एंड्राइड मोबाइल की पेटर्न लोक कैसे तोडे [ 100% वर्किंग तरीका ]

 

हेल्लो दोस्तो आज मे आपके लिये एक नयी पोस्ट ल्रेके आया हु जिसमे मे आपको बताउंगा की आप एंड्राइड मोबाइल की पेटर्न लोक कैसे तोड सकते हो वो भी बिना मोबाइल को रिसेट किये । बहोत बार हमारे साथ ऐसा होता है की हमारे मोबाइल की पेटर्न लोक हम भुल जाते है ।

 
एंड्राइड मोबाइल की पेटर्न लोक कैसे तोडे ॥ 100% वर्किंग तरीका
एंड्राइड मोबाइल की पेटर्न लोक कैसे तोडे ॥ 100% वर्किंग तरीका
 
अगर हम अपने मोबाइल को किसी सर्विस सेंटर मे लेके जाते है तो वो मोबाइल अनलोक करने के लिये हमसे 400-500 रू. चार्ज करते है और कइ बार हमरा डेटा भी डिलिट हो जाता है , जो हमारे लिये बहोत ही जरुरी होता है ।
 
अगर आपको भी आपका ऐन्ड्रोइड मोबाइल की पेटर्न लोक टोडना है वो भी बिना डेटा गवाए तो आज सही जगह पे आये हो और आप ऐन्ड्रोइड मोबाइल की पेटर्न लोक तोडे डेटा डिलिट किये बिना ॥ 100% वर्किंग मेथड मे लास्ट तक बने रहीए । आपको 100% सेफ तरीका तरीका मे आपको बताने जा रहा हु जिसे युझ करके आप आपके एंड्रोइड मोबाइल की पेटर्न लोक तोड सकते हो और आपको आपका डेटा भी खोने का दर नही रहेगा ।

आज के इस डिजीटल युग मे एन्ड्रोइड ओपरेटिंग सिस्टम बहोत ही प्रचलित है और आगे भी बहोत प्रचलित होगी और अभी लगभग सभी एन्ड्रोइड मोबाइल खरिदते है । एन्ड्रोइड ओपरेटिंग सिस्टम गुगल के द्वारा बनायी गइ है, हमे ऐसी बहोत सारी ट्रीक मिल जायेगी जिससे हम अपने मोबाइल की पेटर्न लोक, पीन या फिर पासवर्ड लोक तोड सकते है लेकिन उन सब मे हमारे मोबाइल से हमारा सारा डेटा भी डिलिट हो जाता है और हमे अपना जरुरी डेडा गवाना पडता है जो की हमारे लिये बहोत जरुरी होता है । तो आजकी इस पोस्ट मे में आपको ऐन्ड्रोइड मोबाइल की पेटर्न लोक तोडे ॥ 100% वर्किंग तरीका (Android mobile ki pattern kaise tode ) के बारे मे बताने जा रहा हु ।

आपने भी कभी ना कभी आपका जरुरी डेटा गवाया है जो आपके लिये बहोत जरुरी था ? डेटा गवाने से हम हमेशा बचना चाहते हो भले कोइ भी पोझिशन हो । अगर आप भी आपके ऐन्डोइड मोबाइल का डेटा रिकवर नही कर पाते हो , ये प्रोबलेम बहोत सारे ऐन्ड्रोइड मोबाइल युझ्रर को आता है और हर कोइ इसका शोल्युसन ढुंढते है तो आज मे आपके साथ इसका जवाब लेके आया हु । तो चलिये ऐन्ड्रोइड मोबाइल की पेटर्न लोक तोडे डेटा ॥ 100% वर्किंग तरीका (Android mobile ki pattern kaise tode ) पोस्ट को चालु करते है ।

 

ऐन्ड्रोइड मोबाइल की पेटर्न लोक तोडे ॥ 100% वर्किंग तरीका (Android mobile ki pattern kaise tode )

 

इसके पहले की आप आपके मोबाइल के साथ कुछ करे , मे आपको बता देना चाहता हु की पहले आप इस बात से स्योर हो जाये की आपको ये करना है , अनग आपको इससे कोइ भी प्रोबलेम आती है तो आप इस आर्टिकल को फिरसे एक बार पढ ले ताकी आपके साथ कोइ परेशानी ना हो इसे करने मे । आपको फिर भी कोइ दिक्कत आये तो हमे निचे कमेन्ट करके जरुर बताये ताकी हम आपकी मदद कर सके आपकी दिक्कत सोव्ल करने मे ।

आपको ऐन्ड्रोइड मोबाइल की पेटर्न लोक तोडने के लिये आपको कम्युटर की जरुरत नही पडेगी लेकिन आपको एक मेमरी कार्ड की जरुरत पडेगी, इसलिये आप आपके मोबाइल मे मेमरी कार्ड जरुर डाल के रखे, इसके बिना आप ऐन्ड्रोइड मोबाइल की पेटर्न लोक  नही तोड सकोगे ।

 
 
  • अरोमा फाइल मेनेजर डाउनलोड करने के बाद आपको इसे आपके मेमरी कार्ड मे मुव करना है और आपके मोबाइल मे मेमरी कार्ड डाले जिसका लोक तोडना है ।
 
  • आपके मोबाइल मे स्टोक रेकवरी मोड ओपन करे , इसे ओपन करने का तरीका हरेक मोबाइल मे अलग हो सकता है इसलिए आप गुगल पे देख ले । जैसे ही आप स्टोक रीकवरी मोड मे पहोच जाओगे आपको ऐसी स्क्रीन दिखेगी ।
  • इसके बाद आपको आपके मोबाइल के वोल्युम बटन का इसतेमाल उपर और निचे जाने के लिये और सिलेक्ट करमे के लिये होम बटन / बिच वाला बटन / पावर बटन का इस्तेमाल करना है ।
 
  • आपको इस आशान  स्टेप्स को फोलो करना है और उसके बाद आपको माउन्ट और  Storage///MountEverything///MountSystem///Mountdata///Mountafs///Mountpreload///MountSDcard///MountExternalSD///go back///Install zip from SDcard///Choose zip from external SDcard.
 
  • उसके बाद अरोमा ढुंढे और इसे “यस इन्स्टोल अरोमा फाइल मेनेजर” पे क्लिक करे, इसके बाद वो अपने आप लोड होगा और आपके ऐन्ड्रोइड मोबाइल मे रिकवरी मोड अपने आप ओपन हो जायेगा ।
 
  • अरोमा फाइल मे आपको सेटिंग मे जाना है और “ओटोमाउन्ट ओल डीवाइस ओन स्टार्ट को सिलेक्ट करे , उसके बाद अरोमा  से बहार निकल जाये और फिर से अरोमा फाइल इन्स्टोल करे, अपडेड हो जायेगा और इसे ओपन करे ।
 
  • उसके बाद डेटा फोल्डर( Data Folder) मे जाके सिस्टम फोल्डर (system folder)  को सिलेक्ट करे और gesture key को सर्च करे, अगर वो लोक है तो उसपे प्रेस करके रखे और डिलिट कर दे ।
  •  
  • उसके बाद अरोमा बंध कर दे और आपका मोबाइल रिस्टार्ट करे, जब आपका मोबाइल रिस्टार्ट हो जाये तब आपके मोबाइल मे पेटर्न लोक दिखेगा , आपको कोइ भी पेटर्न डालना है पर ध्यान रहे वो आपके मोबाइल लोक की पेटर्न होगी इसलिए  उसे याद रखे ।
कुछ अक्शर पुछे जाने वाले सवाल :
 
1. क्या एंड्राइड की पेटर्न लोक तोडने से हमारे मोबाइल मे कोइ परेशानी आती है ?
 
नही , अगर आप सही तरह से एंड्राइड फोन की पेटर्न लोक तोडते हो तो आपके मोबाइल मे कोइ दिक्कत नही आयेगी ।
 
2. एंड्राइड फोन की पेटर्न लोक तोडने से फोन की सारी फाइल डिलिट हो जाती है ?
 
ऐसा हो सकता है अगर आपने कोइ ऐसे तरीके से आपके मोबाइल का लोक तोडा हो तो आपके फोन की सारी फाइल डिलिट हो सकती है ।
 
 
3. क्या फोन का लोक तोडने से हमारे फोन के सभी नंबर डिलिट हो जायेंगे ?
 
हा , आपके सारे नंबर डिलिट हो सकते है अगर आपने उस तरीका इस्तेमाल कर लिय जिसमे फोन मेमोरी फोर्मेट हो जाती है ।
 
 
 
 
 
मुझे आशा है की आपका मोबाइल ओपन हो गया होगा वो भी आपके डेटा को बिना डीलिट किये ।
 
अगर आपको ऐन्ड्रोइड मोबाइल की पेटर्न लोक तोडे ॥ 100% वर्किंग तरीका मे कोइ भी दिक्कत आ रही हो तो निचे कमेन्ट करके हमे बताये ताकी हम आपकी मदद कर सके ।
 
धन्यावाद ।
 
सेरिंग इस केरिंग ।
 

1/5 - (1 vote)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *