Android System WebView क्या है और Android System WebView कैसे हटाये ?

Android System WebView क्या है और Android System WebView कैसे हटाये ?

अगर आपने कही से Android System WebView का नाम सुना है और आपके मन मे ये सवाल आ रहा है कि Android System WebView क्या है और अगर आप उसे हटाना चाहे तो आप Android System WebView को कैसे हटाये तो आप इस Article को पुरा पढे ।

Basically Android System WebView आपके Phone मे किसी भी Browser मे Website का Content को आसानी से देखने के लिये बनाया गया है लेकिन बहुत बार उसमे दिक्क़त आ जाती है ।

अगर आपको नही पता कि Android System WebView क्या है तो सबसे पहले वही जान लेते है क्योंकि बहुत से लोगो को ‌Anroid Phone इस्तेमाल करते है लेकिन उनको पता नही होता कि Android System WebView क्या है और वो हमे किस प्रकार से मदद करता है ।

Android System WebView क्या है ?

Android System WebView को आप एक तरीके से Browser कह सकते हो क्योंकि इसमे भी आपको Webpages ही Open होते है, आपको अगर कही पे कोइ Link आता है तो जब हम उसपे Click करते है तो बिना कोइ Browser Open किये आपके Phone मे वो Webpage Open हो जायेगा उसी को Android System WebView कहते है ।

अगर बात करे की Android System WebView कैसे Install करे तो उसको आपको Installकरने की कोइ जरुरत नही है क्योंकि वो आपके Phone मे पहले से ही Installed आता है जिससे आप बिना कोइ Browser के भी Webpages को Open कर सकते हो ।

Android System WebView क्या करता है ?

Gmail, Twitter जैसी बहुत सारी Apps हमे Internet पे Internet से Content दिखाता है, Google ने Developers के लिये Android System WebView बनाया था ताकि वो Webpages को Android System WebView के जरिये अपनी App के अन्दर Render कर सके ।

Android System WebView Android Developers का बहुत सारा समय बताता है क्योंकि उनको Webpages को Render करने के लिये बडा सा Code लिखने की जरुरत नही है क्योंकि वो करने के अलावा Developer Android System WebView हो की अपनी App मे Integrate कर देते है ।

ये भी पढे : USB Debugging क्या है ?

App Developer Kaise Bane

Developer Option क्या है ?

क्या Android System WebView को Disable करना चाहिये ?

नही, अगर आप एक बार अपने आप से एक सवाल पूछे की क्या सच मे आपको Android System WebView की जरुरत नही है तो आपको खुद ही जवाब मिल जायेगा की आपको Android System WebView कितना काम आता है चाहे वो Facebook, Instagram या फ़िर Gmail से कोइ Webpage Open करना हो ।

अगर आप चाहो तो आप आपके Phone मे Android System WebView को Disable कर सकते हो लेकिन आप उसकी App को Uninstall नही कर सकते लेकिन एक बात का ध्यान रखे की अगर आप Android System WebView को Disable कर दोगे तो हो सकता है आपके Phone मे कुछ Apps का Performance पे असर ह सकता है ।

Android System WebView काम ना करे तो क्या करे ?

अगर आपके Phone मे बहुत सारी Apps एक समय पे Crash हो रही है तो ऐसा नही हो सकता की सब Apps मे एक साथ कुछ गडबड हो गइ हो लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि Android System WebView मे कुछ Issue आ गया हो ।

आपके साथ भी कभी ऐसा हो तो आप Android System WebView के Issue को Solve कर सकते हो और आप Android System WebView को सही करने के लिए क्या क्या कर सकते हो वो आप नीचे से पढ सकते हो ।

अन्य पढे : बिना Number के Message कैसे भेजें

5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?

Google Assistant से बात कैसे करें ?

Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?

1. Android System WebView App और Chrome को Update करे

अगर आपके Phone मे एक साथ बहुत सारी Apps एक साथ Crash हो रही हो सबसे पहले आपको आपके Phone मे Android System WebView App और Chrome को Update कर लेना चाहिये क्योंकि बहुत ज्यादा Chances है की उसी की वजह से आपके Phone मे Apps Crash हो रही हो ।

Android System WebView Update कैसे करे ?

  1. सबसे पहले आपको Play Store मे Android System WebView App पे जाना है
  2. अगर आपको वहा पे सिर्फ़ Uninstall का Option दिख रहा है तो आपके Phoneमे Android System WebView का Latest Version Installed है
  3. आपको वहा पे Update का Optionदिख रहा है तो आपको उसपे Click करके Android System WebView App को Update कर लेना है
  4. अब आपको आपके Phone को Restart कर लेना है ।

अगर Android System WebView App को अगर आप Play Store से Update ना कर पा रहे हो तो आपको Play Store की Storage Clear करने पे थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है ।

उसके लिये आप आपको आपके Phone की Settings > Apps & notifications > Google Play Store > Storage & cache > Clear storage मे जा के थोडा Storage Clear कर लेना है, हो सकता है आपके Phone मे ये Option थोडा अलग जगह पे हो उसे आपको Manually ही देखना होगा ।

अब आपको आपके Phone मे Chrome Browser को भी Update कर लेना है और आपके Phone मे Chrome का Latest Version Installed हो इस बात को Confirm कर ले ।

अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये ?

Phone की Pattern Lock कैसे तोडे

Phone मे Network Setting Reset कैसे करें ?

2. Android System WebView और Chrome के Update को Uninstall कर दे

अगर आपके Phone मे Android System WebView और Chrome का Latest Version Installed है तो आप Android System WebView ‌Apps को Uninstall कर दे उससे भी आपकी Problem Solve हो सकती है ।

Android System WebView को Uninstall कैसे करे ?

  1. सबसे पहले आपको Play Store मे Android System WebView App के Page पे जाना है
  2. वहा पे आपको Uninstall का Option मिलेगा उसपे Click करके आप Android System WebView को Uninstall कर दे
  3. इससे आपके Phone मे Android System WebView के जो भी Updates होगा वो सब हट जायेगा
  4. अब आप आपका Phone Restart कर ले

आप उपर दिये गये तरीके से Google Chrome के Update को भी Uninstall कर सकते हो ।

एक बात का ध्यान रखे की Android System WebView के Updates को Uninstall करने से आपके Phone की कुछ Apps का थोडा Data भी Delete हो सकता है लेकिन अगर आपको Android System WebView की समस्या को Solve करना है तो आपको ये करना ही पड़ेगा

अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये

Safe Mode Kaise Hataye ?

Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या हमे Android System WebView को Uninstall करना चाहिये ?

नही, आपको Android System WebView को Uninstall करने की कोइ जरुरत नही है क्योंकि वो कोइ Bloatware नही है जो आपके Phone मे बिना वजह के Installed है जबकि वो आपको मदद करने के लिये ही बनाया गया है ।

क्या हम Android System WebView को पुरी तरह से हटा सकते है ?

नही, अगर आपका Phone Rooted नही है तो आप उसे पुरी तरीके से हटा नही सकते लेकिन आप उसे Disable जरुर कर सकते हो ।

मेरे Phone मे Android System WebView नही चल रहा है तो क्या करे ?

अगर आपके Phone मे Android System WebView नही चल रहा है तो आप उसको Update कर सकते हो फ़िर भी Android System WebView नही चल रहा है तो आप उसके Update को Uninstall करके फ़िर से Install करे ।

अन्य पढे : Mobile से Virus कैसे निकाले ?

FRP Lock कैसे तोडे ?

Mobile से Virus कैसे निकाले ?

Conclusion (निष्कर्ष)

मुझे आशा है अब आप जान गये होगे की Android System WebView क्या है, Android System WebView काम नही करे तो क्या करे और Android System WebView को कैसे हटाये फ़िर भी आपके कुछ सवाल है तो आप हमे नीचे Comment करके पुछ सकते हो और आपको लगता है की ये जानकारी आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार के काम आ सकती है तो उनके साथ इस Article को जरुर Share करे ।

3.7/5 - (3 votes)

Similar Posts

One Comment

Comments are closed.