अगर आप जानना चाहते हो की Mobile में Recycle Bin कहा होता है तो आप इस Web Story को देख सकते हो क्योकि आज मे आपको Phone मे Recycle Bin कहा होता है उसकी पुरी जानकारी देने वाला हु ।
Recycle Bin एक ऐसा Folder होता है जहा पे आप जो भी Files Delete करते हो वो सब File कुछ निर्धारीत समय के लिये Save होती है, अभी के Latest Phones मे आपको Phone की Gallery में Recently Deleted नाम का Folder देखने को मिलेगा वो असल मे एक तरीके से Gallery के लिये Android Phone का Recycle Bin है ।
हम Gallery में से कोइ भी Image / Video Delete करते है वो Direct Delete नही होता है बलकि वो सभी Files Recently Deleted Folder मे निर्धारित समय के लिये Save हो जाती लेकिन कुछ समय के बाद वो Files आपके Phone की Space बचाने के लिये Delete हो जाती है इसलिये आपको वो समय रहते Recover कर लेनी है ।
वैसे हम बात करें की Mobile में Recycle Bin कहा होता है या फिर Recycle Bin Option कहां पाया जाता है तो में आपको बताना चाहुंगा की Mobile में हमे कोइ भी Recycle Bin नही मिलता है जिससे हमारे Phone से Delete की गइ सभी Files Recover हो जाये ।
हमे हमारे Android Phone में सिर्फ Recently Deleted Folder मिलता है जिसमे सिर्फ Gallery से Delete की गइ Files Save होती है । जब हम Gallery में जाके कोइ Images / Videos Delete करते हो तो वो Recently Deleted Folder मे 30 दिनो के लिये Save हो जाती है 3ओ दिनो के बाद वो अपने आप Delete हो जाती है ।
इसलिये आपसे Gallery में से कोइ Image / Video Delete हो जाता है तो आपको उसे 30 दिनो से पहले Recently Deleted Folder से Recover कर लेना है नही तो वो Recently Deleted Folder से भी Delete हो जायेगी और आपको Recovery App से ही उसे Recover करना पडेगा ।
– जब भी हम कोइ Files Delete करते है वो Direct Delete नही होती इससे हमारी कोइ जरुरी Files ग़लती से Delete होने पर खोने का डर नही रहता है – हम Recycle Bin से एक एक करके या फिर सभी Files को एक साथ भी एक ही Click में Recover कर सकते है – हमारे पास हमेशा एक गलती से Delete हुइ Files को वापस लाने का एक Option रहता है