FRP Lock कैसे तोडे | FRP Lock कैसे हटाये [2 Working Tricks]

FRP Lock कैसे तोडे

अगर आपका Phone मे भी FRP Lock लग गया है और आप ये सोच के परेशान हो रहे हो की FRP Lock कैसे तोडे या फिर FRP Lock कैसे हटाये तो आपको परेशान होने की जरुरत नही है क्योंकि आज मे आपको FRP Lock कैसे तोड सकते है उसका Perfect Solution देने वाला हु ।

FRP Lock क्या होता है | FRP Lock Meaning In Hindi

FRP का पुरा नाम Factory Reset Protection है, FRP अगर मे आसान भाषा में बताउं तो अगर कोइ आपका Phone Format या फिर Reset करके के बाद फिर से इस्तेमाल करना चाहे तो आपका Phone चालु करने के लिये आपका Gmail ID ले Login करना होगा तभी आपका Phone पुरी तरीके से ON होगा ।

अगर आपका Phone चोरी हो जाये या फिर कही पे खो जाये तो कोइ भी आपके Phone को Format / Reset करने के बाद भी इस्तेमाल ना कर सके इसके लिये FRP Lock को बनाया गया है ताकी आपका Phone Safe रहे और कोइ आपकी बिना Permission के आपका Phone इस्तेमाल करके आपका Data ना गलत इस्तेमाल ना कर सके ।

अन्य पढे : Android Accessibility Suite क्या है और हम उसे Use कैसे करे ?

Google Assistant से बात कैसे करें ?

Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?

ये तो आपने जान लिया की FRP Lock क्या होता है लेकिन अब बात आती है की FRP Lock कैसे तोडे या फिर FRP Lock कैसे हटाये तो आपके मन में यही सवाल आया होगा कि क्या हम FRP Lock को Bypass कर सकते है तो आपका जवाब है हा जो इस Article को पढकर आप जान ही जाओगे ।

हमारे देश में 10 मे से 2 लोग अपना Gmail ID का Passwords भुल जाते है ये Research में सामने आया है इसलिये अगर आप भी अगर Gmail का Password भुल गये हो और आपके Phone में FRP Lock लग गया है तो चिंता करने की जरुरत नही है क्योंकि ये छोटी सी Problem है जिसे आप बडी ही आसानी से Solve कर सकते हो ।

Phone पे FRP Lock लगने से कैसे बचायें ?

अगर आप आपके Phone में FRP Lock लगने से बचना चाहते हो और आप अपना Phone Lock होने से बचाना चाहते हो तो आपको कुछ बातो को ध्यान रखना है जिससे आपके Phone FRP की वजह से कभी भी Lock नही होगा ।

  • हमेशा Phone Reset करने से पहले आप Phone में Login की हुइ Gmail ID और उसके Password को याद करले या फिर कहीं पे लिख ले
  • अगर आपने पुराना Phone खरीदा है तो आपने जिनसे भी Phone लिया हो उससे Gmail ID की Login Details जरुर मांग ले जो आपके Phone में Login हो
  • सबसे आसान तरीका यही है की आप आपकी Gmail ID और उसका Password ऐसा रखे जो आप आसानी से याद रख सके ।

अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये ?

Phone की Pattern Lock कैसे तोडे

Phone मे Network Setting Reset कैसे करें ?

Phone में FRP Lock कैसे तोडे । Phone से FRP Lock कैसे हटाये ?

Phone में FRP Lock कैसे तोडे । Phone से FRP Lock कैसे हटाये ?
  • सबसे पहले आप आपके Phone में Wi-Fi Connect कर लें
  • जैसे ही आप Login Page पे पहोच जाये तब आप Email वाली Field पर Click करें और @ के Icon पे Click करें
  • उसके बाद आपके सामने एक Dialogue Box आयेगा, वहा आप Google Keyboard Setting पे Click करें
  • अब आपको उपर Three Dots दिखेगा उसपे Click करें
  • वहा आपको Help & Feedback का Option दिखेगा उसपे Click करें
  • उसके बाद Keyboard से Google & Send Result Option पे Click करें
  • अब आपके सामने कुछ Guides आयेगी उसे आप Ignore कर सकते हो और आप कोइ भी एक Word पे Click करें
  • उसके बाद आपके Phone में Words Blue Color में Highlight होगा उसके बाद आप Web Search पे Click करें
  • अब जैसे ही आपके सामने Dialogue Box आ जाये, वहा आप Google App पे Click करें
  • आपने जो भी Search किया होगा उसका आपको Search Results दिखायेगा लेकिन वो आपके कुछ काम का नही है
  • आपको आपके Phone की Screen पे सबसे उपर एक Search Bar दिखेगा वहा आप Settings लिख के Search करें
  • अब आपके सामने Settings का Icon दिखाइ देगा उसके उपर Click कर दें
  • अब आपको Settings > Backup And Reset > Factory Data Reset / Erase All Data पे Click करें
  • अगर आपके Phone की Settings में बहार Backup & Reset का Option ना मिले तो आपको More Settings में जाना होगा वहा आपको Backup & Restore का Option मिल जायेगा
  • अब आपको आपके Phone को Reset कर देना है और जैसे ही आपका Phone Reset हो जायेगा आपको Welcome Screen दिखेगी
  • अब आप आपके Phone में Wi-Fi Connect करें, अब आपके सामने फिर से Email ID डालने का Option आ जायेगा लेकिन आप उसे Skip कर सकते हो
  • अगर आप आपके Phone में Gmail ID को Skip कर पा रहे हो इसका मतलब है की आपके Phone से FRP Lock पुरी तरीके से हट चुका है

अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये

Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?

APK के माध्यम से FRP Lock कैसे तोडे । FRP Lock कैसे हटाये ?

अगर किसी भी वजह से आपके Phone में उपर का तरीका काम नही कर रहा है उसकी वजह ये भी हो सकती है आपने कोइ Step Miss कर दिया हो या फिर आपके Phone में वो Method काम नही करता हो ।

इसलिये आपको में दुसरा तरीका भी बताने वाला हु जिसकी मदद से आप आपके Phone मे FRP Lock तोड सकते हो लेकिन उसके लिये आपके Phone में OTG Cable Support होना चाहिये तभी आप इस तरीके से FRP Lock तोड सकते हो ।

  • सबसे पहले आप दुसरे कोइ भी Phone में FRP Bypass APK Download कर लें
  • जैसे ही आप FRP Bypass APK को Download कर लें आप उस APK को OTG Cable के माध्यम से Pen Drive में Copy कर लें
  • अब आपके जिस Phone में FRP Lock लगा है उस Phone में OTG Cable के माध्यम से Pen Drive Connect करें
  • जैसे ही आप Pen Drive Connect करोगे वैसी आपके Phone में File Explorer ( File Manager) Open हो जायेगा
  • अब आप आपके Phone में आपने Pen Drive में जो FRP Bypass APK Copy की है उसे आप आपके Phone में Install कर लें
  • अगर आपके Phone में Install From Unknown Sources का Option Enable कर लें तभी आपके Phone में FRP Bypass APK Install होगा
  • जैसे ही आपके Phone में FRP Bypass APK Install हो जाये उसे Open कर लें
  • FRP Bypass App में आपको एक Settings Menu का Option मिलेगा उसे Open करें
  • उसके बाद आप Backup & Reset या फिर More Settings > Backup & Reset वाले Option पे Click करें
  • अब आप Factory Data Reset या फिर Erase All Data पे Click करके अपना Phone Reset कर लें
  • जैसे ही आपका Phone Reset हो जाये आप आपके Phone को Restart कर लें और आपके सामने Gmail ID डालने का Option आयेगा उसे आप Skip कर सकते हो और अपना Phone ON कर लें

अब आपके Phone से FRP Lock पुरी तरीके से हट गया है और आप आपके Phone को बिना कोइ परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हो ।

अन्य पढे : 11+ WhatsApp Hidden Tricks

Mobile मे Lock कैसे लगाये ?

Phone गर्म होने पर क्या करें ?

Samsung का FRP Lock कैसे तोडे |Samsung Phone का FRP Lock कैसे हटाये

अगर आपके पास Samsung का Phone है तो आपके लिये एक दुसरा तरीका है जिसकी मदद से आप आपके Samsung Mobile का FRP Lock तोड सकते है और आपको उसके लिये Computer की आवशकता पडेगी इसलिये आप कही से Computer / Laptop का Arrangement कर लें अगर आपके पास नही है तो ।

Samsung का FRP Lock कैसे तोडे | Samsung j2 का FRP Lock कैसे तोडे ?

Samsung-में-FRP-Lock-कैसे-तोडे-।-Samsung-j2-में-FRP-Lock-कैसे-तोडे
Samsung में FRP Lock कैसे तोडे
  • सबसे पहले आप Computer में Droidkit Download करके Install कर लें
  • अब आप Droidkit को Open कर लें और अपने Samsung Phone को Computer के साथ Cable के माध्यम से Connect करें
  • अब आप Bypass FRP Lock पे Click करें
  • उसके बाद आप Start के Button पे Click करें
  • DroidKit में आपके Samsung Phone की Device Configuration File की Process को 100% तक Complete होने दे और Start To Bypass पे Click कर दें
  • अब आपको आपके Samsung Phone में Recovery Mode Open करना है जिसके लिये आप DroidKit में ही Instructions दी जायेगी उसके अनुसार Recovery Mode Open कर लें और Next पे Click करें
  • आपको आपके Samsung Phone में कोनसा Android Version चल रहा है वो Select करना है और Next पर Click करें
  • अब आपको आपके Phone में Wipe Cache Partition करने के लिये Instructions दी जायेगी उसके According सभी Steps Follow करें और Next पे Click करें
  • जब आपका Phone ON हो जायेगा और आपको जब तक Wi-Fi Connect करने का Option ना मिले तब तक Skip करना है 
  • अब आप आपके Phone में Wi-Fi Connect करें और Next पे Click कर दें
  • अभी आपसे आपके Phone का Password पुछा जायेगा उसे आप डाले और Next पे Click करें
  • उसके बाद आप Computer में Send Notifications पे Click करें
  • अब आपको Samsung Browser Download करने के लिये बोला जायेगा उसके लिये आप DroidKit में दी गइ Instructions को Follow करें और Next पे Click कर दे
  • उसके बाद आपको आपके Samsung Phone में Password Set करने के लिये बोला जायेगा उसके लिये आप DroidKit की Instructions को Follow करें और Next पे Click कर दें
  • अब आपको PIN Set करने के लिये बोला जायेगा उसके लिये आप DroidKit की Instructions को Follow करें और Next पे Click कर दें
  • अभी आपको एक बार फिर से अभी जो PIN Set किया है उसको डालना है उसके लिये आप DroidKit की Instructions को Follow करें और DroidKit में Back पे Click कर दें
  • जैसे ही आप Back पे Click करोगे आपके FRP Lock Bypass होना Start हो जायेगा और जैसे ही Process 100% हो जायेगा आपके सामने Complete का Option आ जायेगा उसपे Click कर दें ।

अब आपके Samsung Phone से FRP Lock हट चुका है और आप आपके Samsung Phone को बिना कोइ परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हो ।

अन्य पढे : Safe Mode कैसे हटाये?

Mobile मे Gmail ID कैसे बनाते है?

Cache File को Clear कैसे करे ?

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या FRP Lock तोडना गैरकानुनी हैं ?

जी नही, FRP Lock तोडना गैरकानुनी नही होता है क्योंकि Phone इस्तेमाल करने वाले के पास FRP Lock तोडने के अलावा कोइ Option ही नही रहता अगर Phone Lock हो जाये और Email ID-Password भुल गये हो तो FRP Lock तोडना ही एक मात्र विकल्प है ।

क्या हम Phone का FRP Lock बिना PC के तोड सकते हैं ?

जी बिलकुल आपको FRC Lock तोडने के लिये PC / Laptop चाहिये ही ऐसा नही है आप FRP Bypass APK की मदद से कुछ ही Steps में FRC Lock हटा सकते हो ।

अन्य पढे : Wi-Fi का Password कैसे पता करें ?

Mobile में Recycle Bin कहा होता है ?

Blacklist में नंबर कैसे डालें और बाहर कैसे निकाले ?

Conclusion – निष्कर्ष

मुझे आशा है की मैं आपकी परेशानी FRP Lock कैसे तोडे या फिर FRP Lock कैसे हटाये का समाधान देने मे सफल रहा हु और आपके Phone से अब FRC Lock हट गया होगा, फिर भी अगर आपको कोइ दिक्कत आती है तो हमे नीचे Comment करके बता सकते है और अगर आपके Phone से FRC Lock हट गया हो तो इस Guide को अपने दोस्तो-रिस्तेदारो के साथ Share जरुर करें ।

4.5/5 - (2 votes)

5 Comments

  1. Joginder nagesiya

    Samsung galaxy tab a8 t295 frp lock kaise tode

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *