Phone Secure कैसे करें । Android Phone मे Safe रहने की 9+ Tips

अगर आप एक Android Phone इस्तेमाल करते है और Phone Secure कैसे करें वो सवाल आपको परेशान कर रहा है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है ताकी आप कोइ Hacking Attack का शिकार ना हो जाये इसलिये आज मे आपको Android Phone मे Safe रहने की 10 Tips के बारे मे बताने वाला हु ।

Android एक ऐसी Operating System है जो अभी तक पुरी तरीके से Safe नही है, Android मे आये दिन नयी नयी Bugs सामने आते रहती है खास कर आपके Mobile मे Android का पुराना Version हो तो आपको इस Article को जरुर पढना है ।

Android के हरेक Version मे कोइ ना कोइ कमी तो होती ही है लेकिन इसके बारे मे एक Normal Android User को नही होता है इसलिये वो अपने Phone को समय समय पर Update भी नही करते ।

अगर आप भी पुराने Android Version का इस्तेमाल करते हो तो आपका Mobile Hack होने का डर हमेशा बना रहता है क्योंकि पुराने Version मे बहोत सारी कमीयां होती है जो अभी तक ठीक नही की गइ है । 

अन्य पढे : 5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?

Google Assistant से बात कैसे करें ?

Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?

Phone Secure कैसे करें ?

एक Android Security Expert के तोर पर मुझे पता है की कोनसे Android Version मे कोनसी कमी है इसलिये मे आपको ऐसे 10 तरीके बताने वाला हु जिससे आपका Mobile Hack होने का खतरा कम हो जायेगा और आपका Android Mobile Hack है ऐसा आप महेसुस करोगे ।

1. वही Company का Phone खरिदे जो आपको समय समय पर Security Update दे

आपको वही Company का Phone खरिदना चाहिये जो आपको समय समय पर Security Update देते रहे जैसे ही आपके Android Version मे कोइ Bug सामने आये या फिर कमी का पता चले ।

आपका Mobile Safe रखने का सबसे पहला तरीका यही है की आपके Mobile को समय समय पे Update किया जाये, अगर आपको नही पता की Android Mobile को Update कैसे करते है तो आप हमारी Android Phone को Update कैसे करें Article को पढ सकते हो ।

आपको कइ ऐसी Company है जो आपको समय समय पर Security Update देते रहते है जैसे की OnePlus, Samsung, Xiaomi, Redmi, LG, Sony ये सभी Company समय समय पर Security Update देते रहते है इसलिये अगर आपको नया Phone खरिदना हो तो आप इन Company के Phone खरिद सकते हो ।

अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये ?

Phone की Pattern Lock कैसे तोडे

Phone मे Network Setting Reset कैसे करें ?

2. आपका Phone हमेशा Lock रखे

मुझे पता है की ज्यादातर लोगो को ये पता ही होगा की अपना Android Phone को हमेशा Lock रखना चाहिये लेकिन इस Digital युग मे भी बहोत सारे ऐसे लोग है जो की अपना Android Phone को Lock नही करते ।

हमे अपने फोन को Password, PIN, Pattern , Fingerprint या फिर Face Unlock Feature का इस्तेमाल करके हमारा Phone हमेशा Lock ही रखना चाहैये ताकी आपका Phone कोइ ओर इस्तेमाल ना कर सके जो इतना भरोसेमंद ना हो ।

मान लो आपका Phone चोरी हो गया या फिर कही पे खो गया तो आपके Phone से आपकी Personal Bank की Details या फिर आपका Personal Data चोरी हो सकता है और आप खतरे मे पड सकते हो ।

3. आप 2-Factor Authentication का इस्तेमाल करे

जब बात आती है हमारे Phone की Security की तो हमे अपने Google Account को भी Lock करके रखना होगा और उसके अलावा आपको आपके Google Account को 2-Factor Authentication ON कर लेना है ।

आपको आपके Google Account मे 2-Factor Authentication ON करने के लिये आपको Google Account की Settings मे जाना है वहा पे आपको 2-Factor Authentication का Option दिखेगा ।

आपको 2-Factor Authentication पे Click करना है और आपको आपका Phone Number पुछा जायेगा, वहा पे Mobile Number डालने के बाद आपको Verify पे Click करना है और आपके Phone पे एक OTP आयेगा उसको डाल के अपना Mobile Number Verify कर लेना है ।

अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये

Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?

आप OTP Call के द्वारा भी मंगवा सकते है जब आप Call Me पे Click करोगे आपके Number पे के Call आयेगा और आपको OTP बताया जायेगा, आपको उस OTP को डाल के आपका Number Verify कर लेना है ।

आप आपके Mobile मे Click करके भी Login को Permission दे सकते है, जब भी कोइ नयी Device मे Login होगा तो आपके Mobile पे Notification आयेगी । आपको सिर्फ Yes पे Click करना है और आपका Account Login हो जायेगा ।

4. App सिर्फ Play Store से ही Install करें

हमे सिर्फ Play Store से ही App Install करनी चाहिये क्योंकि Play Store मे जो भी App होती है उसमे मे 99% App हमारे Data का गलत इस्तेमाल नही करती ।

अगर हम Play Store के अलावा कोइ ओर Website से कोइ भी App Download करते है तो उस App के साथ Virus आ सकता है जिससे आपका Personal Data चोरी होने का डर रहता है ।

Google Play Store पे भी नयी नयी App आती रहती है जो की उतने भरोसे के लायक नही होती इसलिये आप पुरानी और ज्यादा Installed & Rating वाली App ही Install करे और आपको आपके Mobile मे Play Protect को ON करके रखना है ।

Play Protect आपके Mobile मे ON रखने से Google Play Protect आपके Mobile मे जो भी App है उसको समय समय पर Scan करती रहती है और आपको उन App को Uninstall करने के लिये Warning देती है जो Safe ना हो ।

आपके Mobile मे Play Protect ON करने के लिये आपको आपके Mobile मे Settings > Security > Play Protect मे जाना है वहा से आप Play Protect को ON कर लेना है ।

आपको एक बार आपकी सारी Application को Full Scanning > Scan Device For Security Threat पे Click करके Scan कर लेना है ।

अन्य पढे : 11+ WhatsApp Hidden Tricks

Mobile मे Lock कैसे लगाये ?

Phone गर्म होने पर क्या करें ?

5. आपके Mobile मे Encryption का इस्तेमाल करें

आपको आपके Mobile को Encrypt करके रखना है ताकी अगर आपका Phone Hack भी हो जाये तब भी आपका Data काफी हद तक बच जाये और आपको कोइ मुसीबत का सामना ना करना पडे ।

Phone में Encryption कैसे ON करें ?

  • सबसे पहले आपको आपके Mobile के Settings मे जाना है
  • वहा पे आपको Security का विक्ल्प मिलेगा उसमे जाये
  • उसके बाद आपको Encrypt Device पे Click करना है
  • उसके बाद आपको OK करना है और आपका Email Account पसंद करना है
  • अब आपका Mobile Encrypt हो जायेगा

6. VPN का इस्तेमाल करें

जब भी आप कीसी अनजान गजह पे Wi-Fi से अपने Mobile मे Internet का इस्तेमाल करे तो आप आपके Mobile मे VPN का इस्तेमाल करे ताकी आपका सारा Data Encrypt होके जाये और आपका Data Trace ना हो पाये ।

अगर आप कोइ अनजान Wi-Fi का इस्तेमाल करते है तो आपके Mobile से आपका Data चोरी होने का खतरा हमेशा बना रहता है और आप जो भी Website पे Login कर रहे हो उसका Password भी चोरी हो सकता है और आपका Account Hack हो सकता है ।

आप Google Play Store से अच्छा सा VPN इस्तेमाल कर सकते है मेरे हिसाब से F-Secure Freedom VPN, Nord VPN , Private Internet Access अच्छी VPN Service देती है जहा पे आपका Data ज्यादा Secure है ।

अन्य पढे : Phone को Root कैसे करें (With & Without PC)

Mobile मे Gmail ID कैसे बनाते है?

Cache File को Clear कैसे करे ?

7. Password Management

जब Password की बात आती है तो पसंद आपकी है की आप आपके Password के साथ क्या करना चाहते हो, आप आपके Password के साथ 4 चीजे कर सकते हो ।

  • आप सभी गजह पे एक ही Password इस्तेमाल कर सकते हो , ये सच मे एक बेककुफी भरा है
  • आप आपके सभी Account का Password आप अलग रखे ओर उन सब को आप एक जगह पे लिख के रखे
  • आप आपके सारे Password याद रखे (आप ये कर सकते हो जैसे मे करता हु)
  • आप उपर वाले 3 तरीके नही करना चाहते तो आप कोइ Password Management Software इस्तेमाल कर सकते हो

अभी आपको Google भी ये Service देता है लेकिन आपके सभी Password एक ही जगह पे Save करके नही रखना चाहते तो आप दुसरी Password Manager App इस्तेमाल कर सकते हो जैसे की Lastpass, 1Password और Deslen ।

8. Antivirus App का इस्तेमाल करें

जब आप आपके Phone मे Play Protect ON कर देते हो तो आपका Phone काफी हद तक Virus वाली App से बचाता है लेकिन हमे अपने Mobile मे Antivirus App का इस्तेमाल करना चाहिये ।

मेरे हिसाब से सबसे अच्छा Protection देने वाली Free App Avast Mobile Security & antivirus App है, इस App मे हमे Phone Tracker Feature भी है हालांकी वो ठीक से काम नही करता है ।

आप Normal Mobile Security App भी इस्तेमाल कर सकते हो जो अच्छे से काम करता है लेकिन आप इसका Full Version खरिदना चाहते हो तो आप उसे खरीद भी सकते हो जिसकी किमत 10 Devices के लिये 25$ है ।

अन्य पढे : Wi-Fi का Password कैसे पता करें ?

Mobile में Recycle Bin कहा होता है ?

Blacklist में नंबर कैसे डालें और बाहर कैसे निकाले ?

9. जब आप Wireless Connection का इस्तेमाल ना करे उसे बंध कर दे

जब भी आप Wi-Fi या फिर Bluetooth का इस्तेमाल नही कर रहे हो तब उसे आपको OFF कर देना चाहिये उससे आपके Mobile की Battery बचेगी और Wi-Fi Network की मदद से आपका Phone Hack होने का खरता रहता है ।

आपका Phone Bluetooth की मदद से भी Hack किया जा सकता है, आज भी बहोत से Hacker ऐसे है जो आपके Bluetooth का इस्तेमाल करके Phone Hack करते है इसलिये आपको Wi-Fi और Bluetooth का जब काम ना हो आप उसे बंध ही रखे तो अच्छा है ।

10. जो App आप इस्तेमाल ना करते हो उसे Uninstall कर दें

हरेक App कोइ ना कोइ कमी के साथ ही आती है, हरेक App मे आये दिन कोइ ना कोइ Bugs सामने आती ही रहती है इसलिये आपके Phone मे आपने कोइ ऐसी App Install करके रखी है जिसका आप इस्तेमाल नही करते तो आपको वो App Uninstall कर देनी है ।

बहोत सारी App समय समय पर अपनी App का Update देते रहते है और हमे अपनी App को हमेशा Updated रखना चाहिये ताकी हम Safe रख सके ।

अन्य पढे : FRP Lock कैसे तोडे ?

Mobile से Virus कैसे निकाले ?

Android Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

FAQ (अक्सर पुछे जाने वाले सवाल)

क्या Android पुरी तरीके से Safe हैं ?

जी नही, Android पुरी तरीके से Safe नही है अगर आप थोडी सी भी गलती करते हो तो आपका Android Phone Hack हो सकता है ।

क्या Android Phone में आशानी से Virus आ जाता हैं ?

जी हा, अगर आप ठीक से आपका Phone इस्तेमाल नही करोगे और आप Untrusted Websites से App, File ये सब Download करते हो तो आपके Phone में Virus आ सकता है ।

क्या Android Phone को Secure किया जा सकता हैं ?

आप आपके Android Phone को उपर दिये गये 10 तरीको से काफी हद तक Secure कर सकते हो और आपका Phone Hack होने से बचा जा सकता है ।

Conclusion (निष्कर्ष)

मैने आपको Phone Secure कैसे करें वो बताया है और अगर आप उपर की Android Phone में Safe रहने की 10 Tips को Follow करते हो तो आप 99% तक अपने Phone मे Safe रह सकते हो लेकिन आज तक ऐसी कोइ भी Technology नही बनी जिसकी मदद से हम 100% Safe हो सके ।

Rate this post

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *