Battery Life से हैं परेशान- इन 9 आसान तरीकों को आज़माएं

Last Updated On:

Battery Life से हैं परेशान- इन 9 आसान तरीकों को आज़माएं

अगर आप भी आपके Phone की Battery Life से परेशान हो चुके है तो आज में आपको बताउंगा की  Phone की Battery कैसे बचायें और Phone की Battery बचाने के आसान तरीको के बारे मे बताने वाला हु अगर आप Try करोगे तो आपको जरुर फायदा होगा ।

हमारे पास Battery Life बढाने के बहोत सारे तरीके है लेकिन बहोत सारे तरीके ऐसे है जिसका हमे इस्तेमाल थोडी सावधानी से करना चाहिये क्योंकि वो हमारे Phone मे दिक्कत कर सकता है ।

आज के Digital युग मे हर घर मे Smartphone आपको देखने को मिल जायेगा लेकिन बहोत से लोग की फोन की बेटरी बहोत जल्दी खतम हो जाती है क्योंकि उनको फोन की बेटरी लाइफ कैसे बढायें वो पता नही होता है ।

Battery Life से है परेशान – Phone की Battery कैसे बचाये ?

जो भी Android Phone इस्तेमाल करते है उनमे से 90% Users Battery Life से परेशान है और हमेशा Phone की Battery कैसे बचाये या फिर मेरे Phone की battery क्यो जल्दी खतम हो जाती है और Phone की Battery Life कैसे बढाये इसका समाधान सर्च करते रहते है ।

तो चलिये मे आपको उन 9 तरीको के बारे मे बताता हु जिसका इस्तेमाल करके आप आपके Phone की Life काफी हद तक बढा सकते हो ।

अन्य पढे : Android Accessibility Suite क्या है और हम उसे Use कैसे करे ?

Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?

1. ज्यादा Battery इस्तेमाल करने वाली App को बंध करे :

आपके फोन मे कोनसी Application ज्यादा Battery इस्तेमाल करती है ये जानने के लिये आपको आपके Phone मे Settings  >> Battery >> Battery Usage मे जाना होगा ।

वहा आपको आपकी कोनसी Application ज्यादा Battery इस्तेमाल करती है वो दिखायेगा और अगर आपको वहा ऐसी App दिखाइ देती है जिसकी आपको जरुरत ना हो तो आप उसे अभी Uninstall कर देनी चाहिये ।

Phone मे जो भी App Background मे चलती है वो बाकी App के मुकाबले ज्यादा Battery इस्तेमाल करती है जैसे की WhatsApp , Facebook , Instagram , Twitter ये सभी App Background मे चलती रहती है ताकी आपको उसकी Notification तुरंत मिले सके ।

अगर आपके Phone में कोइ ऐसी App है जो Location की Permission लेती है तो भी बहोत ज्यादा Battery इस्तेमाल करती है इसलिये अगर आप बिना किसी काम के Location चालु रखते हो तो आपके Phone की Battery जल्दी खतम हो जायेगी ।

आपके Phone मे कोनसी App Location की Permission ले रही है वो Check करने लिये आपको Settings >> Privacy >> Location मे जाना होगा और वहा से आप Location की Permission हता सकते है या फिर आप Location बंध कर सकते हो जब आपको Location की जरुरत ना हो ।

अगर आप आपके Phone मे Live Wallpaper रखते हो तब तो आपको अभी के अभी उसे हता देना चाहिये क्योंकि Live Wallpaper बाकी सारे Wallpaper से बहोत ज्यादा Battery इस्तेमाल करता है ।

अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये । GIF क्या होता है?

एंड्राइड मोबाइल की पेटर्न लोक कैसे तोडे ॥ 100% वर्किंग तरीका

Android Phone मे Network Setting Reset कैसे करे ?

2. Power Saving Mode On करके रखे

Power Saving Mode On करने से आपकी कोइ भी App Background मे नही चलेगी आप जो App आप इस्तेमाल करोगे वही App उस समय पर चलेगी इसकी वजह से बहोत कम Battery इस्तेमाल होगी और आपके Phone की Battery Life बढ जायेगी ।

अगर आप चाहो तो कुछ Apps को Power Saving Mode मे भी Background मे चला सकते हो, उसके लिये आपको Not to ‘Optimize’ Such Apps वाले विकल्प मे जाके आप उस Apps को पसंद कर सकते हो जिसे आप Background में चालु रखना चाहते हो ।

ज्यादा बेहतर Battery Life के लिये आप Settings >> Battery >> App Power Saving के विकल्प मे जाके भी App को पसंद कर सकते हो ।

अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये

Android Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?

3. Auto Save Battery Usage

ज्यादातर Android Phone मे Normal Power Saving Mode होता है और कुछ Phone मे जब हमारे Phone की Battery 15% से कम हो जाती है तो Normal Power Saving Mode अपने आप चालु हो जाता है ।

जब आपको Phone का इस्तेमाल ना करना हो तब आप आपके Phone को Ultra Power Saving Mode मे रख सकते हो इससे आपके Phone मे सिर्फ Call / Message ही आयेंगे इससे आपके Mobile  Battery बहोत कम इस्तेमाल होगी ।

अन्य पढे : Mobile मे Lock कैसे लगाये ?

फोन गर्म क्यों होता है और फोन गर्म होने पर क्या करें ?

4. Brightness कम रखे और Auto Brightness को off रखे

जब  भी आप घर मे हो तब आपको आपके Phone की Brightness को कम से कम रखनी चाहिये इससे आपकी आंखो को भी कम नुकशान होगा और आपके Phone की Battery भी बचेगी क्योंकि हमारे Phone की Brightness बहोत बेटरी इस्तेमाल करती है ।

अगर आप ज्यादा Battery बचाना चाहते हो तो आपको आपके Phone मे जो Auto Brightness का विकल्प होता है उसे हमेशा बंध करके रखे माना की वो किसी परिस्थीती मे हमे ये Option काम आ सकता है लेकिन Auto Brightness अक्शर हमारे काम की नही होती जब हम घर मे होते है ।

अन्य पढे : Safe Mode Off कैसे करे?

Mobile मे Gmail ID कैसे बनाते है?

Cache File को Clear कैसे करे ?

5. कम Signal ( Mobile Network ) से बचे

जब आप कम Signal वाली जगह पे जाते है तो आपके Phone मे हमेशा बहेतर Signal ढुंढने के लिये Process होती रहती है इससे हमारे Phone की Battery ज्यादा Signal वाली जगह के मुकाबले ज्यादा खर्च होती है ।

ऐसी परिस्थीती मे अगर आपको किसी को Call / Message नही करना हो या फिर आपको किसी का Call / Message ना आने वाल हो तो आप आपके Phone मे Airplane Mode On करके रख सकते है ।

अन्य पढे : Wi-Fi का Password कैसे पता करें ?

Mobile में Recycle Bin कहा होता है ?

Blacklist में नंबर कैसे डालें और बाहर कैसे निकाले ?

6. Vibrate को बंध रखे

अगर आप आपके Phone मे Vibrate On करके रखते हो तो आपको Vibrate को Off कर देना चाहिये । जब आप Bike पे हो या फिर बहोत Traffic मे हो तब आपके Phone मे कोइ call / Message आता है तब आपको पता नही चल पाता हो उसी परिस्थीती मे Vibrate को On रखे ।

क्योंकि हमारा पुरा Phone Vibrate करने के लिये अच्छा खासा Power का इस्तेमाल होता है इसलिये आप Vibrate Mode जितना कम इस्तेमाल करेंगे उतनी Phone की Battery Life अच्छी होगी ।

अन्य पढे : Developer Option कैसे चालु और बंद करते है?

Play Store Update कैसे करें ?

Mobile Phone में App कैसे छुपाए ?

7. हमेशा Apps को Updated रखे

आपको आपकी सारी Apps को हमेशा Updated ही रखना चाहिये क्योंकि जब हम कोइ भी App Update करते है तो उस Update के साथ उस App को ज्यादा Optimize किया जाता है और साथ साथ उस App की Security (सुरक्षा) मे भी सुधार होता है ।

आप Play Store मे जाके Phone मे जितनी भी Apps हो उन सब Apps को Update कर ले ताकी आपको अच्छी Battery Life मिल सके ।

अगर आपके Phone मे Latest Software Updated ना हो तो आपको Phone का Software Update कर लेना चाहिये क्योंकि उससे आपके Phone की Overall Performance अच्छी होगी । अगर आपको आपके Phone मे Software Update करना नही आता तो Android Phone में Software Update कैसे करें वो पढ सकते है ।

8. Battery Pack या फिर Power Bank साथ रखे

बहोत सारी Brands Android Phone के लिये Battery Pack बनाती है जो हरेक Mobile Devices के लिये अलग अलग होता है आप चाहो तो जब भी आप घर से बहार हो अपने साथ Battery Pack रख सकते हो ।

अगर आप अपने साथ Battery Pack नही रखना चाहते तो अपने साथ एक अच्छा सा Power Bank रख सकते है जिसकी मदद से आप Phone की Battery कम होने पर Power Bank से Charge कर सके ।

9. Auto Backup बंध करे और Cache Files Clear करें

आप आपके Phone की Battery जल्दी खतम हो जाती है तो आपको आपके Phone का Auto Backup बंध करना चाहिये लेकिन उसके पहले आप आपके Phone का पुरा Backup ले लें ।

अगर आपको पुरे Phone का Backup कैसे लेते है वो नही पता तो आप Android Phone में Backup कैसे ले Article पढ सकते है उसमे मैंने Android Phone के Backup के बारे मे पुरी जानकारी दी है जिससे आपको Phone का Backup लेने मे बहोत मदद मिलेगी ।

आपके Phone का Auto Backup बंध करने के लिये आप आपके Phone की Settings मे जाके Backup विकल्प मे जाके Auto Backup को OFF कर सकते हो और Backup OFF करने के बाद आप एक बार आपका फोन Restart जरुर कर ले ।

आप आपके Phone की Cache Files को समय समय पर Clear करते रहे ताकी आपके Phone मे बिना काम की कोइ Files ना रहे और आपके Phone की Battery Life / Performance बढिया हो जाये ।

अगर आपको Phone से Cache Files कैसे Clear करते है वो नही पता तो आप Android Phone में Cache Files कैसे Clear करें Article पढ सकते हो ।

आप जब App की Cache Files Clear करते हो तो उससे आपके Phone की बाकी सारी Files को कोइ फर्क नही पडता यानि की वो Delete नही होती ।

Conclusion – निष्कर्ष

अगर आप इन सब बातो का ध्यान रखते हो तो आप काफी हद तक आपके Phone की Battery Life बढा सकते हो और जब आपको आपके Phone मे Wi-Fi , Data , Bluetooth का काम ना हो तब आप उसे बंध करके रखे ।

अगर आपके पास ऐसा Phone हो जिसमे हम Battery निकाल सकते है तो आप अपने साथ एक अलग से एक Full Charge की हुइ Battery भी रख सकते हो, वो आपको बहोत काम आ सकती है जब आपके पास Phone Charge करने का कोइ विकल्प ना हो ।

आपको अब पता चल गया होगा की Phone की Battery कैसे बचाये और उपर बताये हुए Phone की Battery बचाने के आसान तरीको को अपनी रोज की Life मे इस्तेमाल करे जिससे आपके Phone की Battery जल्दी खत्म नही होगी । अगर आपको ये Article से कुछ जानने को मिला हो तो अपने दोस्तो / रिस्तेदारो के साथ इस Article को Share करना ना भुले

Rate this post

Dharmesh Patel

Hello Friends, में Dharmesh Patel AndroidHindi का Author और Founder हुं ।
में Android Hindi पे Android से Related जानकारी आसान हिंदी भाषा मे प्रदान करता हुं‌ ताकि मेरे उन भाई-बहन को English समझने मे Issue आता है उन तक Android से जुडी सभी जानकारी पहूंचा सकू ।

You might Also Enjoy.....

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Read More
Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Read More
Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Read More

Leave a Comment

Recommended Posts

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

WhatsApp Kaise Chalayen - WhatsApp कैसे चलायें

WhatsApp Kaise Chalayen | WhatsApp कैसे चलायें ?

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

AndroidHindi Logo

Top Rated Posts

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Mobile-कितना-पुराना-है-कैसे-जाने-।-Phone-कितना-पुराना-है-कैसे-पता-करें

Mobile कितना पुराना है कैसे जाने | Phone कितना पुराना है कैसे पता करें ?

Recommended Posts

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Mobile से Virus कैसे निकाले

[Latest Trick] Mobile से Virus कैसे निकाले | Mobile से Virus हटाने का तरीका

Android App Store मे नया देखा गया AbstractEmu Malware क्या है ?

Android App Store मे नया देखा गया AbstractEmu Malware क्या है ?