Vivo Y56 और Y16 की Price हुई कम, अभी उठाये मौके का फायदा

Vivo ने India  मे अपने Budget Smartphones Vivo Y56 और Vivo Y16 की कीमत कम की है। 

अब Vivo Y16 की Starting कीमत Rs. 10,999 (4GB+64GB variant) और Rs. 12,499 (4GB+128GB variant) कर दी गई है।

Vivo Y56 की कीमत Rs. 18,999 है जो की 8GB+128GB वाला Version है।

Vivo Y56 मे हमे 6.58-inch FHD+ की Display देखने को मिल जाती है, जिसका screen-to-body ratio 90.6% है।

यह Phone Dimensity 700 SoC के साथ आता है जो की एक 5G connectivity support करता है।

Vivo Y56 मे 8GB RAM और 8GB virtual RAM देखने को मिल जाती है।

उसके आलावा इसमें 50MP का main camera और 2MP का depth sensor भी है।

यह Phones हमे ultra-slim design मे देखने को मिलने वाला है।

इस Phones मे हमें Side Mounted FingerPrint Sensor देखने को मिल जाता है।

उसके अलावा हमें इसमें Funtouch OS 13 देखने को मिलता है जो की Android 13 पे Based है।

इसमे 5000mAh की battery है जो की 18W fast charging support करती है।