WhatsApp कैसे बंद करें - WhatsApp Account कैसे Delete करें

WhatsApp कैसे बंद करें | WhatsApp Account कैसे Delete करें

अगर आप WhatsApp से परेशान हो गये है और जानना चाहते हो की WhatsApp कैसे बंद करें या फिर WhatsApp Account कैसे Delete करें तो आप इस Article को पुरा पढे ।

जब से WhatsApp की नयी Privacy Policy आयी है तब से बहोत से लोगोने WhatsApp Delete करने का विचार बना लिया है लेकिन वो सिर्फ WhatsApp को Uninstall कर देते है क्योंकि उनको नही पता होता है की WhatsApp कैसे बंद करें या फिर WhatsApp Account कैसे Delete करें इसलिये WhatsApp Account अभी भी रहता ही है ।

अगर आपका WhatsApp Account Delete करना चाहते हो तो आपको में Step By Step बताने वाला हु जिसकी मदद से आप बडी ही आसानी से WhatsApp Account Delete कर पाओगे ।

उससे पहले की में आपको बताउं की WhatsApp कैसे बंद करें या फिर WhatsApp Account कैसे Delete करें में आपको बताना चाहता हु की जब आप WhatsApp Account Delete करने से आपके WhatsApp की सभी Chats, Groups वगेरे सब हमेशा के लिये Delete हो जायेगा ।

अन्य पढे : बिना Number के Message कैसे भेजें

5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?

Google Assistant से बात कैसे करें ?

Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?

[STEPS] WhatsApp कैसे बंद करें या फिर WhatsApp Account कैसे Delete करें

WhatsApp कैसे बंद करें । WhatsApp Account कैसे Delete करें
WhatsApp कैसे बंद करें । WhatsApp Account कैसे Delete करें
  1. सबसे पहले आप WhatsApp को Open कर लें
  2. जैसे ही आप WhatsApp Open करोगे तब आपको Settings का Option दिखेगा उसपे Click करें
  3. उसके बाद आप Account पे Click करें
  4. वहा आपको सबसे नीचे Delete My Account का Option दिखेगा उसपे Click करें
  5. उसके बाद आपको नीचे आपका WhatsApp Number डालना है और DELETE MY ACCOUNT पे Click करें
  6. अब आपको आप आपका WhatsApp Account क्यो Delete करना चाहते हो उसकी वजह पुछी जायेगी उसमे आप कोइ भी वजह डाल दें और DELETE MY ACCOUNT पे Click करें
  7. उसके बाद आपको Confirm करने के लिये बोला जायेगा तो आप DELETE MY ACCOUNT पे Click कर दे
  8. अब आपका WhatsApp Account पुरी तरीके से Delete हो जायेगा ।

जैसे ही आपका WhatsApp Account Delete हो जायेगा वैसे ही आपका WhatsApp का सभी Data Delete हो जायेगा और अगर आपको भविष्य में अपना इसी Number पे WhatsApp इस्तेमाल करना चाहते तो आप Normal तरीके से WhatsApp Account बना सकते हो ।

अन्य पढे : Phone Hack कैसे हटाये ?

Safe Mode कैसे हटायें ?

GTA 5 Mobile में कैसे खेलें

Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?

Mobile को Webcam कैसे बनाये ?

Conclusion (निष्कर्ष)

अब आपने जान लिया है की WhatsApp कैसे बंद करें या फिर WhatsApp Account कैसे Delete करें, अगर आपके मन में WhatsApp से जुडी कोइ सवाल है तो आप हमे नीचे Comment करके पुछ सकते हो और आपके किसी दोस्त-रिस्तेदार को WhatsApp Account Delete करना चाहते हो उनके साथ इस Article को Share करना ना भुले ।

Rate this post

Similar Posts