Mobile में Recycle Bin कहा होता है | Recycle Bin के उपयोग क्या है । Dumpster App कैसे Use करें?
अगर आप भी Mobile में Recycle Bin कहा होता है या फिर Recycle Bin Option कहां पाया जाता है, Recycle Bin के उपयोग क्या है, Deleted Images / Video को कैसे वापस लाये, Dumpster App कैसे Use करें या फिर Recycle Bin क्या है, Android Phone में Recycle Bin कैसे लायें इन सभी सवालो के जवाब ढुंढ रहे है तो आपको यहा इन सभी सवालो के जवाब Details मे मिलेंगे ।
Recycle Bin क्या है | Recycle Bin का मतलब क्या होता है?
Recycle Bin एक ऐसा Folder होता है जहा पे आप जो भी Files Delete करते हो वो सब File कुछ निर्धारीत समय के लिये Save होती है, अभी के Latest Phones मे आपको Phone की Gallery में Recently Deleted नाम का Folder देखने को मिलेगा वो असल मे एक तरीके से Gallery के लिये Android Phone का Recycle Bin है ।
हम Gallery में से कोइ भी Image / Video Delete करते है वो Direct Delete नही होता है बलकि वो सभी Files Recently Deleted Folder मे निर्धारित समय के लिये Save हो जाती लेकिन कुछ समय के बाद वो Files आपके Phone की Space बचाने के लिये Delete हो जाती है इसलिये आपको वो समय रहते Recover कर लेनी है ।
ये भी पढे : Android Phone में Screenshot कैसे लेते है ?
Blacklist में से नंबर बाहर कैसे निकाले ?
Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?
Mobile में Recycle Bin कहा होता है | Recycle Bin Option कहां पाया जाता है?
वैसे हम बात करें की Mobile में Recycle Bin कहा होता है या फिर Recycle Bin Option कहां पाया जाता है तो में आपको बताना चाहुंगा की Mobile में हमे कोइ भी Recycle Bin नही मिलता है जिससे हमारे Phone से Delete की गइ सभी Files Recover हो जाये ।
हमे हमारे Android Phone में सिर्फ Recently Deleted Folder मिलता है जिसमे सिर्फ Gallery से Delete की गइ Files Save होती है । जब हम Gallery में जाके कोइ Images / Videos Delete करते हो तो वो Recently Deleted Folder मे 30 दिनो के लिये Save हो जाती है 3ओ दिनो के बाद वो अपने आप Delete हो जाती है ।
इसलिये आपसे Gallery में से कोइ Image / Video Delete हो जाता है तो आपको उसे 30 दिनो से पहले Recently Deleted Folder से Recover कर लेना है नही तो वो Recently Deleted Folder से भी Delete हो जायेगी और आपको Recovery App से ही उसे Recover करना पडेगा ।
ये भी पढे : Safe Mode Kaise Hataye
Android Phone Reset Kaise Kare ?
Recycle Bin का क्या उपयोग है | Recycle Bin के उपयोग | Recycle Bin का महत्व क्या है?
- अगर हमारे Phone में Recycle Bin होता है तो जब भी हम कोइ Files Delete करते है वो Direct Delete नही होती इससे हमारी कोइ जरुरी Files ग़लती से Delete होने पर खोने का डर नही रहता है
- हम Recycle Bin से एक एक करके या फिर सभी Files को एक साथ भी एक ही Click में Recover कर सकते है
- अगर Recycle Bin मे ऐसी Files हो जो हम सही मे Delete ही करना चाहते थे तो हम उसे Manually जाके भी Recycle Bin से एक ही Click मे Delete कर सकते है
- हमारे पास हमेशा एक गलती से Delete हुइ Files को वापस लाने का एक Option रहता है
- हम Free मे अपनी Files को हमेशा के लिये Delete होने से बचा सकते है ।
ये भी पढे : एंड्राइड फोन का बेकअप कैसे ले ?
Gallery से गलती से Delete हुइ गइ Images / Video को Recently Deleted Folder से कैसे वापस लाये?
- सबसे पहले आपको आपके Phone की Gallery में जाना है
- वहा थोडा नीचे Scroll करने पर आपको Recently Deleted नाम का एक Folder देखने को मिलेगा उसपे Click करे
- उस Folder में आपने जो भी Images / Videos Gallery में से Delete की होगी वो दिखाइ देगी
- आपको जो Images / Videos वापस लाना हो उसे आप Select करे
- जब आप सभी Images / Videos को Select कर लें जिसी आप Recover करना चाहते हो उसके बाद 3 Dots पे Click करे
- वहा आपको Restore का Option दिखाइ देगा उसपे Click करे
- अब आपके सामने एक Pop-up आयेगा उसमे आपको Confirm करने के लिये बोला जायेगा की आप सच में इतनी Images / Videos Restore (वापस लाना) करना चाहते हो तो आपको Simply Restore Button पे Click कर देना है और आपकी वो Images / Videos वापस आपकी Gallery में आ जायेगी ।
मुझे आशा है की अब आप समज गये होंगे की Recently Deleted Folder से Images / Videos कैसे वापस लायें और आपको ओर कोइ भी दिक्कत आ रही हो तो आप हमे नीचे Comment करके बता सकते हो ।
ये भी पढे : Android Accessibility Suite क्या है और हम उसे Use कैसे करे ?
Phone बेचने से पहले ये 9+ चीजो का ध्यान रखे वरना बहोत पछताना पडेगा
IP Address क्या होता है । Android Phone मे IP Address Check कैसे करे ?
Android Phone में Recycle Bin कैसे लायें?
अगर आप चाहते हो की जैसे Computer मे Recycle Bin होता है जो हम कही से भी Flies Delete करते हो वो सब Recycle Bin मे Save हो जाता है तो आपको Android के लिये Recycle Bin Application Install करना होगा क्योंकि Android Phone में हमे Direct कोइ Recycle Bin App नही मिलती ।
अगर आप Android की अच्छी और Free Recycle App कोनसी है ये समज नही पा रहे हो तो आपको आपके Phone मे Dumpster App Install करनी चाहिये क्योंकि वो Free Of Cost Play Store पे उपलब्ध है ।
Dumpster App क्या है?
Dumpster App एक Android App है जो की Android Phone के Recycle Bin की तरह काम करती है और आप जो भी Files Delete करते हो उसे वो Save करके रखता है और कुछ ही Clicks मे हम उस Deleted Files को वापस ला सकते है ।
Dumpster App कैसे Use करें?
- सबसे पहले आप आपके Phone में Play Store से Dumpster App Install करले
- उसके बाद आप Dumpster App Open कर लें
- वहा आपको पुछा जायेगा की आपको Dumpster App के Premium Plan लेना चाहते हो या नही तो आपको नीचे दिया गये Option TRY LIMITED VERSION पे Click करना है
- अब आपसे आपके Phone Storage की Permission मांगी जायेगी ताकी वो आपके Phone के Storage को Access कर पायें और आपको उसे Allow कर देना है
- अब आपके सामने एक Android Recycle Bin की Tab Open हो जायेगी
- अब आप आपके Phone से जो भी Files Delete करोगे वो Recycle Bin वाली Tab में दिखेगी
- जब आपको कोइ File Dumpster App से Recover करनी हो तो आप उस Files को Select करे और उपर दिये गये Recover या Undo वाले Symbol पे Click करना है
- जैसे ही आप उस Symbol पे Click करोगे आपकी Deleted File Recover हो जायेगी और आप उसे आपके Phone की Gallery में जाके देख सकते हो ।
ये भी पढे : Android Phone मे Network Setting Reset कैसे करे ?
Android Phone मे Java Games कैसे चलाये । Run Java Games on Android in Hindi
[FREE] YouTube Video Background मे कैसे चलाये ?
एंड्राइड मोबाइल की पेटर्न लोक कैसे तोडे ॥ 100% वर्किंग तरीका
FAQ (अक्शर पुछे जाने वाले सवाल)
Recycle Bin Icon किसका उदाहरण है?
Recycle Bin का जो Symbol है वो Recycling (बार बार इस्तेमाल करना) को दर्शाता है । जैसे की अगर हमसे कोइ चीज खराब हो गइ तो हमे उसे फिर से कैसे काम में ले सकते है उसी Principle पे Recycle Bin भी काम करता है ।
जैसे की अगर हमसे कोइ File Delete हो जाये तो हम उसे फिर से कैसे वापस ला सकते है इसी तरीके से कोइ भी Recycle Bin काम करता है ताकी आपको कोइ भी जरुरी File को खोना ना पडे ।
Dumpster App Use करना Safe है?
जी हा, Dumpster App पुरी तरीसे से Safe है और ये बहोत समय से Play Store पे उपलब्ध है । आप चाहो तो Play Store पे जाके Dumpster App के Ratings देख सकते हो ।
आज तक जिसने भी Dumpster App Use किया है उनको कभी भी Security से जुडी परेशानी का सामना नही करना पडा है और ना ही किसी का Data Leak हुआ है इसलिये आप बेहिजक Dumpster App को Use कर सकते हो ।
Conclusion (निष्कर्ष)
अगर आपको इस Article मे कोइ बात समज ना आयी हो या फिर आपको Android से जुडी कोइ समस्या आ रही हो तो आप हमे नीचे Comment करके बता सकते है और अगर आपके किसी दोस्त या फिर रिस्तेदार को Recycle Bin की जानकारी या Dumpster App की जरुरत हो तो आप उनके साथ इस Article को Share करना ना भुले ।
मुझे आशा है की आपको आपके सभी सवालो Recycle Bin क्या है या फिर Recycle Bin का मतलब क्या होता है, Recycle Bin के उपयोग क्या है, Mobile में Recycle Bin कहा होता है या फिर Recycle Bin Option कहां पाया जाता है, Deleted Images / Video को कैसे वापस लाये, Dumpster App कैसे Use करें, Android Phone में Recycle Bin कैसे लायें? इन सभी सवालो के जवाब मिल गया होगा ।
फाइल मैनेजर में रीसायकल बिन कहां ढूंढे
आपको हरेक फ़ाइल मेनेजर मे Trash का Option मिलता है, क्रुपया करके आप उस ओप्शन को चेक किजीये।