Port Request Cancel करना सिखें हिन्दी में

By Dharmesh Patel

Dec 12, 2022

अगर आपने अपने नंबर को वोट के लिए भेज दिया है लेकिन अब आप उसको कैंसिल करना चाहते हो तो आज की वेब स्टोरी मैं हूं यही जानने वाले हैं कि आप उस रिक्वेस्ट को कैसे कैंसिल कर सकते हो । 

बहुत सारे लोगों को पोर्ट के रिक्वेस्ट करने के बाद लगता है कि हमारे लिए यह जो हमारी कंपनी है वही ठीक है इसलिए वह अपने पोर्ट रिक्वेस्ट को कैंसिल करना चाहते हैं

लेकिन उनको पता नहीं होता है कैसे उसे कैसे कैंसिल कर सकते हैं इसके लिए वह उसे नहीं कर सकते ।

सबसे पहले आपको आपके फोन में मैसेज वाले सेक्शन में चले जाना है उसके बाद आपको ऊपर या फिर नीचे प्लस का आइकन देखने को मिल जाएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है । 

आपको वहां पर CANCEL *** (आपका नंबर) डालना है और 1900 पे भेज देना है । 

अब आपको कुछ ही मैंने तुम्हें उनकी तरफ से रिप्लाई आ जाएगा कि आपकी पोर्ट कैंसिल करने की रिक्वेस्ट हमने दर्ज कर ली है ।

अब आपको थोड़ा समय इंतजार करना है और उसके बाद आपके फोन में एक दूसरा मैसेज आएगा कि आपकी पोर्ट रिक्वेस्ट को कैंसिल कर दिया गया है । 

अगर आपको अभी भी पोर्ट रिक्वेस्ट कैसे कैंसिल करते हैं उसके बारे में कोई भी समस्या आ रही है तो आप नीचे क्लिक करके हमारे लेख को पढ सकते हो ।