WhatsApp Ben Kaise Hataye | Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करें (2 Methods)?

अगर आपका WhatsApp Number Banned हो गया है और आप जानना चाहते हो की WhatsApp Ben Kaise Hataye (Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करें) तो आप सही जगह पे आये हो ।

मे एक गांव का रहने वाला हु और यहा पे लोगो को Technology के बारे मे ज्यादा जानकारी नही होती है इसलिये मेरे पास अक्सर लोग आते रहते है की देखिये मेरे Phone मे ये क्या हो गया ।

उन सब मे से कुछ लोगो मेरे पास ये पुछते हुए आये है की मेरा व्हाट्सएप बंद हो गया है और क्या आप मुझे WhatsApp Ben Kaise Hataye वो बता सकते हो ताकि हम उस Number पे फ़िर से WhatsApp इस्तेमाल कर सके ।

मैने अभी तक बहुत सारे लोगो के WhatsApp Number को Ban से हटाया है और आज मे आपके साथ भी वही Same तरीका Share करने वाला हु क्योंकि आपका भी मेरे गांव वालो की तरह Same Question है की Banned Number पे WhatsApp कैसे चालु कर सकते है ।

Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करें ?

अगर आपका WhatsApp Number Banned हो गया है तो उसके बहुत सारे कारण हो सकते है लेकिन उन सब कारणों मे से मुख्य कारण यह है की आपके WhatsApp Account से आपने कोइ Fake Message को भेजा गया हो ।

अभी के समय मे WhatsApp के पुरे World मे अनगीनत Users है तो रोजाना WhatsApp को इस्तेमाल करते है लेकिन उसमे से काफ़ी बडा हिस्सा भारतीय Users का है लेकिन कुछ कारणों की वजह से अभी WhatsApp भारतीय Users के Accounts को Banned कर रहा है ।

अगर आपका Number भी WhatsApp से Banned हो गया है तो आपको नीचे दिये गये Steps को Follow करना है जिससे आप Banned WhatsApp Number पे फ़िर से WhatsApp चला सकते हो ।

Whatsapp Band Ho Gaya Hai Kaise Khulega

1. जैसे ही आप आपका WhatsApp Open करेंगे, आपके सामने ये लिखा हुआ आ जायेगा की +917567****** is banned from using whatsapp contact support for help आपको इसका आपके Phone मे Screenshot ले लेना है ।

अगर आप WhatsApp Team को Contact करेंगे तो आपकी परेशानी को समझने मे WhatsApp के Support Team को आसानी होगी जिससे वो आपका WhatsApp Account जितनी जलदी हो सके

Is banned from using whatsapp contact support for help Meaning : इसका मतलब ये होता है की आपके Number पे WhatsApp Banned यानि की बंद हो चुका है, अगर आपको इसपे फ़िर से WhatsApp चालु करना है तो Support से Contact करें ।

2. उसके बाद आपको SUPPORT वाले Option पे Click कर देना है

3. अब आपके सामने एक पुरा Support का Form open हो जायेगा, वहा पे आपको आपकी परेशानी को लिखना है जैसे की मेरा WhatsApp Account बिना कोइ वजह के Banned हो गया है कृपया करके उसको Activate कर दिजिये, हम आगे से WhstsApp की कोइ भी Policy का उलंधन नही करेंगे ।

आपको इस प्रकार से पुरा English (अंग्रेजी) मे लिखना है क्योंकि WhatsApp के Support Team के सदस्य सिर्फ़ English ही समजते है और अगर आपको English लिखने मे परेशानी आती है तो मैने आपके लिये नीचे एक Message लिखा है ।

इस Message मे से आपको सिर्फ़ आपका Number Change करना है और आपका काम हो जायेगा लेकिन उससे पहले आपने जो WhatsApp Banned होने का Screenshot लिया था उसको Attach यानि की उसको साथ मे जोड के जरूर भेजे ।

Hello,

WhatsApp Support Team,

When I Opened My WhatsApp, I Saw That My WhatsApp Account Was Banned.

I Saw The Message Like Your Phone Number +9175672***** (यहा पे आपका WhatsApp Number डालें) Is Banned From Using WhatsApp, Contact Support For Help, But I Didn’t Violate Any Policies of WhatsApp.

Please Recheck My WhatsApp Account and Re Activate My Account, If I Violated any Policies of WhatsApp By Mistake Then I Will Take Care of it in the Future.

So, It’s Humble Request To You That Please Re Activate WhatsApp on My Number +9175672***** (यहा पे आपका WhatsApp Number डालें).

Thanks & Regards: (Your Name: यहा पे आपका नाम डालें)

4. आपको उपर वाला Message मे से आपका WhatsApp Number और आपका नाम Change कर लेना है, उसके बाद आपको नीचे Screenshot Add करने का Option देखने को मिलेगा मतलब आपको + वाले Option पे Click करना है

5. उसके बाद आपके Phone की Gallery खुल जायेगी, वहा पे आपको आपका WhatsApp Number Banned वाले Screenshot को Select करके Upload कर देना है ।

6. उसके बाद आपको Next वाले Option पे Click कर देना है

7. अब आपको सबसे उपर Search FAQ वाला Option देखने को मिलेगा, उसपे Click करना है

8. उसके बाद आपको सबसे नीचे THIS DOES NOT ANSWER MY QUESTION का Option देखने को मिलेगा, उसपे Click कर देना है

9. अब आपके Phone मे आपका Gmail Automatically Open हो जायेगा और वहा पे आपको साफ़ साफ़ देख सकेंगे की आपके Gmail मे एक Message Type हो गया है जिस Message को आपको WhatsApp Support Team को भेजना है

10. वहा के आपका सब काम अपने आप हो जायेगा, आपको सिर्फ़ उपर दिख रहे Send Button पे Click कर देना है और आपका Message WhatsApp Support Team के पास चला जायेगा ।

11. अब आपके द्वारा भेजे गये Message की वजह से WhatsApp Team के द्वारा आपके WhatsApp Account को फ़िर से Review किया जायेगा और आपको 72 Hours के अंदर आपका WhatsApp Number Un-Banned कर दिया जायेगा ।

अगर आपका Number 72 घंटे के भीतर UnBanned नही किया जाता है तो हो सकता है की आपने कुछ ज्यादा ही Spamming कर दी है जिसकी वजह से आपका Number हमेशा के लिये Banned कर दिया गया है ।

लेकिन कई कई किस्सो मे WhatsApp Support Team के द्वारा ज्यादा समय भी लिया जा सकता है क्योंकि ज्यादा लोगो की Requests आने की वजह से WhatsApp Support Team को आपकी Request के अनुसार आपका Account Check करने के लिये ज्यादा समय की आवश्यकता है ।

इसलिये आपको थोडे दिनो मे Reply ना मिले तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि मैने ऐसा भी देखा है कुछ कुछ लोगो का एक महीने के बाद भी WhatsApp Account UnBanned होता है ।

WhatsApp band ho gaya hai kaise khulega

अगर उपर के तरीके से भी आपका WhatsAApp Account UnBanned नही होता है तब भी आप उसके अलावा भी दूसरे तरीके से WhatsApp से Contact कर सकते हो लेकिन यह तरीका उपर के तरीके जितना असरकारक नही है फ़िर भी आप इसके जरीये WhatsApp इस्तेमाल करना चाहते हो तो आप कुछ ही Clicks मे कर सकते हो ।

1. सबसे पहले आपको आपके Phone मे https://www.whatsapp.com/contact/ को Open कर लेना है

2. अगर आप WhatsApp Business Use कर रहे थे तो आपको WhatsApp Bussiness Support वाले Option के नीचे दिख रहे Contact Us वाले Option पे Click करना है, वहा पे आपको [email protected] ये Email दिखेगा उसपे आपको आपकी समस्या लिख के भेज देना है ।

3. अब बात करते है की अगर आपका जो Number Banned हो गया है वह Normal WhatsApp पे था तो आपको WhatsApp Messenger Support वाले Option के Side मे दिख रहे Contact Us वाले Option पे Click करना है

4. वहा पे आपके सामने एक Form Open हो जायेगा जैसा आपके पास WhatsApp मे Open होता है

5. सबसे पहले आपको आपका WhatsApp Number डालना है जिसपे आपका WhatsApp Account Banned हो गया है लेकिन Number के आगे वाले Option मे अपना भारत का Country Code यानि की +91 Selected हो उसको जरूर Check कर लें

6. दूसरे Email वाले Option मे आपको आपका वो Email डालना है जो की आपके Phone मे Login हो क्योंकि WhatsApp Team के द्वारा आपका Number Unbanned किया जायेगा तो आपको उसी Email पे Inform किया जायेगा

7. तीसरे Confirm Email Address वाले Option मे आपको आपने जो Email Address डाला है उसी को डालना है ताकि आपके उपर जो Email डाला है उसमे कोइ गलती हो गई है तो आप उसे भी Error आने पे Check करके ठीक कर दें

8. अब आपको How Do You Use WhatsApp वाले Option मे आप कहा पे WhatsApp Use करते हो वो Choose करना है, मुझे आशा है की आप आपके Android Phone मे ही WhatsApp इस्तेमाल करते थे तो आपको Android वाले Option को Select करना है

9. उसके बाद आपको नीचे एक Text Box देखने को मिलेगा, उसमे आपको आपकी समस्या लिखनी है की मेरा WhatsApp Account Banned हो गया और कृपया करके आप मेरा Account फ़िर से Check करके मेरे Number पे WhatsApp को Unbanned कर दें

10. जैसे ही आप आपकी सारी समस्या लिख लें उसके बाद आपको नीचे दिख रहे NEXT STEP वाले Button पे Click कर देना है

11. उसके बाद आपके सामने WhatsApp के सभी FAQ मतलब अक्सर पुछे जाने वाले सवाला आ जायेंगे, अगर आपको वो पढना है तो पढ सकते हो और उसके बाद आपको SEND QUESTION पे Click कर देना है

12. अगर आपको लगता है की आपने कही पे लिखने मे लगती कर दी है तो आप BACK वाले Button पे Click करके Check कर सकते हो

13. जैसे ही आप SEND QUESTION पे Click करोगे आपके सामने Your question has been sent.
Thanks for contacting us! We will get back to you by email, it may take up to three business days. का Message Show हो जायेगा

इसका मतलब ये होता है की आपका Message हमे Receive हो चुका है, हम आपको जितना Possible हो उतना जलदी आपके Email पे Reply कर देगें लेकिन कुछ किस्सों मे ज्यादा समय भी लग सकता है ।

WhatsApp Account Banned होने के कारण

अभी के समय मे WhatsApp हरेक महीने मे लगभग 50 लाख Indian Users के WhatsApp Account को Banned कर रहा है जिसके बारे मे में आपको नीचे एक एक करके बताता हु ।

अगर आपका भी WhatsApp Account Ban हुआ है तो आपका WhatsApp Account Ban होने की वजह भी नीचे दी गई वजह मे से हो होगी, अगर आपको लगता है की आपका WhatsApp Account कोइ दूसरे कारण की वजह से Banned हुआ है तो आप नीचे Comment करके हमे जरूर बतायें ।

Third Party WhatsApp इस्तेमाल करना

अगर आप आपके Phone मे WhatsApp के कुछ Modified Versions जैसे की GB WhatsApp, Delta WhatsApp, WhatsApp Plus, OG WhatsApp इस्तेमाल करते हो तो आपका WhatsApp Account Banned होने के Chances बहुत ही ज्यादा बढ जाता है ।

WhatsApp एक बहुत ही ज्यादा Secure Application है और उपर बतायी गयी WhatsApp की Apps को Original WhatsApp के Code मे बदलाल करके बनाया जाता है जिसकी वजह से हमे Original WhatsApp से ज्यादा Features ऐसी Apps मे देखने को मिलते है ।

लेकिन ऐसी WhatsApp Modified Versions मे हमारा Personal Data चोरी होने का बहुत ही ज्यादा खतरा रहता है इसलिये अगर WhatsApp Team को कोइ ऐसा WhatsApp User मिलता है जो की इन Apps को Use कर रहा है तो ऐसे मे वो उसका WhatsApp Account Banned कर देता है ।

Contact List मे ना हो ऐसे बहुत सारे लोगो को Message भेजना

अगर आप WhatsApp पे आपके Contact List मे ना हो ऐसे बहुत सारे लोगो को Messages करते हो तो WhatsApp के द्वारा आपके Number पे WhatsApp Account Banned किया जा सकता है ।

ज्यादातर Scammers के द्वारा ही इस तरीके से बहुत सारे Non Contact को Bulk मे Messages किया जाता है इसलिये WhatsApp Team के द्वारा ऐसा करने वालो के उपर खास ध्यान होता है ।

अगर आप भी ऐसे बंदो को Messages करते हो जो आपके Contact List मे नही है तो आपका WhatsApp Account को भी Spammer का Account समजकर Banned किया जा सकता है ।

इसलिये आपके Phone मे जितने भी ऐसे Number है जिसको आप Message भेजते हो अगर वो आपके Contact List मे नही है तो आप अभी उसको Save करें और सामने वाले को भी आपका Number Save करने के लिये बतायें ।

बहुत ज्यादा लोगो के द्वारा Report किये जाने पर

अगर आपके WhatsApp Account को बहुत ज्यादा Users के द्वारा Report किया जाता है तब भी WhatsApp Team के द्वारा आपका WhatsApp Account को Spam Account मान के Banned किया जा सकता है ।

अक्सर हमे भी कोइ अनजान नंबर से WhatsApp पे Message आता है और उसमे कोइ अनजान Links या फ़िर कोइ Spam Message होता है तो हम उस Number को Report कर देते है ।

इसलिये अगर आपके WhatsApp Account को भी एक साथ बहुत सारे लोगो के द्वारा Report किया जाता है तब WhatsApp Team को यह लगता है की आप आपके WhatsApp Account के जरीये Spam फ़ैला रहे हो और आपका WhatsApp Account को Banned कर दिया जाता है ।

बहुत सारे लोगो के द्वारा Block किये जाने पर

अगर आपको भी एक ही दिन मे बहुत सारे लोगो के द्वारा Block किया जाता है तब भी WhatsApp Team को यही लगता है की आप कोइ Scammer हो और आप WhatsApp का इस्तेमाल Scam करने के लिये करते हो ।

इसलिये आपको अनजान Number को Messages करने से बचना चाहिये क्योंकि अगर आप जिनको Messages कर रहे हो उन मे से कुछ लोगो ने आपको थोडे थोडे समय मे ही Block कर दिया तो आपके WhatsApp Account Banned होने का खतरा बना रहेगा ।

अगर आपको किसी अनजान लोगो को Messages भेजना ही है और आपको लगता है की आपके Message करने पे वो आपको Block कर सकते हो तो आप आपके Phone मे एक ऐसे Number से WhatsApp Account बना सकते हो जिसकी आपको ज्यादा जरूरत नही हो ।

Malware & Phishing Links भेजने पर

WhatsApp के द्वारा Malware & Phishing Links बेजने वाले Users का WhatsApp Account को बहुत ही जल्दी Banned कर दिया जाता है ।

इसलिये अगर आपके पास कोइ भी अनजान Link या फ़िर Files आती है तो आप गलती से भी किसी को भी ना भेजें या फ़िर उस Link पे भुलकर भी Click ना करें और ऐसी Files को आपके Phone मे Download ना करें ।

क्यंकि आपको नही पता की वह Link सच मे आपके लिये फ़ायदाकारक है या फ़िर वह एक Phishing Link भी हो सकती है जिसकी जगह से आपके WhatsApp Account के साथ साथ आपका पुरा Phone भी Hack हो सकता है ।

P*orn Clips भेजने पर

अगर आप आपके WhatsApp Account को P*orn Clips भेजने के लिये इस्तेमाल करते हो आपके पास अभी भी समय है की आप इन सभी चीजों को बंद करके WhatsApp को एक Normal User की तरह ही इस्तेमाल करना Start कर दें ।

हमारे भारत देश मे भारत सरकार के द्वारा ऐसी चीजों को खुलेआम देखने और उसको Distribute करने पे Banned लगाया गया है और अगर आप ऐसा कुछ करते हुए पकडे जाते हो तो आपको जुर्माना के अलावा कुछ महीनो की सजा भी हो सकती है ।

वैसे आप आपके कमरे मे बैठ के ऐसी चीजों को देख सकते हो लेकिन आप ऐसी Clips को WhatsApp पे Share नही कर सकते क्योंकि इसकी वजह से आपके Number पे WhatsApp Banned भी किया जा सकता है ।

Fake Messages & Videos को भेजने पर

अगर आप काफ़ी लंबे समय से WhatsApp इस्तेमाल करते हो तो आपके पास ऐसे बहुत सारे Messages और Videos आयें होंगे जो आपको ये दावा करते है की अगर आप इस Message को आगे Share नही करेंगे तो आपके साथ कुछ दिनों मे कुछ बुरा होगा ।

Fake WhatsApp Account बनाने पर

अगर आप आपके Phone मे 2-3 WhatsApp इस्तेमाल कर सकते हो तब भी WhatsApp Team के द्वारा आपके WhatsApp Account को Banned किया जा सकता है ।

इसलिये अगर आप आपके Phone मे आप नये नये WhatsApp Account बनाते ही रहते हो तो हो WhatsApp India की Team को यह लग सकता है की आप Fake Accounts बनाकर Scam कर रहे हो ।

इसलिये अगर आपके Phone मे 2 WhatsApp से भी ज्यादा WhatsApp Account है तो आप उसमे से आपको जिस Account की सबसे ज्यादा जरूरत उसी 2 WhatsApp Account को रखे, बाकि सबको Delete कर दें ।

एक साथ बहुत सारे लोगो को Messages भेजने पर

अगर आप एक साथ बहुत सारे लोगो को WhatsApp पे Message करते हो तब भी आपके WhatsApp Account पे खतरा बना रहता है ।

खास करके एक साथ बहुत सारे लोगो को Messages भेजने को Spam मे भी Count किया जा सकता है और उसकी वजह से आपके Number पे WhatsApp Account Banned किया जा सकता है ।

अगर आपने आपके WhatsApp पे बहुत ही बडा Broadcast List बना रखा है और आप सुबह साम उन सब को एक साथ कोइ भी Messages भेज रहे हो तो आपके लिये यह खतरे की घंटी हो सकती है ।

मैने कई ऐसे लोगो को भी देखा है जिनका WhatsApp Account सिर्फ़ बहुत सारे ऐसे ही Broadcast मे एक साथ बहुत सारे Messages एक साथ भेजते है ।

इसलिये अगर आपके Phone मे भी बहुत बडे Broadcast Lists बने हुए है तो आप उन सब मे हर दिन Message भेजने से बचे वरना आपका भी WhatsApp Account Banned हो सकता है ।

FAQ (अक्सर पुछे जाने वाले सवाल)

क्या WhatsApp Banned होने के बाद फ़िर से ला सकते है ?

हा, अगर आपने WhatsApp की कोइ भी Policies को Violates नही किया है तो आप WhatsApp Account Banned होने के बाद Recheck की Request कर सकते हो ।
उसके बाद WhatsApp Team के द्वारा आपका WhatsApp को Check किया जायेगा और अगर आपने सच मे कोइ भी Policies को Violate नही किया है तो आप आपके Number पे फ़िर से WhatsApp चालु कर सकते हो ।

मेरा WhatsApp बंद हो गया है, अब क्या करें ?

WhatsApp Account बंद होने के बहुत सारे कारण हो सकते है, अगर आपके Number पे दूसरे Phone मे WhatsApp Account बनाने पे भी आपके Phone मे WhatsApp बंद हो जाता है ।
अगर आपका WhatsApp Account Banned हो जाता है तब भी आपके Phone मे WhatsApp चलना बंद हो जाता है ।
उसके अलावा भी एक कारण हो सकता है की अगर आपने आपके Phone की Settings मे जाके WhatsApp का Background Data बंद कर रखा हो तब भी आपके Phone मे WhatsApp बंद होने पे Messages नही आते है ।
उसके बाद अगर आपने WhatsApp की Application के लिये Internet Connection बंद कर रखा हो तब भी आपका WhatsApp नही चलेगा ।

WhatsApp Account Banned हो गया है वो कैसे पता चलेगा ?

जब भी आप आपके Phone मे WhatsApp की Application Open करते हो तब आपको ये Message दिख जाता है की आप इस Number पे WhatsApp Account इस्तेमाल नही कर सकते क्योंकि आपके Number पे WhatsApp Account Banned यानि की Disabled कर दिया गया है ।

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने जाना की (WhatsApp Ben Kaise Hataye) Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करें और WhatsApp Account Banned होने पर क्या करें फ़िर भी आपका WhatsApp नही चल रहा है तो आप हमे नीचे Comment करके जरूर बतायें ताकि हम आपकी सहायता कर सकें ।

3/5 - (2 votes)

14 Comments

  1. Niranjan chauhan

    My Whatsaap is banned 786076**** kab chalu hoga [Number Edited By AndroidHindi Team For Privacy Reason]

    • आप एक बार फ़िर से WhatsApp की Official App मे Register करके Try करें, अगर फ़िर भी ना हो तो हमे Comment करके बतायें ।

    • Nahar singh gurjar

      Banned watshapp number ko unbenned kese kare thanks +,9691472793

      • Alfaz

        Hlo wattsap sport Time my ñambar is ànbend please wattsap soport time my no +919174692574 think you

        • Jo bhi methods bataye hai un sabhi ko try karke dekhiye ek baar fir bhi nahi hota hai to aap humse contact kar sakte ho

  2. Kailash

    मेरा वाट्सफ एकाउंट नंबर 954983**29 बैन हो गया है जल्दी से मेरा वाट्सफ एकाउंट रीओपन करे

  3. मेरा वाट्सफ एकाउंट नंबर 954983**29 बैन हो गया है जल्दी से मेरा वाट्सफ एकाउंट रीओपन करे

  4. Satik

    मेरा वाट्सफ एकाउंट नंबर 8809221937 बैन हो गया है जल्दी से मेरा वाट्सफ एकाउंट रीओपन करे

  5. Priya Sharma

    Mera WhatsApp Ben kyon Kiya hai immediately aabhi wapas karoMy WhatsApp block please help me mera transporter kam hai immediately aabhi wapas karo please help me my WhatsApp block please contact70420 14659 🙏🙏🙏💔🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 please help me my WhatsApp block please help me my WhatsApp Messenger

    • Hello,

      अब आप फिर से अपना WhatsApp Account को Login कीजिये, आपका नंबर अनबेन हो चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *