शादी के 10 साल बाद भी मां बनने को तैयार नहीं राम चरण की पत्नी उपासना, बताई चौंका देने वाली वजह

साउथ सुपरस्टार राम चरण अपनी शानदार फिल्मों की वजह से केवल दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि पूरे देश में मशहूर हैं। 

हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'आरआरआर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म की वजह से उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। 

अपनी एक्टिंग और लुक्स की वजह से राम चरण की महिला प्रशंसकों की संख्या काफी ज्यादा है, लेकिन 10 साल पहले वह शादी करके अपनी फीमेल फैंस का दिल तोड़ चुके हैं। 

राम चरण ने उपासना से शादी की है। शादी के इतने साल बाद भी दोनों माता-पिता नहीं बन सके हैं। 

इसको लेकर उनसे हमेशा सवाल पूछा जाता है और दोनों ही इस सवाल का खुलकर जवाब भी देते हैं। 

इस बीच उपासना का बच्चे को लेकर एक बयान इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

राम चरण की पत्नी उपासना को बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाना जाता है।

 हाल ही में राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने 17वें एटीए सम्मेलन में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के साथ बातचीत की। 

बातचीत के दौरान, उपासना ने बच्चे पैदा करने और अपने जीवन में 'तीन आर' के बारे में बात की। 

बता दें कि तीन आर से तात्पर्य रिलेशनशिप, रिप्रोडक्शन और जीवन में उनकी भूमिका से है। 

उपासना ने बातचीत के दौरान बताया कि वह आबादी को कंट्रोल करने के लिए बच्चा नहीं चाहती हैं।