Blacklist Se Number Kaise Nikale: कइ बार ऐसा होता है की हमे किसी व्यक्ति (इंसान) से बात नही करनी होती है फिर भी वो हमे Call करता रहता है इसलिये आज के Article मे में आपको बताउंगा की Number Block कैसे करे या फिर Blacklist में नंबर कैसे डालें या फिर Number Block कैसे किया जाता है और Blacklist Se Number Kaise Nikale ।
अगर आप भी उपर दिये गये सवालो के जवाब ढुंढ रहे हो आप इस Article को पुरा पढे और आपको कोइ Point ही पढना है तो आप Table Of Content मे आपके सवाल के हिसाब से Click करके उसका जवाब पढ सकते हो ।
उसके पहले की में आपको बताउं की Number Block कैसे करे या फिर Blacklist में नंबर कैसे डालें या फिर Number Block कैसे किया जाता है और Blacklist Se Number Kaise Nikale उससे पहले में आपको कुछ Basic बाते बताना चाहता हु और अगर आप Blacklist का Basic जानना चाहते तो नीचे दिये गये छोटे छोटे सवाल पढ सकते हो ।
Blacklist Meaning in Hindi
Blacklist का हिंदी काला सूची में डालना या फिर वर्ज्य सुची होता है जिससे उस Number से हमे Call और Message नही आता है वो अपने आप Reject हो जाता है ।
Call Reject का मतलब क्या होता है?
Call Reject का मतलब ये होता है की आपके Phone मे जो भी Call आयेगा वो अपने आप Cut हो जायेगा ।
अगर आप किसी Number को Reject List मे Add कर दोगे तो उस Number से आपको कोइ भी Call / Message नही आयेगा क्योंकि वो आने से पहले ही Block हो जाता है ।
Blacklist में Number डालने से क्या होता है?
अगर आप किसी का Number Blacklist मे डालते है तो उस Number से आपको Call और Message नही आयेगा । जब भी वो आपको Call करेगा Call अपने आप Cut हो जायेगी और वो आपको Call History मे भी नही दिखायेगा ।
Android Phone में Blacklist में कितना Number डाल सकते हैं?
आप Android Phone में जितने चाहो उतने Number डाल सकते है जब तक आपके Phone की Memory Full ना हो जाये और Numbers की Size बहोत ही कम होती है जिसे आप कभी भी Measure नही कर सकते ।
अगर आप कइ हजारो Numbers Blacklist मे Add कर दोगे तब भी आपके Phone की 1 MB भी Use नही होगी इसलिये आप Android Phone में Blacklist में Unlimited Numbers डाल सकते हो ।
ये भी पढे : Android Accessibility Suite क्या है और हम उसे Use कैसे करे ?
Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?
Block Number कैसे Check करें?
जैसे की मैने आपको उपर बताया आपको उसी Steps को Follow करना है वहा आपको सभी Block Number का List देखने को मिलेगा । अगर आपने किसी को Black List मे Add कर दिया है और अब आप Check करना चाहते हो तो आप नीचे दिये गये Steps को Follow करे ।
[STEPS] Block Number कैसे Check करें?
- सबसे पहले आपको आपके Phone मे Call वाले Section मे जाना है जहा से हम Call करते है
- उसके बाद आपको उपर Three Dots वाला Option दिखाइ देगा उसपे Click करे
- अब आपको Call Settings मे जाना है
- वहा पे आपको Block Calls (Number) या फिर Block Harassing Calls का Option दिखेगा उसपे Click करे
- उसके बाद आपको वहा Block Blacklisted Numbers का Option दिखेगा उसपे Click करे
- वहा आपको Black List ( Blocked Numbers) मे जितने भी Number होंगे वो दिखेंगे
अगर आपके Phone मे Call वाले Option मे Blacklist या फिर Reject List का Option ना मिले तो आप आपके Phone मे Settings > Applications > Call > All Calls > Auto Reject > Reject List मे जाके भी Block Number Check कर सकते हो ।
ये भी पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये । GIF क्या होता है?
एंड्राइड मोबाइल की पेटर्न लोक कैसे तोडे
Number Block कैसे करे । Blacklist में नंबर कैसे डालें । Number Block कैसे किया जाता है? अगर आप ये सोच रहे है की Blacklist में Number डालने के लिये क्या करना पडेगा तो आपको में आपको आपके सभी सवाल Number Block कैसे करे / Blacklist में नंबर कैसे डालें / Number Block कैसे किया जाता है के जवाब देने वाला हु ।
[STEPS] Number Block कैसे करे ?
- सबसे पहले आपको आपके Mobile मे Phone वाले Icon पे Click करना है
- उसके बाद आप Three Dots पे Click करे
- Three Dots पे Click करने पे आपको Call Settings का Option दिखाइ देगा उसपे Click करे
- वहा आपको Blacklist / Call Rejection दिखाइ देगा उसके Click और जरुरत हो तो Auto Reject Mode पे Click करके उसे Enable कर ले
- अब आप Auto Reject List पे Click करे
- उसके बाद Create पे Click करे
- अब आपके पास 2 Options है आप Contact या फिर किसी Number को Direct भी उसमे डाल सकते हो
- अगर आपको आपके Phone मे जो Number Save है उस Number को Block या फिर Blacklist मे डालना चाहते हो तो आपको Contacts के Icon पे Click करना है उसके बाद Contacts पे Click करे और उस Number को पे Click करे जिसे आप Block या फिर Reject List मे Add करना चाहते हो । अब आप Save पे Click कर दे और वो Contact Blacklist मे Add हो जायेगा ।
- अगर आप कोइ Number को Block या फिर Blacklist मे Add करना चाहते हो तो आप उस Number को Number वाले Section मे डालके Save कर दे और वो Number Blacklist मे Add हो जायेगा ।
Samsung Mobile में Number Block कैसे करे ?
अगर आप ये सोच रहे हो की Samsung Mobile में Number Block कैसे किया जाता है तो आपको चिंता करने की आवशयता नही है क्योंकि आज मे आपके Samsung से जुडे सभी सवालो Samsung Mobile में Number Block कैसे करे । Samsung Mobile में Blacklist में नंबर कैसे डालें के जवाब देने वाला हु । आपको भी Blacklist में Number डालना है तो आप नीचे दिये गये Steps Follow करे ।
Android 9.0 Pie और उससे नये Android Version में Number Block कैसे करे?
अगर आप Android 9.0 Pie और उससे नया Version Use करते है तो Number Block करने के लिये आपको नीचे दिये गये Steps को Follow करना है :
- सबसे पहले आपको आपके Phone की Settings मे जाना है
- उसके बाद आपको Phone वाले Option पे Click करना है
- वहा आपको Rejection का Option मिलेगा उसपे Click करे
- उसके बाद आपको Block Blacklist Numbers का Options दिखाइ देगा उसपे Click करे
- अब आपको Add के Option पे Click करना है और आपको उस Number या फिर Contact को उसमें Add करना है जिसे आप Block करना चाहते हो
- जैसे ही आप कोइ भी Number को Black Blacklist मे Add कर देते हो उसके बाद आपको उस Number से Call और Messages नही आयेंगे ।
Android 4.0 और उससे नये Android Version में Number Block कैसे करे?
अगर आप Android 4.0 और उससे नया Version Use करते है तो Number Block करने के लिये आपको नीचे दिये गये Steps को Follow करना है :
- सबसे पहले आपको आपके Phone की Settings मे जाना है
- उसके बाद आपको Phone वाले Option पे Click करना है
- वहा आपको Rejection का Option मिलेगा उसपे Click करे
- उसके बाद आपको Block Blacklist Numbers का Options दिखाइ देगा उसपे Click करे
- अब आपको Add के Option पे Click करना है और आपको उस Number या फिर Contact को उसमें Add करना है जिसे आप Block करना चाहते हो
जैसे ही आप कोइ भी Number को Black Blacklist मे Add कर देते हो उसके बाद आपको उस Number से Call और Messages नही आयेंगे ।
Android 3.0 Honeycomb और उससे नये Android Version में Number Block कैसे करे?
अगर आप Android 3.0 Honeycomb और उससे नया Version Use करते है तो Number Block करने के लिये आपको नीचे दिये गये Steps को Follow करना है :
- सबसे पहले आपको आपके Phone की Settings मे जाना है
- उसके बाद आपको Messages वाले Option पे Click करना है
- वहा आपको Blacklist का Option मिलेगा उसपे Click करे
- अब आपको Add के Option पे Click करना है और आपको उस Number या फिर Contact को उसमें Add करना है जिसे आप Block करना चाहते हो ।
जैसे ही आप कोइ भी Number को Black Blacklist मे Add कर देते हो उसके बाद आपको उस Number से Call और Messages नही आयेंगे ।
Android 2.3 Gingerbread और उससे पुराना Android Version में Number Block कैसे करे?
अगर आप Android 2.3 Gingerbread और उससे पुराना Version Use करते है तो Number Block करने के लिये आपको नीचे दिये गये Steps को Follow करना है :
- सबसे पहले आपको आपके I Manager मे जाना है
- उसके बाद आपको Rejection वाले Option पे Click करना है
- अब आपको Settings मे जाना है
- वहा आपको Blacklist का Option मिलेगा उसपे Click करे
- अब आपको Add के Option पे Click करना है और आपको उस Number या फिर Contact को उसमें Add करना है जिसे आप Block करना चाहते हो ।
जैसे ही आप कोइ भी Number को Black Blacklist मे Add कर देते हो उसके बाद आपको उस Number से Call और Messages नही आयेंगे ।
Phone मे Java Games कैसे चलाये
Android Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे
Xiaomi Phone में Number Block कैसे करे?
अगर आप Xiaomi का Phone Use करते हो तो हो सकता है की आपके Phone मे Number Block करने का तरीका अलग हो और अगर आपको भी समज नही आ रहा की Xiaomi Phone में Number Block कैसे करे तो आप नीचे दिये गये Steps को ध्यान से Follow करे ।
Security App की मदद से Xiaomi Phone में Number Block कैसे करे?
- सबसे पहले आपको आपके Phone में Security App Open करनी है
- उसके बाद Blacklist पे Click करे
- वहा आपको Settings का Option दिखेगा उसपे Click करे
- वहा आपको Blocklist Settings मे जाना है और वहा आप ये Check करे की Rules वाले Section मे Blocked Numbers Selected हो
- उसके बाद Blocked Numbers पे Click करे
- उसके बाद आप +Add पे Click करे
- वहा आपको Add Phone Number का Option दिखाइ देगा उसपे Click करे
- अब आप वो Number डाले जिसे आप Block करना चाहते हो और OK पे Click कर दे
- अब वो Number आपके Phone की Blacklist मे Add हो जायेगा और आपके Phone पे उस Number से Call / Messages नही आयेगा ।
Call History मे जाके Xiaomi Phone में Number Block कैसे करे?
- सबसे पहले आपको आपके Xiaomi Phone में Phone वाले Section मे जाना है जहा से हम Call करते है
- उसके बाद आपको Recent वाले Section मे जाना है
- उसक़े बाद उस Contact पे Click करना है जिसे आप Block करना चाहते हो
- अब आपके सामने एक Pop-up आयेगा वहा आपको Block या फिर Blocklist को Choose करना है
- उसके बाद आपको Block पे Click करना है और आपका वो Contact Block हौ जायेगा ।
Blacklist Se Number Kaise Nikale ?
अगर आप को नही पता की Blacklist में से Number बाहर कैसे निकाले तो मे आपको Blacklist से Number निकालने का तरीका बताउंगा जिसकी Help से आप कुछ ही Seconds मे Black List में से Number बाहर निकाल सकते हो और आपको ये पढने के बाद आपके सभी सवालो जैसे की Blacklist Number कैसे निकाले या फिर Block Number कैसे निकाले या फिर Reject List से Number कैसे निकाले का जवाब मिल जायेगा ।
[STEPS] Blacklist Se Number Kaise Nikale ?
- सबसे पहले आपको आपके Phone मे Call वाले Section मे जाना है जहा से हम Call करते है
- उसके बाद आपको उपर Three Dots वाला Option दिखाइ देगा उसपे Click करे
- अब आपको Call Settings मे जाना है
- वहा पे आपको Block Calls (Number) या फिर Block Harassing Calls का Option दिखेगा उसपे Click करे
- उसके बाद आपको वहा Block Blacklisted Numbers का Option दिखेगा उसपे Click करे
- वहा आपको Black List ( Blocked Numbers) मे जितने भी Number होंगे वो दिखेंगे
- आपको जिस Numbers को Unblock या फिर Black List में से बाहर निकालना है उसपे दबा के (Press करके) रखे
- उसके बाद आपको Delete का Option दिखाइ देगा उसपे Click करे और Ok पे Click कर दे
- अब आपको Backlist(s) Deleted का Message दिखेगा और आपका Number Black List में से बाहर निकल जायेगा ।
अगर आपके Phone मे Call वाले Option मे Blacklist या फिर Reject List का Option ना मिले तो आप आपके Phone मे Settings > Applications > Call > All Calls > Auto Reject > Reject List मे जाके भी Black List में से Number बाहर निकाल सकते हो ।
Xiaomi में Blacklist Se Number Kaise Nikale ?
अगर आपने किसी को Blacklist मे डाल दिया है और अब आपको पता नही चल रहा है की Xioami में Blacklist Se Number Kaise Nikale तो उसका Solution मैने आपको नीचे Step by Step दिया है उसे आप Follow करे ।
[STEPS] Xiaomi में Blacklist Se Number Kaise Nikale?
- सबसे पहले आपको आपके Phone मे Security App Open करना है
- उसके बाद आप Blocklist पे Click करे
- अब आप Settings Button पे Click करना है
- उसके बाद आपको Blocked Numbers पे Click करना है
- वहा पे आपके Phone मे जितने भी Number Blocklist मे Add होंगे हो सभी दिखायेगा और जिसको Unblock करना है उसके उपर Click करे
- उसके बाद आपके सामने Unblock का Option आ जायेगा उसपे Click कर दे और आपके Phone से वो Number Blacklist से निकल जायेगा ।
Samsung Mobile में Blacklist Se Number Kaise Nikale ?
अगर आपने किसी को Blacklist मे डाल दिया है और अब आपको पता नही चल रहा है की Samsung Mobile में Blacklist Se Number Kaise Nikale या फ़िर सैमसंग मोबाइल में ब्लैक लिस्ट नंबर कैसे निकाले तो उसका Solution मैने आपको नीचे Step by Step दिया है उसे आप Follow करे ।
[STEPS] Samsung Mobile में Blacklist Se Number Kaise Nikale ?
- सबसे पहले आपको आपके Mobile मे Phone वाले Icon पे Click करना है
- उसके बाद आप Three Dots पे Click करे
- Three Dots पे Click करने पे आपको Call Settings का Option दिखाइ देगा उसपे Click करे
- वहा आपको Blacklist / Call Rejection दिखाइ देगा उसके Click और जरुरत हो तो Auto Reject Mode पे Click करके उसे Enable कर ले
- अब आप Auto Reject List पे Click करे
- अगर आप चाहते हो की वो आपको Call कर सके लेकिन वो Number आपके Blacklist मे Draft मे Save रहे और आप उसे जब चाहो तब Blacklist मे Add कर सको तो आपको Check Box पे Click करना है ( Number पे Click ना करे)
- अगर आप हमेशा के लिये Blacklist से Number निकालना चाहते हो तो आपको Check Box पे Click करने के बाद Trash Can मे जाना है वहा आपको वो Number दिखाइ देगा उसपे Click करे और Delete पे Click कर दे ।
मैंने आपको उपर Blacklist से Number निकालने का तरीका बताया वो सभी Samsung Phone मे काम करता है इसलिये आपको कभी भी ये सवाल नही होगा की Samsung Mobile में Blacklist Se Number Kaise Nikale ।
Vivo Phone में Blacklist Se Number Kaise Nikale ?
अगर आप Vivo का Phone Use करते हो तो आप कुछ ही Steps मे आप Vivo Phone में Blacklist से Number निकाल सकते हो और आपको मे नीचे आपके सवाल Vivo Phone में Blacklist Se Number Kaise Nikale का जवाब मैने नीचे Step by Step दिया है उसे आप ध्यान से Follow करे ।
[STEPS] Vivo Phone में Blacklist Se Number Kaise Nikale?
- सबसे पहले आपको आपके Phone मे Call वाले Section मे जाना है जहा से हम Call करते है
- उसके बाद आपको उपर Three Dots वाला Option दिखाइ देगा उसपे Click करे
- अब आपको Call Settings मे जाना है
- वहा पे आपको Block Harassing Calls का Option दिखेगा उसपे Click करे
- उसके बाद आपको वहा Block Blacklisted Numbers का Option दिखेगा उसपे Click करे
- वहा आपको Black List ( Blocked Numbers) मे जितने भी Number होंगे वो दिखेंगे
- आपको जिस Numbers को Unblock या फिर Black List में से बाहर निकालना है उसपे दबा के (Press करके) रखे
- उसके बाद आपको Delete का Option दिखाइ देगा उसपे Click करे और Ok पे Click कर दे
- अब आपको Backlist(s) Deleted का Message दिखेगा और आपका Number Black List में से बाहर निकल जायेगा ।
मैंने आपको उपर Blacklist से Number निकालने का तरीका बताया वो सभी Vivo Phone मे काम करता है इसलिये आपको कभी भी ये सवाल नही होगा की Vivo Phone में Blacklist Se Number Kaise Nikale ।
ये भी पढे : Mobile मे Lock कैसे लगाये ?
फोन गर्म क्यों होता है और फोन गर्म होने पर क्या करें ?
Blacklist Number पर कैसे Call करें ?
अगर आपको किसी ने Block कर दिया है और आप उनसे बात करना चाहते हो लेकिन Number Block होने की वजह से आप आपका Call नही लग रहा है तो आपके पास 2 ही Options है ।
उससे पहले में आपको एक बात बताना चाहता हु की आप जिसको Call करना चाहते हो उसने किसी वजह से ही आपका Number Block किया होगा या फिर अब वो आपके साथ बात करने मे Interested नही है इसलिये अगर बहोत जरुरी ना हो तब तक उन्हे Call ना करे क्योंकि हो सकता है वो आपसे सही से बात ना करे और आपको दुख हो ।
दुसरे Number से Call करे
अगर आपको किसी ने Block कर दिया है और आप उसे Call करना चाहते हो तो सबसे आसान तरीका यही है की आप उनको दुसरे Number से Call करे क्योंकि हमे दुसरा नंबर थोडी देर के लिये आसानी से मिल जाता है जैसे की हम अपने दोस्त या फिर घरवालो का Phone कभी भी उनसे ले सकते है ।
अगर आप नये Number से Call करोगे तो वो उनके Phone मे Blocked नही होगा और उनको पता भी नही होगा की वो आपका Call है तो बहोत ज्यादा Chances है की वो आपका Call Receive करके आपसे बात कर ले ।
आप दुसरे Number से Call करते हो तो आप उनसे बात करके आपके बीच में जो भी गैरसमज (Misunderstanding) हुइ है उसके बारे मे बात करके उनको समजा सकते हो की वो आपसे बात करे और मेरा मकसद आपको दुख पहोचाने का या फिर Hurt करने का बिलकुल भी नही था ।
Called ID Hide करके Call करे
अगर आप Blocked Number पे किसी दुसरे के Phone से Call नही करना चाहते या फिर आपके पास कोइ दुसरा Number Available नही है तो आप आपके Phone मे Caller ID को Hide करके भी Call कर सकते हो ।
जब आप Caller ID Hide करके Call करते है तो उनका Phone आपका Number Identify नही कर पाता और आपका Call लग जाता है भले ही उसने आपका Number Block या फिर Reject List मे Add करके रखा हो ।
जब भी आपकी उनसे बात हो जाये तो आप उनको जो भी बात बोलनी है वो बोल सकते हो और उनको ये भी बोल सकते हो की आपने मेरा Number Block करके रखा है आप चाहो तो उसे Reject List से हता सकते हो ।
तो चलिये में आपको बताता हु की आप Caller ID Hide कैसे कर सकते हो लेकिन ये Phone by Phone Depend करता है इसलिये नीचे दिये गये Steps को ध्यान से पढे और अपने हिसाब से अपने Phone मे वो Section Search करे अगर आपको नीचे दिये गये Steps से Caller ID Hide करने का Option ना मिले ।
Android Phone मे Caller ID Hide कैसे करे?
- सबसे पहले आपको आपके Phone मे Call Dial वाले Section मे जाये जहा से हम Call करते है
- वहा आपको सबसे उपर Three Dots का Option दिखाइ देगा उसपे Click करे
- उसके बाद आप Call Settings मे जाये
- वहा आपको सबसे नीचे या फिर कही पे भी Called ID का Option दिखाइ देगा उसपे Click करे
- अब आपको Show My Caller ID वाले Option पे Click करना है
- उसके बाद आप Cancel वाला Option पसंद करना है
- अब आपकी Caller ID Successfully Hide हो गइ है और आप उस Number पे भी Call कर सकते हो जिसने आपका Number Block या फिर Reject List मे Add करके रखा है ।
जब आपकी Caller ID Hide हो जाये तब आप उस Number पे Call कर सकते हो जिसने आपका Number Block या फिर Reject List मे Add करके रखा है और हो सकता है आप उनसे बात करने मे सफल हो जाओ ।
सुचना : अगर आपके Network Operator जैसे की JIO, Vodafone-Idea उन्होने Caller ID Hide करने का Option Disabled करके रखा है तो आप आपके Phone मे Caller ID Hide नही कर सकते ऐसी Situation मे आपको दुसरे Number से ही Call करना होगा ।
Android Phone Ka Backup Kaise Le?
Android Phone Reset Kaise Kare ?
Android Phone मे Screenshot कैसे लेते है ?
Blocked Message कैसे देखें?
आपने किसी को Block किया हुआ है और अब आपको देखना है की आपने जिसको Block किया है वो आपको Call कर रहा है की नही लेकिन आपके मन में ये सवाल आ रहा है की Blocked Message कैसे देखें तो आपका सवाल का जवाब नीचे Step by Step दिया हुआ है ।
[STEPS] Blocked Message कैसे देखें?
- सबसे पहले आपको आपके Phone के Message Section मे जाना है
- उसके बाद Three Dots पे Click करना है
- वहा आपको Blocking का Option दिखेगा उसपे Click करे
- उसके बाद आप Blocked Messages पे Click करे और वहा आपको आपके सभी Blocked Messages दिखेंगे ।
Blocked Message Delete कैसे करे?
अगर आपको आपके Phone मे जाओ भी Blocked Messages आये है उसे Delete करना है और आपको समज मे नही आ रहा की Blocked Message Delete कैसे करे तो आप नीचे दिये गये Steps को Follow करके Blocked Message Delete कर सकते हो ।
[STEPS] Blocked Message Delete कैसे करे?
- सबसे पहले आपको आपके Phone के Message Section मे जाना है
- उसके बाद Three Dots पे Click करना है
- वहा आपको Blocking का Option दिखेगा उसपे Click करे
- उसके बाद आप Blocked Messages पे Click करे और वहा आपको आपके सभी Blocked Messages दिखेंगे ।
- अब आपको उस Message पे Click करके रखना है जिसे आप Delete करना चाहते हो या फिर आप उपर Select वाले Button पे Click करके एक से ज्यादा Message भी Delete कर सकते हो ।
Blocked Call कैसे देखें?
आपने किसी को Block किया हुआ है और अब आपको देखना है की आपने जिसको Block किया है वो आपको Call कर रहा है की नही लेकिन आपके मन में ये सवाल आ रहा है की Blocked Call कैसे देखें तो आपका सवाल का जवाब नीचे Step by Step दिया हुआ है ।
[STEPS] Blocked Call कैसे देखें?
- सबसे पहले आपको आपके Phone की Call Dial Section मे जाना है जहा से हम Call करते है
- अब आपको Three Dots पे Click करना है और अगर आपको Block Harassing Calls का Option मिलता है तो उसपे Click करे नही तो Settings पे Click करे
- उसके बाद आप Block Harassing Calls पे Click करे
- उसके बाद आपको थोडा नीचे Blocked Call Log का Option दिखेगा उसपे Click करे
- वहा आपके सभी Blocked Calls दिखाइ देंगे ।
Blocked Call Delete कैसे करे?
अगर आपके Block करने के बाद भी कोइ आपको Call कर रहा है और वो सब Blocked Calls मे Save हो गये है । अब आपको उस Blocked Calls को Delete करना है तो आप नीचे दिये Steps कौ Follow करे ।
[STEPS] Blocked Call Delete कैसे करे?
- सबसे पहले आपको आपके Phone की Call Dial Section मे जाना है जहा से हम Call करते है
- अब आपको Three Dots पे Click करना है और अगर आपको Block Harassing Calls का Option मिलता है तो उसपे Click करे नही तो Settings पे Click करे
- उसके बाद आप Block Harassing Calls पे Click करे
- उसके बाद आपको थोडा नीचे Blocked Call Log का Option दिखेगा उसपे Click करे
- वहा आपके सभी Blocked Calls दिखाइ देंगे
- अगर आपको Blocked Calls को Delete करना है तो आप Three Dots पे Click करके Select पे Click करे
- उसके बाद एक एक करके सभी Blocked Calls को Select करे और Delete Button पे Click करके उन Blocked Calls को Delete कर दे ।
FAQ (अक्शर पुछे जाने वाले सवाल)
Number Block करने पर क्या बताता है?
अगर आपने किसी ने Block कर दिया है तो जब भी आप उनको Call करोगे आपका Call 1 Ring बजने के बाद Cut हो जायेगा और आपको हर बार Number Busy दिखायेगा ।
कैसे पता करे की Number Block है?
जब आप किसी को Call करते हो तब हर बार सामने से एक Ring बजके या फिर उससे पहले ही Call Cut हो जाता है और आपको Number Busy दिखाये तो सामने वाले के Phone मे आपका Number Block है ।
Blacklist कहा पर है ?
आपके Phone मे Blacklist कोइ File मे नही होती है बलकी आपकी Blacklist की पुरी जानकारी Call Settings > Blacklist / Block Calls > Block Blacklisted Number या फिर Reject List मे होती है ।
अगर आप आपके Phone मे Blacklist Check करना चाहते हो तो उसके लिये मैने आपको उपर Step by Step जानकारी दी है आप उसे पढ सकते हो ।
Conclusion (निष्कर्ष)
मुझे आशा है की इस Article के माध्यम से आपको आपके सभी सवालो जैसे की Number Block कैसे करे या फिर Blacklist में नंबर कैसे डालें या फिर Number Block कैसे किया जाता है और Blacklist Se Number Kaise Nikale के जवाब मिल गये होंगे । आप इस Article को Share करना ना भुले और आपको Android Phone से जुडी कोइ समस्या हो तो हमे नीचे करके बताये हम आपको उसका Solution बतायेंगे ।
Leave a Comment