युं चुटकी बजाके Phone Reset कैसे करें । Phone Reset कैसे मारे ?

Phone Reset कैसे करें

अगर आपको किसी वजह से आपका Phone Reset करना पड रहा है और आपको पता नही चल रहा है कि Phone Reset कैसे करें तो आपको में बताउंगा Phone Reset कैसे मारे वो भी आसान तरीके से ।

दोस्तो ऐसी बहोत सी वजह होती है जिसके लिये आपको आपका Phone को Reset करना पडता है, चाहे हमारा Phone Apps से भर गया हो और Phone बहोत Slow चल रहा हो तब भी हमे अपना Phone Reset करना पड सकता है ।

Phone Reset कैसे करें | Phone Reset कैसे मारे ?

अगर हमने हमारा Mobile Update किया और हमे कोइ दिक्कत आ जाती है तो हमे एक बार हमारा Phone Reset करके देख लेना है ताकी आपको Phone को ठीक करने मे ज्यादा दिक्कत ना आये ।

अगर आपको भी आपका Phone Update करना है और आपको Phone Update करमे का सही तरीका कोनसा है वो नही पता तो आप हमारा Phone Update कैसे करें Article पढ सकते है ।

आज आपको मे एक एक करके सारे तरीके बताने वाला हु जिससे आप Phone Reset कर सकते हो, भले वो Main Settings से या फिर Recovery Mode से Phone Reset करना हो ।

तो चलिये एक एक करके Phone Reset कैसे करें या फिर Phone Reset कैसे मारे वो विस्तार से Step By Step Photos के साथ जानते है ।

अन्य पढे : Android Accessibility Suite क्या है और हम उसे Use कैसे करे ?

Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?

इससे पहले की मे ये बताउ की आप Phone को Reset कैसे कर सकते है में आपको बताना चाहता हु की आप आपका Phone Reset करोगे तो आपके Phone Storage मे जो भी Data ( Photos, Videos, Documents ) होगा वो सब Delete हो जायेगा ।

इसलिये आप Phone Reset करने से पहले Phone का Backup जरुर ले और अगर आपको Phone का Backup लेना नही आता तो आप पुरे Phone का Backup कैसे लें Article पढ सकते है ।

Vivo Phone Reset कैसे करें ?

अगर आपके पास Vivo का Phone है तो आप आपके Vivo Phone को Reset करने के लिये आपको नीचे दिये गये दो तरीको में से एक तरीके को Follow करना है ।

Settings मे से Vivo Phone Reset कैसे करें ?

Vivo Phone Reset कैसे करें
Vivo Phone Reset कैसे करें
  1. सबसे पहले आपको आपके Phone की Setting मे जाना है
  2. वहा आपको More Settings का Option मिलेगा उसपे Click करे
  3. थोडा नीचे आपको Backup & Reset का Option दिखेगा उसपे Click करे
  4. उसके बाद Erase All Data पे Click करे
  5. ऊसके बाद आप Format Phone Storage को Tick करे और Clear Now पे Click कर दे
  6. जब आपका Phone Reset हो जायेगा तो Phone अपने आप चालु हो जायेगा जैसे ही आपका Phone चालु होगा आपका Vivo Phone हो गया होगा ।

अन्य पढे : Phone मे GIF कैसे बनाये ।?

Google Assistant से बात कैसे करें ?

Phone मे Network Setting Reset कैसे करे ?

Buttons (Recovery Mode) का इस्तेमाल करके Vivo Phone Reset कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आपको Phone को Switch off कर देना है
  2. उसके बाद आप आपके Phone मे Volume Down + Menu + Power key थोडी देर तक दबा के रखे
  3. अगर आपको Recovery Mode का Option दिखता है तो आप सारे Buttons छोड दे
  4. वहा पे आपको Wipe Data / Factory Reset का विकल्प पसंद करना है
  5. आप उपर नीचे जाने के लिये Volume Buttons का इस्तेमाल कर सकते है और Select करने के लिये Power Button का इस्तेमाल करे
  6. जब आपका Vivo Phone Reset हो जायेगा तो वो अपने आप चालु हो जायेगा ।

MI Phone Reset कैसे करें ?

अगर आपके पास MI का Phone है तो उसको आप नीचे दिये गये दो तरीको से Reset कर सकते हो ।

Settings मे जाके Mi Phone Reset कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आपको आपके Phone की Settings मे जाना है
  2. उसके बाद General Settings पे Click करे
  3. वहा पे आपको Backup & Reset का विकल्प दिखेगा उसपे Click करे
  4. उसके बाद Factory Data Reset पे Click करे
  5. वहा पे आपको एक Option मिलेगा जिससे आप Phone Reset करने के साथ Memory Card को भी Clean कर सकते हो, अगर Memory Card Clean करना चाहते हो तो उस Option को भी साथ साथ Select करे वरना ऐसे ही छोड दे
  6. अब आपको Reset Phone पे Click कर देना है ।

अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये

Android Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?

Buttons (Recovery Mode) का इस्तेमाल करके Mi Phone Reset कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आपको Phone को Switch OFF कर देना है ।
  2. उसके बाद Volume Down + Power Key दोनो को दबा के रखे जब तक आपका Phone चालु ना हो जाये
  3. अगर आपको Recovery Mode का Option नही दिख रहा हो तो आप नीचे दिये Combinations Try कर सकते हो ।

पहला तरीका : Volume Up + Power key
दुसरा तरीका : Volume Up + Home + Power key
तीसरा तरीका : Volume Down + Power Key
चौथा तरीका : Volume Down + Home + Power Key

  • अब आपको वहा पे  Wipe Data / Factory Reset का Option दिखेगा उसे Select करे ( आप उपर नीचे जाने के लिये Volume Buttons का इस्तेमाल कर सकते है और Select करने के लिये Power Button का इस्तेमाल करे )
  • उसके बाद Yes पे Click करे
  • अब आपका Phone Reset होना चालु हो जायेगा और कुछ ही समय में आपका Phone Reset हो जायेगा ।

अन्य पढे : 11+ WhatsApp Hidden Tricks

Mobile मे Lock कैसे लगाये ?

Phone गर्म होने पर क्या करें ?

Samsung Phone Reset कैसे करें ?

अगर आप भी अपना Samsung Phone Reset करने का सोच रहे हो तो आपको उसके लिये नीचे दिये गये 2 तरीको को Follow करना होगा ।

Settings मे जाके Samsung Phone Reset कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आपको Phone की Settings मे जाना होगा
  2. उसके बाद आपको Settings मे सबसे नीचे जाना है और वहा आपको General Management का Option दिखेगा उसपे Click करें
  3. उसके बाद Reset पे Click करें
  4. वपा पे आपको Factory Data Reset का विक्ल्प मिलेगा उसपे Click करे
  5. उसके बाद नीचे आपको Blue Color का Reset Button दिखेगा उसपे Click कर देना है
  6. वहा पे आपको आपके Phone का Pin (Screen Lock का Password) पुछा जायेगा वो डाल के आप Next पे Click करे
  7. उसके बाद आपको Delete All पे Click करना है और आपका Samsung Phone कुछ ही Seconds में Reset हो जायेगा ।

अन्य पढे : Safe Mode कैसे हटाये?

Mobile मे Gmail ID कैसे बनाते है?

Cache File को Clear कैसे करे ?

Buttons (Recovery Mode) का इस्तेमाल करके Samsung Phone कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आप आपका Phone Switch OFF कर दे
  2. उसके बाद आपको आपके Phone मे Power + Volume up को दबा के रखना है जब तक आपको Samsung का Logo ना दिख जायें
  3. उसके बाद Installing System Update) दिखेगा
  4. कुछ देर बार आपको No Command का Message दिखेगा
  5. 10-15 Seconds के बाद आपके Phone मे Recovery Mode चालु हो जायेगा
  6. अब आपको वहा पे Wipe Data / Factory Reset का Option दिखेगा उसे Select करे ( आप उपर नीचे जाने के लिये Volume Buttons का इस्तेमाल कर सकते है और Select करने के लिये Power का इस्तेमाल करे )
  7. उसके बाद Yes पे Click करे
  8. अब आपका Samsung Phone Reset होने लग जायेगा और जब आपका Phone Reset हो जायेगा तब वो आपको Recovery Mode मे ले आयेगा
  9. अब आपको Reboot का Option पसंद करना है और जैसे ही आपका Phone चालु हो जायेगा आप देखोगे कि आपका Samsung Phone Reset हो गया है ।

अन्य पढे : Wi-Fi का Password कैसे पता करें ?

Mobile में Recycle Bin कहा होता है ?

Blacklist में नंबर कैसे डालें और बाहर कैसे निकाले ?

Phone Reset करने से क्या होता है ?

  • हम अपना Phone Reset करते है तो आपका Phone पहले से बहेतर चलने लगता है
  • Phone Reset करने से आपका Phone पहले के मुकाबले Fast चलता है
  • आपका Phone Reset करने से आपके Phone मे Free Storage बढती है क्योंकी Phone Reset करने से आपके Phone से सभी फालतु की Files Delete हो जाती है
  • अगर आपके Phone मे कोइ दिक्कत आ जाती है तो आप उस समस्या को Phone Reset करके ठीक कर सकते हो
  • आपका Phone Reset करने से आप आपके Phone का Lock भी तोड सकते हो, अगर आपको Phone का Lock तोडना है तो आप हमारा Pattern Lock कैसे तोडें Article पढ सकते हो
  • आप कोइ पुराना Phone खरिदते हो तो आप चाहते हो की Phone मेसे पुराना सारा Data (Photos, Videos, Documents, User Account ) Delete हो जाये तो आप आपका Phone Reset करके वो सब कुछ Delete कर सकते हो
  • अगर आप आपका Phone बेचना चाहते हो तो आप Phone Reset करने के बाद ही बेचे ताकी आपका Data कोइ आशानी से देख / इस्तेमाल ना कर सके और आपको आगे चल के कोइ दिक्कत ना आये ।

किसी वजह से अगर आप Phone बेचना चाहते हो तो आप सिर्फ Phone Reset के भरोसे पे नही रह सकते और आपको उससे भी ज्यादा बातो का ध्यान रखना होगा वो सब बातेंं आपको जाननी है तो हमारा Phone बेचने से पहले ये बातें जरुर याद रखें Article पढ सकते हो ।

अन्य पढे : Developer Option कैसे चालु और बंद करते है?

Play Store Download & Update कैसे करें ?

Mobile Phone में App कैसे छुपाए ?

FAQs – अक्शर पुछे जाने वाले सवाल

Mobile Reset करने के बाद कैसे चालू करें?

अगर आप आपका Phone Reset करते हो तो जैसे ही आपका Phone Reset हो जायेगा वो अपने आप चालु हो जायेगा लेकिन अगर आपका Phone Reset हो जाने के बाद भी चालु नही हो रहा है तो आपको थोडी राह देख लेनी चाहिये क्योंकि Phone जब Reset होता है तो बीच मे से उसे रोकना आपके Phone को खराब कर सकता है ।

Phone को Reset करने से पहले क्या करें?

अगर आप आपका Phone Reset कर रहे हो तो उससे पहले आप आपके Phone का Backup जरुर ले लें क्योंकि Phone Reset करने से आपके Phone की Internal Storage में जो भी Data होगा वो सब Delete हो जायेगा और आपके Phone की Battery 30% से ज्यादा हो उस बात का ध्यान जरुर रखे ।

Phone Reset करने के बाद ID कैसे बनाएं?

Phone Reset करने के बाद आपको नयी ID बनाने की कोइ जरुरत नही है आप आपकी पुरानी ID से Login करके आप आपका Phone इस्तेमाल कर सकते हो ।

Conclusion – निष्कर्ष

मुझे आशा है की में आपका Phone Reset कैसे करें या फिर Phone Reset कैसे मारे का समाधान देने मे सफल रहा हुंं फिर भी आपको कोइ समस्या आयी हो तो आप हमें नीचे Comment करके बता सकते है और आपका Problem Solve हो गया हो तो इस Article को जरुरतमंद लोगो तक पहोचाने में हमारी मदद करें ।

3/5 - (1 vote)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *