Hello, आज मेने कुछ नया Try किया है और मे उसमे Success भी हो गया और जैसे की आपने Title मे पढा की आज मे Android मे Vscode (Visual Studio Code) कैसे install कर सकते है उसके बारे मे बात करने वाला हु, जी हा आप सही पढ रहे हो ।
अगर आप भी आपके Phone मे Vscode को install करना चाहते हो तो आप इस Article मे आखिर तक बने रहे और मे आपको Step by step बताता हु की आप कैसे आपके Phone मे बडी ही आशानी से Vscode Install कर सकते हो ।
अगर आप ये article पढ रहे हो तो मे ये मानके चलता हु की आपके पास पहले से Terminal होगा और मे सबसे ज्यादा Popular Terminal इस्तेमाल करता हु जो की Termux है, अगर आपके Termux पास नही है तो आप Playstore से Install कर सकते हो ।
Android मे Vscode कैसे install करे ?
मे ये मानके चलता हु की आपने Termux Install कर लिया है ।
1. सबसे पहले आपको आपके android phone मे Ubuntu install करना होगा, उसके लिये आपको नीचे का Code Copy करके Termux मे Paste करना है और जब तक install ना हो जाये तब तक आपको Wait करना है ।
pkg install wget openssl-tool proot -y && hash -r && wget https://raw.githubusercontent.com/EXALAB/AnLinux-Resources/master/Scripts/Installer/Ubuntu/ubuntu.sh && bash ubuntu.sh
2. जब Ubuntu Install हो जाये आपको नीचे दिया गया command को run करना है :
./start-ubuntu.sh
3. जब आप Ubuntu Terminal मे पहुच जाये तो आपको नीचे दिया गया Command Run करके editor Install कर लेना है :
wget https://github.com/cdr/code-server/releases/download/2.1698/code-server2.1698-vsc1.41.1-linux-arm64.tar.gz
4. उसके बाद उसको नीचे दिया Command run करके Extract कर लेना है :
tar -xvf ./code-server2.1698-vsc1.41.1-linux-arm64.tar.gz
अब आपका Editor Extract हो गया है और अब आप Main file को Delete कर सकते हो ।
सभी Files अभी Executable format मे नही है, उस files को executable बनाने के लिये आपको सभी files को /bin folder मे move करना होगा ।
इसके लिये आपको नीचे दिया गया Command run करना होगा :
cp ./code-server2.1698-vsc1.41.1-linux-arm64/code-server /bin
अब आप Terminal मे सही भी “code-server” Command का इस्तेमाल करके files को call कर सकते हो और आप उसका इस्तेमाल कर सकते हो । ये सभी Files localhost:8080 पे Serve किया जायेगा ।
सुचना : जब भी आप इसको Launch करोगे आपको हर बार New Password Set करने के लिये बोला जायेगा और बेसक इससे हमको परेशानी होती है । इसके लिये लिये आपको नीचे दिया गया command का इस्तेमाल करके Password Set कर लेना है :
export PASSWORD="<आपका password>"
आपका Password की जगह पे आप जो Password Set करना चाहते हो वो डाले और आपको वही Password से open करना है ।
4 responses to “Android मे Vscode Install करे ?”
Nice I like it.
Ni ho rha hai please help me
Aapko Kya Error Aa Raha Hai ?
Nice