एंड्राइड फोन की कैश फाइल क्या होती है और कैश फाइल को क्लियर कैसे करे ?
हरेक एंड्राइड मोबाइल मे एप्लिकेशन मेनेजर होता है जो आपको आपके फोन की सेटिंग मे देखने को मिलती है वहा आपको आपके फोन मे जो एप्लिकेशन इंस्टोल है वो एप्लिकेशन होती है उसने आपके फोन मे कितनी मेमरी इस्तेमाल की है उसकी जानकारी मिलती है ।
एंड्राइड फोन की कैश फाइल क्या होती है और कैश फाइल को क्लियर कैसे करे ?
एंड्राइड फोन की कैश फाइल क्या होती है और कैश फाइल को क्लियर कैसे करे ? |
अगर आप बहोत समय से आपका फोन इस्तेमाल कर रहे हो तो आपके फोन मे बहोत सारी ऐसी फाइल सेव हो जाती है जो बिना काम की हो और उससे आपका फोन धीरे चलने लगता है और आपके फोन की स्टोरेज फुल हो जाती है ।
इसलिये आपको आपके फोन मे उन फाइल को डिलिट करते रहना चाहिये ताकी आपका फोन फास्ट चले । आपके फोन मे अगर ऐसी बिना काम की फाइल सेव रहती है तो आपका फोन जरुरत से ज्यादा स्लो चलने लगता है ।
अगर आपके फोन से कभी कैश फाइल डिलिट करने के बाद भी आपका फोन स्लो चलता है तो हो सकता है आपके फोन मे कोइ वाररस हो ।
कैश फाइल के फायदे :
कैश फाइल के अपने ही फयदे है लेकिन तब तक जब तक हमे कैश फाइल की जरुरत हो । आपको मे एक एक करके कैश फाइल के सभी फायदो के बारे मे बताता हु ।
कैश फाइल के फायदे |
नेटवर्क का कम इस्तेमाल :
अगर आप आपके मोबाइल मे कोइ भी एप्लिकेशन / वेबसाइट ओपन करते हो तो आपके फोन मे कुछ फाइल सेव हो जाती है जैसे की एप्लिकेशन का लोगो , आपकी प्रोफाइल फोटो या फिर और फाइल जो हमेशा उस एप्लिकेशन मे रहती है और वो ज्यादातर अपडेट नही होती है ।
उसे केश फाइल कहते है । जब आप दुसरी बार उस एप्लिकेशन / वेबसाइट ओपन करते है तो आपके फोन मे वो सारी फाइल फिर से लोड नही होती है इसकी वजह से आपके मोबाइल मे इंटरनेट कम इस्तेमाल होता है और नेटवर्क का कम इस्तेमाल होता है ।
अच्छा परफोर्मंस :
अगर आप आपके फोन मे कैशे फाइल रहती है तो आपके मोबाइल मे जो भी प्रोसेस हो रही हो वो जलदी होती है क्योंकि जो भी कोमन फाइल होती है उसको हमे बार बार लोड नही होती । इससे हमारे फोन की पर्फोमंस अच्छी होती है ।
कैश फाइल क्लियर कैसे करे ?
माना की कैश फाइल के बहोत सारे फायदे है लेकिन उसे हमे समय समय पर क्लियर (साफ / डिलिट ) करते रहना चाहिये क्योंकि हमारे फोन मे ऐसी बहोत सारी कैश फाइल होती है जिसकी हमे कोइ ज्यादा जरुरत नही होती है ।
कैश फाइल क्लियर कैसे करे |
अगर आपके फोन मे कोइ ऐसी एप्लिकेशन है जिसी हम हफ्ते मे 1 या फिर 2 बार ही इस्तेमाल करते है ऐसी एप्लिकेशन का कैश फाइल हमारे फोन मे बिना काम की स्टोरेज इस्तेमाल करती रहती है जिससे हमारा फोन स्लो चलने लगता है ।
आप ब्राउझर मे कोइ वेबसाइट ओपन करते हो तो उस वेबसाइट की कुछ कैश फाइल हमारे फोन मे सेव हो जाती है जैसे की उस वेबसाइत का लोगो और बाकी सारी कोमन फाइल जो हर रोज नही बदलती ।
ऐसी फाइल को हमे समय समय पर क्लियर करना बहोत जरुरी है । तो चलो मे आपको बताता हु की आप एंड्राइड फोन मे कैश फाइल कैसे क्लियर कर सकते हो ।
कैश फाइल कैसे क्लियर करे ?
1. सबसे पहले आपको आपके मोबाइल की सेटिंग मे जाना है ।
2. उसके बाद आपको स्टोरेज सेटिंग मे जाना होगा ।
अगर आप एंड्राइड ओरीयो या फिर उसका पुराना वर्झन इस्तेमाल करते हो तो आपको आपके फोन मे एप्लिकेशन मेनेजर मे जाना है ।
3. उसके बाद आप ओल एप्लिकेशन के सेक्शन पे क्लिक करे ।
4. अब आप उस एप्लिकेशन पे क्लिक करे जिसकी आप कैश फाइल क्लियर करना चाहते हो ।
5. उसके बाद आपको स्टोरेज पे क्लिक करना है।
6. उसके बाद आपको क्लियर पे क्लिक करना है ।
अगली बार जब भी आप उस एप्लिकेशन को इस्तेमाल करोगे तो आपके फोन मे उस एप्लिकेशन मे जो भी फाइल या फिर कोंटेंट होगा वो सब लोड होगा उसके सर्वर से इसलिय हो सकता है वो एप्लिकेशन पहली बार थोडा समय ले पुरी तरीके से ओपन होने मे ।
कैश फाइल से जुडे कुछ अक्शर पुछे जाने वाले सवाल :
कैश फाइल क्लियर करने से हमारे अकाउंट लोगआउट हो जाते है ?
नही । अगर आप आपके फोन से कैश फाइल डिलिट ( क्लियर ) करते हो तो आपके फोन या फिर एप्लिकेशन मे जो भी अकाउंट लोगीन है उसमे कोइ फर्क नही पडेगा ।
क्या हम कैश फाइल एक क्लिक मे क्लियर कर सकते है ?
हा आप कर सकते हो अगर आप फाइल्स नाम की एप्लिकेशन या फिर कोइ कैश क्लिनर एप इस्तेमाल करते हो तो आप एक क्लिक मे सारी कैश फाइल क्लियर कर सकते हो ।
क्या गेम की कैश फाइल क्लियर करने से गेम पहले से चालु होगी ?
नही , अगर आप कोइ भी गेम एप्लिकेशन की कैश फाइल क्लियर करते हो तो तब भी आपकी गेम उसी लेवल से चालु होगी जहा तक आप गेम खेल चुके है ।