install करना है
  • उसके बाद आपको Install SuperSU का विकल्प दिखेगा उसपे Click करें
  • उसके बाद आपको आपके Phone मे Firmware पुछा जायेगा उसको आप अपने Phone के हिसाब से Select करें
  • अगर आपको आपका Phone बस कुछ समय के लिये Root करना है तो आप Temporary Root ओप्शन को Tick करे जिससे जब आप आपका Phone Restart करोगे तो आपका Phone Unroot हो जायेगा
  • अगर आप आपके Phone को हमेशा के लिये Root करना चाहते हो तो आपको Temporary Root विकल्प को Tick नही करना है और उसके बाद Root Button पे Click करें
  • आपका Phone Root होने की प्रक्रिया चालु हो जायेगी और आपका Phone कुछ ही Seconds मे Root हो जायेगा
  • जब आपका Phone Root हो जाये तो आप आपका Phone Restart जरुर कर ले

अन्य पढे : Wi-Fi का Password कैसे पता करें ?

Mobile में Recycle Bin कहा होता है ?

Blacklist में नंबर कैसे डालें और बाहर कैसे निकाले ?

Android Phone को Root कैसे करें PC के साथ

अगर बात करे बिना PC के Android Phone Root करने की तो आज मे आपके साथ 4 तरीके Share करने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आप PC का इस्तेमाल करके Android Phone को Root कर सकोगे वो भी सिर्फ कुछ Clicks मे ।

अगर आपके Phone मे Debugging Mode बंध है तो आप आपके Phone मे USB Debugging ON कर ले ।

आपके Phone मे USB Debugging Mode ON करने का तरीका मेंने उपर बताया है वहा पे जाके आप देख सकते हो अगर आपको ये नही पता की Android Phone मे USB Debugging Mode कैसे चालु करते है।

Kingo ROOT का Use करके Android Phone को कैसे Root करें ?

Kingo Root एक तरीके से One Click Root App है जो की आपके Windows Computer मे चलता है जिसका इस्तेमाल करके आप एक Click मे Phone Root कर सकते हो ।

King Root 90% किस्सो मे Android Phone Root करने मे कामयाब होता है, King Root PC का इस्तेमाल करके Phone Root करने का एक अच्छा विकल्प है ।

Kingo Root PC के लिये एक ऐसी App है जिसके साथ काफी सारे Developer जुडे हुए है जो लगातार इसमे काम कर रहे है और आये दिन अपडेट के द्वारा इसमे सुधार कर रहे है इसलिये हम इससे नयी नयी Device भी Root कर सकते है ।

अगर आप आपके PC मे Anti-Virus का इस्तेमाल करते हो तो आपको Anti-Virus को Disable कर दें उसके बाद Kingo Root को Install करें ।

  • सबसे पहले आपको आपके PC मे Kingo Root को Download करके Install कर ले
  • अब आपको Kingo Root App को Open करना है और आपके Phone को USB Cable की मदद से PC मे Connect करें
  • अगर आपके Phone के Driver PC मे नही है तो Kingo Root अपने आप उन सभी Driver को Install कर देगा
  • अब आपको Root Button पे Click करना है
  • Kingo Root आपके Phone को Root कर देगा और आपके Phone मे Super User Install कर देगा
  • अब आपका Phone Root हो गया होगा, आप एक बार आपके Phone मे Confirm कर ले की Super User नाम की App Install हुइ है या नही

अगर Kingo Root आपके Phone को Detect / Root नही कर पा रहा तो आप PC का इस्तेमाल करके Android Phone को Root करने का दुसरा तरीका Try कर सकते हो जो मेंने नीचे बताया है ।

CF-Auto Root का Use करके Android Phone को कैसे Root करें ?

CF-Auto Root App Phone Root करने मे सबसे सफल App मे से एक है जो खास Samsung, Nexux और Motorola Phone को Root करने के लिये बनायी गइ है ।

CF-Auto Root मे हरेक Phone के लिये Root करने की Process है , इसलिये इस App के Developer ने हरेक Device के लिये अलग Zip फाइल बनायी है ताकी कोइ दिक्कत ना आये ।

आपको जितना सुनने मे ये Process मुश्किल लग रही उतनी मुश्किल नही है, ये बहोत आशान तरीका है इसके लिये आपको Samsung Odin Software की जरुरत पडेगी, इसे आप Download करके Install कर ले ।

  • सबसे पहले आपको सी.एफ.-ओटो रुट की वेबसाइट पे जाना है और वहा पे आप Ctrl+F बटन दबा के आपका फोन है की नही वो देख ले (आपका फोन का पुरा मोडल नं. के साथ कन्फर्म करे )
  • उसके बाद आप आपके मोबाइल के लिये जो सी.एफ.-ओटो रुट फाइल हो वो डाउनलोड कर ले
  • अब आप आपका फोन बंध (स्विट्च ओफ) कर दे और उसको डाउनलोड मोड मे चालु करे । डाउनलोड मोड मे फोन चालु करने के लिये वोल्युम डाउन + होम + पावर बटन एक साथ दबाये रखे
  • अब आपको आपके पीसी / कम्प्युटर मे ओडिन को ओपन करना है और “Auto Reboot” & “F:Reset Time” को टिक करे और PDA पे क्लिक करे और सी.एफ.-ओटो रुट फाइल को पसंद करे
  • उसके बाद आप स्टार्ट बटन पे क्लिक करे
  • अब आप आपके मोबाइल मे रुट चेकर का इस्तेमाल करके आपका फोन रुट हुआ है या नही वो चेक कर ले

iRoot का Use करके Android Phone को कैसे Root करें ?

iRoot App का नाम पहले WeRoot था इसके लिये ये पहले WeRoot के नाम से जानी जाती थी, iRoot App लगभग सारे Android Phone को Root कर सकती है और आपके लिये भी ये 95% जरुर काम करेगी ।

iRoot के Root करने की Process भी बाकी One Root App की जैसी ही है इससे पहले की आप आपका Phone Root करे आपको आपके Phone मे USB Debugging Mode ON कर लेना है ।

USB Debugging Mode चालु कैसे करते है वो आपको नही पता तो मैने USB Debugging Mode कैसे चालु करते है वो बताया है वो आप देख सकते हो ।

iRoot का Use करके Android Phone को कैसे Root करें
iRoot का Use करके Android Phone को कैसे Root करें
  • सबसे पहले आपको आपके Computer में iRoot Download करके Install कर लेना है
  • उसके बाद आप आपके Phone को USB Cable की मदद से Computer मे Connect करे और iRoot मे आप Root Button पे Click करें
  • iRoot आपके Phone को Root करने का सबसे अच्छा तरीका अपने Server पे Search करेगा और आपका Phone 4-5 Minutes मे Root हो जायेगा ।

Root Genius का Use करके Android Phone को Root कैसे करें ?

Root Genius MediaTek Phone Root करने के लिये सबसे अच्छी और आशान App है, Root Genius लगभग सारे MediaTek Phone को Root करने मे कामयाब साबित हुइ है ।

  • सबसे पहले आपको आपके PC मे Root Genius Download करके Install कर लेनी है
  • अब आपको Root Genius App के Icon पे Click करके Run is Administrator करना है
  • आप आपके Phone मे USB Debugging Mode ON कर ले और आपके Phone को USB Cable के माध्यम से PC मे Connect करे, थोडी देर आप Driver Update होने की राह देखे
  • उसके बाद आपको Root Button पे Click करना है और आपका Phone 2-3 Minutes मे Root हो जायेगा
  • जब तक आपको Success का Message ना आये आप आपके Phone को PC से Disconnect ना करें
  • जब आपका Phone Root हो जाये तब आपको Finish पे Click करना है और उससे आपका Phone Restart हो जायेगा
  • अब आपको आपके Phone मे कोइ भी Root Checker App के जरीये Check कर ले ताकी आपका Phone Root हुआ है या नही वो आप Confirm कर लें या फिर आप Super-User App को देख के भी जान सकते हो की आपका Phone Root हुआ है या नही ।

Android Phone Root है या नही कैसे पता करें ?

अगर आपको ये पता करना है की आपका Phone इन सारे तरीको से Root हुआ है या नही या फिर आपका  Phone Rooted है या नही तो आपको Root Check करने का एक सबसे आशान तरीका बताता हु ।

आप आपके Phone मे Root Checker App Install किजिये और उसे Open करके Check Root Button पे Click करके आप ये जान सकते है की आपका Phone Root है / हुआ है की नही ।

Android Phone को Unroot कैसे करें ?

ऐसे बहोत से लोग होते है जिनको पता नही होता है की हम हमारे Phone को Root करके क्या क्या कर सकते है या फिर जिनको Phone Root करने के बाद 2-3 दिन मे ऐसा लगने लगता है की मेंने Phone फालतु मे Root कर दिया या फिर कुछ लोग सिर्फ सिखने के लिये अपने Phone को Root करते है और बाद मे ये Search करते रहते है की Android Phone को Unroot कैसे करें ।

अगर आपको भी कीसी वजह से आपका Phone Unroot करना है तो आपको मे Android Phone को Unroot करने का तरीका बताता हु । 

SuperSU का Use करके Android Phone Unroot कैसे करें ?

अपने Android Phone को Unroot करने का सबसे आशान तरीका है की हम SuperSU का इस्तेमाल करके अपने Android Phone को Unroot करें ।

  • सबसे पहले आपको आपके Phone में SuperSU Download कर लेना है
  • उसके बाद आप SuperSU App Open करके उसकी Settings में जाइये
  • थोडा नीचे आपको Full Unroot का विकल्प मिलेगा उसपे Click करें
  • उसके बाद आपको Confirm करने के लिये पुछा जायेगा तभी आप Continue पे Click कर दे
  • जब आपका Phone Restart होने के बाद चालु हो जाये तब आप आपके Phone से SuperSU App Uninstall कर दे और आपका Phone पुरी तरीके से Unroot हो जायेगा

ES File Explore का Use करके Android Phone को Unroot कैसे करें ?

आप भले ES File Explorer को उतना खास File Explorer ना माने लेकिन आपको ये तो मानना ही होगा की ये लाजवाब है क्योंकि आप इसका इस्तेमाल करके आपके Phone को Unroot कर सकते है ।

  • सबसे पहले आपको आपके Phone मे ES File Explorer App Download कर लेनी है
  • उसके बाद आप उसे Open करके Menu मे जाइये
  • थोडी नीचे आपको Tools का विकल्प दिखेगा वहा से Root Explorer को Enable कर दे
  • अगर आपको ES File Explorer Permission मांग रहा है तो आप इसे Permission दे दिजिये
  • उसके बाद आप Back आ जाइये और आप आपके Phone के Root Folder मे जाइये (Root Folder “/” इसे कहते है )
  • वहा आपको System / Bin मे जाइये
  • आपको बहा पे Busybox और SU नाम की File ढुंढनी है और उसे Delete कर दे ( अगर आपको वो File नही मिलती है तो आप नीचे के Steps पढिये )
  • अब आप Phone के Root Folder ( / ) मे जाइये और App नाम के Folder के अंदर जाइये
  • वहा आपको Superuser.apk नाम की File मिलेगी उसको Delete कर दे
  • अब आप आपका Phone Restart कर ले और आपका Phone पुरी तरीके से Unroot हो जायेगा

आप आपके Phone मे Framaroot और Universal Androot से भी आपका Phone Unroot कर सकते हो लेकिन उस App से Phone Unroot करने के बहोत कम Chance है ।

अन्य पढे : FRP Lock कैसे तोडे ?

Android Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

FAQ (अक्शर पुछे जाने वाले सवाल)

Root Access क्या होता है ?

आपके Phone मे Root Access का मतलब ये है की आपका आपके Phone पे पुरा Control जिससे आप आपके Phone मे जो चाहो वो कर सकते तो और आप आपके Phone के Software मे कोइ भी बदलाव कर सकते हो ।

क्या Root Access का तरीका सभी Phone मे काम करता है ?

जी नही, कुछ Latest Smartphone मे बहोत अच्छी Security होती है इस लिये Developer के लिये थोडा मुश्किल होता है की ऐसे Phone को Root करना ।
अगर आपके पास भी कोइ Latest Phone है तो आपको आपके Phone को Root कर सके ऐसा तरीका ढुंढना होगा ।

Conclusion (निष्कर्ष)

मुझे आशा है की Android Phone को Root कैसे करें बिना PC / PC का इस्तेमाल करके Article का Use करके आपने आपका Phone Root कर लिया होगा, अगर आपका Phone Root हो गया हो तो इस Article को Share करना ना भुले और आपको कोइ भी दिक्कत आ रही हो तो हमे Comment करके जरुर बतायें ।

Rate this post

About Author

Dharmesh Patel- Author and Founder of AndroidHindi

Dharmesh Patel

Hello Friends, में Dharmesh Patel AndroidHindi का Author और Founder हुं ।
में Android Hindi पे Android से Related जानकारी आसान हिंदी भाषा मे प्रदान करता हुं‌ ताकि मेरे उन भाई-बहन को English समझने मे Issue आता है उन तक Android से जुडी सभी जानकारी पहूंचा सकू ।

Leave a Comment