कैमरे की मदद से अनुवाद करें | Camera की मदद से Translate कैसे करें ?
कैमरे की मदद से अनुवाद करें ये जानने के लिये आपको एक बहुत ही आसान तरीका बताने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आप आपके Phone मे कोइ भी Text का Photo खीच के आप उसका अनुवाद कर सकते हो ।
हमारे देश मे लगभग 60-70% लोगो को English समझने मे Problem होता है इसलिये अगर उसको कोइ English Document पढना हो तो उनको बहुत दिक्क़त का सामना करना पडता है इसलिये आज मे आपका कैमरे की मदद से अनुवाद करें का समाधान बताने वाला हु ।
अगर आप एक Student हो और आपको English समझने मे दिक्क़त आती है तो आप इस Article को आखिर तक जरुर पढे ताकी आप कैमरे की मदद से अनुवाद कर सके ।
Google Translate के जरिये कैमरे की मदद से अनुवाद करें
मुझे बहुत से Student ये पूछते है की कैसे कैमरे की मदद से अनुवाद करें तो मे उनको हमेशा Google Translate का इस्तेमाल करके उसमे कैमरे की मदद से अनुवाद करने करने के लिये बोलता हु क्योंकि ये एक बहुत ही ज्यादा Trusted और Accurate App है जो आपको सही से अनुवाद करके देती है ।
तो चलिये हम जानते है की Google Translate का इस्तेमाल करके हम कैमरे की मदद से अनुवाद कैसे कर सकते है या फ़िर कैसे फोटो से अनुवाद करें और कुछ लोग गूगल ट्रांसलेट photo Search करते है लेकिन उनको बेहतर विकल्प नही मिलता है ।
[STEPS] कैमरे की मदद से अनुवाद करें
1. सबसे पहले आपको Play Store से गूगल ट्रांसलेट कैमरा एप्प डाउनलोड कर ले
2. उसके बाद आप Google Translate को Open कर ले
3. जब आप पहली बार Google Translate Open करेगे तब आपको Google Translate को Setup करना होगा, वहा पे आप आपकी भाषा Select करे जैसे मैने English-Hindi की है क्योंकि मुझे English के Hindi मे अनुवाद करना है और आपको Done पे Click कर देना है
4. अब आपको Camera (कैमरे) वाले Option पे Click करना है
5. उसके बाद आपको नीचे Continue का Button दिखेगा उसपे Click कर देना है और कैमरे से फोटो खींचो
6. अब आपसे Camera की Permission मागी जायेगी उसे आप Allow पे Click करके Permission दे दे ताकि Google Translate आपके Phone मे Photo खीच सके
7. उसके बाद आपको नीचे तीन Options देखने को मिलेगा, अगर आप Direct Camera से अनुवाद करना चाहते हो तो आप पहले वाले Option पे Click करे
8. अब आपका वो Text कोइ भी भाषा मे होगा वो आपने जो भाषा Select की होगी उसमे Translate हो के दिखेगा
9. अगर आप चाहते हो की आप कोइ Document को Scan करने उसमे लिखे हुए शब्द का अनुवाद करके उसे पढ और Copy कर सके तो आपको दुसरा Scan वाले Option मे जा के Camera (कैमरे) के Symbol पे Click करना है
10. अब आपके Phone मे वो Document Scan होना Start हो जायेगा और जैसे ही Scan Complete हो जायेगा आपको Select All पे Click करना है या फ़िर आपको जिसका अनुवाद करना है उसे Select करे
11. उसके बाद आपको उपर Arrow का Option दिखेगा उसपे Click करना है
12. अब आपके सामने पुरा Document का अनुवाद आपके सामने आ जायेगा उसे आप Copy वाले Option पे Click करके Copy भी कर सकते हो
13. अगर आपके Phone मे कोइ Image है उसके Text का आप अनुवाद करना चाहते हो तो आपको तीसरे Import वाले Section पे Click करना है
14. उसके बाद आपको Allow पे Click करके Google Translate App को Storage की Permission देनी है
15. अब आपको जिस Image के Text का अनुवाद करना हो उस Image को Select करना है
16. जैसे ही Scan Complete हो जायेगा आपको Select All पे Click करना है या फ़िर आपको जिसका अनुवाद करना है उसे Select करे
17. उसके बाद आपको उपर Arrow का Option दिखेगा उसपे Click करना है
18. अब आपके सामने पुरा Document का अनुवाद आपके सामने आ जायेगा उसे आप Copy वाले Option पे Click करके Copy भी कर सकते हो ।
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
फोटो खींचकर कैसे समझें ?
अगर आप कोइ Document का फ़ोटो खींचकर उसमे क्या लिखा है वो समझना चाहते तो आप Google Translate App मे Camera वाले Option पे Click करके Photo के Text को अपनी भाषा मे Translate करके समझ सकते हो ।
फोटो खींचकर इंग्लिश को हिंदी में कैसे करें ?
अगर आप फोटो खींचकर इंग्लिश को हिंदी में करना चाहते तो आप वो Google Translate App मे Camera से Translate, Scan वाले Features की मदद से फोटो खींचकर इंग्लिश को हिंदी में कर सकते हो, उसके Steps को आप उपर से पढ सकते हो ।
गूगल ट्रांसलेट कैसे डाउनलोड करें ?
अगर आपको आपके Phone मे गूगल ट्रांसलेट डाउनलोड करना चाहते तो आपको सबसे पहले Play Store मे Google Translate Search करना है और Install पे Click करके उसे आपके Phone मे Install कर लेना है जिसकी Process भी आप उपर दी गइ Images के माध्यम से समज सकते हो ।
गूगल अनुवाद की फोटो टू टेक्स सेवा फिलहाल कितनी भाषाओं में उपलब्ध है ?
गूगल अनुवाद की फोटो टू टेक्स सेवा फिलहाल 88 भाषाओं में उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल करके आप कोइ भी Image से टेक्स्ट को अनुवाद कर सकते हो ।
कैमरे की मदद से अनुवाद कैसे किया जाता है?
आप Google Translator App की मदद से आप कैमरे की मदद से अनुवाद कर सकते हो क्योंकि आपको इसमे कैमरे की मदद से अनुवाद करने का विकल्प दिया जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप अनुवाद कर सकते हो ।
Conclusion (निष्कर्ष)
आज हमने जाना कैमरे की मदद से अनुवाद करें फ़िर भी आपको कोइ दिक्क़त आ रही है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते हो और आपको लगता है की कैमरे की मदद से अनुवाद करें Article आपके कोइ दोस्त-रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ इस Article को Share करना ना भूलें ।