[FREE] YouTube Video Background मे कैसे चलाये ?

[FREE] YouTube Video Background मे कैसे चलाये ?

अगर आप भी YouTube Video Background मे कैसे चलाये ये सवाल से परेशान है तो आप इस Guide को आखिर तक पढे क्योंकि मे आपको इस Guide मे YouTube Video Background मे कैसे चलाये इसका 100% FREE तरीका बताने वाला हु ।

क्या आप YouTube Premium Buy किये बिना कोइ भी YouTube Video Background मे चला सकते है, आपको क्या लगता है ?

अगर आप YouTube की Official App इस्तेमाल करते हो तो आपको पता ही होगा की अगर आप YouTube Premium Subscription Buy करते हो सिर्फ तभी आप YouTube Videos Background मे चला सकते हो और अगर आप Normal User हो तो जैसे ही आप YouTube App Minimize करते हो आपका Video Stop हो जाता है ।

मे भी Same Problem से परेशान था की हम YouTube Video को Background मे कैसे चलायें और बहोत Research करने पर मुझे एक बहोत ही Easy तरीका मिला है जिससे हम FREE मे YouTube Videos Background मे चला सकते है ।

[STEPS] YouTube Video Background मे कैसे चलाये ?

[STEPS] YouTube Video Background मे कैसे चलाये ?
[STEPS] YouTube Video Background मे कैसे चलाये ?
  • सबसे पहले आप आपके Phone के Google Chrome Browser मे YouTube Open करे
  • उसके बाद उपर दिये गये 3 Dots पे Click करे
  • वहा आपको Desktop Site का Option दिखेगा उसपे Click करे
  • अब आपके Phone मे YouTube की Desktop Website Open हो जायेगी
  • अब आप उस Video को Play करे जिसे आप Background मे चलाना चाहते हो
  • उसके बाद आप Chrome Browser को Minimize कर दे और आपका Video Stop हो जायेगा
  • अब आपको Phone की Notification Panel (Bar) पे Play का Button देखने को मिलेगा
  • आपको वहा से वो Video Play करना है और आपका वो Video Background मे चलने लगेगा ।

इस Trick का इस्तेमाल करके आप कोइ भी YouTube Video Background मे चला सकते हो और इसकी सबसे अच्छी चीज ये है की ये Video आपके Phone की Screen Lock होने पर भी चलती रहेगी ।

जब तक आप Manually उस Video को Pause नही करोगे वो Video Background मे चलता ही रहेगा और आप YouTube Videos Background मे चलाने का मजा ले सकते हो ।

ये भी पढे : Android मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Screen Pinning का मलतब क्या होता है?

एंड्राइड फोन का बेकअप कैसे ले ?

Safe Mode Off कैसे करे

YouTube Video Background मे कैसे चलाये : Conclusion

अगर आपको YouTube पे कुछ Videos देखने है जिसमे से आप सिर्फ आवाज सुनना चाहते हो और साथ साथ आप आपके Phone मे कुछ दुसरा काम करना चाहते है तो आप वो नही कर सकते क्योंकि YouTube की App Minimize करने से Video Stop हो जाता है ।

ऐसी Situation मे आपके पास 2 ही Options है की आप YouTube Premium Subscription Buy कर ले या फिर आप Screen को 2 हिस्सो मे करके एक साथ 2 App इस्तेमाल करे ।

अगर आपको नही पता की Screen को 2 हिस्सो मे बांट के एक साथ 2 App कैसे चला सकते है तो आप हमारी Split Screen क्या होता है और एक साथ 2 Apps कैसे इस्तेमाल करे Guide पढ सकते हो ।

मुझे आशा है की YouTube Video Background मे कैसे चलाये Guide की मदद से आप YouTube Video Background मे चलाने मे सफल हुए होंगे । अगर आपका कोइ दोस्त Same Problem साईं परेशान है तो इस Guide को उनके साथ Share करना ना भुले और अगर आपको Android से जुडी कोइ भी समस्या हो तो आप हमे Comment करके बता सकते है , हम बहोत जल्द आपको उसका Detailed Solution देंगे ।

Rate this post

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *