आपके Phone मे जो भी Bloatware हो उसे आपको Check करना है और बिना मतलब के Bloatware को Uninstall कर देना है ।
अगर आपके Phone मे कुछ ऐसी Apps को जिसको आप कभी कभी ही Use करते हो तो आप उन सभी Apps को Uninstall कर दे ।
अगर आपने आपके Phone मे कोइ Live Wallpaper लगा के रखा है तो आप उस Live Wallpaper को हटा दे ।
अगर आपने आपके Phone मे कुछ कम जरुरी Apps के लिये भी Auto Sync चालु करके रखा हो तो आप उसे Disable कर दे ।
अगर आपने आपके Phone मे बहुत समय से Cache Files को Clear नही किया है तो आप सभी Cache Files को Clear कर दे ।
आपको आपके Phone की Home Screen पे जितने हो सके उअतने कम Widgets रखने है ।
आपको जहा तक Possible हो वहा तक आपक Phone मे Apps का Lite Version का इस्तेमाल करना है ।
अगर आ बतायी हुइ सारी चीजों को करने के बाद भी आपका Phone Fast नही हो रहा हो तो आपको आपके Phone को Hard Reset कर लेना चाहिये ।