Split Screen क्या होता है ?

आपने कभी ना कभी Phone की Screen को 2 हिस्सो मे अलग अलग Application  Use करते देखा होगा और वही तरीका आज मे आपको सिखाने वाला हु ।

अगर आप भी अपने Phone की Screen Split करके 2 हिस्सो मे अलग अलग  Application Use करना चाहते हो तो में आपको बताउंगा की आप Screen को 2 हिस्सो मे बाँट कर एक साथ 2  Application कैसे इस्तेमाल कर सकते हो ।

आप Split Screen का इस्तेमाल करके आप एक ही समय मे 2 Applications इस्तेमाल  कर सकते है । अगर आप अपने Phone मे कुछ काम कर रहे है और उसी वक्त आपको  किसी के साथ WhatsApp पर बात करनी है तो आप कर सकते हो ।

Split Screen ON कैसे करे ?

– सबसे पहले आपको दोनो Apps Open करके Apps Switch का Button दबाना है – उसके बाद आपको सबसे ऊपर “=” का Option दिखेगा उसपे click करके Split Screen पे Click करना है

Split Screen Mode On कैसे करे ?

-अगर आप Spit Screen के लिये कोइ Shortcut चाहते हो तो आपक़ो  आपके Phone मे Settings > Shortcuts & Accessibility >  Smart Slit मे जाना है ।

Split Screen Mode बन्द कैसे करे ?

Arrow

आपको उपर वाली  App के नीचे Drop Down की निशान देखने को मिलेगा वहा से आपको App को पुरी  Screen मे कर देना है उसके आपके Phone मे Split Screen Mode Exit हो जायेगा  ।

Split Screen ज्यादा जानकारी के लिये आप नीचे दिये गये ज्यादा पढे Button पे Click करके अधिक एवम सपुर्ण जानकारी ले सकते हो ।