Phone की Generic System Image क्या है और वो कैसे Custom ROM से अलग है ?
Generic System Image क्या है वो जानने से पहले मे आपको बता दु की Generic System Image को 2017 मे Launch किया गया था लेकिन असली सवाल तो ये है की GSI किस तरीके से Custom ROM से अलग है ।
2017 मे जब Android Oreo Release हुआ था उसी के साथ ही Google ने बहुत सारे बदलाव किये थे उसके साथ ही Google ने Generic System Image को Introduce किया था ।
अगर आप Android Phone Use करते हो और आप थोडा भी Techy Person हो तो आपको Custom ROM के बारे मे तो पता ही होगा लेकिन आप मे से बहुत लोगो के मन मे Generic System Image क्या है और वो Custom ROM से किस तरीके से अलग है वो सवाल होगा ।
Generic System Images क्या है ?
Generic System Image Basically एक Custom ROM ही है लेकिन GSI बहुत सारे अलग अलग Phones मे डाली जा सकती जिस भी Phones मे हमे Project Trouble को Support करता है जो की अगर आपके पास Android Oreo से नया Version वाला Phone है तो आपके Phone मे होगा ही ।
इसका मतलब ये होता है की अगर आपके पास के GSI (Generic System Image) है तो आप उसे कोइ भी Phone मे Install कर सकते हो चाहे आपके पास कोइ भी Company का Phone है उससे कोइ भी फ़र्क नही पडने वाला ।
Generic System Image (GSI) को आप Pure Android या फ़िर Stock Android कह सकते हो क्योंकि Generic System Image को Original Android मे कोइ बदलाव किये बनाया जाता है जिससे आप Pure Android का मजा कोइ भी Phones मे ले सके ।
Custom ROM Vs GSI ROM
वैसे तो Custom और GSI दोनो को Android Phones की OS (Operating System) के रुप मे ही बनाया जाता है जिसको आप आपके Phone मे Install कर सकते हो लेकिन ऐसी कुछ बातें है जो की इन दोनो को एक दुसरे से अलग बनाती है ।
Sr. No. | Custom ROM | Generic System Image (GSI) ROM |
1. | हरेक Phones के लिये अलग होती है | सभी Phones के लिये एक ही होती है |
2. | Original Android Code मे बदलाव करके बनायी जाती है | Original Android Code मे बदलाव किये बिना बनायी जाती है |
3. | आप लगभग सभी Android Version वाले Phone मे Custom ROM डाल सकते हो | अगर आपको आपके Phone मे GSI ROM डालनी है तो आपके Phone मे Project Trouble को Support करना चाहिये जो की आपको Android Oreo Version से देखने को मिलता है |
अगर आपके पास कोइ ऐसा Phone है जिसमे आपको Android Oreo तक ही Updates मिला है तो आप उस Phones मे भी Generic System Image (GSI) को Flash करके Android 11 या फ़िर Android 12 का भी मजा ले सकते हो ।
लेकिन अगर आप आपके Phone मे Generic System Image डालना चाहते हो और आपको Custom ROM कैसे डाला जाता है उसके बारे मे अच्छा खासा Knowledge / Experience नही है तो आप खुद से उसे Install ना करे क्योंकि ऐसा करने से आपके Phone मे Software Issue हो सकता है ।
इसलिये अपने Phone मे Custom ROM या फ़िर Generic System Image डालने से पहले इसका पुरा Knowledge ले उसके बाद ही ऐसा कुछ करने की कोशिश करे या फ़िर किसी Expert से ये काम करवाये ।
Conclusion (निष्कर्ष)
तो अब हम जान चुके है की Phone की Generic System Image क्या है और वो किस तरीके से Custom ROM से अलग है लेकिन अगर आपके GSI से सम्बन्धित कोइ भी सवाल है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते है और आप इस Article को अपने Techy Friends के साथ जरुर Share करे ।