Vaccine Certificate Download कैसे करे | Corona Vaccine का Certificate कैसे निकाले

आज हम बात करने वाले है की Vaccine Certificate Download कैसे करे , Corona Vaccine का Certificate कैसे निकाले या फ़िर Aadhaar Card से Vaccine Certificate कैसे निकाले ।

इसलिये अगर आपने भी Vaccine लगायी हुई है और आपने अभी तक Vaccine Certificate Download नही किया है तो आपको मे बहुत ही आसान तरीके बताने वाला हु जिससे आप बडी ही आसानी से अपने Phone से Vaccine Certificate Download कर सकेगें ।

अन्य पढे : Phone में App कैसे छुपाए ?

WhatApp के जरिये Vaccine Certificate Download कैसे करे ?

अगर आपके पास अगर कोइ भी Phone है जिसमे WhatsApp चल रहा हो तो आप उस Phone मे कुछ ही Seconds मे Vaccine Certificate Download कर सकते हो ।

WhatApp से Vaccine Certificate Download कैसे करे
WhatApp से Vaccine Certificate Download कैसे करे
  1. सबसे पहले आप आपके Phone मे +919013151515 Number को Save कर ले या फ़िर https://wa.me/+919013151515?text=covid+certificate पे Click करे
  2. अब आपको WhatsApp Open करके उपर दिये गये Number पे covid certificate लिख के भेज देना है (अगर आप Link पे Click करेगे तो आपका WhatsApp Open हो जायेगा और आपका Message भी Type हो जायेगा आपको सिर्फ़ उसे Send कर देना है उसके लिये आपको Number Save करने की जरुरत नही है)
  3. उसके बाद आपको आपका Number मांगा जायेगा जहा पे आपको Vaccine लगवाते समय जो Number दिया हो उसे लिख से Send कर दे
  4. अब आपके Number पे एक OTP आयेगा उसे आप लिख के भेज दे (अगर आपको OTP ना आये तो आप Resend पे Click करके फ़िर से OTP मंगवा सकते हो)
  5. अब आपके सामने नाम की List आ जायेगी जो भी Vaccine Certificate उस Number से Attach होगा, वहा पे आपको जिसका भी Vaccine Certificate Download करना हो उसका Number जैसे की 1 भेजे
  6. अब आपका Vaccine Certificate PDF आपको भेज दी जायेगी उसे आप Download कर ले और आप उस PDF को अपने Phone मे Open भी कर सकते हो ।

अब आप Vaccine Certificate PDF Download कर सकते हो और उसे आप आपके Phone मे रख सकते हो या फ़िर आप चाहो तो उसकी Print भी निकाल सकते हो जिससे आपको बहार जाने पे Vaccine Certificate Checking के दरम्यान परेशानी का सामना ना करना पडे ।

अगर आप WhatsApp इस्तेमाल नही करते तो आप Official Website से भी Vaccine Certificate Download कर सकते हो या फ़िर आप App के जरिये भी Vaccine Certificate PDF Download कर सकते हो ।

अन्य पढे : Google Play Services क्या होता है ?

Phone मे Java Games कैसे चलाये

Safe Mode कैसे हटायें ?

Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?

Co-WIN Website से Vaccine Certificate Download कैसे करे ?

1. सबसे पहले आपको आपके Phone / Computer मे Co-WIN Website को Open करना है

2. उसके बाद आपको उपर Register / Sign In का Option दिखेगा उसपे Click करना है

उसके बाद आपको उपर Register / Sign In का Option दिखेगा उसपे Click करना है

3. अब New Tab मे एक नया Page Open होगा वहा पे आपको आपका Vaccine लगाते समय जो Number दिया हो उसे डाल के Send OTP पे Click कर देना है

अब New Tab मे एक नया Page Open होगा वहा पे आपको आपका Vaccine लगाते समय जो Number दिया हो उसे डाल के Send OTP पे Click कर देना है

4. आपके Number पे एक OTP आया होगा उसे डाल के आप Verify & Proceed पे Click करे

आपके Number पे एक OTP आया होगा उसे डाल के आप Verify & Proceed पे Click करे

5. अब आप Co-WIN के Dashboard मे आ जायेंगे

6. वहा पे आपको सभी नाम की List दिख जायेगी जो भी उस Number से Connected होगा

7. अब आपको जिसका भी Vaccine Certificate Download करना हो उनके नाम के नीचे दिख रहे Certificate के Button पे Click करना है

वहा पे आपको सभी नाम की List दिख जायेगी जो भी उस Number से Connected होगा

8. अब आपको Download पे Click करना है और आपके Phone / Computer मे Vaccine Certificate PDF Download हो जायेगा ।

अब आपको Download पे Click करना है और आपके Phone / Computer मे Vaccine Certificate PDF Download हो जायेगा ।

अन्य पढे : USB Debugging क्या है ?

Android System WebView क्या है ?

Android Security Patch Level क्या होता है ?

Aarogya Setu App से Vaccine Certificate Download कैसे करे ?

अगर आप WhatsApp या फ़िर Co-WIN Website से Vaccine Certificate Download नही करना चाहते तो आप Aarogya Setu App से भी Vaccine Certificate PDF Download कर सकते हो ।

1. सबसे पहले आप Play Store से Aarogya Setu App Install कर ले

सबसे पहले आप Play Store से Aarogya Setu App Install कर ले

2. अब आप Aarogya Setu मे भाषा पसद करके Login / Register कर ले

3. अगर आप पहले से Aarogya Setu मे Registered नही हो तो आपको कुछ सवाल पुछे जायेगे उसका जवाब आ दे दे

4. अब आपको CoWIN वाले Section पे Click करना है

अब आपको CoWIN वाले Section पे Click करना है

5. वहा आपको बहुत सारे Option देखने को मिलेगे उसमे से आपको ‌Vaccination Certificate पे Click करना है

6. अब आपको जब आपको Vaccine लेने के बाद 13-14 अको का Beneficiary Reference ID को Message के माध्यम से भेजा होगा उसको आपको डालना है और GET CERTIFICATE पे Click करना है

अब आपको जब आपको Vaccine लेने के बाद 13-14 अको का Beneficiary Reference ID को Message के माध्यम से भेजा होगा उसको आपको डालना है और GET CERTIFICATE पे Click करना है

7. उसके बाद आपके सामने एक QR Code आ जायेगा जिसकी मदद से आप दुसरे Phone मे भी आपका Vaccine Certificate Download कर सकते हो

8. अब आपको DOWNLOAD PDF पे Click करना है और आपके Phone का Browser Open होगा

उसके बाद आपके सामने एक QR Code आ जायेगा जिसकी मदद से आप दुसरे Phone मे भी आपका Vaccine Certificate Download कर सकते हो

9. उसके बाद आपको Download पे Click करना है और आपके Phone मे Vaccine Certificate PDF Download हो जायेगा ।

अन्य पढे : Phone मे Excel कैसे चलाये ?

Upstox से पैसे कैसे कमाए (Daily 5000+ Rs.)

Mobile का RAM कैसे खाली करें ?

TangleBot Malware क्या है ?

Aadhaar Card से Vaccine Certificate कैसे निकाले ?

अगर आप आपके Aadhaar Card से Vaccine Certificate Download करना चाहते हो तो आप Digilocker App की मदद से Aadhaar Card से Vaccine Certificate निकाल सकते हो ।

1. सबसे पहले आप आपके Phone मे Play Store से Digilocker App Install कर ले

2. अब आप Digilocker App को Open करके Account वाले Section मे Click करे

3. अगर आप पहली बार Digilocker App इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको उसमे Register करना होगा या फ़िर आप Digilocker मे Login कर ले

4. उसके बाद आपको थोडा नीचे Scroll करना है और Health वाले Section मे जाना है

5. अब आपको Ministry of Health and Family Welfare पे Click करे

6. आपको वहा पे Vaccine Certificate का Option मिलेगा, वहा आपको आपके Mobile Number पे 13 आंकडे की Beneficiary Reference ID Message मे आयी होगी उसे डाले

7. अब आप आपके Vaccine Certificate को देख सकते हो और आप Vaccine Certificate PDF Download भी कर सकते हो ।

अन्य पढे : Google Play Store पे Review कैसे डाले ?

Play Store Update कैसे करें ?

Phone में Reminder कैसे लगाये ?

Conclusion (निष्कर्ष)

हमने जाना की Vaccine Certificate Download कैसे करे, Corona Vaccine का Certificate कैसे निकाले या फ़िर Aadhaar Card से Vaccine Certificate कैसे निकाले फ़िर भी आपको कोइ Issue आता है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते है और आपको लगता है की ये जानकारी आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार के काम आ सकती है तो उनके साथ इस Article को Share करना ना भूलें ।

Rate this post

Leave a Comment