अगर आपको आपके Phone मे Wi-Fi Connect करने मे Problems आती है या फिर आपको Network Connection सही होने के बावजुद भी आपके Phone के Data को Connect करने मे Problem होती है तो बेसक आपके Phone मे Network Setting से जुडा Issue हो सकता है और अगर आप भी Android Phone मे Network Setting Reset कैसे करे ये Search कर रहे हो तो आप सही जगह पे आये हो ।
Android Phone मे Network Setting Reset करना बहोत ही Easy है लेकिन बहोत से लोगो को ये नही पता की Android Phone मे Network Setting Reset कैसे करे इसलिये आप सब के लिये में ये Guide लेके आया हु जिसमे मे आपको सिखाउंगा की आप आपके Phone मे Network Setting Reset कैसे कर सकते हो ।
अन्य पढे :
अन्य पढे : Safe Mode कैसे हटायें ?
Mobile मे Gmail ID कैसे बनाते है?
Cache File को Clear कैसे करे ?
Mobile में Recycle Bin कहा होता है ?
Android Phone मे Network Setting Reset कैसे करे (Steps)
आज मे आपको जो Steps बताने वाला हु जिससे आप Network Setting Reset कर सकते है वो सकता है आपके Phone मे Different हो क्योंकि बहोत से Custom Android मे Company By Company Setting Menu अलग अलग हो सकता है ।
आप Network Setting Reset करते वक्त एक बात का ध्यान रखे की गलती से आप दुसरा Option ना Select कर दे क्योंकि Wrong Option Select करने पर आपके Phone का सभी Data भी Delete हो सकता है अगर आपने ग़लती से Factory Reset (Erase All Data) वाला Option Select कर लिया तो ।
- सबसे पहले आपको आपके Phone की Setting मे जाना है
- उसके बाद आपको Reset Options मे जाना है
- वहा आपको Reset Network Settings या फिर Reset Wi-Fi, Mobile & Bluetooth का Option दिखेगा उसपे Click करे
- उसके बाद आप Reset Settings पे Click करे
- अगर आपने आपके Phone मे Lock लगाया हुआ है तो आप PIN डाले
- अब आपको Reset Setting पे Click करके Confirm करना है
- अब कुछ ही Seconds मे Network Setting Reset हो जायेगा और आपको Network Settings Have Been Reset का Message दिखाइ देगा ।
अगर आपने आपके Phone मे कोइ Wi-Fi Connection या फिर Bluetooth Connection Save करके रखा हुआ है तो वो Delete हो जायेगा इसलिये आपको वो फिर से Connect करना होगा ।
अन्य पढे : Android Accessibility Suite क्या है और हम उसे Use कैसे करे ?
Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?
Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?
Android Phone मे Network Setting Reset से जुडे कुछ अक्सर पुछे जाने वाले सवाल
क्या Android Phone मे Network Reset करने से Phone का Data Delete हो जाता है ?
नही, आपके Phone मे जो भी Photos, Videos और बाकी Files होगी उसमे Network Setting Reset करने से कोइ फर्क नही पडता ।
जब हम Network Setting Reset करते है तब क्या होता है ?
जब भी आप Network Setting Reset करते हो तब आपके Phone मे Wi-Fi Network, Mobile Data, Bluetooth Devices की सभी Settings पुरी Delete हो जाती है और आपके Phone मे Network Settings वैसी ही देखने को मिलेगी जैसे आप एक Brand New Phone मे देखते हो ।
Network Setting Reset करने के बाद Wi-Fi Connect कैसे करे ?
आप सबसे पहले Password डाल के जैसे Wi-Fi Connect करते है वैसे ही आपको Network Setting Reset करने के बाद एक बार करना होगा, उसके बाद Wi-Fi Automatically Connect हो जायेगा ।
अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये
Android Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे
Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?
Network Setting Reset कैसे करे से जुडे कुछ आखरी शब्द
आपको आपके Phone मे Network Problem आ रहा था वो Solve हो गया होगा अब आपको कभी भी Android Phone मे Network Setting Reset कैसे करे ये Search करने की जरुरत नही पडेगी, अगर आपको Android से जुडी कोइ दुसरा Issue आ रहा है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते है और आप इस Article को उन लोगो के साथ Share करे जिसको इसकी जरुरत हो ।
Leave a Comment