USB Debugging क्या है और USB Debugging को कैसे चालू-बन्द करे ?

Last Updated On:

USB Debugging क्या है और USB Debugging को कैसे चालू-बन्द करे ?

अगर आपको अपने Phone मे कुछ भी करना हो और आप Phone को Computer से Connect करने की बात आती है तो सबसे पहले आपको यही बोला जाता है की आप USB Debugging ON कर ले तो आपके मन मे ये सवाल जरुर आता होगा की USB Debugging क्या है और USB Debugging को कैसे चालू – बध करे तो आप इस Article को आखिर तक जरुर पढे |

अगर हमे अपने Phone मे Computer मे Connect करके Software Update या फ़िर System मे कुछ Update करना चाहते हो आपको आपके Phone मे USB Debugging ON करना जरूरी है तभी आप आपके Phone मे वो सब कर सकते हो |

अगर मेरे कुछ भाइ लोगो को नही पता की USB Debugging क्या है तो उनके लिये मे एक छोटा सा Overview दे देता हु ताकि उनको भी पता चल सके की USB Debugging क्या होता है और हम USB Debugging से क्या कर सकते है |

USB Debugging क्या है ?

USB Debugging आपके Phone की Settings का ही एक हिस्सा है जो आपको आपके Phone को Computer से साथ Communicate करने मे मदद करता है क्योंकि हमारे Phone मे Android SDK के कुछ Advanced चीजें हम Phone के साथ नही कर सकते जिसके लिये हमे Computer की जरुरत पडती है और उसी को सही के Configure करने के लिये आपको USB Debugging की जरुरत पडती है |

अगर आपको आपके Phone के Software मे कुछ बदलाव करना हो या फ़िर आपको आपके Phone मे Custom ROM डालना हो तो आपको आपके Phone मे USB Debugging ON करना ही होगा तभी आप आपके Phone मे बदलाव कर सकते हो |

आप कोइ Android App Develop करते हो तो आपको आपके Computer मे Android Development Kit (SDK) Install करना पडता है और उसी की मदद से आप Android के लिये कोइ भी App Develop कर सकते हो जैसे की Android Studio |

अगर आपको आपके Phone को Computer के साथ सिर्फ़ File Transfer, Charge ऐसे काम करने हो तब आपको आपके Phone मे USB Debugging को चालू करने की कोइ आवश्यकता नही है उसके लिये आप Bluetooth या फ़िर USB से अपने Phone को Connect करके Normal काम कर सकते हो |

अन्य पढे : Phone Secure कैसे करें ?

Safe Mode कैसे हटायें ?

बिना Number के Message कैसे भेजें

5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?

USB Debugging ON कैसे करे ?

अगर आपको आपके Phone मे USB Debugging ON करना है तो आपको सबसे पहले आपको आपके Phone मे Developer Option को Enable करना होगा तभी आप USB Debugging चालू कर सकेगें |

आप आपके Phone मे Settings > About Phone > Build Number (इसपे बार बार Click कर के ) मे जा के Developer Option चालू कर सकते हो और आपको Developer Option के बारे मे ज्यादा जानना है तो आप Developer Option क्या होता है Article पढ सकते हो |

[STEPS] USB Debugging ON कैसे करे ?

  1. सबसे पहले आपको आपके Phone की Setting मे जाना है
  2. उसके बाद आपको System का Option मिलेगा उसपे Click करे
  3. अब आपको सबसे नीचे Developer Options दिखेगा उसपे Click करके उसमे चले जाये
  4. अगर आपका Developer Option Enable नही है तो आप ON-OFF वाले Option पे Click करके Enable कर ले
  5. अब आपको थोडा नीचे USB Debugging का Option दिखेगा उसे Enable कर दे
  6. आपके सामने एक Popup आयेगा की USB Debugging सिर्फ़ Development Purpose के लिये इस्तेमाल होता है वहा आपको OK कर देना है
  7. अब आपके Phone मे USB Debugging ON हो जायेगा और आप आपके Phone को Computer के साथ Connect करके कुछ भी बदलाव कर सकते हो |

अन्य पढे : Phone की Pattern Lock कैसे तोडे

Mobile से Virus कैसे निकाले ?

FRP Lock कैसे तोडे ?

Mobile से Virus कैसे निकाले ?

USB Debugging बन्द कैसे करे ?

अगर आप एक Android Developer नही है तो आपको जैसे ही आपके Phone मे USB Debugging का काम खतम हो जाये उसके बाद आपको USB Debugging को बन्द कर देना चाहिये क्योंकि इसका गलत फ़ायदा भी उठाया जा सकता है |

[STEPS] USB Debugging बन्द कैसे करे ?

  1. सबसे पहले आपको आपके Phone की Setting मे जाना है
  2. उसके बाद आपको System का Option मिलेगा उसपे Click करे
  3. अब आपको सबसे नीचे Developer Options दिखेगा उसपे Click करके उसमे चले जाये
  4. अगर आपका Developer Option Enable नही है तो आप ON-OFF वाले Option पे Click करके Enable कर ले
  5. अब आपको थोडा नीचे USB Debugging का Option दिखेगा उसे Disable कर दे

अब आपके Phone मे USB Debugging बन्द हो चुका है और अगर आपको Developer Options का भी कुछ काम ना हो तो आप उस Option को भी बन्द ही कर दे वही आपके लिये Safe होगा क्योंकि Developer Options की मदद से कोइ भी Hacker Backdoor का इस्तेमाल करके आपके Phone मे घुसकर आपका Data चुरा सकता है |

अन्य पढे : WiFi का Password कैसे पता करें ?

Mobile में Recycle Bin कहा होता है ?

Blacklist Se Number Kaise Nikale?

USB Debugging क्या काम मे आता है ?

अगर आपके मन मे ये सवाल आ रहा है कि USB Debugging क्या काम मे आता है या फ़िर USB Debugging की मदद से क्या क्या किया जा सकता है तो आपको नीचे दी गइ जानकारी को पढना चाहिये जिससे आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेगा |

अगर आपको आपके Phone मे USB के माध्यम से कोइ Advanced Commands भेजना चाहते हो तो आप उसे बिना USB Debugging ON किये नही कर सकते इसलिये अगर आप एक Developer हो तो आपको आपके Phoneमे USB Debugging ON करना ही पड़ेगा |

जब आप Android Studio मे कोइ App बनाते हो तो आपको उसे Test करनी होगी उसके लिये आप आपके Phoneमे USB Debugging ON करके उसका Testing कर सकते हो क्योंकि अगर आप Manually Side-loading APK Files को Check करेगे तो उसमे बहुत ज्यादा समय लेगा |

कोइ Developer नही है फ़िर भी उसको USB Debugging ON करना है तो उसकी एक ओर Common बात हो सकती है कि वो अपने Phone को Root करना चाहता हो क्योंकि बहुत सारे Root Applications Phone को Computer से Connect करके USB Debugging की मदद से ही Phone बिना छुए Root कर देता है |

अगर आप आपके Phone मे USB Debugging ON करते हो तो आप उसकी मदद से आप आपके Computer के जरिये भी आपके Phone मे App Install कर सकते हो और आप आपके Phone के Debugging Error Logs को भी देख सकते हो |

अगर आपके Phone के Software मे कोइ Issue आ गया हो और आप Normally आपके Phone को ON ना कर सके फ़िर भी आप USB Debugging ON करके आपके Phone के Software को Reinstall करके आपके Phone को सही कर सकते हो |

जब Android नया नया आया था तब आपके Phone मे Screenshot या फ़िर Screen Record करने के लिये भी USB Debugging ON करके Computer के माध्यम से करना पडता था भले ही आपको ये सुनने मे अजीब लग रहा है लेकिन ये बात सच है, भले ही हम अब बडे ही आसानी से Phone मे Screenshot ले सकते है |

अन्य पढे : App Developer Kaise Bane

Mobile Phone में App कैसे छुपाए ?

Cache File को Clear कैसे करे ?

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या USB Debugging ON करना Safe है ?

अगर आपके Phone मे USB Debugging ON है तो आप आपके Phone को Public Places पे Charging के लिये भी लगा देते हो आपके लिये वो खतरनाक हो सकता है क्योंकि अगर उस Port का किसी के पास Access होगा तो आपके Data को आसानी से Access करके चुरा सकता है |
इसलिये आपको अनजान जगह पे आपका Phone USBसे Connect करने को मना किया जाता है खासकर तब जब आपके Phone मे USB Debugging ON हो और आपको कभी भी आपके Phone मे कोइ Popup आये तो बिना उसकी वजह जाने आप उसे Accept ना करे |
अगर आप बिना काम के भी आपके Phoneमे USB Debugging ON करके रखते हो तो आप सामने से Hackers के लिये एक रास्ता बना रहे हो आपके Phone पे Attack करने का जो आपके Phone की Security के लिये सही नही है क्योंकि इससे अगर किसी के भी हाथ मे आपका Phone आता है तो वो Computer से Connect करके आपके Phone का Lock खोले बिना भी आपका पुरा Phone Access कर सकता है |

USB Debugging काम ना करने पे क्या करे ?

अगर आपके Phone मे USB Debugging ON करने के बाद भी काम नही कर रहा है तो आप जिस Cable का इस्तेमाल कर रहे हो वो Cable उसे Support ना करता हो या फ़िर उस Cable मे कोइ दिक्क़त हो और उसके अलावा Computer मे जरूरी Drivers ना होने की वजह से भी आपका Phone Computer से साथ सही से Connect ना हो पा रहा हो |
अगर आपने आपके Computer मे Android SDK सही से Install या फ़िर Update ना किया हो फ़िर भी आपका Phone Computer के साथ Connect नही होगा |

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने जाना कि USB Debugging क्या है, USB Debugging चालू कैसे करे और USB Debugging बन्द कैसे करे फ़िर भी आपको USB Debugging से जुडे हुए कोइ सवाल है तो आप हमे नीचे Comment करके पुछ सकते हो और आपको लगता है की हमारे द्वारा दि गइ ये जानकारी आपके दोस्त-रिश्तेदार को काम आ सकती है तो उनके साथ इस Article को जरुर Share करे |

5/5 - (1 vote)

Dharmesh Patel

Hello Friends, में Dharmesh Patel AndroidHindi का Author और Founder हुं ।
में Android Hindi पे Android से Related जानकारी आसान हिंदी भाषा मे प्रदान करता हुं‌ ताकि मेरे उन भाई-बहन को English समझने मे Issue आता है उन तक Android से जुडी सभी जानकारी पहूंचा सकू ।

You might Also Enjoy.....

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Read More
Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Read More
Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Read More

Leave a Comment

Recommended Posts

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

WhatsApp Kaise Chalayen - WhatsApp कैसे चलायें

WhatsApp Kaise Chalayen | WhatsApp कैसे चलायें ?

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

AndroidHindi Logo

Top Rated Posts

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Mobile-कितना-पुराना-है-कैसे-जाने-।-Phone-कितना-पुराना-है-कैसे-पता-करें

Mobile कितना पुराना है कैसे जाने | Phone कितना पुराना है कैसे पता करें ?

Recommended Posts

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Mobile से Virus कैसे निकाले

[Latest Trick] Mobile से Virus कैसे निकाले | Mobile से Virus हटाने का तरीका

Android App Store मे नया देखा गया AbstractEmu Malware क्या है ?

Android App Store मे नया देखा गया AbstractEmu Malware क्या है ?