Google का Project Relate क्या है जो हाल मे Google Announcement किया है ताकी वो अपने उस Users को Voice के जरिये बेहतर Service दे सके जिनको बोलने मे तकलीफ़ होती है या फ़िर ठीक से बोल नही सकते ।
जैसे की हम सब जानते है की अभी हम Voice Commands के जरिये बहुत कुछ कर सकते है जैसे की हम Google Voice Assistant का इस्तेमाल करके हमारे Phone मे कुछ काम बिना Phone को छूए कर सकते है ।
लेकिन जिनको बोलने मे तकलीफ़ होती है वो इन सब चीजों का सही से इस्तेमाल नही कर सकते इसी समस्या को दुर करने के लिये Google मे हाल मे ही Project Relate का Announcement किया है ।
Google का Project Relate क्या है ?
Google का Project Relate सीधे तरीके से इस Project Relate के जरिये जिनको बोलने मे दिक्क़त है वो किसी भी तरीके से इस Voice Assistant की Technology मे पीछे ना रह जाये उसके लिये एक नया App का Announcement किया है जिसका नाम Project Relate रखा गया है ।
Project Relate Android App का मकसद जिन लोगो को बोलने मे परेशानी हो उन लोगो को मदद करना है जिससे वो बाकी लोगो के साथ सही से बात कर पाये और उसके साथ साथ Google Assistant के साथ भी सही से Interact कर सके ।
Google AI के Product Manager Julie Cattiau ने एक Blog Post के जरिये बताया है की Project Relate क्या है और Project Relate किसके लिये बनाया जा रहा है ।
उसके अलावा वो हम सब को Project Relate App को Test करके जरूरी Feedback देने को भी बोल रहे है ताकी समय के साथ Project Relate को ओर बेहतर बनाया जा सके ।
Google’s Project Relate के लिये Signup कैसे करें ?
अगर आप Project Relate मे Google की मदद करना चाहते हो तो आपको g.co/ProjectRelate पे जाने के बाद वहा पे Register कर सकते हो लेकिन उससे पहले उसकी कुछ Requirements है जो मे आपको बता देता हु तभी आप Project Relate मे अपना योगदान दे सकते हो ।
सबसे पहले आपकी उम्र कम से कम 18 होनी चाहिये जिससे आपको Project Relate जो भी Speech होगी वो आप आसानी से समज सके और अगर आप United States, Australia, Canada, New Zealand मे रहते तो तभी आप Project Relate मे अपना योगदान दे सकते हो ।
जैसे की मैने आपको उपर बताया की ये Google का Product है तो ये तो साफ़ बात है की आपके पास एक Google Account होना बहुत जरूरी है या फ़िर आप नया Google Account बना सकते हो ।
उसके अलावा आपके Android Phone मे कम से कम Android 8 का होना आवश्यक है, आपको Project Relate मे 500 वाक्य Record करने होगे जिसके लिये आपको 30 से 90 Minutes लग सकता है ।
Google के अनुसार आपके उस Voice को Real Time मे सुना जायेगा ताकी System को आपके द्वारा बोला गया वो वाक्य के बोलने के तरीके को समझने मे मदद मिल सके उसके बाद आप Listen, Repeat और Assistant नाम के Features को Access कर सकते हो ।
Conclusion (निष्कर्ष)
जैसे ही हम जानते है की Technology मे हरेक दिन कुछ ना कुछ नया आ रहा है और उसमे बहुत सारे Improvements हो रहे है जिससे हमे बहुत सारी मदद मिल रही है ।
Google ने Project Relate के जरिये जिनको बोलने मे दिक्क़त आती है वो भी इस Technology के दोर मे कही पीछे ना रह जाये इसके लिये इसके बहुत बढिया कदम लिया है इसलिये अगर आप इसमे आपका कुछ योगदान दे सकते हो तो जरुर करें ।
Leave a Comment