Facebook पे किसी को Report कैसे करें | फेसबुक पर फेक अकाउंट की रिपोर्ट कैसे करें
क्या आप Facebook पर Fake Account को Report करना चाहते हो जो की आपको लगता है की किसी ने Fake ID बनायी है या फ़िर आपका किसी ने Facebook पे Fake Account बनाया है ।
अगर आप भी Facebook Fake Account Report करना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हो क्योंकि मेरे साथ पहले ये Issue आ चुका है और मैने अपने Fake Account को Delete भी करवाया है ।
अगर आप इस Article को आखिर तक पढते हो तो मे दावे के साथ कह सकता हू की इस Article को पढने के बाद आप किसी भी Fake Facebook Account को Report कर सकेंगे और आप सही Process Follow करेंगे तो Fake Facebook Account Delete भी हो जायेगा ।
तो बिना आपका ज्यादा कीमती समय बरबाद ना करते हुए आपको Facebook Fake Account Report कैसे करते है उसके बारे मे Screenshots के साथ जानते है ताकि आपको आगे चल के Facebook Fake id Report करने मे कोइ दिक्क़त ना आये ।
Facebook पे हम किसे Report कर सकते है ?
आप Facebook पर किसी को भी उसकी Profile पे जाने के बाद Report कर सकते हो क्योंकि Report करने के लिये वो आपके Friend List मे Add होना भी जरूरी नही है ।
उसके अलावा आप Facebook पे कोइ भी Posts, Photos, Videos, Pages, Groups, Events, Comments और Facebook Ads को भी Report कर सकते हो ।
अगर Facebook Review Team को उसमे कुछ भी आपत्तिजनक लगता है तो Facebook Team के द्वारा आपने जिसको Report किया होगा उसे हता दिया जायेगा ।
App मे Facebook Fake id Report Kaise Kare ?
इससे पहले की आप जाने फेसबुक पर फेक अकाउंट की रिपोर्ट कैसे करें उससे पहले आप इस बात की पुष्ति जरुर कर लें की आप जिस आईडी को रिपोर्ट कर रहे हो वो फ़ेक अकाउंट ही है ।
Facebook id Report करने का तरीका
- सबसे पहले आप आपके Phone मे Facebook App को Open कर लें
- अब आपको जिस Facebook Fake Account को Report करना है उसकी Profile को Open कर लेना है
- उसके बाद आपको सबसे उपर Three Dots का Option मिलेगा उसपे Click करे
- वहा पे आपको Support or Report का Option दिखेगा उसपे Click करना है
- उसके बाद आपको जो भी Suitable option लगता है उसको Select करें या फ़िर आप Something Else वाला Option भी Select कर सकते हो और जरूरी Information डालें
- अब आपको Report पे Click करके Facebook Fake Account को Report कर देना है
- उसके बाद अगर Facebook Team को आपे द्वारा Report किये गये Account मे कुछ भी आपत्तिजनक लगता है तो तुरंत उस Account को Delete कर दिया जायेगा ।
Browser मे Facebook Fake id ko Report Kaise Kare ?
अगर आप Browser मे Facebook Fake Account Report करना चाहते हो तो App के माध्यम से Report करने के Steps से Almost Same ही है तो चलिये जानते है Website से Facebook Account Report कैसे करें ।
- सबसे पहले आप आपके Phone के Browser मे Facebook को Login कर लेना है
- उसके बाद आपको जिस Fake Account को Report करना हो उसकी Profile पे चले जाना है
- वहा सबसे उपर Three Dots का Option मिलेगा उसपे Click करें
- वहा पे आपको Suppport or Report का Option दिखेगा उसपे Click करना है
- वहा पे आपको बहुत सारे Options मिलेंगे जैसे की Fake Account, Fake Name उसमे से आपको जो भी Option सही लगे उसको Select करें
- दिये गये options मे से आपको कोइ भी Option Suitable ना लगे तो आप Something Else वाला Option भी Select कर सकते हो और आप इस Account को क्यों Report करना चाहते हो वो जानकारी डाल के Report पे Click कर दे
- उसके बाद जैसे ही Facebook Team के पास आपकी Report की Request Receive होगी वो Manually Check करेंगे
- अगर Facebook Review मे आपकी Report सही साबित होती है तो उस Fake Facebook Account को Delete कर दिया जायेगा ।
अब हम ये जान चुके है की हम कोइ भी Fake Facebook Account को Report कैसे करे लेकिन मुझे पता है की अभी भी आपके मन मे कुछ सवाल जरूर होंगे तो चलिये उसके बारे मे थोडा सा जान लेते है ।
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
कोइ मेरी फ़ेक फेसबुक आईडी चला रहा है उसको रिपोर्ट कैसे करें ?
आपको आपकी उस Fake ID को Open कर लेना है और Three Dots पे Click करके Report वाले Option पे Click करना है ।
उसके बाद Fake Account वाला Option Select करना है और उसको Report कर देना है ।
मुझे फेसबुक पे कोइ परेशान कर रहा है उसे रिपोर्ट कैसे करें ?
आपको जो परेशान कर रहा है उसकी Profile Open करके आपको Three Dots पे Click करना है और Support or Report वाले Option पे Click करना है ।
उसके बाद आपको Harassment or bullying वाला Option Select करके आप आपको जो परेशान कर रहा है उसको Report कर सकते हो ।
क्या हम जिसे रिपोर्ट कर रहे है उसको पता चलेगा की मैने उसको रिपोर्ट किया है ?
नही, Facebook के द्वारा किसी के साथ भी ये Share नही किया जाता है की उसको किसने Report किया है इसलिये आप बिना कोइ Tension के किसी को भी Report कर सकते हो ।
मैने जिसको Report किया था उस Fake Account को Facebook ने क्यों Delete नही किया ?
अगर आपने जिसको Report किया है उसकी Profile मे Facebook Team को कुछ भी आपत्तिजनक ना लगा हो इसलिये उन्होने उसे Delete ना किया हो या फ़िर आपके द्वारा की गई Report अभी तक Facebook के द्वारा Review नही की गइ हो ऐसा भी हो सकता है ।
क्योंकि Facebook पे हर दिना लाखो मे Report Request आती है इसलिये आप थोडा सा इन्तजार कर सकते हो या फ़िर आपको उस Account के कोइ भी Posts को नही देखना हो तो आप उसको Block भी कर सकते हो ।
क्या हम Facebook Report को Cancel कर सकते है ?
हा, अगर आपने गलती से किसी को Report कर दिया हो तो आप उस Report को बडी ही आसानी से Cancel कर सकते हो ।
Facebook Report Cancel करने के लिये आपने जिसको Report किया था उसकी Profile पे जाना है और Three Dots पे Click करने के बाद Sopprt > Support Inbox वाले Option को Select करना है ।
वहा पे आपको आपने जितने भी Report किये होगे उसकी पुरी List देखने को मिलेगी और Report List के Side मे आपको Cancel का Option मिलेगा आप वहा से कोइ भी Report Cancel कर सकते हो ।
फेसबुक पर रिपोर्ट करने से क्या होता है?
अगर आप फेसबुक पे किसी को रिपोर्ट करते हो तो Facebook के द्वारा उस Report को Check किया जाता है और उस Report पे Action ले के Fake Account को Delete भी किया जा सकता है ।
फेसबुक पर फर्जी अकाउंट की रिपोर्ट कैसे करें 2022 ?
आपको फर्जी अकाउंट की Profile पे जाना है और वहा Three Dots पे Click करके Report वाले Option पे Click करना है ।
उसके बाद आपको Face Account या फ़िर Fake Name वाले option को Select करके Report पे Click कर देना है ।
अगर आपका एफबी अकाउंट रिपोर्ट किया जाता है तो क्या होता है?
अगर आपका एफबी अकाउंट रिपोर्ट किया जाता है तो आपके Account को Facebook Team के द्वारा Review किया जाता है और उनको आपके अकाउंट मे कुछ गलत लगता है तो आपका एफबी अकाउंट को डिलीट भी किया जा सकता है ।
क्या आप देख सकते हैं कि फेसबुक पर आपको किसने रिपोर्ट किया?
नही, फेसबुक के द्रारा जिसको रिपोर्ट किया जाता है उनके साथ ये डेटा सेर नही किया जाता की उनको किसके द्वारा रिपोर्ट किया गया है ।
क्या फेसबुक रिपोर्ट्स गुमनाम हैं?
हा, फेसबुक रिपोर्ट्स को पुरी तरीके से गुमनाम ही रखा जाता है क्योंकि सिर्फ़ फेसबुक टीम ही देख सकती है की किसने उस अकाउंट को रिपोर्ट करा है ।
आप अपने पुराने खाते को नकली के रूप में कैसे रिपोर्ट करते हैं ?
हा, आप आपके पुराने खाते हो नकली रुप में रिपोर्ट कर सकते हो उसके लिये आपको अपने पुराने अकाउंट की Profile मे जाने के बाद Three Dots पे Click करना है ।
वहा से आपको Report वाले Option को Select करना है और Something Else वाले Option को Select करने आप अपने पुराने खाते हो डिलीट करने के लिये बोल सकते हो और साथ साथ हो सकता है आपके पास कुछ Proof भी मांगा जाये की वो खाता आपका ही था ।
फेसबुक रिपोर्ट में कितना समय लगता है?
वैसे तो फेसबुक के द्वारा कोइ भी रिपोर्ट को 72 Hours मे Check कर लिया जाता है लेकिन कुछ किस्से मे ये समय कम-ज्यादा हो सकता है क्योंकि अभी के समय मे फेसबुक के पास कितनी Report Request Pending है उसपे भी Depend करता है की आपकी Report को कब Check किया जायेगा ।
क्या मैं फेसबुक पर फर्जी आईडी का उपयोग कर सकता हूं?
नही, आपको फेसबुक पर अपनी या फ़िर किसी की भी फर्जी आईडी नही बनानी चाहिये या फ़िर उसका इस्तेमाल भी नही करना चाहिये ।
उसके अलावा आपको कोइ फर्जी आईडी दिखती है तो आप उसको Report जरूर करें ताकी हम फेसबुक को अच्छा बनने मे थोडा सा सहयोग दे सके ।
Conclusion (निष्कर्ष)
मुझे आशा है की मे Facebook Account Report करने से जुडे आपके सभी सवालो के जवाब देने मे सक्षम रहा हूगा लेकिन फ़िर भी आपके मन मे अभी कोइ सवाल रह गया है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते हो ताकि हम आपके उस सवाल का आपको Solution दे सके और हम आपके सवाल को हमारे Article मे भी Add कर देंगे ताकि उससे हमारे दुसरे Readers को थोडी सी ओर जानकारी मिल सके ।
अगर आपको हमारे इस Article से Facebook Fake Account Report Kaise Kare वो अच्छे से समझ मे आ गया हो और आपको लगता है की हमारे इस Article से आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार की मदद हो सकती है तो उनके साथ इस Article को Share करना ना भूलें ।