Nokia ला रहा है अपना धांसू Phone Nokia G60 5G Phone, Features देख के चौंक जायेंगे आप

Nokia G60 5G Phone

नमस्कार दोस्तों, आज हम Nokia के नये 5G Smartphone के बारें मे बात करने वाले है जिसमे आपको बहुत ही लाजवाब Features देखने को मिलने वाले है ।

पिछले काफ़ी समय से Nokia ने कोइ भी अच्छा Smartphone Launch नही किया है जिसको हम खरीदना पसंद कर सकें और हम उसे अभी के समय के अनुसार बिना कोइ परेशानी के आसानी से इस्तेमाल कर सकें ।

अगर आप भी एक Nokia के फ़ैन है और आप Nokia के अच्छे और धांसू Phone का Wait कर रहे थे अब आपका इंतजार खतम होने वाला है क्योंकि अब Nokia अपना एक बेहतरीन 5G Smartphone लेके आ रहा है, तो चलिये जानते है Nokia के उसी नये Nokia G60 5G के Specifications के बारे मे ।

Nokia G60 5G Phone

Nokia G60 5G मे कौन सा Processor मिलेगा ?

किसी भी Phone मे सबसे Important Role उसमे आने वाले Processor का ही होता है क्योंकि उसी की वजह से आप आपका Phone मे जो भी Process होगी वह कितनी Fast हो पायेगी ।

अगर बात करे Nokia G60 5G की तो आपको इसमे Snapdragon 695 5G SoC देखने को मिलेगा जो की एक अच्छा और Powerful Processor है जिससे आपको एक बेहतर Experience देखने को मिलने वाला है ।

भारत मे Nokia G60 5G कब आ रहा है ?

पिछले महीने यानि की September मे IFA 2022 in Berlin मे इस Nokia के Phone को सबसे पहले Launch किया गया था और बात करे की यह Phone भारत मे कब आ रहा है उसके बारे मे भी हमारे पास कुछ leaks निकल के आयी है जिसके बारे मे हम आपको विस्तार से बताते है ।

भारत मे Nokia G60 5G को Dec 15, 2022 के दिन भारत मे Launch किया जा सकता है और इसकी जानकारी बहुत ही ज्यादा बडी बडी Websites के द्वारा Published किया गया है ।

Nokia G60 5G Specifications in Hindi

आपको Nokia G60 5G मे 6.58-inch की Full-HD+ Display देखने को मिलेगी जिसका Resolution 1,080×2,400 Pixels है, उसके अलावा आपको Nokia G60 5G मे 120Hz का Refresh Rate देखने को मिलने वाला है जिससे आपका Phone ओर भी Smooth चलेगा ।

Nokia G60 5G मे आपको Android 12 का Support देखने को मिलेगा और जळ ही आपको इसमे Android 13 का Support देखने को मिल सकता है क्योंकि Nokia के द्वारा यह बताया गया है की आपको इसमे आने वाले कुछ सालों तब इसमे Regular Updates देखने को मिलेंगे ।

अगर बात करें Nokia G60 5G मे आपको कितनी RAM और ROM देखने को मिलेगी तो आपको यह बता दें की आपको Nokia G60 5G मे 6GB RAM और 128GB की ROM यानि की Internal Storage देखने मिलने वाली है ।

क्या Nokia G60 5G एक 5G Phone है ?

हा, अगर बात करें की क्या Nokia G60 5G एक 5G phone है तो आपको में बताना चाहता हु की आपको Nokia G60 5G मे 695 5G SoC Processor देखने को मिलने वाला है जो की एक 5G Processor है इसलिये आप यह कह सकते है की Nokia G60 5G एक Nokia का 5G Smartphone है ।

Nokia G60 5G मे कितने Camera है और कितने Megapixel के है ?

अगर बात करे की हमे Nokia G60 5G मे कितने Camera देखने को मिलते है तो उसका जवाब है की हमे Nokia G60 5G मे तीन Camera देखने को मिल जाते है जिसमे से जो Main Camera है वह 50 Megapixel का है उसके अलावा हमे Nokia G60 5G मे 5 Megapixel का Ultra-wide angle lens और 2 Megapixel का Depth Sensor देखने को मिलेगा ।

बात करें की हमे Nokia G60 5G मे Selfie Camera कितने Megapixel का है तो आपको यह सुन के थोडा सा Hurt जरूर होगा की आपको Nokia G60 5G मे सिर्र 8 Megapixel का Selfie Camera देखने को मिलने वाला है जिससे आप Normal Selfies ही Capture कर पायेंगे ।

Nokia G60 5G मे Finger Print Sensor है की नही ?

आपको Nokia G60 5G मे Finger Print Sensor देखने को मिलेगा लेकिन अभी की Latest Technology के हिसाब से आपको Nokia G60 5G मे In Display Finger Print Sensor देखने को नही मिलेगा लेकिन आपको Nokia G60 5G में आपको Side Finger Print Sensor देखने को मिलेगा ।

आपको इसमे इसके अलावा Face Unlock का भी Feature देखने को मिलेगा जिसकी मदद से आप आपके Nokia G60 5G को आपके Face यानि की चेहरे की मदद से भी Unlock कर सकते हो और उसके अलावा आपको Nokia G60 5G मे Android Phones मे मिलने वाले बाकी के सभी Sensors देखने को मिल जाते है ।

4/5 - (1 vote)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *