Default Apps को Disable कैसे करें | Bloatware को Disable कैसे करें ?
Default Apps को Disable कैसे करें (Bloatware को Disable कैसे करें) : आज मे आपको बताने वाला हू की आप आपके Phone मे Bloatware यानि की Default Apps को Disable कैसे कर सकते हो ।
जब भी हम नया Phone लेते है तब हमे उसमे बहुत सारी बिना काम की Apps मिलती है जो हमारे काम की नही होती है उन सभी Apps मे से कुछ Apps को तो हम Uninstall कर देते है लेकिन कुछ Apps को हम Uninstall भी नही कर सकते इसलिये हमे उसको Disable कर देना चाहिये ।
उन Apps की वजह से हमारा Phone Slow चलता है या फ़िर वो हमारे Phone मे बिना काम की Cache Files Store करती रहती है जिससे हमारे Phone का Storage Full हो जाता है और उन Apps की वजह से हमारे Phone की Battery भी जलदी खतम हो जाती है ।
Apps Uninstall करके की Try करें
बहुत सारी Mobile Phone Company वाले हमारे Phone मे पहले से बहुत सारी Apps Install करके देते है लेकिन कुछ Apps ऐसी होती है जिसको हम बडी ही आसानी से Uninstall कर सकते है इसलिये सबसे पहले आपको उन Apps को Uninstall करके की Try करे ।
Apps को Uninstall कैसे करें ?
- सबसे पहले आप आपके Phone की Settings मे जाये
- वहा पे आपको Apps का Section दिखेगा उसपे Click करे या फ़िर आपके Phone मे More Settings > Application पे Click करे
- उसके बाद आपको All Apps पे Click करना है
- अब आपको जो भी App को Uninstall करना है उसके उपर Click करे
- अगर वो Apps Uninstall के लिये उपलब्ध होगा तो आपको Uninstall पे Click करें
- उसके बाद आपको OK पे Click करके Confirm कर दे और आपकी वो Apps Uninstall हो जायेगी ।
ऐसा करके आप बाकी सभी Apps को भी एक एक करके हटा सकते हो जिससे आपके Phone मे जितने भी Bloatware होगे उन सब मे से जितने Uninstall हो सकते हो उतने आप Uninstall कर दे ।
App को Hide कर दे
अब आपने आपके Phone से जितनी Apps को आप Uninstall कर सकते हो उतनी Apps को आपने Uninstall कर दिया है लेकिन उसके बाद भी आपके Phone मे कुछ बिना काम की Apps होगी उसे आप Hide क सकते हो ।
Android Phone मे App Hide कैसे करे उसके उपर मे पहले से Detailed Article लिख चूका उसको आप पढ सकते हो जिससे आप समज जायेंगे की आप अपने Phone मे कोइ भी App को कैसे छुपा सकते हो ।
अगर आप आपके Phone मे Apps को Hide कर देते हो उसके बाद भी आपके Phone मे वो Apps Background मे चलती रहती है और आपके Phone की Storage को Use करती है इसलिये आपको हो सके तो उन Apps को Disable कर देना चाहिये ताकि वो आपके Phone के Resources या फ़िर RAM को Use ना करें ।
Apps को Disable करें
अगर आप कोइ भी App को Disable करते हो तो वो App पूरे तरीके से Stop हो जाती है जिससे वो Apps आपके App Drawer मे Show नही करेगी और उसके अलावा वो Background Data भी इस्तेमाल नही करेगी ।
हमारे Phone मे जितनी भी Apps होती है वो कही ना कही हमारे Phone के Storage को Use करती है लेकिन कम से कम हम इन बिना काम की Apps को Disable करके हमारे Phone के दूसरे Resources को तो इस्तेमाल होने से बचा सकते है तो चलिये जानते है की हम Apps को Disable कैसे कर सकते है ।
Apps को Disable कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको आपके Phone की Settings मे जाना है
- वहा पे आपको Apps का Section दिखेगा उसपे Click करे या फ़िर आपके Phone मे More Settings > Application पे Click करे
- उसके बाद आपको All Apps पे Click करना है
- अब आपको जो भी App को Disable करना है उसके उपर Click करे
- उसके बाद आपको Disable पे Click करना है
- उसके बाद आपको OK पे Click करके Confirm कर दे और आपकी वो Apps Disable हो जायेगी ।
ऐसा करके आप बाकी सभी Apps को भी एक एक करके Disable सकते हो जिससे आपके Phone मे जितने भी Bloatware होगे उन सब मे से जितने Disable हो सकते हो उतने आप Disable कर दे ।
इससे आप अपने Phone से काफ़ी हद तक Bloatware यानि की जितनी बिना काम की Apps हो उससे छुटकारा पा सकते हो क्योंकि वो फ़ालतू मे आपके Phone के Resources को Use करती रहती है जिससे आपका Phone Slow हो जाता है ।
अगर आप आपके Phone से सभी Bloatware (फ़ालतू Apps) को Uninstall करना चाहते हो तो आप आपके Phone को Root कर सकते हो क्योंकि उन फ़ालतू Apps को Uninstall करने का बस वही तरीका है लेकिन उसके पहले आप Phone Root करने से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे मे जरूर पढ ले ।
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
क्या Bloatware को Disable करने से Phone सही से नही चलता ?
अगर आप आपके Phone से Useless Bloatware को Disable करेगे तो आपके Phone मे कोइ भी फ़र्क नही पडता क्योंकि जो Phone की System Apps होती है जिससे Phone चलता है उसे आप Uninstall नही कर सकते इसलिये आप बिना कोइ Tension के Bloatware को Uninstall कर सकते हो ।
क्या हम सभी Bloatware को Disable कर सकते है ?
हा, Mobile Company वाले हमे जो पहले से बिना काम की Apps को Install करके देते है उन मे से आप लगभग हरेक Apps को Disable कर सकते हो लेकिन कुछ System Apps को आप Disable नही कर सकते क्योंकि उससे आपके Phone के कुछ Functions काम करना बंद कर सकते है ।
Disabled Apps को कैसे देखें ?
अगर आप आपके Phone की Disabled Apps को देखना चाहते हो तो आप आपके Phone की Settings > Apps > All Apps > Disabled Apps मे Disable की गइ सारी Apps को देख सकते हो ।
Conclusion (निष्कर्ष)
अब आप जान चुके है की Bloatware को Disable कैसे करें या फ़िर Default Apps को Disable कैसे करें फ़िर भी आपके कुछ Doubts है तो आप नीचे Comment कर सकते हो और आपको लगता है की ये Article आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार की Help कर सकता है तो उनके साथ इस Article को Share करना ना भूलें ।