Phone मे RAM कैसे Check करें | Mobile का RAM कैसे खाली करें ?
आज के Article मे हम जानने वाले है की Phone मे RAM कैसे Check करें या फ़िर Samsung Phone मे RAM कैसे Check करें और Mobile का RAM कैसे खाली करें ।
हमे अगर ये जानना है की यह Phone मे कितनी RAM है तो आप उसे Purchase Box पे देख से Check कर सकते हो उसके अलावा आप आपके Phone के Model को Online भी Check कर सकते हो ।
अगर आपको आपके Phone मे ही ये Check करना है की मेरे Phone मे कितनी RAM है तो आप उसे आपके Phone की Settings मे जाके Check कर सकते हो ।
अन्य पढे : Phone में App कैसे छुपाए ?
[STEPS] Phone मे RAM कैसे Check करें
- सबसे पहले आपको आपके Phone की Settings मे जाना है
- उसके बाद आपको About Phone पे Click करना है ( या फ़िर More Settings > About Phone)
- वहा पे आपको RAM का Section देखने को मिलेगा
- उस Section मे आपको दिख जायेगा की आपके Phone मे कितनी RAM है
Samsung Phone की RAM कैसे Check करें ?
अगर आपके पास Samsung का Phone है तो आपके Phone मे RAM Check करने का तरीका थोडा Different है और अगर आपको जानना है की Samsung Phone की RAM कैसे Check करें तो आप नीचे दिये गये Steps को Follow करके Samsung Phone की RAM Check कर सकते हो ।
- सबसे पहले आपको आपके Samsung Phone की Settings मे जाना है
- वहा आपको Device Maintenance का Option दिखेगा उसपे Click करे
- उसके बाद Memory पे Click करे
- आपको वहा पे आपके Samsung Phone मे कितनी RAM है वो पता चल जायेगा
- उसके अलावा आपको वहा पे आपके Samsung Phone मे कितनी RAM Used है वो भी वहा पे Show हो जायेगा ।
अगर आपके Samsung Phone मे Device Maintenance का Option नही है तो आपको Phone मे RAM कितनी है वो कैसे जाने वाले Steps को Follow करना है वहा पे आपको आपके Samsung Phone की RAM के बारे मे जानकारी मिल जायेगी जिसके Steps आपको नीचे मिलेंगे ।
अन्य पढे : Google Play Services क्या होता है ?
Phone मे Java Games कैसे चलाये
Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे
Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?
Phone मे कितनी RAM Free है वो कैसे जाने ?
हमने अब ये तो जान लिया की मेरे Phone मे कितनी RAM है लेकिन इतना जानना काफ़ी नही है आपको ये भी जानना होता है की आपके Phone मे कितनी RAM Free है ताकि आपको पता चल सके की आपके Phone मे कौन सी App कितनी RAM इस्तेमाल कर रही है ।
अगर आपको ये जानना है की आपके Phone मे कितनी RAM है तो आपको आपके Phone मे Developer Options Enable करना होगा जिसको आप Settings > About Phone > Built Number पे बार बार (लगभग 7 बार) Click करके आपके Phone मे Developer Options को Enable कर सकते हो ।
अगर आपको Developer Options के बारे मे ज्यादा जानना है तो आप हमारा Developer Options क्या है Article पढ सकते हो जहा आपको Developer Options की सारी जानकारी मिल जायेगी ।
[STEPS] Phone मे कितनी RAM Free है वो कैसे जाने ?
- सबसे पहले आपको आपके Phone की Settings मे जाना है
- अब आपको System मे जाना है ( More Settings / Addition Settings)
- उसके बाद आपको Developer Options पे Click करना है
- वहा पे आपको Memory या फ़िर RAM (Memo For Samsung Phone) का Option दिखेगा उसपे Click करे
- अब आपको वहा पे कितनी RAM Used है और कितनी RAM Free है वो दिखेगा
- Phone मे कौन सी App कितनी RAM Use कर रही वो जानने के लिए आपको Memory Use By App पे Click करना है
- अब आपको सारी List आ जायेगी की आपके Phone मे कौन सी App कितनी RAM Use कर रही है ।
अन्य पढे : USB Debugging क्या है ?
Android System WebView क्या है ?
Android Security Patch Level क्या होता है ?
Mobile का RAM कैसे खाली करें ?
आपके Phone मे बहुत सारी Apps है तो हो सकता है की आपके Phone मे वो Apps फ़ालतू की RAM इस्तेमाल कर रहे हो और आप जानना चाहते हो की Mobile का RAM कैसे खाली करें तो आप नीचे दिये गये तरीके से RAM खाली कर सकते हो ।
जो App Use नही कर रहे हो उसे Close कर दे
बहुत बार हम कोइ App Use करते है उसके बाद हम उसे Minimize कर देते है जबकि हमे उसे Close करना चाहिये क्योंकि वो App Minimize करने के बाद भी Background मे चलती रहती है इसलिये आपको Apps को इस्तेमाल करने के बाद Close कर देनी चाहिये ।
हमारे Phone मे कुछ Apps Phone Start होते ही Start हो जाती है आपको उस Apps को Auto Start से हता देना है ताकि आपके Phone मे वो Apps अपने आप चालु ना हो जाये ।
Live Wallpaper Use हता दे
अगर आपने आपके Phone मे कोइ Live Wallpaper लगा के रखा है तो आप उसे हता दे क्योंकि Live Wallpaper हमेशा आपके Phone की RAM इस्तेमाल करता रहता है और आपके Phone की Battery भी कम चलती है इसलिये अगर आप Live Wallpaper लगा के रखते हो तो अभी उसे हता दे ।
Home Screen से फ़ालतू के Widgets हता दे
अगर आपने आपके Phone की Screen पे बहुत सारे Widgets लगा के रखे है तो आपको बिना काम के Widgets को हता दे और अगर आपको Widgets हो हटाना नही आता तो आप हमारा Phone मे Widgets कैसे हटाये Article पढ सकते हो ।
अन्य पढे : Phone मे Excel कैसे चलाये ?
Running Services को बन्द करें
अगर उपर के तरीके Follow करने के बाद भी आपको लगता है की आपके Phone मे ज्यादा ही RAM इस्तेमाल हो रही है तो आपको आपके Phone मे बिना काम की Running Services को बन्द कर देना चाहिये क्योंकि वो आपके Phone मे Continuously चलती रहती है और आपके Phone की RAM Use करती रहती है ।
- सबसे पहले आपको आपके Phone की Settings मे जाना है
- अब आपको System मे जाना है ( More Settings / Addition Settings)
- उसके बाद आपको Developer Options पे Click करना है
- थोडा नीचे Scroll करने पे आपको Running Services का Option दिखेगा उसपे Click करे
- अब आपको वहा पे आपके Phone मे जो भी Services चल रही होगी उसकी List दिखेगी
- आपको जिस Service को बन्द करना हो उसपे Click करे
- अब आपको Stop का Option मिलेगा उस पे Click करे और आपके Phone मे वो Service बन्द हो जायेगी
आप इस तरीके से आप Phone मे बिना काम की Running Services को बन्द करके आपके Phone की अच्छी खासी RAM खाली कर सकते हो ।
अन्य पढे : Google Play Store पे Review कैसे डाले ?
Phone में Reminder कैसे लगाये ?
Conclusion (निष्कर्ष)
तो अब हम सिख चुके है की Phone मे RAM कैसे Check करें, Samsung Phone की RAM कैसे Check करें, Mobile का RAM कैसे खाली करें फ़िर भी आपके कोइ दिक्क़त आ रही है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते है और आपको लगता है की ये जानकारी आपके दोस्त-रिश्तेदार के काम आ सकती है तो उनके साथ इस Article को जरुर Share करें ।