Phone मे Excel कैसे चलाये | Phone मे Excel File Open कैसे करें ?
अब तक हम Computer मे Excel इस्तेमाल करते आ रहे है लेकिन आज मे आपको बताने वाला हु की Phone मे Excel कैसे चलाये क्योंकि बहुत सारे लोगो के पास Computer-Laptop नही होता लेकिन उनको कई बार Work From Home के चलते घर पे कुछ काम करना पड सकता है ।
अभी के समय मे हमारे पुरा देश Corona महामारी से झूझ रहा है ऐसे समय मे लगभग सभी Office Work को Work From Home के जरिये ही किया जा रहा है और अगर आपके पास Laptop-Computer नही है तो आप आपके Phone मे भी Excel चला सकते हो ।
Phone मे Excel कैसे चलाये ?
अगर आप आपके Phone मे Excel चलाना चाहते हो तो आपके पास 2 तरीके है जिसकी मदद से आप आपके Phone मे Excel चला सकते हो 1. Web Version और 2. Phone मे Excel Install करके इन 2 तरीके का इस्तेमाल करके आप आपके Phone मे Excel चला सकते हो ।
Web Version के जरिये Phone मे Excel कैसे चलाये ?
अगर आप आपके Phone मे Excel App को Install करके नही करना चाहते या फ़िर आपको अभी Urgent Excel File Open करनी है या फ़िर आपको कोइ Excel File बनानी है तो आप Excel का Web Version Use कर सकते हो ।
अगर आप Microsoft Office का Web Version का इस्तेमाल करके Excel चलाना चाहते हो तो आपके पास Microsoft का Account होना चाहिये और अगर आपके पास Microsoft Account नही है तो आपको https://www.office.com पे जा के Free Account बना ले ।
अन्य पढे : Google Play Services क्या होता है ?
[STEPS] Web Version के जरिये Phone मे Excel कैसे चलाये ?
- सबसे पहले आप आपके Phone मे https://www.office.com Open करके Login कर ले
- अब आपको उपर Options का विकल्प मिलेगा उसपे Click करे
- वहा पे आपको बहुत सारी Office Apps देखने को मिलेगी वहा पे आपको Excel पे Click करना है
- अब आपके सामने Excel Dashboard Open हो जायेगा जहा पे आप आपके Phone मे Excel इस्तेमाल कर सकते हो (अगर आपके Phone मे Blank Screen दिखे तो आपको Chrome मे Three Dots पे Click करके Desktop Site पे Click करके Desktop Mode ON कर ले)
- अगर आप नयी Excel File बनाना चाहते हो तो आप New Blank Workbook पे Click करके बना सकते हो ।
इस तरीके से आप आपके Phone मे Excel बिना कोइ Apps को Install किये इस्तेमाल कर सकते हो और इसका ये भी फ़ायदा है की आप जब चाहे जहा चाहे इस Files को आपका Account Login करके Access कर सकते हो ।
अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये
Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे
Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?
Excel App के जरिये Phone मे Excel कैसे चलाये ?
अगर आपको Excel को Browser मे इस्तेमाल नही करना हो या फ़िर आपको आपके Phone मे ही Excel इस्तेमाल करना चाहते हो तो आप आपके Phoneमे Microsoft Excel App Install कर सकते हो ।
- सबसे पहले आप आपके Phone मे Play Store से Microsoft Excel App को Install कर ले
- जब आप पहली बार Microsoft Excel App को Open करेगे तब आपके कुछ Permissions मांगी जायेगी उसे आप Allow कर दे
- उसके बाद आपको आपके Microsoft Account से Login कर लेना है या फ़िर आप Sign in Later पे Click करके Sign in को Skip भी कर सकते हो
- अगर आपको आपके Phone मे Excel File Create करनी हो तो आपको Microsoft Account से Login करना होगा या फ़िर आप एक नया Account बना ले अगर आपके पास पहले से Microsoft Account नही है तो
- अगर आपके Phone मे से कोइ Excel File को Open करना हो तो आपको Open वाले Sectionमे जाना है
- वहा आपको This Device का Option दिखेगा उसपे Click करना है और आपके Phone मे Excel File जहा पे हो उसे Select करके Excel File को Open कर ले ।
अगर आप Microsoft Excel App को इस्तेमाल नही करना चाहते हो आप आपके Phone मे Google Sheets App भी Install कर सकते हो जिसमे भी आपको Same Features मिलेगा ।
ये भी पढे : USB Debugging क्या है ?
Android System WebView क्या है ?
Android Security Patch Level क्या होता है ?
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
मेरे Phone मे RAM कम है तो क्या मे उस Phone मे Excel चला सकता हु ?
हा आप चला सकते हो, बस आपके Phone मे एक Web Browser होना चाहिये जिसमे आप Microsoft Excel या फ़िर Google Docs की Websites पे जा के आपके Phone मे Excel चला सकते हो ।
क्या हम बिना Subscriptions Buy किये Microsoft Excel को Use कर सकते है ?
जी हा, आप Microsoft Excel का Subscription Buy किये भी आपके Phone मे Microsoft Excel चला सकते हो लेकिन अगर आपको Excel के सब Features चाहिये तो आपको उसके लिये Premium Subscription Buy करना होगा ।
Conclusion (निष्कर्ष )
अब हम जान चुके है Phone मे Excel कैसे चलाये या फ़िर Phone मे Excel File Open कैसे करें फ़िर भी आपके कोइ सवाल है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते है और अगर आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार को Phone मे Excel चलाना हो तो उनके साथ आप इस Article को Share कर सकते है जिससे Phone मे Excel कैसे चलाये वो जानने मे मदद मिलेगी ।