सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करे [2023 का Latest तरीका]

सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करे

क्या आपने सिम पोर्ट की रिक्वेस्ट भेज दी है लेकिन अब आपको उसे कैंसिल करना है लेकिन आपको समझ मे नही आ रहा है की सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करे तो आज मे आपके सभी सवालो के सटीक जवाब आसान हिंदी भाषा मे देने वाला हु ।

सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करे: अगर आपने आपके Number से Port Request भेज दी है लेकिन अगर आप अब उसे Cancel करना चाहते हो तो आपको CANCEL ***** (* यानि आपका मोबाईल नंबर) लिख के जिस नंबर की सिम पोस्ट कैंसिल करनी हो उसी नंबर से 1900 पर मेसेज भेज दें और आपकी सिम पोर्ट कैंसिल हो जायेगी ।

बहुत सारे लोगो को Sim Port के लिये भेजने के बाद उनको लगता है की जो वो पहले इस्तेमाल कर रहे है वही उनके लिये सही है या फ़िर उनको Company के द्वारा कोइ अच्छा सा offer दिया जाता है लेकिन सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करे वह पता ना होने की वजह से वो सिम पोर्ट कैंसिल नही कर सकते

इसलिये आज का यह लेख लिख रहा हू ताकि उन सभी लोगो की मदद हो पाये जो की सिम पोर्ट कैंसिल करने का तरीका ढूंढ रहे है लेकिन उनको सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करे इसका कोई सटीक लेख नही मिल रहा हो जो की आसान हिंदी भाषा मे उनकी समस्या का समाधान देने मे सक्षम हो ।

जिओ मे सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करे

अभी के समय मे भारत मे अगर कोइ सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाली कोइ Operator है तो वह JIO ही है इसलिये सबसे पहले जिओ मे सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करे वही बताने वाला हू ताकि इस लेख के पढने वाले अधिकतर लोगो को पोर्ट कैंसिल करने का तरीका उपर ही मिल जाये ।

अगर आपके पास अभी Jio का सिम है और आप जिओ के सिम मे सिम पोर्ट कैंसिल करना चाहते हो तो आप नीचे दिये गये आसान तरीको की मदद से Port Request यानि की Sim Provider को Documents देने के 24 घंटो के भीतर आसानी से कैंसिल कर सकते हो ।

जिओ मे पोर्ट कैंसिल करने का तरीका बहुत ही आसान है जिसको हम Screenshots के साथ जानते है ताकि हमे जिओ का पोर्ट रिक्वेस्ट कैंसिल करने मे कोइ भी परेशानी ना हो और हम बिना कोई गलती किये जिओ पोर्ट कैंसिल कर सके ।

जिओ मे सिम पोर्ट कैंसिल करने का तरीका

1. सबसे पहले आपको आपके Phone मे आपका Jio का Sim डालना है जिसका आप पोर्ट कैंसिल करना चाहते हो

2. उसके बाद आपको आपके Phone मे Message वाला Section खोलना है

Message मे जाये

3. वहा पे आपको + का विकल्प देखने को मिलेगा उसपे Click करना है

+ पे Click करे

4. अब आपको To वाले विकल्प मे 1900 लिखना है और नीचे Enter Message वाले में CANCEL 7567****** (**** की जगह पे अपना जिओ का नंबर डाले) लिख के आपको Send पे Click कर देना है

Send पे Click करे

5. अब आपको Allow पे Click करना है क्योंकि यह एक Special Number है

Allow पे Click करें

5. उसके बाद आपको 1901 नंबर से एक Message आ जायेगा जिसमे लिखा होगा की आपकी जिओ पोर्ट कैंसिल की रिक्वेस्ट रिसीव हो चूकी है और आपका पोर्ट जल्द ही कैंसिल हो जायेगा ।

Port Cancel

6. जैसे ही आपके जिओ पोर्ट कैंसिल हो जायेगा आपको 1901 नंबर से ही एक ओर मेसेज आ जायेगा की आपकी पोर्ट करने की रिक्विस्ट कैंसिल कर दी गई है ।

VI मे सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करे

अगर आपके पास VI का Sim है और आप VI मे सिम पोर्ट कैंसिल करने का तरीका ढूंढ रहे हो तो आप नीचे दिये गये आसान Steps को follow करके VI पोर्ट कैंसिल कर सकते हो ।

1. आपके मोबाईल मे वही सिम होना चाहिये जिस VI का आप पोर्ट कैंसिल करना चाहते हो इसलिये सबसे पहले आपको अपने phone मे VI की सिम डाल लेनी है

2. अब आपको Phone के मेसेज मे जाना है

3. वहा पे आपको उपर दिख रहे + पे click करना है

Message मे जाये

4. अब आपको CANCEL 9712****** (9712******** की जगह अपना VI का नंबर डालें) लिख के 1900 पे भेज देना है

Send पे Click करे

5. अब आपको Allow पे Click करके Permission देनी है

Allow पे Click करें

6. उसके बाद कुछ ही Seconds मे आपको 1901 की तरफ़ से Message आ जायेगा की आपकी रिकविस्ट हमे मिल गयी है

Port Cancel

7. अब आपको कुछ ही Minutes के बाद मेसेज आ जायेगा की आपका पोर्ट कैंसिल कर दिया गया है ।

Airtel का सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करे

अभी के समय मे भारत मे बहुत सारे ऐसे भी लोग है जिसके area मे Airtel ही सबसे अच्छी Service देता है इसलिये अगर आपके इकाले मे Airtel की Service अच्छी हो तो आप Airtel का Port Request करने के बाद भी कैंसिल कर सकते हो ।

अगर आपको भी Airtel मे सिम पोर्ट कैंसिल करने का तरीका जानना है तो आप नीचे दिये गये बहुत ही Simple तरीके को follow करके बस कुछ ही clicks मे Airtel Port Cancel कर सकते हो ।

Airtel पोर्ट कैंसिल करने का तरीका

1. Airtel port cancel करने से पहले आपके phone मे वही Airtel सिम डली हुई है जिसका आप पोर्ट कैंसिल करना चाहते हो इस बात का जरूर ध्यान रखें

2. अभी आपको Message मे जाके CANCEL****** (** की जगह Airtel Number) लिख के 1900 पे भेजना है

Send पे Click करे

3. उसके बाद आपको Allow पे Click करना है

Allow पे Click करें

4. अब आपका काम खतम हो जाता है और आपको पोर्ट कैंसिल रिकवेस्ट दर्ज होने का संदेश भी प्राप्त हो जायेगा

Port Cancel

5. आपको अब कुछ ही समय इंतजार करना है और आपको पोर्ट कैंसिल होने का संदेश भी जल्दी ही प्राप्त हो जायेगा ।

सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करे से जुडे F‌AQs

क्या मैं पोर्टिंग रद्द कर सकता हूं?

हा, आप CANCEL 9925***** (आपका मोबाइल नंबर) लीख के 1900 पे मेसेज भेज देना है और आपका जल्दी ही पोर्टिंग रद्द कर दी जायेगी ।

मैं अपना जिओ पोर्ट अनुरोध कैसे रद्द करूं?

अगर आप अपना जिओ पोर्ट अनुरोध रद्द करना चाहते हो तो आपको आपके जिओ की सिम से 1900 पे CANCEL ***‌* (* की जगह अपना जिओ नंबर डालें) लिख के भेज देना है जिससे आप अपना जिओ पोर्ट अनुरोध रद्द कर सकते हो ।

मैं अपना एयरटेल पोर्ट नंबर कैसे रद्द कर सकता हूं?

आपको अपना एयरटेल पोर्ट नंबर रद्द करने के लिये CANCEL अपना एयरटेल नंबर लिखने के बाद 1900 नंबर पे मेसेज भेजना है, इससे आपका एयरटेल पोर्ट नंबर रद्द हो जायेगा ।

To Cancel your port out request in Hindi

To Cancel your port out request का मतलब आपकी पोर्ट रिक्वेस्ट रद्द करने के लिये होता है ।

Conclusion of सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करे

मुझे आशा है की अब आपने आपके नंबर से पोर्ट कैंसिल कर दिया होगा फ़िर भी आपको सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करे वह समझ मे नही आ रहा है तो तो आप नीचे कमेन्ट करके हमसे सहायता ले सकते हो और अगर आपका भी पोर्ट कैंसिल हो गया हो तो आप नीचे हमारे लेख को रेटिंंग दे सकते हो ।

4.8/5 - (5 votes)

5 Comments

  1. Dipesh Parmar

    Your MNP Cancelation Request recieved and further validation is in progress.

    Your request to cancel porting is rejected as no Port Request is generated for the requesting mobile number. Please contact your service provider.

    इस का मतलब क्या है पता न चला मेने आप के तरीके से ही मेसेज किया है 1900 पे

    • इस का मतलब ये होता है की आपके Number पे अभी कोई भी Port Request Active नही है ।

      इसलिये आपको उसे Cancel करने की कोई भी आवश्यकता नही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *