Stock Android क्या होता है और Stock Android Phone इस्तेमाल करने की 5 वजह

Stock Android क्या होता है और Stock Android Phone इस्तेमाल करने की 5 वजह

अगर आप अपने Phone मे आने वाली फ़ालतू की Apps से परेशान हो चुके है तो आपको Stock Android क्या होता है और Stock Android Phoneक्यो इस्तेमाल करे वो जानना चाहिये |

अगर आप Pure Android इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको Stock Android वाला Phone बहुत पसन्द आयेगा क्योंकि Stock Android Phone मे आपको कोइ भी Bloatware देखने को नही मिलेगा |

आज की इस Post मे आपको Stock Android क्या होता है और Stock Android Phone क्यो इस्तेमाल करे उसकी ५ वजह बताने वाला हु ताकि आप ये Decision ले सके की आपको Stock Android Phone लेना चाहिये की नही |

Stock Android क्या होता है ?

अगर बात करे की Stock Android क्या है तो उसको आप Pure Android भी कहा जा सकता है क्योंकि Stock Android मे हमे किसी भी प्रकार का फ़ालतू App देखने को नही मिलता है |

जब Google के द्वारा Android Launch किया गया था तब उसमे Pure Android Use हुआ था और उसमे Fancy Look देने के लिये कोइ भी बदलाव नही किया गया था नाहि उसमे कोइ भी बिना मतलब की Apps Preinstalled आती है |

अभी आप जो भी Android Phones देखते हो उसमे आपको पहले से बहुत सारी Apps देखने को मिलती है और उसमे Smartphones Company के द्वारा Pure Android की UI मे बदलाव करके Attractive बनाया जाता है जिससे Users को उसे इस्तेमाल करने मे मजा आये |

अभी के लगभग सभी Android Phones मे आपको Custom Android देखने को मिलेगा जो की Smartphone Company के द्वारा Customize किया गया होता है |

अगर आपको Stock Android और Custom Android के बीच मे क्या अन्तर है वो जानना है तो आप हमने उसपे Detailed Article लिख के रखा है उसे आप पढ सकते हो |

Stock Android Phone क्यो इस्तेमाल करे ?

अगर उपर की बात पढ ले Stock Android Phone इस्तेमाल करने का मन बना रहे हो ताकि आप Pure Android का मजा ले सके लेकिन मे आपको बताना चाहता हु कि आप जितना सोच रहे हो उससे भी ज्यादा Stock Android के फायदे है |

मे आपको Stock Android Phone क्यो इस्तेमाल करे उसके बारे मे कुछ बातें बताने वाला हु उसे आप थोडा सा समय निकाल के जरुर पढ ले |

अन्य पढे : बिना Number के Message कैसे भेजें

5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?

Google Assistant से बात कैसे करें ?

Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?

1. Stock Android के Security Benefits

अभी के समय मे Android मे सबसे बडी कोइ परेशानी हो तो वो सिर्फ़ Security (सुरक्षा) और Malware का ही है क्योकि Android मे आये दिन कोइ ना कोइ Bugs सामने आती रहती है और जैसे जैसे नयी Technology आती जाती है वैसे वैसे उसमे कोइ ना कोइ कमी आती ही जाती है |

अगर हम बात करे Phone मे आने वाले Security Updates की तो हमे Custom Android Phones मे Stock Android Phones मे मुकाबले Late मिलता है क्योंकि उसमे Company के द्वारा बदलाव करके हमे वो Security Update दिया जाता है |

इसकी वजह से आपके Phone की Security मे असर पड सकता है और हो सकता है आपका Phone उस Bugs की वजह से Hack भी हो जाये और आपका सभी Data चोरी हो जाये |

अगर हमे अपने Phone को हमेशा Updated रखते है तो हमारा Phone का Data ज्यादा Safe रहता है इसलिये हमे अपने Phone हो हमेशा Updated रखना चाहिये |

अगर आपको नही पता कि आप आपके Phone को Update कैसे कर सकते हो उसके लिये आप Android Phone का Backup कैसे ले Article पढ सकते हो |

अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये ?

Phone की Pattern Lock कैसे तोडे

Phone मे Network Setting Reset कैसे करें ?

2. Android और Google Apps के Latest Versions

Custom Android Phone इस्तेमाल करने मे ये भी Issue रहता है कि आपने जिस का Phone खरीदा है वो Company हमे Stock Android Phone के Comparisons मे Late मिलता है क्योंकि उस Update पे Smartphone Company का पुरा Control रहता है |

ऐसे मे बहुत सारी Smartphone Manufacturers Company हमे Same Android Versions का Update देने मे एक साल का भी समय लगा देती है लेकिन हम उसमे राह देखने के अलावा कुछ ज्यादा नही कर सकते |

इसलिये अगर आपको Android का जब भी नया Version आये वो आपको तुरत ही चाहिये ताकि पुराने Versions की कमिया हत जाये और आपको नये Versions ले Benefits का सबसे पहले फ़ायदा उठा सकेगें |

अगर बात करे Latest Android Version Update के अलावा तो आपको Stock Android Phones मे Google Apps जैसे की Google Assistant उन सबके Latest Versions सबसे पहले मिलेंगे और आपको Android मे होने वाले कुछ Performance Improvement से भी वंचित रहते हो |

अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये

Safe Mode कैसे हटायें ?

Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?

3. Bloatware से आजादी

Mobile Manufacturers Companies जो भी Pure Android होता है उसमे बहुत सारे बदलाव करके आपको कुछ अलग से Cool दिखने वाले Features देते है वो सिर्फ़ दिखावा करने के लिये काम मे आता है |

अगर आप एक Android Smartphone इस्तेमाल करते हो तो आपको पता ही होगा कि हम जब भी कोइ Phone खरीदते है तो हमे उसके साथ बहुत सारी Apps Preinstalled आती है जो हमे काम की भी नही होती है और हम उसे Uninstall भी नही कर सकते |

तब हमे ऐसा लगता है की ये Company ऐसी Preinstalled Apps देती ही क्यो है और अगर देती भी है तो उसे कम से कम Uninstall करने का Option तो दे ताकि पैसे दे के Phone खरीदने के बाद भी हमे ऐसी Apps रखनी पडती है जिसकी हमे जरुरत भी नही है |

अगर आप भी एक Clean Android Phone इस्तेमाल करना चाहते हो जो आपको कोइ भी फ़ालतू की Apps ना दे और कम से कम उस Apps को Uninstall करने का Option दे ताकि आपके Phone मे कौन कौन सी Apps आप Decide करेगे ना कि Smartphone Companies तो आप Stock Android Phone खरीद सकते हो |

अन्य पढे : Mobile से Virus कैसे निकाले ?

FRP Lock कैसे तोडे ?

Mobile से Virus कैसे निकाले ?

Android Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

4. बेहतर Performance और ज्यादा Storage

हमारे Phone मे जितनी ज्यादा Apps होती है हमे उतनी ही कम Performance मिलती है और हमारे Phone की Battery भी कम चलती है क्योंकि वो Apps कही ना कही हमारे Phone मे Background मे चलती रहती है |

अगर आपके Phone मे पहले से ही ऐसी बहुत सारी Apps Installed आयी है जो आपके काम की भी नही है ना ही आप उसे Uninstall कर सकते हो तो वो Apps आपके Phone की Performance और Battery को बिना वजह से कम कर रही है |

अगर बात करे इन सब Bloatware (Preinstalled Apps) की तो हम ज्यादातर Apps को Uninstall नही कर सकते है जिसकी वजह से हमारे Phone की Storage बिना मतलब की Use हो जाती है और हमे जितनी Storage मिलनी चाहिये उतनी नही मिलती |

इसलिये अगर आपको आपके Phone मे बेहतर Performance और ज्यादा Storage चाहिये तो आप Stock Android Phones को आप इस्तेमाल कर सकते हो |

5. अपने Phone पे पुरा Control

अगर आप उन लोगो मे से है जिसको अपने Phone पे पुरा Control चाहिये चाहे Phone मे ज्यादा Fancyचीजें ना हो सच बता रहा हु आपको जितनी जळी हो सके एक Android Stock Phone खरीद लेना चाहिये क्योंकि Stock Android मे आपको आपके Phone पे पुरा Control मिलता है |

Stock Android हमे हमारे Phone मे कौन सी Apps रहेंगी और कौन सी Apps नही रहेंगी उसका पुरा Control देता है और उसके अलावा हमे अपने Phone के कुछ System Tasks पे भी Control प्रदान किया जाता है जिसकी मदद से अगर कोइ Service की हमे जरुरत ना हो तो हम उसे Disable भी कर सकते है |

अन्य पढे : WhatsApp कैसे बनाये ?

WhatsApp कैसे बंद करें

बिना Number के WhatsApp कैसे चलाएं

Stock Android Phone कौन से है ?

उपर हमने Stock Android के Features के बारे मे जाना तो अब आपको पता चल गया होगा की आपके लिये Stock Android सही है या फ़िर आप Custom Android वाला Phone ही इस्तेमाल करना चाहते हो इसका फ़ैसला अब आप कर ही चुके होगे |

अगर आप आप एक Stock Android वाला Smartphone खरीदना चाहते हो तो आपको मे कुछ Phones के बारे मे बता देता हु जिसमे आपको Stock Android या फ़िर Pure Android देखने को मिलता है उसे आप ले सकते हो |

Phones जिसमे Stock Android मिलता है :

  • HMD Global: Nokia smartphones
  • Google: Pixel smartphones
  • Lenovo: Motorola Razr और Motorola One

कुछ Phones मे हमे Android One देखने को मिलता है जो की लगभग Stock Android ही है जिसे Smartphone Manufacturer Google के साथ Partnership करके बनाती है जिसे आप Official Websites से देख सकते हो |

कुछ Android One Smartphones मे Xiaomi Mi A devices, LG G7 One और Nokia 9 PureView शामील है जिसे आप Consider कर सकते हो लेकिन उससे पहले आपOfficial Website से उसकी पुरी जानकारी जरुर ले ले |

अन्य पढे : Phone को Webcam की तरह कैसे Use करें ?

Mobile कितना पुराना है कैसे जाने ?

Phone Hack कैसे हटाये ?

GTA 5 Mobile में कैसे खेलें

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या हमे Android Stock Smartphones लेने चाहिये ?

अगर आपको आपके Phones मे Fancy चीज़ो से ज्यादा Performance और Pure Android के Features चाहिये उसके साथ आप ज्यादा Security चाहते हो तो आप Stock Android Smartphones खरीद सकते हो |

क्या Custom Android मे बहुत ज्यादा Security Issues है ?

ऐसा नही है Custom Android मे भी आपको बहोर अच्छी Security मिलती है लेकिन Stock Android मे आपको Custom Android के मुकाबले ज्यादा Security मिलती है और आपका Data ज्यादा Secure रहता है |

क्या एक Normal User के लिये Stock Android Smartphone लेना सही फ़ैसला होगा ?

इसका जवाब सिर्फ़ आप ही दे सकते हो क्योंकि आपको Fancy चीजें पसंद है तो आपके उपर ही है इसके बारे मे कोइ कुछ नही बता सकता फ़िर भी आपको कुछ Doubts है तो आप उपर दिये गये Features को एक बार फ़िर से ध्यान से पढ सकते हो |

Conclusion (निष्कर्ष)

तो हमने उपर विस्तार से जाना कि Stock Android क्या होता है और Stock Android Phone क्यो इस्तेमाल करे फ़िर भी आपके मन मे कोइ सवाल है तो आप हमसे नीचे Comment करके पुछ सकते हो और आपको लगता है की हमारे द्वारा दी गइ Stock Android की जानकारी आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार के काम आ सकती है तो उनके साथ इस Post को जरुर Share करे |

Rate this post

Similar Posts