AndroidHindi क्या है ?
Android Hindi पे आपको Android Operating से संबधित सारी जानकारी आसान हिंदी भाषा मे दी जाती है क्योंकि हमारे देख मे Approximately 60-80% Population ऐसी है जिनको English समझने मे दिक्क़त होती है ।
इसलिये हमारा Android Hindi बनाने का मकसद उन लोगो को Android से सबंधित हरेक जानकारी देना है जो की उनका एक Android Phone User के तोर पर जानना बहुत जरूरी होता ताकी वो भी इस Technology के युग मे सिर्फ़ English ना की वजह से दुनिया से पीछे ना रह जाये ।
Android Hindi पे आपको Android से Related Tips And Tricks के बारे मे जाता है जो भी आप एक Android Phone User हो तो आपको बहुत काम मे आता है ।
हम Android Hindi पे How To, Android Apps, Android Games, Android Security Related Issues With Solutions, Android से जुडी Basic जानकारी और Social Media Apps (WhatsApp, Facebook, Instagram), Gmail जैसे Topics पे समय समय पर पूरी Research के साथ विस्तार मे जानकारी प्रदान करते है ।
अब आप Android Hindi पे किस प्रकार की जानकारी उपलब्ध की जाती है और Android Hindi बनाने के पीछे के हमारे मकसद को जान चुके है लेकिन एक Visitor के तोर पे आपको ये भी जानना जरूरी है की Android Hindi के Founder (संस्थापक) कौन है ।
क्योंकि अभी के समय मे Internet पे जितनी सही जानकारी दी जाती है उससे ज्यादा गलत जानकारी दी जाती है इसलिये आपका Android Hindi के Founder के बारे मे जानना जरूरी है ताकी आपको Android Hindi के द्वारा दी गइ जानकारी की पुस्ती हो सके की ये एक Authentic जानकारी है ।
Founder (संस्थापक) के बारे मे जानकारी
मेरा नाम Dharmesh Patel है और मे गुजरात के Valsad का रहने वाला हु । में Education से एक EC (Electronics And Communication) Engineer और Red Hat Certified Engineer (RHCE) हू, उसके अलावा मुझे Android App Development, Ethical Hacking, Web Designing का भी अच्छा खासा Knowledge है ।
Name | Dharmesh Patel |
Website | AndroidHindi.in |
Passion | Blogging |
Hobbies | Learning About Technology, Write Content About Android, Gaming, Traveling, Bug Bounty |
Contact | admin@androidhindi.in |
कैसे बना में एक Blogger ?
मुझे पहले से ही नयी नयी Technology के बारे मे जानना पसंद था, इसी वजह से मैंने 2015 के आसपास अपना पहला Blog Start कर दिया था उसपे कुछ समय काम करने के बाद कुछ नीजी कारणों की वजह से मुझे अपने उस Blog को बंद करना पडा ।
उसके बाद मे एक Company मे Job Join की लेकिन वो मेरे Passion से अलग होने की वजह से मे वहा काम तो करता था लेकिन उसमे मेरा मन नही लगता था इसलिये मैंने फ़िर से मेरा एक नया Blog बनाने का सोचा जिससे मे लोगो की मदद भी कर पाउ और मुझे अपनी उस Boring Job भी ना करनी पडे ।
इसलिये मैंने Android Hindi की शुरूआत की क्योंकि मुझे इसमे Interest भी था और इसको मे एक Part Time Work के बहाने अपने Passion को भी Follow कर सकु ।
कब हुई Android Hindi की शुरूआत ?
मैंने Android Hindi की स्थापना 21 Jun 2020 को की थी और तब से लेकर आज तक में इसपे बहुत सारी जरूरी जानकारी एवम बहुत सारे Tutorials Published कर चुका हु जिसमे में लोगो की थोड़ी सी मदद कर पाउ ।
Name | AndroidHindi.in |
admin@androidhindi.in | |
https://www.linkedin.com/in/thedharmeshpatel | |
Twitter Id | https://twitter.com/android_hindi1 |
Instagram Page | https://www.instagram.com/Android_Hindi |
Telegram Page | https://t.me/android_hindi |
Facebook Page | https://www.facebook.com/androidhindidotin |
Medium | https://androidhindi.medium.com/ |
हमसे संपर्क कैसे करें ? | How I Contact To AndroidHindi Team ?
अगर आपको Android Hindi, विज्ञापन (Advertisement) से जुडे कोइ भी सवाल है तो आप admin@androidhindi.in पे Mail कर सकते हो या फ़िर Contact Us Page पे Form Fill करके भी आप हमसे सपर्क कर सकते हो ।
If You Have Any Questions Related to AndroidHindi, Promotion (Advertising) Then Feel Free To Contact Us On admin@androidhindi.in or You Can Contact Us By Filling Contact Us Form From Contact Page.
If you have any query regrading Site, Advertisement and any other issue, please feel free to contact at admin@androidhindi.in
Thanks & Regards: Android Hindi Team