Mobile Fast Kaise Kare: आज मे आपको 7+ तरीके बताने वाला हु जिससे आप बिना Phone Root किये अपने Phone को Fast कर सकते हो इसलिये अगर आपके मन मे Mobile Fast Kaise Kare तो आप इस Article को आखिर तक पढ सकते हो ।
अगर आप Phone को बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है या फ़िर हमारा Phone थोडा पुराना है जिसमे ज्यादा RAM नही है तो आपको Phone Slow होने की दिक्क़त का काफ़ी हद तक सामना करना पड रहा होगा ।
अगर आप भी उन लोगो मे से हो जिसको Phone Slow की वजह से दिक्क़त का सामना करना पडता है तो आपको मे नीचे 8 तरीका बताने वाला हु जिससे आप आपके Phone को Fast कर सकते हो ।
Mobile Fast Kaise Kare ?
अगर हम Internet पे Search करते है की Mobile Fast Kaise Kare तो हमे बहुत सारे तरीके बताये जाते है जिससे हम अपने Phone को Fast कर सकते हो लेकिन उसमे से काफ़ी तरीके को करने के लिये हमे अपने Phone को Root करना पडता है ।
लेकिन अगर आप अपने Phone को Root नही करना चाहते हो तो आपको मे नीचे Total 8 तरीके बताने वाला हु जिससे आपको Slow Phone से काफ़ी हद तक छुटकारा मिल जायेगा और आप अपने Phone को ओर भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पायेंगे ।
1. Bloatware Uninstall करे
जब हम नया Phone लेते है तो उसके साथ आपको कुछ Apps पहले से Installed मिलती है उसे Bloatware कहते है उस Bloatware मे से कुछ Apps ऐसी जरुर होगी जो आपकी बिलकुल भी काम की नही होगी ।
उस Bloatware को आपको Uninstall कर देना चाहिये और अगर आप उसे Uninstall नही कर पा रहे हो तो आपको उसे Disabled कर देना है जिससे वो आपके Phone मे बिना मतलब के चलती नही रहेंगी जिससे आपका Phone के Main Tasks सही से Perform कर पायेगा ।
अगर हम उन Bloatware को Uninstall या फ़िर Disable नही करते है तो वो हमारे Phone मे Background मे चलती रहती है जिससे हमारे Phone की RAM भी खर्च होती है जिससे हमारा Phone Slow हो जाता है ।
2. कम Use होने वाली Apps Uninstall करे
हमे अभी के समय मे Phone Storage ज्यादा मिलता है जिसकी वजह से हम जो Apps को हम कभी कभी Use करते है उसे भी अपने Phone मे Installed रखते है लेकिन आपको ऐसा नही करना है ।
क्योंकि हमारे Phone मे जितनी ज्यादा Apps होगी आपके Phone पे भी उतना ही ज्यादा Load पड़ेगा जिससे आपका Phone Slow होता रहता है और एक समय पे आपका Phone मे इतनी Apps हो जाती है की हमारे Phone को Process करने के लिये पर्याप्त Resources नही मिल पाते है ।
जिसकी वजह से आपका Phone बहुत ज्यादा Slow हो जाता है इस लिये अगर आपके Phone मे भी ऐसी Apps हो जिसको आप कभी कभी Use करते हो तो आप उस Apps को Uninstall कर दे ।
4. Live Wallpaper Use ना करे
अगर आपने आपके Phone मे Live Wallpaper लगा के रखा है तो आपके Phone की RAM को वो हमेशा Use करता रहता है जिसकी वजह से आपका Phone को Main Tasks करने के लिये कम RAM मिलती है जिससे आपका Phone Slow हो जाता है ।
इसलिये जहा तक Possible हो आप आपके Phone मे Live Wallpaper Use ना करे और अपने Phone को Slow होने से बचाये ।
आप Live Wallpaper के बजाये दुसरे Normal Wallpapers का इस्तेमाल कर सकते हो जिससे आपके Phone की Battery भी बचेगी और आपका Phone भी Fast चलेगा ।
4. Auto Sync को Disable करे
हमारे Phone की बहुत सारी Apps समय पर हमे Notifications देने के लिये Auto Sync Features का इस्तेमाल करती है जिससे आपको जैसे ही उस App मे कोइ Activity हो वैसे ही आपको उसकी जानकारी Notification जरिये दे सके ।
हमे समय समय पर Updates देने के लिये Auto Sync का इस्तेमाल होता है जिसमे वो Apps हमेशा अपने Phone के Background मे चलती रहती है जिससे आपके Phone की Battery भी बहुत जलदी कम होती है और आपके Phone की RAM भी लगातार Use होती है ।
इसकी वजह से आपके Phone मे Main Tasks के लिये पर्याप्त RAM ना होने के कारण आपका Phone Slow हो जाता है इसलिये आपको बिन जरुरी Apps का Auto Sync बन्द कर देना चाहिये ।
Auto-Sync कैसे बन्द करें ?
- सबसे पहले आपको आपके Phone की Settings मे जाना है
- थोडा नीचे Scroll करने पे आपको Accounts का Option मिलेगा उसपे Click करना है
- उसके बाद आपके Phone के सभी Accounts की List आ जायेगी उसमे से आप एक एक करके भी Apps का Auto Sync बन्द कर सकते हो
- अगर आपको सब Apps का Auto Sync बन्द करना है तो आपको नीचे Automatically Sync App Data का Option मिलेगा उसे आप Disable कर सकते हो
- ऐसा करने से आपने Phone मे Auto Sync बन्द हो जायेगा ।
Note: Auto Sync बन्द करने से आपको जब App Open करेगे तभी सारे Messages और Notifications Show होगी इसलिये आपको सिर्फ़ ज्यादा काम की App ना हो उसका ही Auto Sync बन्द करना है ।
5. Cache Clear करें
हमारे Phone मे हरेक Apps को Use करने से उस Apps के जरिये हमारे Phone मे कुछ Common Files Download हो के Save हो जाती है जिससे अगर आप फ़िर से उस Apps को Open करेगे तो आपको Cache Files से Common चीजें Display होती है जिससे App Fast Open होती है ।
लेकिन अगर आपने बहुत समय से Cache Files Clear नही की है तो आपके Phone मे Cache Files बहुत ज्यादा हो जाती है जिससे आपके Phone की Storage Full हो जाती है जिससे आपका Phone Slow हो जाता है इस लिये हमे समय समय पर Cache Clear करते रहना चाहिये ।
अगर आपको नही पता की Cache Files Clear कैसे करे तो हमने Phone मे Cache Clear कैसे करे उसके उपर पहले से Detailed Article लिख रखा है जिसको आप पढ सकते हो ।
6. Home Screen पे कम Widgets रखे
हम कोइ भी App की जानकारी Home Screen पे बिना App Open किये पाने के लिये उस App का Widget हमारे Phone की Home Screen पे लगा देते है जिससे हमे उस App की जानकारी Home Screen पे ही मिल जाती है ।
लेकिन हमे हमारे Phone की Home Screen पे जितने हो सके उतने कम Widgets Use करने चाहिये क्योकि Home Screen पे जितने Widgets होगे उतनी ही Apps या फ़िर Services Background मे चलती रहती है जिससे ज्यादा RAM Use होती है और उसकी वजह से आपका Phone Slow हो जाता है ।
7. Apps का Lite Version Use करे
हमारे Phone को कोइ चीज सबसे ज्यादा Slow करती हो तो वो Heavy Apps है क्योंकि Heavy Apps को Run करने के लिये ज्यादा RAM की जरुरत पडती है जिससे आपको बाकी Tasks मे कम Performance मिलती है और हमारा Phone Slow हो जाता है ।
कुछ Apps मे हमे बहुत ज्यादा Features के साथ साथ HD Graphics भी देखने को मिलता है जिससे उस App की Size बढ जाती है और हमारे Phone की Storage Full होने लगतीं है जिसकी वजह से कही ना कही हमारे Phone की Performance कम हो जाती है ।
अगर उस Heavy Apps के Lite Version से आपका काम चल जाये ऐसा हो तो आपको उस Heavy Apps के बजाये उस Apps का Lite Versions को इस्तेमाल करना चाहिये क्योंकि Lite Versions को कम Resources पे चलने के लिये बनाया जाता है जो की आपके Phone को Fast बना देती है ।
8. Phone को Factory Reset करें
अगर उपर बतायी हुइ सारी चीजों को करने के बाद भी आपका Phone Fast नही हो रहा हो तो आपको आपके Phone को Hard Reset कर लेना चाहिये जिससे आपके Phone से बिना मतलब की फ़ालतू चीजे हट जायेगी ।
लेकिन अगर आप आपके Phone को Factory Reset करते हो तो आपके Phone से सभी Data Delete हो जायेगा इसलिये आप आपके Phone का Backup जरुर ले ताकी आप उसे Phone Reset करने के बाद Restore करके अपनी जरूरी Files को अपने Phone मे फ़िर से डाल सके ।
अगर आपको नही पता की Phone Reset कैसे किया जाता है तो आपको परेशान होने की कोइ जरुरत नही है क्योंकि Phone Reset कैसे करें उसके उपर हमने पहले से एक Detailed Article लिख रखा है जिसे आप पढ सकते हो ।
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
क्या हम Storage को RAM की तरह Use करके Phone Fast कर सकते है ?
नही, आपको बहुत सारे Fake Tutorials मिल जायेगा जिसमे आपको बताया जायेगा की आपके Phone की Storage को आप Phone की RAM बनाने आपके Phone की RAM बढा सकते है ।
लेकिन Phone Storage मे Use होने वाली Storage Device की Read-Write Speed RAM की Comparison मे बहुत कम होती है जिससे आप Phone Storage को RAM की तरह Use करेगे तो आपका Phone ओर भी ज्यादा Slow हो जायेगा ।
मेरा फ़ोन धीरे क्यों चलता है?
इसकी बहुत सारी वजह हो सकती है जैसे की Processor, RAM, Free Storage जिसको मैने आपको उपर विस्तार से बयाता है उसे आप पढ सकते हो जिसमे मैने आपको Mobile Fast करने की 7+ Tips बतायी है ।
Conclusion (निष्कर्ष)
तो आज हमने जाना की Mobile Fast Kaise Kare फ़िर भी आपको कोइ दिक्क़त आ रही है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते हो और आप इस Post को आपके दोस्त-रिश्तेदार के साथ Share करना ना भूलें ।
Leave a Comment