Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

क्या आप Slow Internet से परेशान है और आप ये सोच रहे है की आखिरकार हम Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए तो आप सही जगह पे आये हो ।

आज में आपको Internet Speed बढाने के 15 तरीको के बारे मे बताने वाला हु जिसको Follow करके आप आसानी से आपके Mobile में Internet Speed बढा सकते हो ।

आज से कुछ समय पहले जब मेरे साथ Slow Internet से बहुत ही ज्यादा परेशान था तब मैंने बहोत सारी Websites को Check किया और मैंने कुछ 15 तरीके निकाले है जिसको Apply करके मेरे Mobile मे Internet Speed Boost हो गयी थी ।

इसलिये अगर आप भी Slow Internet से कंटाल गये है तो आज की 15 Internet की Speed बढाने की Trick को Follow करेंगे तो में आपको Guarantee दे सकता हू की आपके Mobile मे Internet Speed 100% Increase हो जायेगी ।

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए ?

अभी के समय लगभग हरेक घर मे आपको Android Smartphone देखने को मिल जायेगा और इतने ज्यादा Users के चलते उनका Internet Network सब मे Devide हो जाता है ।

अभी के समय मे जो भी अपने Phone मे Internet Use करते है उन सब मे से 70-80% लोगो को यही नही पता की अगर उनके Phone मे Internet Slow चल रहा है तो वो उस Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए ।

इसलिये में आपके साथ 15 तरीको को Share करने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आप आपके Mobile मे Internet की Speed बढा सकते हो, जो की मैने खुद Try कर रखे है और वो मेरे लिये अच्छे से काम करते है और मुझे पुरी आशा है की वो आपके लिये भी जरूर काम करेगा ।

Phone Restart करें

अगर आपके Phone मे अचानक से Internet Speed कम हो गयी है तो आप एक बार अपने Android Phone को Restart करके जरूर देखे क्योंकि कई बार हमारे Phone मे बिना काम की Process चलती रहती है ।

ऐसी Process के चलते उन Apps हमारे Phone के Internet को Backgrond मे Use करता रहता है जिसकी वजह से हम जो Android App use करते है उसमें ज्यादा Internet Speed नही मिल पाती ।

Android Phone को Restart करने से आपके Phone मे जो भी बिना काम की Background Process चल रही हो वो सब बंद हो जाती है जिससे आपको जितनी Speed मिलती है वो सब आप जो App Use करते हो उसी मे Use होती है ।

Flight Mode (Airplane Mode) का इस्तेमाल करें

अगर आप कुछ जरूरी काम कर रहे हो और आप अपने Mobile को Restart नही कर सकते या फ़िर आपके पास इतना समय नही है कि आप अपने Phone को Restart कर सकते हो आप इस तरीके को Try कर सकते हो ।

कई बार ऐसा होता है की हमारे आसपास एक से ज्यादा Mobile Network प्रदान करने वाले Towers होते है और हमारे Phone मे कम Bandwidth वाले Tower से Network आता है ।

अगर आप अपने Phone मे Airplane Mode (Flight Mode) ON करके फ़िर से बंद करते हो तो आपका Phone उस Network Tower से Connect होगा जिसका Network सबसे Fast हो ।

उसके अलावा कुछ Conditions मे ऐसा भी होता है की जब आप जिस Tower से Connected हो उस Tower से बहुत सारे Users Connected है तो ऐसी Situation मे Tower की Capicity के अनुसार जो भी Internet Speed होती है वो सब Mobile Users मे Devide हो जाती है ।

अगर आप आपके Phone मे Airplane Mode को ON करके OFF करते हो तो आपके Phone मे जो भी Network Connection होता है वो Refresh होता है और आपको पहले से बेहतर Internet Speed देखने को मिलती है ।

Auto Updates बंद करें

अगर आपके Phone मे कुछ कुछ समय के लिये Internet Speed बहुत ही ज्यादा कम हो जाती है तो आपको आपके Phone मे Auto Updates Settings को Check कर लेना है ।

जब हम हमारे Phone मे Auto Updates को ON रखते है तब हमारे Phone मे जो भी Apps Installed होती है उसका जब भी Update यानि की जब भी उसका नया Version आता है तो वो अपने आप आपके Phone मे Download होने के बाद Install हो जाता है ।

अगर आप कुछ जरूरी काम कर रहे हो और आपको उसमे High Speed Internet की आवश्यकता है तो आप आपके Phone की Settings मे जाके Auto Updates को बंद कर सकते हो ।

लेकिन एक बात का ध्यान रखें की हमारे Phone मे जो भी Apps हो उसको Updated रखना बहुत जरूरी है ताकि आपका Phone Secure रहें और आपके Phone मे जो भी Apps को उसमे जो भी नये Features आते है उसे आप Use कर सकें ।

Network Settings को Check करें

अगर उपर के सभी तरीके को Try करने के बाद भी आपके Phone मे Internet Speed Increase नही हो रही है तो हो सकता है की आपके Network Settings मे कोइ Issue हो ।

ऐसे में आपको आपके Android Phone की Network Settings को Check करें और अगर आवश्यक हो तो आप आपके Phone की Network Settings Reset कर लें ।

अगर आप आपके Phone की Network Settings को Reset कर लेते है तो अगर हमारे Phone की Network Settings मे हमने कोइ Change कर दिया हो या फ़िर Network Settings मे कोइ Issue हो जिसकी वजह से आपको सही Network ना मिल रहा हो वो सब Solve हो जाता है ।

Background Apps बंद करें

हमारे Phone मे ऐसी कई सारी Apps होती है जो की हमारे बंद करने के बाद भी Background मे चल रही होती है और हमारे Phone का Data Use करती रहती है ऐसे मे हमे अच्छी Internet Speed नही मिल पाती है ।

अगर आपके Phone मे भी ऐसी Apps है जो Close करने के बाद भी Background मे आपका Data ले रही है तो आपको उसे Background Data का Access आपको बंद करना होगा ।

इसलिये एक बार आप आपके Phone मे जो भी Apps Background मे चल रही हो उसे Check करें और उसमे से आपको जिस जिस Apps की जरूरत ना हो उन सभी Apps का Background Data बंद कर दें ।

Fast Browser Use करें

अगर आप आपके Phone मे Fast Internet Browsing करना चाहते हो तो आपको आपके Phone मे Browsing करते समय सिर्फ़ Fast Browser का ही इस्तेमाल करें ताकि आप जितना Possible हो उतना Fast Internet चल सके ।

आप आपके Phone मे Fast Browser का इस्तेमाल करते हो तो उसकी वजह से आप कोइ भी Websites open करके हो उसमे बिना काम के Trackers लगा रहता है उसको हता देता है ताकि आपके Phone मे वो Websites बहुत Fast Load हो जाती है ।

लेकिन इस तरीके से आप सिर्फ़ Browser मे ही Fast Internet चला सकते हो, अगर आप आपके पुरे Phone मे Fast Internet चलाना चाहते हो तो आप उपर दिये गये तरीको के साथ साथ अगले तरीको को भी Try कर सकते हो ।

आप आपके Android Phone मे Fast Browsers जैसे की Brave Browser, Google Chrome, Opera Browser, Edge Browsers को इस्तेमाल कर सकते हो और Fast Internet Browsing का मजा ले सकते हो ।

Ad Blocker का इस्तेमाल करें

अगर आप Fast Browsing करना चाहते हो तो आप ऐसा Browser इस्तेमाल करें जिसमे आपको Inbuilt Ad Blocker मिलता हो जिसके आप कोइ भी Websites को Open करेंगे तो उस Websites मे जो भी Ads आयेंगे वो अपने आप Block हो जायेंगे ।

अगर आप Fast Websites Open करना चाहता हो तो आप ऐसा Browser का इस्तेमाल करे जिसमे आपको Ad Blocker मिलता हो, ताकि उस Websites मे जो भी Ads हो वो Block हो जाये और आपको बेहतर Web Browsing का अनुभव मिलेगा ।

अगर आप चाहते हो की आपके सारे Phone मे कोइ भी Browser इस्तेमाल करे तब भी आपके Phone मे हरेक Ads Block हो जाये तो आप आपके Phone मे कोइ भी अच्छा सा Ads Blocker App को Install कर सकते हो ।

बिना काम की Apps को Uninstalled कर दें

कई बार ऐसा होता है की हमारे Phone मे बहुत सारी Android Apps होती है तो वो कही ना कही आपके Phone के Data (Internet) को Use करती है क्योंकि बहुत सारी Apps को सही से Process करने के लिये कुछ Data की जरूरत पडती है ।

इसलियॅ आपको उन सभी Apps को एक एक करके Check करना चाहिये ताकी आप उन सभी Apps मे से ये Decide कर सको की आपको कौनसी Apps की सच मे जरूरत है ।

आपको जो Apps की जरूरत नही है या फ़िर आपके Phone मे कोई ऐसी Apps है जिसको आप कभी कभी ही इस्तेमाल करते हो तो आपको उन सभी Apps को आपके Phone से Uninstalled कर देना चाहिये ताकी वो आपके Phone का Data Use ना कर सकें ।

Browser को Update करें

आप आपके Phone मे जो भी Apps इस्तेमाल करते हो उन सभी Apps को आपको Updated रखना चाहिये क्योंकि Latest Version मे बहुत सारी Bugs को Fix की हुई होती है उसके अलावा उसमे कुछ Internal Changes भी किया गया होता है ।

जिसकी वजह से जब भी उस App को Use करते हो तो आपका जहा तक Possible हो वहा तक कम Data Use हो और आप ज्यादा समय के लिये उस App को इस्तेमाल करें ।

उसके अलावा आप सभी Apps को Updated रखते हो तो आपका Phone ओर भी ज्यादा Secure हो जाता है और जब आप Browser को Update करके Latest Version मे Browsing करते हो तो उसमे आपका पहले के मुकाबले कम Data Use होता है और आपका Internet भी Fast चलता है ।

Fast Browser का इस्तेमाल करें

हमे लगता है की हमारे Phone मे कितना Fast Internet चलेगा वो सिर्फ़ Network के उपर है लेकिन पुरी तरीके से ये सच नहि है क्योंकि Browsing करते समय Fast Internet चलाने मे Browser का भी थोडा बहुत Role रहता है ।

Browser जितना ज्यादा Optimized होगा उतना ही उस Browser मे Websites उतनी ही Fast Load होगी और आप बेहतर Browsing Experience देखने को मिलेगा ।

इसलिये आप आपके Phone मे जहा तक Possible हो Fast Browser का ही इस्तेमाल करें, आप आपके Phone मे Brave Browser, Opera Browser, Via Browser, Edge Browser जैसे Browsers को इस्तेमाल करके Fast Internet Browsing का मजा ले सकते हो ।

Phone की Cache Files Clear करें

Phone की Cache Files एक तरीके आपके Phone मे जितनी भी Apps को उन सबकी Temporary Files होती है जिससे आपको बेहतर Experience मिलता है ।

लेकिन अगर Cache Files अपने आप Clear नही होती जिसकी वजह से आपके Phone मे बिना काम की Cache Files भी Save होती रहती है और आपके Phone को Slow Down करती रहती है ।

उसकी वजह से आपके Phone मे चल रहे Insternet मे थोडा बहुत फ़र्क देखने को मिलता है इसलिये आपको थोडे थोडे समय मे अपने Phone से Cache Files Clear करते रहना चाहिये ।

अगर आपको Cache Files Clear करने मे कोई परेशानी होती है तो आप हमारा Android Phone की Cache Clear कैसे करें Article पढ सकते हो जिसमे मैने बताया है की आप कुछ ही Clicks मे Cache Files कैसे Delete कर सकते हो ।

RAM / Internal Storage Clear करें

जब भी हम अपने Phone मे कोइ भी App को इस्तेमाल करते है तो उसको सही से Process या फ़िर चलने के लिये कुछ Free Storage और RAM की आवश्यकता रहती है तभी वो App के सभी Operations Smoothly हो पाते है ।

इसलिये अगर आपके Phone मे Apps अच्छे से नही चल रही है या फ़िर Apps बार बार Crash हो रही है तो हो सकता है की आपके Phone मे पर्याप्त Free Storage नही है ।

और आपको आपके Phone मे पर्याप्त RAM को भी Free रखना आवश्यक है, अगर आपको नही पता की RAM को कैसे Clear किया जाता है तो आप हमारा Mobile का RAM कैसे खाली करें Article पढ के पुरी जानकारी ले सकते हो ।

APN मे सुधार करें

अगर आपके Phone मे आपने उपर दिये गये सभी Points को ध्यान मे रखा है फ़िर भी आपके Phone मे Internet बहुत ही ज्यादा Slow चल रहा है तो हो सकता है की आपके Phone मे APN Settings सही से Configured नही हो ।

इसलिये आपको एक बार आपके Phone की APN Settings Check कर लेना चाहिये और आपके Phone की APN Settings को सही करें, मतलब की आप अलग अलग APN को Set करके ये Check कर सकते हो की कौनसे APN से आपके Phone मे Fast Internet चल रहा है ।

APN Change कैसे करें ?

1. सबसे पहले आप आपके Phone मे Settings को Open कर लें

2. उसके बाद आपको Network & Internet का Option देखने को मिलेगा उसपे Click करें

3. अब आपको Sim Card & Mobile Network वाले Option पे Click करना है

4. वहा पे आपको नीचे आपके Sim Card की Details देखने को मिलेगी उसपे Click करें

5. उसके बाद आपको थोडा सा नीचे Scroll Down करना है और Access Point Names (APNs) पे Click करना है

6. वहा पे आपको आपके Phone मे जितने भी APNs होंगे उसकी List देखने को मिल जायेगी

7. अगर आपको जो पहले से APN है उसमे बदलाव करना है तो आपको उसपे Click करना है और आपको जो भी बदलाव करना है वो कर लेना है

8. आप वहा पे कोइ APN खुद से डालना है तो वो भी आप आसानी से Add कर सकते हो

9. उसके लिये आपको उपर दिख रहे + वाले Icon पे Click करना है और सारी Details डाल के Back कर देना है तो वो अपने आप Save हो जायेगा

10. अगर आप कोइ APN को Delete करना चाहते हो तो आपको उस APN को Open कर लेना है और उसके बाद आपको Three Dots पे Click करना है

11. वहा पे आपको Delete का Option देखने को मिलेगा, आपको उसपे Click करना है और आपका वो APN Delete हो जायेगा

12. आप चाहो तो Reset to Default पे Click करके आप आपके Phone की APN Settings को Reset भी कर सकते हो

Phone को Hard Reset करें

अगर आपने सभी Settings Check कर ली है फ़िर भी आपके Phone मे Internet मे Issue आ रहा है तो आप आपके Phone को Hard Reset कर सकते हो ।

अगर आपको Phone को Hard Reset करना है तो आप हमारा Android Phone Reset करने का तरीका देख के कर सकते हो क्योंकि इसमे अगर आपसे कोई गलती हो गयी तो आपका पुरा Data जैसे की Images, Videos, Documents सब चला जायेगा ।

इसलिये आपको आपके Phone को Hard Reset करने से पहले आपको आपके पुरे Phone का Backup ले लेना चाहिये उसके लिये आप पुरे Android Phone का Backup कैसे लें Article पढ सकते हो ।

Network Provider Change करें

अगर आपने उपर से सभी Steps को Follow किया है फ़िर भी आपके Phone मे Fast Internet नही चल रहा है तो हो सकता है की आपके Area मे उस Network Provider का Network ही सही नही आ रहा हो ।

ऐसी Situation मे आप आपके Network Provider को Change कर सकते हो लेकिन उससे पहले आपके आस पास के लोगो से बात किजीये की वो कौन से Network Provider का Sim card इस्तेमाल करते है ।

आपके Area जिस भी Network Provider का सही से Network आता हो और Fast Internet चलता हो आप उस Network का Sim Card खरीद सकते हो या फ़िर आप अपने Number को सही Network वाले Provider मे Port करवा सकते हो ।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

इंटरनेट की स्पीड बढाने वाला ऐप्स कौन से है ?

अगर आप इंटरनेट की स्पीड बढाने वाला ऐप्स ढुंढ रहे हो तो ऐसी कोइ भी अच्छी App नही है जिसको सिर्फ़ Install करने से आपके Phone मे Internet Fast चलने लगे ।
उसके अलावा आप आपके Phone मे कोइ भी Ads Blocker App का इस्तेमाल कर सकते हो उसके अलावा आप आपके Phone मे Fast Browser Install करके Fast Internet Browsing कर सकते हो ।

Fast Internet चलाने के लिये क्या करना होगा ?

अगर आपके Phone मे Fast Internet चलाना चाहते हो तो आपको उपर दिये गये सभी Steps को ध्यान मे रखना है ।
उसके अलावा आपको उन सभी Steps को अच्छे से Follow करना है तभी आप आपके Phone मे Fast Internet का मजा ले सकते हो ।

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए उसके 15 तरीको के बारे मे जाना फ़िर भी आपको लगता है की हमने कोइ Step miss कर दिया है या फ़िर आपको कोइ issue आ रहा है तो आप नीचे Comment करके हमसे पूछ सकते हो ।

Rate this post

Similar Posts