WhatsApp Channel Kaise Banaye 2 मिनट में [इमेज के साथ सीखें]
क्या आप जानना चाहते हैं कि WhatsApp Channel कैसे बनाया जाता है? इस लेख में, हम आपको WhatsApp Channel Kaise Banaye वो Step By Step बताने वाले है उसके साथ-साथ इसके फायदों और उपयोग के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे।
WhatsApp Channel Kaise Banaye: WhatsApp > Updates > Channels : + > Create Channel > Continue > Profile Picture पसंद करें + Name + Description लिखे > Create Channel > Channel बन गई है ।
WhatsApp एक बहुत ही ज्यादा Popular Messaging App है जिसका इस्तेमाल अरबों लोग करते है, उसी के चलते WhatsApp ने हाल में ही एक नया Feature Add किया है जिसे WhatsApp Channel कहा जाता है।
अगर आप आपके Bussiness, Brand या फिर किसी भी काम के लिए लोगो को एक साथ जोड़ना चाहते हो तो आप एक WhatsApp Channel बना सकते हो और आज के लेख में हम WhatsApp Channel Kaise Banaye वह Screenshots के साथ सीखेंगे ताकी आप अच्छे से समझ जाये की WhatsApp Channel कैसे बनाया जाता है ।
WhatsApp Channel क्या है?
WhatsApp Channel को आप एक Group और Broadcast Tool का Combination कह सकते हो क्योकि आप WhatsApp Channel में आपके दोस्त रिश्तेदार या फिर आपके Followers को Invite भेज के उनको Channel में जोड़ सकते हो ।
अगर आप एक ऐसा Platform बनाना चाहते हो जहा पे सिर्फ आप Message भेज के आपके Followers या फिर Staff को एक साथ कोई जानकारी पहुचा सको तो आप एक WhatsApp Channel बना सकते हो ।
WhatsApp Channel की एक ओर बहुत अच्छी बात यह है WhatsApp Channel के Followers एक दुसरे या फिर Admin का Phone Number नही देख सकते जो की Privacy के लिए बहुत अच्छा है और WhatsApp Channel में कोई भी जुड़ सकता है ।
WhatsApp Channel बनाने के फायदे
इसके पहले की हम जानें की WhatsApp Channel Kaise Banaye उसके पहले हम ये जाना लेते है की अगर आप एक WhatsApp Channel बनाते हो तो आपके इसके क्या क्या फायदे हो सकते है ।
WhatsApp Channel के फ़ायदे:
- WhatsApp Channel के जरीये अपने सभी Followers को एक साथ जोड़ सकते हो
- Unlimited Followers
- Broadcast के तरह इस्तेमाल कर सकते हो
- अपना Number को दिखाए बिना अपने Followers को जोड़े
- WhatsApp Channel के जरिये Lead Generate करे
- एक साथ सभी को Message भेजे
- आपके WhatsApp Channel के Subscribers को Instant Message भेजे चाहे उसके पास आपका Number ना हो ।
WhatsApp Channel बनाने के लिए आवश्यक चीजें
अगर आप WhatsApp Channel बनाना चाहते हो तो आपको नीचे दी गई चीजों की आवश्यकता पड़ेगी:
- Smartphone : क्योंकि WhatsApp Channel को सिर्फ Smartphone पे ही बनाया जा सकता है
- WhatsApp Account : अगर आप एक WhatsApp Channel बनाना चाहते हो तो आपके पास WhatsApp का Account होना चाहिए
- Active Internet Connection : अगर आप WhatsApp Channel बनाना चाहते हो तो आपके Phone में Active Internet Connection का होना आवश्यक है ।
WhatsApp Channel Kaise Banaye?
अगर आप एक WhatsApp Channel बनाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की एक WhatsApp Channel को कैसे बनाया जाता है तो आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना है तो आप कुछ ही Clicks में WhatsApp Channel बना पायेंगे ।
WhatsApp Channel बनाने के Steps:
STEP 1 : सबसे पहले आपको आपके Phone में WhatsApp को Open कर लेना है
STEPS 2: उसके बाद आपको Updates वाले Section में जाना है
STEP 3: वहां पे आपको नीचे Channels वाले Section की Side में + का Icon दिखाई देगा उसके ऊपर Click करना है
STESP 4: अब आपको Create Channel पे Click कर देना है
STEP 5: उसके बाद आपको Continue पे Click करना है
STEP 6: अब आपको आपकी WhatsApp Channel के लिए एक Profile Picture लगाना है, उसके लिए आपको Camera वाले Icon पे Click करना है
STEP 7: उसके बाद आपको आपके Phone में Saved Photo को Profile Picture बनाना है तो आप Gallery वाले विकल्प पे Click करें या फिर आप Camera पे Click करके Photo खींच के भी उसको Profile Picture बना सकते हो और उसके अलावा आप Internet से भी कोई Photo इस्तेमाल कर सकते हो, उसके लिए Search Web पे Click कर सकते हो
STEP 8: अगर आप Internet से कोई Photo को Channel का Profile Picture बनाना चाहते हो तो आपको आपकी WhatsApp Channel के हिसाब से उसे Search करके उस पे Click करना है
STEP 9: उसके बाद आपको आपके उस Photo को अपने हिसाब से Adjust कर लेना है और नीचे दिए गए Done वाले विकल्प पे Click कर देना है
STEP 10: अब आपको आपकी WhatsApp Channel का नाम और Description लिख लेना है
STEP 11: उसके आपको नीचे Create Channel का विकल्प देखने को मिलेगा उसके ऊपर Click करना है
STEP 12: अब आपको Creating Channel ऐसा दिखाई देगा
STEP 13: कुछ ही Seconds में आपकी WhatsApp Channel बन जायेगी और आपकी WhatsApp Channel खुल जायेगी, जहाँ से आप आपके Followers को एक साथ Message के जरिये कोई भी Update दे सकते हो ।
WhatsApp Channel का इस्कैतेमाल कैसे करें
उपर हमने जाना की हम WhatsApp Channel कैसे बनाया जाता है लेकिन अगर आपको WhatsApp Channel का इस्तेमाल करना ही आता तो आप WhatsApp Channel का फ़ायदा ही नही उठा पायेंगे।
1. सबसे पहले आपको आपके Phone में WhatsApp को Open कर लेना है
२. उसके बाद आपको Updates वाले Section में आपको आपकी WhatsApp Channel देखने को मिल जायेगी, वहा से आपको आपकी Channel को Open कर लेना है
3. उसके बाद आपको नीचे Text लिखने का, Photo, Video और बाक़ी चीजे भेजने का Option देखने को मिलेगा, वहा से आपको जो भी भेजना है या फिर जो भी लीख के भेजना है वह आप लीख के Send पे Click करके भेज सकते हो।
WhatsApp Channel को सफल बनाने के लिए Tips
अगर आप आपके WhatsApp Channel को सफल बनाना चाहते हो तो आपको नीचे दिए गई कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखना है और अगर आप इन Tips को Follow करते हो तो आप अपनी WhatsApp Channel को अच्छे ख़ासे मुकाम तक ले जा सकते हो ।
- अपने Followers को जानें: सबसे पहले आपके लिये यह जानना ज़रुरी है कि आप किसके लिए आपने Channel बनाया हैं, आपके Targeted Audience कौन हैं? एक बार जब आप अपने Audience को समझ लेते हैं, तो आप ऐसी Posts बना सकते हैं जो उनके लिए Useful और Valuable हो।
- नियमित रूप से Post करें: अगर आप चाहते हो की आपके Followers आपकी Channel के साथ जुड़े रहे तो आपको आपकी WhatsApp Channel पे Regular Post करना है जिससे आप अपनी Channel को Active रख सके।
- अपने Followers की राय लें : आप चाहते हो तो आपके Followers हमेशा आपके साथ Connected रहे तो आपको समय समय पर आपके Followers की राय लेनी है, उसके लिए आप समय समय पर अपनी Channel में Poll Create करके अपने Followers की राय ले सकते हो ।
- अपने चैनल को Share करें: आपको आपकी WhatsApp Channel का जहा Possible हो वहा पे Promotion करना है जिससे आप आपकी WhatsApp Channel में आप ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ सके ।
WhatsApp Channel के उदाहरण
अगर आप आपके Phone में Updates वाले Section में जाते हो तो आपको बहुत सारी WhatsApp Channels देखने को मिल जाएगा, उसे आप Check कर सकते हो और अगर आपको AndroidHindi Official WhatsApp Channel से जुड़ सकते हो ।
WhatsApp Channel के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या हर कोई WhatsApp पर Channel बना सकता है?
हाँ, अगर आपके पास WhatsApp का Account, Smartphone और Active Internet Connection है तो आप सिर्फ २ मिनट में एक WhatsApp Channel बना सकते हो ।
क्या WhatsApp Channel Android पर उपलब्ध है?
हाँ, अब तक WhatsApp Channel का Feature Android पर उपलब्ध नही था लेकिन नए WhatsApp Version में आपको WhatsApp Channel का Feature देखने को मिल जाएगा ।
क्या WhatsApp Channel भारत में उपलब्ध है?
हाँ, WhatsApp Channel का Feature भारत में Officially Launch कर दी गई है।
Whatsapp Channel में फॉलोअर कैसे बढ़ाएं?
अगर आप आपकी WhatsApp Channel में Followers बढ़ाना चाहते हो तो आपको उसमे Regular कुछ ना कुछ Post करते रहना है और अपनी WhatsApp Channel का जहाँ भी Possible हो Promotion करना है ।
Whatsapp Channel में पोस्ट कैसे करें?
अगर आपको आपकी WhatsApp Channel में Post करना चाहते हो तो आपको Updates वाले Section से आपकी WhatsApp Channel को Open कर लेना है और उसके बाद आपको आपकी Channel में नीचे लिखने का या फिर Photos/Videos का Option दिखाई देगा, वहां से आप WhatsApp Channel में Post कर सकते हो ।
Whatsapp Channel में चैट कैसे करें?
WhatsApp Channel में अभी चैट करने का विकल्प नही दिया गया है, अभी के लिए WhatsApp Channel का Admin ही WhatsApp Channel में Message भेज सकता है।
WhatsApp Channel में फोटो कैसे शेयर करें?
अगर आप आपकी WhatsApp Channel में Photo Share करना चाहते हो तो आपको उसके लिए WhatsApp Channel में नीचे Media/Photo Send करने का विकल्प दिया गया है वहां से आप आपकी WhatsApp Channel मे Photo Share कर सकते हो।
क्या WhatsApp Channel बनाने के लिए कोई शुल्क है?
नहीं, WhatsApp Channel बनाने के लिए आपको एक रुपये का भी खर्च करने की आवश्यकता नही है क्योंकि WhatsApp Channel बनाना पुरी तरीके से FREE है ।
क्या मैं अपने WhatsApp Channel को Private कर सकता हूं?
नहीं, WhatsApp Channel एक Public Feature हैं और इसलिए आप WhatsApp Channel को Private नही कर सके और WhatsApp Channel Public होने की वजह से कोई भी आपके Channel को ढूंढ सकता है और उसमें शामिल हो सकता है।
क्या मैं अपने WhatsApp Channel को हटा सकता हूं?
हां, आप अपने WhatsApp Channel को कभी भी हटा सकते हैं और अगर आपको अपनी WhatsApp Channel हटाना चाहते हो तो हमने WhatsApp Channel Kaise Hataye उसके ऊपर Detail में Article लिखा है वो आप देख के अपने WhatsApp Channel को Delete कर सकते हो ।
Conclusion (निष्कर्ष)
आज के लिख में हमने WhatsApp Channel Kaise banaye वह Images के साथ जाना लेकिन उसके बाद भी आपको इस लेख में कुछ समझ में नही आया हो या फिर आपके कुछ सवाल है तो आप हमें नीचे Comment करके पूछ सकते हो, हमें आपकी मदद करके खुशी होगी ।
अगर आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार को WhatsApp Channel बनाना है लेकिन उनको नही पता की WhatsApp Channel कैसे बनाया जाता है और आपको लगता है की हमारा WhatsApp Channel Kaise Banaye लेख उनकी मदद कर सकता है तो उनके साथ इस लेख को Share करना ना भूले ।