PM Modi Twitter Account Hack

By: AndroidHindi.in

Arrow

PM Modi Twitter Account Hack

By: AndroidHindi.in

Arrow

कब हुआ था हेक ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट  शनिवार देर रात हैक किया गया. इस दौरान बिटकॉइन को लेकर दो ट्वीट किए गए.  हालांकि अब उनका अकाउंट सुरक्षित है.

PM Modi Twitter Account Hack

By: AndroidHindi.in

Arrow

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह समय-समय पर सामाजिक मुद्दों पर  ट्विटर पर अपनी बात रखते रहते हैं. वहीं पीएम मोदी की ट्विटर अकाउंट हैकर्स  की पहुंच से दूर नहीं है. शनिवार देर रात हैकर्स ने पीएम मोदी के ट्विटर  अकाउंट में सेंध लगा दी है.

PM Modi Twitter Account Hack

By: AndroidHindi.in

Arrow

दरअसल हैकर्स ने पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट को निशाना बनाते हुए उसे हैक  कर कुछ ट्वीट किए गए, जिसमें बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दिए जाने की बात  कही गई. प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट 12 दिसंबर की सुबह 2 बजे के  करीब हैक किया गया.

PM Modi Twitter Account Hack

By: AndroidHindi.in

Arrow

हालांकि हैक होने के बाद किया गया पहला  ट्वीट चंद मिनट बाद ही उसे डिलीट कर दिया गया और एक बार फिर उसी ट्वीट को  दोबारा किया गया. वहीं इस ट्वीट को भी हटा लिया गया. PMO की ओर से आधिकारिक  रूप से इस बात की जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक  किया गया.

PM Modi Twitter Account Hack

By: AndroidHindi.in

Arrow

PMO की ओर से किए गए ट्वीट में जानकारी दी  गई है कि पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है. मामला की  जानकारी ट्विटर को दे दी गई है. वहीं अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया  है. इसके साथ ही कहा गया है कि हैक किए जाने के दौरान ट्विटर अकाउंट से  शेयर किए गए किसी भी ट्वीट को अनदेखा किया जाना चाहिए.

PM Modi Twitter Account Hack

By: AndroidHindi.in

अधिक जानकारी के लिये ज्यादा पढे पे Click करे ।