15 Seconds के अंदर Android Phone मे PDF Open कैसे करे | PDF File कैसे खोलते है?

Last Updated On:

15 Seconds के अंदर Android Phone मे PDF Open कैसे करे

अगर Internet से हमे कोइ Document / Forms या फिर Study Material Download करना हो तो 99% Chances है की वो PDF Format मे होगा क्योंकि PDF एक ऐसी File Type है जिसे आप Direct Print कर सकते हो लेकिन बहोत सारे लोगो को Android Phone मे PDF Open कैसे करे या फिर PDF File कैसे खोलते है जैसे परेशानी का सामना करना पडता है ।

आपको भी Android Phone मे PDF Open करने मे परेशानी हो रही है क्योंकि की इस Guide मे में आपको बताने वाला हु की 15 Seconds के अंदर Android Phone मे PDF Open कैसे कर सकते हो वो भी सारे Screenshots के साथ ताकी आपको अच्छे से समज आप जाये की PDF File कैसे खोलते है ।

इससे पहले की आपको मे बताउं की Android Phone मे PDF कैसे Open करे या फिर PDF कैसे खुलता है आपको अगर नही पता की PDF क्या होता है या फिर PDF का मतलब क्या होता है या फिर PDF का पुरा नाम क्या है तो आप नीचे दी गइ जानकारी को पढ सकते हो ।

Table of Contents

PDF क्या होता है (PDF का मतलब क्या होता है) ?

PDF का पुरा नाम Portable Document Format होता है । PDF मे हमे कोइ भी जानकारी दी जाती है उसे हम सिर्फ देख सकते हो लेकिन हम PDF को Edit नही कर सकते ।

हम PDF File को बडी ही आशानी के साथ Share कर सकते हो और हम PDF Files मे Password भी लगा सकते हो जिससे PDF को कोइ भी बिना Password के Open नही कर सकता ।

अगर आप सोच रहे हो की आखिर क्यो PDF इतना ज्यादा पसंद या फिर इस्तेमाल किये जाना वाला File Type है तो बता दे की PDF File Type बहोत सारी Styles Support करती है जैसे की E-bऊक्स, Manuals, Bank Statements और Application Forms ।

अगर आपके पास Computer है तो आप बडी ही आशानी से PDF Open कर सकते हो लेकिन बहोत सारे Android Phone मे हमे PDF Open करने मे परेशानी का सामना करना पड सकता है ।

अभी के ज्यादातर Latest Android Smartphones मे हमारे Phone मे पहले से PDF Reader App Pre-Installed होती है अगर आपके Phone मे Pre-Installed PDF Reader App नही है तो आपको मे कुछ PDF Reader App Suggest करुंगा जिसकी Help से आप बडी ही आशानी से PDF Open कर सकते हो ।

Android Phone मे PDF Open कैसे करे (PDF File कैसे खोलते है?)

जैसे की मैने आपको उपर बताया की Latest Android Phone मे PDF Reader App Pre-Installed आती है फिर भी आप PDF File Open करने मे सफल नही होते है तो आप नीचे दी है PDF Reader App को जरुर Try करना चाहिये ।

Abode PDF Reader का इस्तेमाल करके PDF File Open कैसे करे?

Adobe PDF Reader App वही Company ने बनाया जिसने PDF File Format को बनाया था । Adobe Reader Windows मे बहोत ज्यादा Popular है और Abode PDF Reader App Android के लिये Google Play Store पे Available है ।

Adobe PDF Reader Use करना बहोत ही ज्यादा Easy है और आप इसकी मदद से कुछ ही Seconds मे PDF File Open कर सकते हो और इसमे हमे Brightness Lock, Night Mode जैसे बहोत ही Useful Features मिल जाते है वो भी Absolutely Free Of Cost ।

Adobe PDF Reader for Android मे हमे Forms को Fill करने का Option मिलता है और सबसे अच्छी बात तो ये है की आप PDF मे अपनी Finger से Sign भी कर सकते हो । अगर आपको कोइ Form / Document मे Sign करके Digitally Send करना हो ऐसी Situation मे हमे ये Features बहोत काम आते है ।

[STEPS] Abode PDF Reader का इस्तेमाल करके PDF File Open कैसे करे?

Install Adobe PDF Reader
Install Adobe PDF Reader App
  • सबसे पहले आपको Google Play Store से Adobe PDF Reader Install कर लेना है
  • अब आपको Adobe PDF Reader या फिर File Manager मे जाके अपनी PDF File Open करनी है ।
File Manager मे जाके Adobe PDF Reader का Use करके PDF File Open कैसे करे?
File Manager मे जाके Adobe PDF Reader का Use करके PDF File Open कैसे करे?
File Manager मे जाके Adobe PDF Reader का Use करके PDF File Open कैसे करे?
  • सबसे पहले आपको आपके File Manager मे PDF जहा पे हो वहा जाना है
  • उसके बाद आपको PDF File पे Click करना है जिसे आप Open करना चाहते हो
  • अब Adobe PDF Reader Automatically PDF File Open कर देगा और अगर आपको PDF Click करने पे एक से ज्यादा Options दिखा रहे है तो हो सकता है की आपके Phone मे पहले से ही कोइ PDF Reader App Installed हो ।
Adobe PDF Reader का Use करके PDF File Open कैसे करे?
Adobe PDF Reader का Use करके PDF File Open कैसे करे?
Adobe PDF Reader का Use करके PDF File Open कैसे करे?
  • सबसे पहले आपको अपने Phone मे Adobe PDF Reader Open कर लेना है
  • अगर आपको Signup करने को बोल रहा हो तो आप चाहो तो Google / Facebook के साथ Signup कर सकते हो या फिर आप उसे x button पे Click करके Close भी कर सकते हो
  • अब आपको नीचे Files का Option दिखेगा उसपे आपको Click करना है
  • उसके बाद आप On This Device पे Click करना है
  • वहा आपको आपके Phone ने जितनी भी PDF File होगी वो सब दिखाइ देगी, आपको जो PDF Open करना हो आप उसपे Click करके Open कर सकते हो ।
Search PDF Files
Search PDF

अगर आपको उस PDF File का नाम पता हो तो आप उसे Search Section मे जाके Search भी कर सकते हो ।

Librera PDF Reader का इस्तेमाल करके Android Phone मे PDF File Open कैसे करे?

Adobe Reader के जैसे ही Librera PDF Reader App Best PDF Reader Apps मे से एक है जिसे आप आशानी से Play Store से Install कर सकते हो । Librera PDF Reader use करना बहोत ही ज्यादा Easy है ।

Librera PDF Reader App मे हमे Night Mode और Full-Screen Mode जैसे बहेतरीन Features मिल जाते है । आप Librera का इस्तेमाल करके आप आपके PDF को Translate भी कर सकते हो ।

[STEPS] Librera PDF Reader का इस्तेमाल करके Android Phone मे PDF File Open कैसे करे?

Install Librera PDF Reader
Install Librera PDF Reader
  • सबसे पहले आपको Play Store से Librera PDF Reader App Install कर लेना है
  • अब आपके पास 2 तरीके है जिसकी मदद से आप PDF File Open कर सकते हो

File Manager मे जाके Librera का Use करके PDF File Open कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको File Manager मे जहा आपका PDF हो वहा चले जाना है
  • उसके बाद आपको PDF File पे Click करना है, आपकी PDF File अपने आप Librera मे Open हो जायेगी ।

Librera का Use करके PDF File Open कैसे करे?

Librera का Use करके PDF File Open कैसे करे
Librera का Use करके PDF File Open कैसे करे?
  • सबसे पहले आपको Library Tab मे आपको आपके Phone मे जितनी भी PDF Files होगी वो सब दिखाइ देगी और आपको आपकी PDF File वहा पे दिखाइ नही दे रही हो तो आपको Refresh वाला Button पे Click करके Location पसंद करके OK पे Click करना है
  • आपको जिस PDF को Open करना है उसपे Click करना है
  • आपको वहा 3 Options दिखाइ देंगे, आपको जिस भी Mode मे PDF File Open करना हो आप कर सकते हो ।

WhatsApp में PDF कैसे खोलें?

अगर आपको भी WhatsApp पे कोइ PDF File किसी ने Send की है और आप WhatsApp में PDF कैसे खोलें ये परेशानी से झुझ रहे हो तो आपको मे बतादुं की आपको सबसे पहले आपके फोने मे कोइ भी PDF Reader App Install करना है अगर आपके Phone मे पहले से कोइ भी PDF Reader App नही है ।

मैंने आपको उपर बताया है की ऐसी कौन सी Apps है जिसे Install करके आप आपके Phone मे PDF File Open कर सकते हो, आप वहा से कोइ भी PDF Reader App Install कर ले ।

WhatsApp में PDF कैसे खोलें
WhatsApp में PDF कैसे खोलें?
  • सबसे पहले आपको PDF Reader App Installed करना है
  • उसके बाद आप उस WhatsApp पे उस Chat मे जाना है जहा से आपको PDF Open करना है
  • अब आपको उस PDF File पे Click करना है और आपकी PDF File अपने आप Open हो जायेगी ।

अगर आपको PDF पे Click करने पे एक से ज्यादा Option आ रहा है तो हो सकता है की आपने एक से ज्यादा PDF Reader Apps Installed करके रखी हो ।

ये भी पढे : [FREE] YouTube Video Background मे कैसे चलाये ?

Android Phone मे Network Setting Reset कैसे करे?

Mobile में PDF कैसे बनाया जाता है?

अगर आप आपके Android Phone में PDF File बनाना चाहते हो और आपको समज मे नही आ रहा है की मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाया जाता है तो आपके पास 2 तरीके है की आप अपने Phone मे ही कोइ PDF Creator App Install करके PDF File बना सकते है या फिर हम Online PDF Creator Tool का Use करके PDF File Create कर सकते है ।

सबसे पहले मे आपको बताउंगा की आप अपने Phone मे CamScanner App Install करके आप आपके Phone मे PDF File कैसे बना सकते है और उसके बाद मे आपको बताउंगा की आप Online PDF Creator Tool का Use करके PDF कैसे बना सकते हो ।

CamScanner से PDF कैसे बनाएं?

अगर आपको आपके Phone मे PDF File Create करनी हो तो CamScanner App एक बहोत अच्छी App है जिसकी मदद से आप PDF File Create कर सकते हो ।

CamScanner एक ऐसी App है जो हमे कोइ भी Document की Photo खींच के PDF बनाने का Option देता है जिसकी मदद से आप कोइ भी Document जैसे की Form / आधार कार्ड सभी Document की Photo खींच के उसकी PDF File बना सकते हो ।

CamScanner से PDF कैसे बनाएं 2
CamScanner से PDF कैसे बनाएं?
  • सबसे पहले आपको आपके Phone मे CamScanner App Install कर लेनी है
  • अब आपको CamScanner App Open करना है वहा आपको Google / Facebook से Login करने को बोला जायेगा, आप चाहो तो Login कर सकते हो नही तो आप Skip Button पे Click कर सकते हो
  • अब आपके सामने Camera Open हो जायेगा, अगर आपको एक से ज्यादा Page का PDF बनाना है तो आपको Multi-Scan वाला Option Select कर सकते हो नही तो आप Single Page वाला Option ही रहने दे
  • आपको Camera से वो Document की Photo खिचनी है और आपको अपना Document Adjust करना है और Save Button पे Click करना है
  • जैसे ही आप Save पे Click करोगे आपके सामने एक नया Page Open होगा और अगर आप चाहो तो वहा से + के Button पे Click करके दुसरे Page भी PDF मे Add कर सकते हो नही तो आप Next पे Click करे
  • अब आपके सामने बहोत सारे Options आ जायेंगे जैसे की सबसे उपर आपको PDF का नाम देना है और नीचे आपको PDF मे Watermark या फिर PDF मे Password भी Set करने का Option देखने को मिलेगा ।
  • आपको जो Option Use करना है वो आप कर ले और उसके बाद Save Document पे Click कर दे

अब आपका PDF Successfully बना गया है और आपका PDF Automatically Open हो जायेगा ।

ये भी पढे : Android Phone मे Java Games कैसे चलाये

Screen Pinning का मलतब क्या होता है ?

Safe Mode Kaise Hataye

Online PDF कैसे बनाएं?

अगर आपको आपके Phone मे कोइ भी App Installed नही करनी तो आप Online PDF Creator Tool पे जाके भी Free मे PDF बना सकते है । अगर किसी के Phone मे Storage कम हो तो उनको App Install करने पर परेशानी का सामना करना पडता है और उनको पता नही चल पाता की आखिर वो Online PDF कैसे बनाएं ।

अगर आप भी उन लोगो मे से है जिनको Online PDF Create करना है तो आप नीचे दिये गये Steps को Follow कर सकते हो जिससे आप बिना कोइ App Install किये Free मे Online PDF बना सकते हो ।

[STEPS] Online PDF कैसे बनाएं?

[STEPS] Online PDF कैसे बनाएं?
[STEPS] Online PDF कैसे बनाएं?
  • सबसे पहले आपको tools.pdfforge.org पे जाना है
  • वहा आपको बहोत सारे Options दिखेंगे जैसे की Office Files to PDF , Image to PDF ।
  • आपको अगर Word Office की File को PDF मे Convert करना है तो आपको Convert Office Files to PDF वाले Option को Select करना है
  • अब आपके सामने एक नया Page Open होगा वहा Choose File पे Click करके आपको File Manager मे जाके उस Word File को Select करना है जिसकी आप PDF File बनाना चाहते हो
  • जैसे ही आप File Select करोगे आपकी File Upload हो जायेगी
  • जब आपकी PDF File बन जायेगी तब आपको Download का Option दिखाइ देगा, आपको उसपे Click करना है और कुछ ही Seconds मे आपकी PDF File Download हो जायेगी ।

मुझे आशा है की आपको आपकी समस्या Online PDF कैसे बनाएं का Solution मिल गया फिर भी आपको Online PDF बनाने मे कोइ दिक्कत आ रही हो तो आप हमे नीचे Comment करके जरुर बताये ताकी हम आपको उसका Solution दे सके ।

FAQs (अक्शर पुछे जाने वाले सवाल)

PDF क्यों नही खुल रहा है?

इसकी 2 वजह हो सकती है की आपके पास PDF Reader App नही है या फिर आपका PDF ही Corrupt (खराब) हो, आपको उस PDF को फिर से Download करके Open करने की Try करनी चाहिये ।

PDF देखने के लिये कौन सा App Download करना पडता है?

जैसे की मैने आपको उपर बताया आपको PDF Open करने के लिये Abode PDF Reader या फिर Librera PDF Reader App जैसी कोइ भी App Download करनी पडेगी जो PDF File Support करती है ।

PDF Open करने के लिये कौन सा App चाहिये?

जैसे की मैने आपको उपर बताया आपको PDF Open करने के लिये Abode PDF Reader या फिर Librera PDF Reader App जैसी कोइ भी App चाहिये जिसकी Help से हम PDF File Open कर सके ।

Conclusion

वैसे तो अभी के Latest Smartphones मे PDF Reader पहले सैना Installed ही होता है लेकिन किसी वजह से आप PDF Open नही कर पा रहे हो तो आपको सबसे पहले आपकी PDF File को Check करना है और उसे फिर से Download या फिर फिर से Transfer करनी है क्योंकि हो सकता है की आप जिस PDF को Open कर रहे हो वो Corrupt हो ।

अगर फिर भी आप PDF File Open नही कर पा रहे हो तो आप उपर दिये गये Steps को Follow कर सकते हो और मे Sure हु की आपकी Android Phone मे PDF Open कैसे करे । PDF File कैसे खोलते है जैसी सभी Problems Solve हो जायेगी, फिर भी आपको कोइ दिक्कत आ रही है तो आप हमे नीचे Comment करके बता सकते है और इस Guide को जरुरतमंद लोगो के साथ Share करना ना भुले ।

Rate this post

Dharmesh Patel

Hello Friends, में Dharmesh Patel AndroidHindi का Author और Founder हुं ।
में Android Hindi पे Android से Related जानकारी आसान हिंदी भाषा मे प्रदान करता हुं‌ ताकि मेरे उन भाई-बहन को English समझने मे Issue आता है उन तक Android से जुडी सभी जानकारी पहूंचा सकू ।

You might Also Enjoy.....

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Read More
Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Read More
Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Read More

Leave a Comment

Recommended Posts

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

WhatsApp Kaise Chalayen - WhatsApp कैसे चलायें

WhatsApp Kaise Chalayen | WhatsApp कैसे चलायें ?

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

AndroidHindi Logo

Top Rated Posts

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Mobile-कितना-पुराना-है-कैसे-जाने-।-Phone-कितना-पुराना-है-कैसे-पता-करें

Mobile कितना पुराना है कैसे जाने | Phone कितना पुराना है कैसे पता करें ?

Recommended Posts

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Mobile से Virus कैसे निकाले

[Latest Trick] Mobile से Virus कैसे निकाले | Mobile से Virus हटाने का तरीका

Android App Store मे नया देखा गया AbstractEmu Malware क्या है ?

Android App Store मे नया देखा गया AbstractEmu Malware क्या है ?