आज मैँ आपको बताने वाला वाला हूं कि अगर आप लॉटरी खेलते हैं तो लॉटरी के कौन-कौन से नियम और कानून है जोकि आपकी जीत पर Effect करते है।
वैसे तो बहुत सारे Factors है जो आपकी जीत पर Effect करते हैं जैसे कि Ticket Availibility, Price Structure और Jackpot Rollover ।
इन सभी Rules को समझना बेहद जरूरी है अगर आप लॉटरी जीतना चाहते हो तो क्योंकि इसके बिना आपका Knowledge अधूरा है और कहते हैं ना की अधूरा ज्ञान ना ना होने से ज्यादा खतरनाक है इसलिए आप ऐसी गलती ना करें।
लेकिन अब बात आती है कि लॉटरी के बारे में क्या कहीं से भी जानकारी ली जा सकती है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्यूंकि अगर आपको लूडो में जीतने के लिए भी Tips की जरूरत पड़ेगी तो आप किसी ऐसी Website पर जायेंगे जहाँ आपको लूडो से सम्बंधित सही जानकारी मिल सके।
उसी प्रकार से भारत में निःशुल्क लॉटरी और उन्हें खेलने का तरीका सिखाने वाली भी ऐसी कई Website Available है जहाँ से आप सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और बिना एक भी पैसा लगाए आप बड़ी से बड़ी Prices भी जित सकेंगे।
जीतने पर Effect डालने वाले Factors
तो चलिए जानते है एक एक करके उन Factors को जो आपके लॉटरी जितने के Chances को Effect करते है।
1. Ticket की Availability
आपके जीतने के Chances उस पर भी Depend करते हैं कि Total कितने Ticket Avialable है क्योंकि आप उन सब में से एक है जिसने वह Ticket खरीदा है।
इसलिए जितनी ज्यादा Ticket होगी आपके जितने के Chances उतना ही कम होंगे।
अक्सर ऐसे Lottery मे बहुत सारी Tikcets Available होती है उसकी वजह से आपके जीतने के Chnaces बहुत ही कम हो जाते हैं।
2. Prize देने का Structure
ऐसी लॉटरी जिसमें हमें Multiple यानी कि एक से ज्यादा Prices मिलने के Options Available होते हैं उसमें हमारे जीतने के Chances ओर भी ज्यादा Increase हो जाते हैं।
सभी लॉटरी एक Main Jackpot होता है लेकिन उसके अलावा कुछ-कुछ लॉटरी मे एक Fix Number Match होने पर अलग-अलग छोटे-छोटे Prices दिए जाते हैं जिससे आपके जीतने के Chances बेशक बढ़ जाते हैं।
इसलिए आपको Try करना है की जिस Lottery में ज्यादा से ज्यादा Winner को Announce किया जाना हो ऐसी ही लॉटरी के Ticket खरीदने हैं।
3. Jackpot Rollover
बहुत सारे ऐसे लॉटरी होते हैं जोकि अगर मान लीजिए कोई भी Winner नहीं होता है तो उस लॉटरी का Winner फिर से Decide होता है लेकिन जब भी कोई लॉटरी में Jacktop Rollover होता है तो Jackpot की Amount बढ़ा दी जाती है लेकिन उसे जीतने के चांस कम हो जाते हैं।
क्योंकि यह तो साफ बात है कि अगर Jackpot की Amount बढ़ा दी जाए तो उसमें ज्यादा से ज्यादा लोग Participate करेंगे उससे बेशक आपके जीतने के Chances कम हो जाएंगे।
4. Bonus Numbers या फिर Supplemental Games
कुछ कुछ Lottery ऐसे होते हैं जिसमें हमें Bonus Number फिर Supplemental Games देखने को मिलते हैं जो कि हमारे जितने के Additional Chances बना देते हैं किए हम लॉटरी में Jackpot नहीं पर छोटे-छोटे Prices जीत सकते हैं।
इसके विनर जूस करने के तरीके अलग हो सकते हैं लेकिन जो एक Main Jackpot होता है उसका Winner Declare करने के नियमों में कोई भी बदलाव नहीं किया जाता है।
5. Lottery का Format
लॉटरी जीतने के Chances लॉटरी के Format पर भी Depend करता है इसलिए आप जो भी लॉटरी खरीदते हैं उसके Number Selection के Format को आपको समझना होगा तभी आप अपने जीतने के Chances को ओर भी ज्यादा Increase कर पाएंगे।
6. Regulation
अगर आप लॉटरी खरीदने का Decide करते हैं तो आप एक बात जरूर पता करें कि उस लॉटरी के Authority द्वारा लॉटरी के लिए Strict Regulations यानी कि नियम बनाए गए हो जिससे Winner को सही से Decide किया जा सके।
अगर उसके अच्छे से नियम बनाए गए हो तो जो भी लॉटरी खरीदना है उसका उस LOttery Provider पर भरोसा हो जाता है कि हमारे साथ कोई भी धोखा नहीं किया जाएगा और Winner को Decide करने मे किसी भी प्रकार से भेदभाव नही किया जाएगा ।
7. Ticket Sales (Ticket की बिक्री)
लॉटरी जीतने के Chances उस पर भी Depend करते हैं इनकी जो लॉटरी के Total Tickets है उनमें से कितने टिकट की बिक्री यांकी की कितनी Ticket Sale किए गए हैं।
अगर आपने जो लॉटरी खरीदी है उसमें Total Tickets ज्यादा है लेकिन उन Tickets को कम लोगों ने खरीदा है तो उससे आपके जीतने के Chances बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते हैं।
क्योंकि जब Tikcet ही कम लोगों ने खरीदा है तो जाहिर सी बात है कि उतने लोगों के बीच में से ही Jackpot Winner को Choose किया जाएगा और कम लोगों के होने की वजह से आप भी उस Jackpot के Winner बन सकते हैं।
8. Number of Prize Tiers
बहुत सारे लॉटरी मे Winner Decide करने के लिए अलग Tiers यानी कि अलग-अलग स्तर होते हैं जिसमे सभी Winners को एक साथ Decide या फिर Declare नहीं किया जाता है बल्कि हर एक स्तर के लिए अलग-अलग Winners को Decide किया जाता है जिससे अगर आप एक स्तर में विजेता नहीं बनते हैं तो आपके Chances है कि आप दूसरे स्तर में विजेता बन जाए।
अलग-अलग Number Match करने पर मिलने वाले Prices की संख्या अगर ज्यादा हो तो जाहिर सी बात है कि आपके लॉटरी के NUmber निकालने के Chances भी ज्यादा होंगे।
9. Prize Distribution Structure
Prize Distribution Structure भी Chances of Winning पर असर डालता है।
कुछ लॉटरी ऐसी होती है जिसमें Jackpot के लिए ज्यादा Percentage को Allocate किया जाता है जिससे Top Price जीतने के Chances बढ़ जाते हैं।
इसलिए माना कि Jackpot तो सिर्फ एक को ही लगेगा लेकिन छोटे-छोटे Prices बहुत सारे लोगों को लग सकते हैं जिसमे आपके जीतने के Chances ज्यादा होंगे।
10. Number Selection Method (Number चुनने का तरीका)
Number चुनने का तरीका भी Chances of Winning को प्रभावित कर सकता है क्योंकि जिस प्रकार से Numbers को Choose किया जाएगा उसी प्रकार से Winner भी Decide होंगे।
Mechanial Drawing Machine या फिर Random Number Generator वाले लॉटरी मे सारे Numbers को सही तरीके से Choose किया जाता है।
लेकिन अगर आपको लगता है कि आपने जिसकी लॉटरी को खरीदा है उसमें किसी प्रकार की Cheating हो सकती है तो आप Winner Diclare होने से पहले उसकी Complaint कर सकते हैं जिससे जिसे भी Winner घोषित किया जाए उसको सही तरीके से किया जाए।
FAQs ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
क्या लॉटरी के नियम Chances of Winner पर असर डालते हैं?
हां, क्योंकि जैसे लॉटरी के नियम बनाए गए हो उसी तरह से लॉटरी Jackpot Winner विनर या फिर छोटे-छोटे Prices के Winners को Decide किया जाता है इसलिए जाहिर सी बात है कि Chances of Winning लॉटरी के नियम पर Depend करता है।
क्या जीतने के मोको को बढ़ाने के लिए कोई Strategy है?
कोई गारंटी वाले Strategy तो नहीं है लेकिन नियम को समझना आपकी सही Decision लेने मे मदद करता है, लेकिन अगर आप लॉटरी में Participate करते हो तो अपने Limits के अंदर ही खेले ।
क्या Famous Lottery मे Chances of Winning अच्छे होते हैं?
Famous Lottery मे Generally बहुत सारे Tickets Available होते हैं जिसे Chances of Winning कम हो जाते हैं, कम Tickets वाली लॉटरी मे कम Tickets होने की वजह से Chances of Winning ज्यादा होते इसलिए आप कोशिश करें कि कम Tickets वाली लॉटरी खरीदें।
क्या Bonus Number नंबर या फिर Supplemental Games Chances of Winning को बढ़ा सकते हैं?
हां, कुछ लॉटरी में Bonus Number या फिर Supplemental Games Chances of Winning को बढ़ाते हैं क्योंकि यह आपके लिए जितने का एक Extra Chance देता है।
Conclusion (निष्कर्ष)
आज हमने जाना की लॉटरी जितने के लिए उसके नियम और कानून कितना प्रभाव डालता है इसलिए लॉटरी खरीदने से पहले आपका इसको जानना बहुत जरूरी है।
हमेशा आपको लॉटरी खेलने से पहले यह सोचना बहुत जरूरी है की आप जो पैसे लॉटरी मे लगा रहे हो वह आपके कीमती पैसे ना हो और अगर आप लॉटरी ना जीतो तब भी आपको कुछ ज्यादा फर्क ना पड़े।
Disclaimer : हमने आपको इस लेख मे जो भी बताया है वह Educational Purpose के लिए बताया है हम आपको लॉटरी खेलने का प्रोत्साहन नही देते है इसलिए आप इसको अपनी जिम्मेदारी के साथ खेले और इसमें आपकी हार-जीत मे हमारी कोई भी जिम्मेदारी नही रहेगी।