मौज ऐप कैसे डाउनलोड करें | Moj App Download 2023 [With Screenshots]

मौज ऐप कैसे डाउनलोड करें Moj App Download

जैसे की हम सब जानते है की अभी के समय मे मौज ऐप एक बहुत ही अच्छी एप है जिसमे हम Short Videos देख सकते है लेकिन बहुत सारे लोगो को मौज ऐप कैसे डाउनलोड करें वह समज मे ही नही आ रहा है ।

मेरे पास हफ़्ते मे 1-2 लोग तो ऐसे आते ही है जिन्होने नया नया Android Phone लिया हो और उनको Short Videos देखना है लेकिन उनको YouTube के अलावा कोइ Apps पे Short Videos देखना होता है ।

मैने आज तक लगभग 50-100 लोगों को मौज ऐप कैसे डाउनलोड करें वह सिखाया है और वह अब अपने Phone मे खुद से मौज ऐप डाउनलोड करने मे सक्षम है इसलिये आपको भी मौज ऐप डाउनलोड करने मे परेशानी आ रही है तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हो ।

आज के इस लेख मे हम Screenshots के माध्यम से मौज ऐप कैसे डाउनलोड करें यह जानने वाले है ताकि आपको मेरे गांव वाले कुछ लोगो को मौज ऐप डाउनलोड करने मे जो परेशानी का सामना करना पडा है वह परेशानी का सामना आपको ना करना पडे ।

Play Store से मौज ऐप कैसे डाउनलोड करें

अगर आपको आपके Phone मे कोइ भी App को Download करके Install करना हो तो उसका सबसे आसान और Safe तरीका यही है की आप उस App को Play Store से अपने Phone मे Install कर लें ।

लेकिन कुछ लोगो को इसमे भी कुछ परेशानी आती है इसलिये आज में आपको Screenshots यानि की Images के माध्यम से Play Store से मौज ऐप कैसे डाउनलोड करें वह बताने वाला हु ।

अगर आपको भी Moj App Download करने मे दिक्कत आ रही है तो आप नीचे दिये गये आसान Steps को Follow करके मोज ऐप डाउनलोड कर सकते हो ।

मौज ऐप डाउनलोड करने के Steps

1. सबसे पहले आपको आपके Phone मे Play Store को Open कर लेना है

सबसे पहले आपको आपके Phone मे Play Store को Open कर लेना है

2. उसके बाद आपको Moj App लिख के Search करना है या फ़िर आप यहा पे Click करके भी Direct जा सकते है

3. वहा पे आपको Moj App नीचे Install का विकल्प यानि की Option देखने को मिलेगा उसपे Click करें

उसके बाद आपको Moj App लिख के Search करना है या फ़िर आप यहा पे Click करके भी Direct जा सकते है

4. अब आपके Phone मे Moj App Download होना Start हो जायेगा और कुछ ही समय मे आपके Phone मे मौज ऐप डाउनलोड हो जायेगा

5. उसके बाद आपको Open वाला Option देखने को मिलेगा, आपको उसपे Click करके Moj App को Open कर लेना है

उसके बाद आपको Open वाला Option देखने को मिलेगा, आपको उसपे Click करके Moj App को Open कर लेना है

Browser से मौज ऐप कैसे डाउनलोड करें

अगर आपको Play Store से Moj App Download करने मे कोइ भी परेशानी आ रही है तो आप एक बार Play Store को Update जरूर करे लें ।

लेकिन उसके बाद भी आपके Phone मे Moj App Download नही हो रही है तो आप Moj App APK Download करके भी आपके Phone मे उसे Install कर सकते हो ।

अगर आप Play Store से अलावा कोइ दूसरी जगह से APK Download करके अपने Phone मे Install करते हो तो आपके Phone मे Virus आने का खतरा हमेशा बना रहा है ।

उसके अलावा आपका Phone Hack भी हो सकता है और आपको Phone Hack हटाने मे Issue आ सकता है इसलिए जहा तक Possible हो आपको सिर्फ़ Play Store से ही App Install करना चाहिये ।

Moj App APK Download कैसे करें

1. सबसे पहले आपको आपके Phone मे कोइ भी Browser जैसे की Google Chrome को Open कर लें

2. उसके बाद आपको सबसे उपर Search Bar देखने को मिलेगा, वहा पे आपको moj app apk direct download androidapksfree लिख के Search करना है

3. वहा पे आपको बहुत सारी Websites की List देखने को मिलेगी, उसमे से आपको सबसे पहली Link पे Click करना है

वहा पे आपको बहुत सारी Websites की List देखने को मिलेगी, उसमे से आपको सबसे पहली Link पे Click करना है

4. उसके बाद आपके सामने Moj App APK Download करने का Page Open हो जायेगा

5. वहा पे आपको Download का Option देखने को मिलेगा उसपे आपको Click करना है

वहा पे आपको Download का Option देखने को मिलेगा उसपे आपको Click करना है

6. उसके बाद आपके सामने एक Popup आ जायेगा की आपके Phone मे Moj App APK Download करना है जो की एक Unknown Sources से है, वहा पे आपको Download Anyway पे Click करना है

उसके बाद आपके सामने एक Popup आ जायेगा की आपके Phone मे Moj App APK Download करना है जो की एक Unknown Sources से है, वहा पे आपको Download Anyway पे Click करना है

7. जब आपके Phone मे Moj App APK Download हो जाये तब आपके सामने Open का Option देख जायेगा उसपे आपको Click करना है

जब आपके Phone मे Moj App APK Download हो जाये तब आपके सामने Open का Option देख जायेगा उसपे आपको Click करना है

9. अगर आपको वहा पे Open का Option देखने को नही मिलता है तो आपको Google Chrome मे उपर दिख रहे Three Dots पे Click करना है

अगर आपको वहा पे Open का Option देखने को नही मिलता है तो आपको Google Chrome मे उपर दिख रहे Three Dots पे Click करना है

10. Download वाले Section मे चले जाना है

Download वाले Section मे चले जाना है

9. अब आपको Moj App APK पे Click करना है और आपके Phone मे एक Popup आ जायेगा, वहा पे आपको Install पे Click करना है

अब आपको Moj App APK पे Click करना है और आपके Phone मे एक Popup आ जायेगा, वहा पे आपको Install पे Click करना है
अब आपको Moj App APK पे Click करना है और आपके Phone मे एक Popup आ जायेगा, वहा पे आपको Install पे Click करना है

10. अगर आपने आपके Phone मे Install From Unknown Sources वाले Option को Enable नही करके रखा है तो आपको उसे Enable कर लें

आपको Install From Unknown Sources वाले विकल्प का भी Popup आ जायेगा जैसे ही आप Moj App APK पे Click करेंगे ।

11. अब आपके Phone मे Moj App Install हो चुकी है और आप अपने Phone मे बिना कोइ परेशानी के Moj App चला सकते हो ।

अब आपके Phone मे Moj App Install हो चुकी है और आप अपने Phone मे बिना कोइ परेशानी के Moj App चला सकते हो
अब आपके Phone मे Moj App Install हो चुकी है और आप अपने Phone मे बिना कोइ परेशानी के Moj App चला सकते हो

Moj App Update कैसे करें

अगर आपको Moj App Update करना है तो सबसे पहला तरीका तो यह है की आप Play Store से उसे Update कर सकते हो और उसके अलावा आपको उपर Moj App APK Download वाली Method को Follow करके Latest Moj App APK Download करना होगा ।

अगर आप Play Store से Moj App Update करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको Play Store के Moj App के Page पे जाना है, वहा पे आपको Update का Option देखने को मिलेगा उसपे Click करके आपको Moj App Update कर लेना है ।

उसके अलावा आपके पास दूसरा तरीका भी है जिससे आप Moj App Update कर सकते हो उसके लिये आपको सबसे पहले Moj App के Icon जहा हो वहा पे चले जाना है ।

1. सबसे पहले आपको Moj App के Icon पे Click करके रखना है और App info पे Click करना है

सबसे पहले आपको Moj App के Icon पे Click करके रखना है और App info पे Click करना है

2. वहा पे सबसे नीचे आपको Play Store वाला Option देखने को मिलेगा उसपे Click करें

वहा पे सबसे नीचे आपको Play Store वाला Option देखने को मिलेगा उसपे Click करें

3. अब आपके Phone मे Play Store मे Moj App का Page Open हो जायेगा

4. अगर आपके Phone मे Moj App का Update उपलब्ध होगा तो वहा पे आपको Update का Option दिख जायेगा

अगर आपके Phone मे Moj App का Update उपलब्ध होगा तो वहा पे आपको Update का Option दिख जायेगा

5. आपको Update पे Click करना है और आपकी Moj App अपने आप Update हो जायेगी ।

Moj App Delete कैसे करें

अगर आप आपके Phone मे से Moj App को Delete करना चाहते हो तो आपको आपके Phone मे Moj App को Uninstall करना होगा ।

उसके लिये आपको आपके App Drawer मे जाना है जहा पे सब Apps दिखती है और उसके बाद आपको Moj App के Icon पे Click करके रखना है ।

वहा पे आपको Uninstall App या फ़िर x का Option देखने को मिलेगा उसपे Click करना है

वहा पे आपको Uninstall App या फ़िर x का Option देखने को मिलेगा उसपे Click करना है

या फ़िर आप उस Icon को Press करके उपर की तरफ़ ले जायेंगे तो वहा पे आपको Uninstall का Option देखने को मिलेगा वहा पे ले जाके Moj App को छोड देना है ।

आप उस Icon को Press करके उपर की तरफ़ ले जायेंगे तो वहा पे आपको Uninstall का Option देखने को मिलेगा वहा पे ले जाके Moj App को छोड देना है

उसके बाद आपके सामने एक Popup आयेगा की क्या आप सच मे Moj App Uninstall करना चाहते हो तो आपको वहा पे Uninstall या फ़िर OK पे Click कर देना है ।

उसके बाद आपके सामने एक Popup आयेगा की क्या आप सच मे Moj App Uninstall करना चाहते हो तो आपको  वहा पे Uninstall या फ़िर OK पे Click कर देना है

अब कुछ ही Seconds मे आपके Phone से Moj App Delete हो जायेगी ।

Features of Moj App in Hindi

  • Moj App अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु, मराठी, गुजराती, मलयालम, पंजाबी, बंगाली, कन्नड़, तमिल, ओडिया, असमिया, राजस्थानी, भोजपुरी, हरियाणवी और उर्दू सहित 15 भाषाओं में उपलब्ध है
  • आप Moj App मे Short Videos Upload करके Famous यानि की लोकप्रिय बन सकते हो
  • अगर आप चाहो तो आप Moj App मे अपने कोइ भी Videos मे गाना यानि की Music को Add कर सकते हो
  • आपको इसमे अलग अलग Categories के हिसाब से अलग अलग Videos मिल जाते है जिससे आपको जिस प्रकार के Videos देखने हो उस प्रकार की Categories मे जाके आप सिर्फ़ उसी प्रकार के Videos देख के अपना मनोरंजन कर सकते हो
  • आप Moj App मे Videos मे अलग अलग प्रकार के Filters एवंम Icons, Emoji Add करके Videos बना सकते हो जो की लोगो के द्वारा बहुत हीज ज्यादा पसंद किया जाते है
  • वैसे आप Moj App से Direct पैसे तो नही कमा सकते लेकिन Moj App से पैसे कमाने के ओर भी तरीके है जैसे की आप किसी के लिये Videos बना सकते हो या फ़िर आपको Sponsorship भी मिल सकती है अगर आप Moj App पर Famous यानि की लोकप्रिय हो जाते हो तो ।

Moj App इस्तेमाल कैसे करें

वैसे तो Moj App इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान लेकिन अगर आपके मन मे यह सवाल आपको अंदर ही अंदर खाया जा रहा है की आखिरकार इस Moj App इस्तेमाल कैसे करें तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नही है क्योंकि आपको AndroidHindi मे संपुर्ण एवंंम सटीक जानकारी दी जाती है ।

1. सबसे पहले आपको आपके Phone मे Moj App को Open कर लेना है

2. अगर आप आपके Phone मे पहली बार Moj App को खोल रहे हो तो आपको कुछ Steps को Follow करना होगा जो की आपको एक ही बार करना है

3. जैसे ही आप आपके Phone मे Moj App Open करेंगे, आपके सामने सभी भाषा आ जायेगी उसमे से आपको जो भाषा Select करनी हो वह भाषा Select करें

जैसे ही आप आपके Phone मे Moj App Open करेंगे, आपके सामने सभी भाषा आ जायेगी उसमे से आपको जो भाषा Select करनी हो वह भाषा Select करें

4. अब आपके सामने Moj App मे जो भी Categories उपलब्ध होगी उन सभी की List सामने आ जायेगी, वहा पे आपको जिस जिस Categories की Videos देखना पसंद है वह Select करना है

5. उसके बाद आप Moj App मे आ जायेंगे, अब आपके सामने Videos आ जायेगी जिसको आप जैसे बाकी Apps मे करते है वैसे Scroll करके अनेक अनेक प्रकार की Videos को देख सकते हो ।

FAQ (अक्सर पुछे जाने वाले सवाल)

Moj App किस देश का है ?

अगर बात करें की Moj App किस देश का है तो आपको में बताना चाहता हु की Moj App भारत की Application है ।

क्या Moj App Indian Application है ?

हा, Moj App को Indian Developers के द्वारा बनाया गया है इसलिये आपको यह जान के खुशी होगी की Moj App एक Indian Application है ।

क्या Moj App Free है ?

हा, Moj App पुरी तरीके से Free है लेकिन आपको इसमे कुछ Ads देखने को मिल सकती है लेकिन आप उस Ads के साथ Moj App को Free मे इस्तेमाल कर सकते हो ।

Moj App का मालिक कौन है ?

Moj App को Mohalla Tech Private Limited Company के द्वारा बनाया गया है जो की अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसन ने साथ मे मिल के बनाया गया है इसलिये आप यह कह सकते हो की अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसन Moj App का मालिक है ।

Moj App कितनी भाषा मे उपलब्ध है ?

जैसे की हम सब जानते है की Moj App एक भारतीय ऐप है इसलिये आपको इसमे English और हिंदी के अलावा तेलुगु, मराठी, गुजराती, मलयालम, पंजाबी, बंगाली, कन्नड़, तमिल, ओडिया, असमिया, राजस्थानी, भोजपुरी, हरियाणवी और उर्दू सहीत कुल 15 भाषाओं मे उपलब्ध है ।

Moj App को कब बनाया गया था ?

Moj App को 29 जून 2020 को Launch किया गया था और अभी के समय मे Moj App भारत मे बहुत ही ज्यादा Popular Apps मे भी एक है ।

Conclusion (निष्कर्ष)

मुझे आशा है की अब आप अच्छे से समझ गये होगें की मौज ऐप कैसे डाउनलोड करें फ़िर भी आपको Moj App Download करने मे कोइ भी Issue आ रहा है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते हो और आपको लगता है की यह लेख आपके किसी दोस्त-रिस्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ इस लेख को Share करना ना भुलें ।

5/5 - (2 votes)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *