Screen pinning meaning in Hindi | Screen Pinning का मलतब क्या होता है?
क्या आपको जानना है की Screen pinning meaning in Hindi या फिर Screen Pinning का मलतब क्या होता है तो आज हम वही आसान भाषा में जानने वाले है ।
Screen Pinning Meaning in Hindi (Screen Pinning का मतलब क्या होता है?)
Screen Pinning का Simple का meaning होता है अपने phone की screen पर कोइ भी Application या फिर Particular Screen को Pin करना ताकी जब तक आप उसे Unpin नही करते तब तक आपके phone मे दुसरा कुछ भी Access ना हो पाये ।
अगर हम Security Purpose से देखे तो Screen Pinning Feature हमारे बहोत काम मे आ सकता है । आपको मे Screen Pinning का Meaning Example देके समजाता हु की ताकी आपको Screen Pinning Meaning सही से समज मे आ जाये ।
अगर मान लो आपके कोइ दोस्त या फिर आपका कोइ पहचान वाला आपसे आपका phone Internet Access करने के लिये मांगे तो बेसक आप मना नही कर सकते , अगर आपको लगता है की आप जिसको phone इस्तेमाल करने के लिये दे रहे हो और आप चाहते हो की वो इंसान को Game खेलना हो / Internet चलाना हो वो सिर्फ वही करे बलकि आपके Gallery मे Photos देखे या फिर आपका कोइ Social Account check करे तो आपके लिये screen pinning वरदान के बराबर है ।
अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये
एंड्राइड मोबाइल की पेटर्न लोक कैसे तोडे
Android Phone मे Network Setting Reset कैसे करे ?
आपको किसी जो phone देने से पहले अपने Screen पे वो Application Pin करके देनी है जो वो इंसान इस्तेमाल करना चाहता है इससे होगा ये की वो इंसान Particular Application से बहार ही नही पायेगा तो दुसरी Applications इस्तेमाल करने का तो सवाल ही पैदा नही होता ।
अगर आपके phone मे Lock लगा हुआ है तो आपको Screen को Unpin करने के लिये PIN या फिर Password की जरुरत पडेगी बेसक वो आपके दोस्त या फिर रिस्तेदार के पास नही होगा तो इस तरीके से आप आपका Personal Data दुसरो से बचा सकते हो ।
अगर आपके पास Android Version 5.0 Lollipop या फिर इससे नया Version हो तो आपको आपके Phone मे Screen Pinning का Option देखने को मिलेगा और अभी के इस Digital India मे शायद ही कोइ ऐसा होगा जिनके पास Android Lollipop से पुराना Version वाला phone हो फिर भी अगर आपकाी पास है तो आप Screen Pinning का Use नही कर सकते ।
अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये
Android Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे
Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?
Benefits of Screen Pinning (Screen Pinning के फायदे):
Screen Pinning का सबसे बडा फायदा ये होता है की आप कोइ भी Application को Screen पे Lock / Pin कर सकते है जिससे Users दुसरी Application का इस्तेमाल ना कर सके जैसे की कोइ एक Organization है जिसमे Employees को सिर्फ एक ही Application मे ही काम करना होता है इसमे Hospitals, Retail या फिर कोइ Education Organization ।
इन सभी जगह पे आप Screen Pinning का इस्तेमाल करके Employees को Android phone का Misuse करने से बचा सकते है और वो सिर्फ अपने काम पे ही Focus करे ना की Game खेले या फिर Social Media चलाये ।
अगर आप एक Parent है तब तो आपको अपने phone मे screen pinning का इस्तेमाल जरुर करे क्योंकि आज कल बहोत से ऐसे किस्से सामने आ रहे है की आपका बच्चा आपका phone Game खेलने के लिये या फिर पढाइ करने के लिये आपसे लेता है और वो बहोत सारी गलत जानकारी भी गलती से ले लेते है और जो Content 18+ लोगो के लिये बना हुआ होता है वो भी बच्चे देख लेते है जो आपके बच्चे के लिये बहोत खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि वो अपनी मासुमियत मे बहोत बार गलत फैसला ले लेते है जिससे उनको बहोत बडी दिक्कतो का सामना करना पड सकता है ।
अन्य पढे : Mobile मे Lock कैसे लगाये ?
फोन गर्म क्यों होता है और फोन गर्म होने पर क्या करें ?
How to Use Screen Pinning (Screen Pinning Use कैसे करे):
आप Screen Pinning Word सुनकर ये मत सोचो की Screen Pinning बहोत मुक्शिल होगा लेकिन ये बहोत ही आशान है आप बडी ही आशानी के साथ Screen Pinning on कर सकते हो और उतनी ही आशानी के साथ आप Screen Pinning off कर सकते हो । तो चलिये सबसे पहले ये जानते है की Screen Pinning आप कैसे कुछ Clicks मे ON कर सकते हो ।
How to Turn ON Screen Pinning in Hindi (Screen Pinning ON कैसे करे):
आपने बहोत कम लोगो से Screen Pinning के बारे मे सुना होगा क्योंकि बहोत गिनेचुने लोगो को ही पता होता है की Screen Pinning Meaning क्या होता है या फिर Screen Pinning ON कैसे करे, अगर आप भी उन लोगो मेसे एक है जिनको नही पता की Screen Pinning ON कैसे कर सकते है तो आपको चिंता करने की आवश्यकत अनही है क्योंकि मे आपको नीचे Step By Step Images के साथ बताने वाला हु की आप बस कुछ ही Clicks मे Screen Pinning कैसे ON कर सकते हो ।
- सबसे पहले आपको आपके Phone की Setting मे जाना है
- वहा आपको Security का Option मिलेगा उसमे जाना है, अगर आपके phone मे Setting मे Security का Option ना मिले तो आपको More Settings मे Security का Option मिल जायेगा
- उसके बाद आपको Screen Pinning या फिर App Pinning का Option मिलेगा उसपे Click करना है
- वहा से आपको Screen Pinning (App Pinning) का Option ON कर लेना है, आपको एक Popup आयेगा उसको Accept कर लेना है
- अब आपके Phone मे Screen Pinning ON हो गया है, अगर आप चाहते हो की आप जो Application pin करोगे वो बिना Password के Unpin ना हो तो Ask For PIN Before Unpin वाला Option Enable कर लेना है ।
Screen को Pin कैसे करे:
अगर आप Android Version 8.2 से नया Version वाला phone इस्तेमाल करते हो तो आप नीचे दिये गये Steps को Follow करके Application को screen पे pin कर पायेंगे:
- सबसे पहले आपको आपकी वो Application Open कर लेनी है और उसके बाद उसको Minimize कर दे
- अब आपको Application Overview वाले Button पे क्लिक करना है
- आपको जो भी एप्लिकेशन को pin करना है उसके Top मे आपको = का Option मिलेगा उसपे Click करके pin वाले option को Select करना है
- अब आपकी वो Application आपकी Screen पे pin हो गयी है, हो सकता है आपको वहा एक Message show करे की आप उस Application को Unpin करे ।
अन्य पढे : Safe Mode Off कैसे करे?
Mobile मे Gmail ID कैसे बनाते है?
Cache File को Clear कैसे करे ?
अगर आप Android Version 8.1 या फिर इससे पुराने Android Version वाला phone इस्तेमाल करते हो तो आप नीचे दिये गये Steps को Follow करके Application को Screen पे Pin कर पायेंगे:
- सबसे पहले आपको जो भी Application को आपको Pin करना हो उसे Open करके minimize कर देना है
- अब आपको Application Overview वाले Button पे क्लिक करना है
- उसके बाद आपको थोडा सा उपर की तरफ Swipe (उपर) करना है और आपको नीचे Right Side पे Pin का option दिखाइ देगा
- आपको Simply pin के button पे click कर देना है इससे आपकी application screen पे pin हो जायेगी ।
Screen Unpin कैसे करे:
आपने किसी दोस्त या फिर रिस्तेदार को Screen Pin करके दे दिया तो आपको उस Screen को Unpin भी करना पडेगा । Screen Unpin करने के लिये बहोत आशान तरीका है जितनी आशानी से आप Screen Pin कर सकते हो उससे ज्यादा आशानी से आप Screen Unpin कर सकते हो ।
अलग अलग phone के लिये Screen Unpin करने के लिये अलग अलग तरीके होते है जिसको आप आपके Phone मे Settings >> System >> Gestures >> System navigation मे जाके Check कर सकते हो ।
Android Phone मे आपको कुछ Common तरीके मिलते है जिससे आप Screen Unpin कर सकते हो वो जिसको आप नीचे देख ले, ज्यादातर Phone मे ये तरीके Screen Unpin करने के लिये काम करते है:
Swipe up और Hold करे
Back Button और Home Button दोनो Buttons को Press (दबा) करके रखे ।
Back Button और Overview Button दोनो Buttons को Press करके रखे ।
अगर आपने आपके Phone मे PIN, Password या फिर Pattern या फिर Face Lock / Fingerprint लगा के रखा है तो आपको आपकी Screen Unpin करके के लिये वही Lock को खोलना होगा तभी आपकी Screen Unpin हो पायेगी ।
अन्य पढे : Wi-Fi का Password कैसे पता करें ?
Mobile में Recycle Bin कहा होता है ?
Blacklist में नंबर कैसे डालें ?
Screen Pinning के नुकशान:
Screen Pinning हमे बहोत तरीके Helpful होता है लेकिन जैसी हमारी कहावत है की सिक्के की हमेशा 2 पहेलु होती है वैसे ही Screen Pinning के फायदे और नुकशान दोनो है । तो चलिये मे आपको Screen Pinning के गैरफायदे के बारे मे बताता हु:
- Screen Pin करने के बाद जब हम Back Button Click करते है तो हमे बताया जाता है की Pinned Screen Unpin कैसे करे और ऐसी परिस्थिती मे अगर आपके Phone मे Lock नही लगा हो तो जो phone इस्तेमाल कर रहा है वो बडी ही आशानी के Screen Unpin कर सकता है । इसलिये आपको हमेशा अपने phone मे lock लगाके रखना है, अगर आपको नही पता की Lock लगाने के लिये क्या करना होगा तो आप Phone मे Lock कैसे लगाये Article पढ सकते हो ।
- जितनी बार Screen Pinning Mode Off होगा उतनी बार हमे Screen Pinning off होगा उतनी बार हमे Manually Screen Pin करनी होगी और हो सकता है उसके लिये आपको फिर से Password की जरुरत पडे ।
- Users दुसरी Application भी Open कर सकता है अगर को Application Pinned Screen से access हो सकते हो तो वो Application Users pinned Screen Unpin किये बिना Access कर सकता है और अगर Screen Pin करने के बाद Notification Panel को User access कर पा रहा हो तब भी वो दूसरे Data को देख सकता है इसलिये Screen Pin करने के बाद भी आपके सभी Data Safe नही है ।
अन्य पढे : Developer Option कैसे चालु और बंद करते है?
Mobile Phone में App कैसे छुपाए ?
Screen Pinning से जुडे हुए कुछ अक्सर पुछे जाने वाले सवाल:
क्या हमे हमेशा Screen Pinning का इस्तेमाल करना चाहिये ?
हा, अगर आप किसी को phone दे रहे हो किसी Particular काम के लिये तो आपको हमेशा Screen Pin करके देना चाहिये हो सकता है की वो आपके Personal Data को भी Access करे ।
क्या Screen Pinning पूरी तरीके से हमारे Data को Safe रखता है ?
जी नही, ऐसा जरुरी नही है की Screen Pin करने के बाद भी आपका डेटा पुरी तरीके से Safe नही है, Users कुछ Conditions मे आपकी बाकी Applications को भी Access कर सकता है ।
Conclusion:
Screen pinning meaning in Hindi या फिर Screen Pinning का मलतब क्या होता है इस article की सभी बातो को ध्यान मे रखते हुए मे आपको यही कह सकता हु की आप किसी को phone दे रहे हो तो आपको Screen Pin करके ही देना चाहिये लेकिन आप Sure नही हो सकते की Screen Pin करने के बाद आपका Data पुरी तरीके से Safe है और User आपकी बाकी कोइ भी Application को Access नही कर सकता या फिर User Screen Unpin नही कर सकता इसलिये आप आपके Personal data को हमेशा हो सके उतना Hide करके रखे ।
अगर आपको इस Article के माध्यम से Screen pinning meaning in Hindi या फिर Screen Pinning का मलतब क्या होता है वो पुरी तरीके से समज आ गया हो और आपको लगता है की ये Article आपके Friends या फिर पहचान वालो कई लिये Helpful हो सकता है तो आप इस Article को उनके साथ जरुर Share करे और आपके मन मे कोइ सवाल तो आप नीचे Comment करके बताना ना भुले , हमे आपके सवाल का जवाब देने मे बहोत खुशी होगी ।