Mobile में Kali Linux कैसे Install करें ? [2023] | How to Install Kali Linux on Android Without Root in Hindi

Last Updated On:

Mobile में Kali Linux कैसे Install करें ? [2022] (How to Install Kali Linux on Android Without Root in Hindi): आज हम बात करने वाले है की आप आपके Android Mobile में Kali Linux कैसे Install कर सकते हो ।

अगर आपको Cyber Security में रूची है या फ़िर आप कुछ Kali Linux के Tools को आपके Android Mobile मे Test करना चाहते हो तो आप इस Article को पूरा पढे ।

क्योंकि आज के Article मे आपको Mobile में Kali Linux कैसे Install करें या फ़िर How To Install Kali Linux on Android Without Root in Hindi के बारे मे Step By Step बताने वाला हु ताकि आपको आपके Mobile में Kali Linux Install करने मे कोइ भी दिक्कत ना आये ।

Android Mobile में Kali Linux क्यों Install करें ?

अगर आप ये सोच के परेशान हो रहे है की क्या मुझे मेरे Android Mobile मे Kali Linux Install करना चाहिये की नही तो आज में आपको कुछ वजह बताने वाला हू जिसके लिये आप आपके Android Mobile में Kali Linux Install कर सकते हो ।

अगर आप एक Techy Person हो और आपको Cyber Security मे Intrest है या फ़िर आप आपके Phone का इस्तेमाल करके Kali Linux Install करके कोइ Tools को Test करना चाहते हो तो आप आपके Android Mobile में Kali Linux Install कर सकते हो ।

अगर अभी के Android Mobile की बात करें तो वो Normal Computer की लगभग सभी Process को Handel कर सकता है इसलिये आप इसमे में Kali Linux Install करके Easily Kali Linux के Tools को Android Phone मे चला सकते हो ।

क्या मेरा Android Mobile Kali Linux चला सकता है ?

आप मे से बहुत सारे लोगो के मन में ये सवाल आ रहा होगा की क्या मेरा Android Mobile सच मे Kali Linux चला सकता है की नही इसके लिये सबसे पहले ये देखना है की आपका Phone Rooted है की नही ।

अगर बात करे Kali Linux चलाने की तो लगभग हरेक Phone, Tablet, Android TV Box आसानी से अपने अंदर Kali Linux Run कर सकता है और आप उसमे Linux Command-line Tool को आपके Phone-Tablet मे Install कर सकते हो ।

अगर आपको आपके Phone मे Kali Linux Install करना है तो आपको आपका Phone Rooted है की नही ये सोचने की जरूरत नही है क्योंकि आज में आपको Mobile में Kali Linux कैसे Install करें और How To Install Kali Linux on Android Without Root in Hindi के बारे मे विस्तार से बताने वाला हू ।

Android Mobile मे Linux Install करने के लिये नीचे दिये गये Options Available है:

  • To install Linux on Android without root:
    • Debian Noroot
    • Andronix
  • For installing Linux on a Rooted Android Device:
    • Use Linux Deploy
    • Install Kali Linux for penetration testing

Rooted Android Mobile में Kali Linux Install कैसे करें ?

अगर आप Kali Linux का Full Experience आपके Android Mobile मे लेना चाहते हो तो आपका Android Mobile Root होना जरूरी है क्योंकि तभी आपके Phone मे Kali Linux सही से Install होने के बाद काम करेगा ।

इसलिये आपको अपने Android Phone में अलग अलग Linux के Versions जैसे की Kali Linux Install करना है तो आपको आपके Phone को Root कर लेना चाहिये ताकि आपको Pure Linux Experience मिल सके ।

अगर आप आपके Android Phone में Kali Linux Install करके उसको Penetration Testing Machine के रूप मे इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको में Android Mobile में Kali Linux Install करने का तरीका बताने वाला हू जिससे आप बिना ज्यादा परेशानी के आपके Phone मे Kali Linux चला सकते हो ।

सबसे पहले आपको आपके Phone मे BusyBox Install कर लेना है जो की आपके Android Mobile मे कुछ बेहतर Root Capabilities को Add कर देता है और उसके बाद आपको आपके Phone में Linux Deploy को Install करना है ।

आपको Enable GUI वाले Box को Tick करना है ताकि आपके Phone मे Linux का GUI Version Install हो वरना आपका सिर्फ़ Command Line वाला Linux Install होगा ।

उसके बाद आप Graphics के लिये VNC Selected है वो भी एक बार जरूर Check कर लें और उसके बाद आपको GUI Settings मे जाने के बाद Screen Resolution भी Check कर लेना है ।

उसके बाद आपको आपके Linux का Username और Password Set करना है और उसको कही पे लिख लें ताकि आप Username – Password भुल जाये तो आप वहा से देख सके ।

अब आपको Three Dots का Option दिखेगा वहा पे आपको Install पे Click करना है और उसके बाद OK पे Click कर देना है ।

जब Installation Complete हो जाये आपको Play Store से VNC Viewer Install कर लेना है और आपको Linux को Start करना है ।

उसके बाद आपको VNC Viewer Open करना है और उसको localhost:5900 पे Connect करना है ।

जब आपका Linux Start हो जाये आप Linux Terminal से आपको जो Linux Software चाहिये वो आप आसानी से Install कर सकते हो ।

How to Install Linux on Android Without Root in Hindi

अगर आप आपके Phone मे Linux का Experience लेना चाहते हो लेकिन आपका Phone Rooted नही है या फ़िर आप आपके Phone को Root नही करना चाहते हो तो आप नीचे दिये Methods की मदद से आपके Phone मे Linux का Experience ले सकते हो ।

Debian Noroot Installs Linux on Android

अगर आप आपके Phone मे Linux का Experience लेना चाहते हो तो आपके Phone मे कम से कम Android 4.1 होना चाहिये जो की सभी Android Phones मे होगा ही क्योंकि वो Phone अभी भी चल रहा है तो उसमे 4.1 से तो नया ही Android Version होगा ।

अपने Phone मे Without Root Linux Experince लेने के लिये Debian Noroot एक बहुत ही अच्छा Option है क्योंकि आपको इससे बिना Phone Root किये भी Linux का Experince ले सकते हो ।

वैसे Debian Noroot Linux का Performance इतना अच्छा नही होता लेकिन फ़िर भी ये Linux का Experience लेने के लिये काफ़ी है जिससे आप Linux के Basic Tasks कर सकते हो ।

Download: Debian Noroot (Free)

AndroNix Installs Linux on Android

अगर आप आपके Phone मे थोडा सा बेहतर Linux Experince लेना चाहते हो तो आप आपके Phone मे AndroiNix की मदद से Linux Install कर सकते हो ।

AndroNix आपको कुछ Linux के Modded Versions को Install करने के Options Provide करता है जिसको आप आपके Phone मे Without Root के Install कर सकते हो ।

आप AndroNix की मदद से नीचे दिये गये Modded Linux Versions को अपने Phone मे Install कर सकते हो :‌

  • Ubuntu
  • Debian
  • Manjaro
  • Fedora
  • Kali
  • Void
  • Alpine
  • Arch

उपर दिये गये Modded Linux Versions मे से Ubuntu XFCE, Ubuntu KDE और Manjaro XFCE ही ऐसे Modded Linux Versions है जो की Android Devices जो की ARMv8 और उससे नये वाले Chipset के साथ आते है उसमे चलने के लिये Optimize किया गये है ।

AndroNix के मदद से आप जो भी Linux Modded Version को Intstall करने के लिये आपको AndroNix को open करके आपका पसंदीदा Modded Linux Version को Select करना है और Install पे Click कर देना है ।

उसके बाद आपको उससे Instructions को Follow करना है और आप इस बात का ध्यान रखे की आपके Phone मे Termux और VNC Viewer Installed हो ताकी आप Linux का Experince सही से ले सके ।

वैसे तो AndroNix Free है लेकिन आप उसके Premium Plan मे Upgrade करके Ads को हटा सकते हो और उसके साथ साथ कुछ दुसरे Features को भी Enable कर सकते हो ।

Download: Andronix (Free, in-app purchases available)

3 More Ways to Run Linux on Android Without Root

आपको मैने आपको कुछ Most Important और Usefull तरीके बताये जिससे आप आपके Non-Rooted Android Phone मे Linux का Experience ले सकते हो लेकिन अभी भी 3 Best Method है जिससे आप Non-Rooted Android Phone मे Linux का Experience ले सकते हो ।

  • DeX: अगर आपके पास एक नया Samsung का Smartphone है तो आप Dex की मदद से आपके Phone को Desktop Version मे Shift कर सकते हो लेकिन DeX कोइ Original Linux Software नही है लेकिन ये Linux Kernal के साथ आता है जिससे आप काफ़ी हद तक Linux का Experience ले सकते हो ।
  • आप Splashtop की मदद से आपके Linux Running Computer से Remote Desktop के जरिये अपने Phone मे Linux का Experience ले सकते हो ।
  • Termux: Termux एक Self-Contained Linux Environment है जिसमे आपको Linux की Command Line या फ़िर Terminal का Access मिलता है जिससे आप अपने Android Phone मे भी Linux के सभी Commands को Run करके Linux का Experience ले सकते हो ।

5/5 - (1 vote)

Dharmesh Patel

Hello Friends, में Dharmesh Patel AndroidHindi का Author और Founder हुं ।
में Android Hindi पे Android से Related जानकारी आसान हिंदी भाषा मे प्रदान करता हुं‌ ताकि मेरे उन भाई-बहन को English समझने मे Issue आता है उन तक Android से जुडी सभी जानकारी पहूंचा सकू ।

You might Also Enjoy.....

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Read More
Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Read More
Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Read More

Leave a Comment

Recommended Posts

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

WhatsApp Kaise Chalayen - WhatsApp कैसे चलायें

WhatsApp Kaise Chalayen | WhatsApp कैसे चलायें ?

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

AndroidHindi Logo

Top Rated Posts

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Mobile-कितना-पुराना-है-कैसे-जाने-।-Phone-कितना-पुराना-है-कैसे-पता-करें

Mobile कितना पुराना है कैसे जाने | Phone कितना पुराना है कैसे पता करें ?

Recommended Posts

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Mobile से Virus कैसे निकाले

[Latest Trick] Mobile से Virus कैसे निकाले | Mobile से Virus हटाने का तरीका

Android App Store मे नया देखा गया AbstractEmu Malware क्या है ?

Android App Store मे नया देखा गया AbstractEmu Malware क्या है ?