Android Phone Update Kaise Karen | Android Phone Update कैसे करें ?
Android Phone Update Kaise Karen: आज मे आपको बताने वाला हु की आप Android Phone Update कैसे करें ताकी आप अपने Phone को Hacker से बचा सके क्योकि Hacker अक्सर Outdated Phones को Target करते है ।
अगर आप आपके Phone को Update करते हो तो उससे आप काफ़ी हद तक आपके Phone को Secure तो कर ही सकते हो लेकिन हमे नये Update के जरिये नये नये Features भी मिलते है जिससे हमारा Phone Use करने का Experience ओर भी बेहतर बन जाता है ।
Android Phone Update क्यो करें ?
अगर आप सोच रहे हो की हम हमारे Phone को बिना मतलब के Update क्यो करे तो आप बहित बडी गलती कर रहे हो क्योकि Phone Update करने से हमे बहुत सारे फ़ायदे मिलते है जिसके बारे मे में आपको नीचे विस्तार से बताता हु जिसे पढ के आप खुद ही समज जायेंगे की आपको आपके Phone को Update करना है की नही ।
स्थिरता (Stability)
जैसे हमारा Computer एक Software की मदद से चलता है वैसे ही हमारा Phone भी एक Software (Android OS) की मदद से ही चलता है और उसमे समय समय पर बदलाव करना जरुरी होता है ताकी उस Software मे ज्यादा Stability लायी जा सके ।
अगर आप आपके Android Phone Update नही करते हो तो आप उस नये Stability Update से वचिंत रहते हो जिससे आपको ज्यादा बेहतर Android Phone इस्तेमाल करने नही मिलेगा जिसकी वजह से आपके Phone के कुछ Functions कभी कभी Force Stop मतलब काम करना बंध कर देता है ।
हमारे Phone को सही से चलाने के लिये जितना जरुरी Hardware है उतना ही जरूरी Software है क्योंकि कोइ भी Machine को Best Hardware के Compatible Software के जरीये ही बेहतर काम करने के लिये सक्षम बनाया जा सकता है जिससे वो एक Stable रह सके ।
अगर Developer को हमारे Phone के Software मे कोइ Stability Issue का पता चलता है तो उसे Fixed करने का एक ही तरीका है वो हमे Update के जरिये उसका Solution दे इसलिये आपको अगर एक Stable Phone Use करना है तो आपको आपके Phone को हमेशा Updated रखना चाहिये ।
Bug Fix (त्रुटि को ठीक करना)
जैसे जैसे Technology आगे बढती है वैसे वैसे उसमे बहुत सारी Bugs भी होती है और उसी Bugs की वजह से आये दिन हमे सुनने को मिलता है की किसी का Phone Hack हो गया है क्योकि उसी Bugs का फ़ायदा उठा के Hackers हमारे Phone को Hack करते है ।
अगर Android Developers को कोइ भी Bugs का पता चलता है तो वो हमारे Phone तक Update के जरीये उस Bugs को Fixed करते है ताकी उस Bugs का फ़ायदा उठा के आपके Phone को Hack ना कर पाये मतलब आपके Phone को Secure किया जाता है ।
अगर आप चाहते हो की आपके Phone मे जो भी आपका Private Data है वो किसी Hacker के हाथ ना लगे तो आपके Phone मे जैसे ही Update आये उस Update को Install कर लेना है ।
सुरक्षा (Security)
अभी के Technology के युग मे Private Security सबसे बडे issue है और उससे भी ज्यादा Important हमारा Data है जिससे आप बहोत बडी दिककत मे पड सकते हो क्योकि कोइ भी आपके Personal Data का इस्तेमाल करके कोइ गलत काम भी कर सकता है ।
अभी से थोडे Years पहले हमारे Phone मे सिर्फ़ Photos-Videos ही होते है लेकिन अभी के समय मे हमारे Phone मे हमारे Bank की Details, Important Documents और Banking Apps के अलावा Online Payment Apps (UPI App) भी होती है जिससे आपके Bank Account को खाली भी किया जा सकता है ।
हमारे Phone मे आने वाले Loopholes के जरीये Hacker हमारी Personal Details चुराके Identity Theft यानी की आपकी जानकारी का इस्तेमाल करके ये दावा करते है की वो आप हो और कोइ गैरकानुनी काम कर सकता है जिससे आपके Against Legal Case भी हो सकता है जिसको आप आपके Phone को समय पर Update करने से काफ़ी हर तक रोक सकते हो ।
New Features
Developers को अगर Phone मे कोइ नया Features देना होता है तो वो सिर्फ़ Update के जरीये ही मुमकिन हो पाता है जिससे वो हमे ज्यादा बेहतर User Experience दे सके जैसे की अगर कोइ नया Feature आया है जो आपके Phone को ओर भी बेहतर बना सकता है तो वो आपको उसका Update दिया जाता है ।
इसलिये अगर आप आपके Phone मे नये नये Features Use करना चाहते हो तो आपको आपके Phone को समय समय पर Update करते रहना चाहिये ।
Phone Update करते समय क्या ध्यान रखें ?
अगर आप आपके Android Phone Update कर रहे हो तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है ताकी आपको कोइ भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पडे और आप आपके Android Phone को Safely Update कर सके ।
1. अपने सभी Important Data का Backup लें
अगर आप भी आपके Android Phone Update कर रहे हो तो सबसे पहले आपके सभी Important Data का Backup ले लेना है ताकी आप एक Safer Side रह सके ।
वैसे Phone Update करने से आपके Phone का कोइ भी Data Delete नही होता लेकिन कुछ किस्सो मे आपकी गलती की वजह से आपके Phone का Data Delete या फ़िर आपका Phone Corrupt हो सकता है इसलिये आप आपके Android Phone का Backup जरुर ले ।
अगर आपको आपके Phone के सभी Data का Backup लेना है तो आप हमारी Android Phone का Backup कैसे लें पढ सकते हो जिसमे मैने विस्तार से बताया है की कैसे आप Phone के सभी Data का Backup कैसे ले सकते हो ।
2. Phone की Free Storage Check करें
Phone Update करने से पहले आप आपके Phone की Internal Storage मे Free Space कितनी है वो जरुर Check करे क्योंकि Phone Update करने के लिये आपके Phone मे Update Files Download होती है उसके बाद वो आपके Phone मे Install होती है उसके लिये आपके Phone मे Free Space होना अनिवार्य है ।
अगर आपके Phone मे Phone Update करने से पहले 1.5Gb Free Space नही है तो सबसे पहले आप आपके Phone की बिन जरुरी Files खास कर Phone की Cache Clear करे और कुछ Files को Memory Card मे Move कर दे या फ़िर Google Drive मे Backup ले लें ।
3. Phone की Battery Check करें
अगर हमारे Phone मे Update के दौरान हमारा Phone बंद हो जाये तो हमारे Phone का Software Issue आ सकता है और आपका Phone खराब (Corrupt) भी हो सकता है ।
इसलिये Phone Update करने से पहले आप ये जरुर देखे की आपके Phone मे कम से कम 30% Battery Charged हो जिससे Update के दौरान आपका Phone Battery खतम होने की वजह से बंद ना हो जाये ।
4. Phone Update करें
अब आप आपका Phone Update करने के लिये Ready हो और अगर आपको Phone Update करने की Notification आयी हुइ है तो आप Update पे Click करके Phone Update कर सकते हो ।
Note : आपको कुछ लोग ये बता सकते है की अगर आपको आपके Phone मे Update Release होने के तुरंत बाद ही आपके Phone मे Update Install करना है तो आप Phone Root कर ले लेकिन उससे पहले आप एक बार Phone Root करने से होने वाले फ़ायदे और नुकसान के बारे मे पुरी जानकारी ले लें ।
Android Phone Update कैसे करें ?
1. सबसे पहले आप आपके Phone की Settings मे जाये
2. वहा पे नीचे आपको System Update का Option मिलेगा उसपे Click करे
3. अगर आपको Settings मे System Update का Option ना मिले तो आप Settings > System मे जाये वहा पे आपको System Update का Option मिल जायेगा
4. उसके बाद आपको Check For Update पे Click करना है
5. अगर आपके Phone मे Update Available होगा तो आपको वहा पे Download And Install का Option दिखेगा उसपे Click करे
6. अगर आप Mobile Data Use करते हो तो आपको एक Popup आयेगा की क्या आप Mobile Data से Update File Download करना चाहते हो तो आपको Continue Download पे Click कर देना है और आपके Phone मे Update File Download होना Start हो जायेगी
7. जैसे ही Update File Download हो जायेगी आपके सामने एक Popup आयेगा उसमे आपको Install पे Click करना है या फ़िर Timer खतम होने पे अपने आप Update Start हो जायेगा
8. अब आपका Phone Restart हो के Update होना Start हो जायेगा और आपको Update की Process भी दिखाइ देगी (Update Process के दौरान आपको कोइ भी Button Press नही करना है)
9. जैसे ही आपका Phone Update हो जायेगा आपका Phone अपने आप Start हो जायेगा और आपको Update Success का Message Show हो जायेगा ।
Note : Update के दौरान आपका Phone Restart हो तो चिंता ना करे क्योंकि कइ बार Phone Update करते समय आपका Phone Restart हो सकता है औए इस Process मे समय लग सकता है इसलिये आप Phone Update होने तक Wait करे ।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
क्या Phone Update करने से हमारा Data Delete हो जाता है ?
नही, अगर आप आपका Phone Update कर रहे हो तो उससे आपके Phone का कोइ भी Data या फ़िर कोइ भी Files Delete नही होता है फ़िर भी आप Phone Update करने पहले आप आपके Important Data का Backup जरुर ले ताकि कोइ दिक्कत हो भी जाये तो आप उस Backup को Restore कर पायें ।
क्या Phone Update करना Safe है ?
हा, Phone Update करने से आपको कोइ भी Security Issues नही आयेगा क्योकि आपको Updates के जरीये Security Patches भी Provide कराये जाते है जो की आपके Phone की Security को Improve ही करता है ।
हम अपना Phone Update ना करें तो क्या होगा ?
अगर आप आपके Phone को समय समय पर Update नही करेंगे तो आपके Phone मे बहुत सारी Bugs हो जायेगी जिसकी मदद से Hackers आपके Phone को Hack करके आपके Phone से आपकी नीजी जानकारी एवंम आपके Personal Photos-Videos भी चुरा सकता है ।
Conclusion (निष्कर्ष)
तो हमने जाना की Android Phone Update कैसे करें, Phone Update करना क्यों जरुरी है फ़िर भी आपके इससे जुडे कोइ सवाल है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हो और इस Article को आपके दोस्त-रिश्तेदार को जरुर Share करे ताकी उनको भी Phone Update क्यों करना चाहिये उसकी जानकारी प्राप्त हो सके ।