Samsung ने Launch किया अपना लाजवाब Phone, किंमत जान के चौंक जायेंगे आप

Samsung ने Launch किया अपना लाजवाब Phone, किंमत जान के चौंक जायेंगे आप
Samsung ने Launch किया अपना लाजवाब Phone, किंमत जान के चौंक जायेंगे आप

Samsung ने आज यानि की बुधवार (4 January 2023) को अपना एक Budget Smartphone Launch किया है जिसमे आपको Rate के हिसाब से कुछ बेहतरीन Features देखने को मिल जाते है जो की एक Normal Users के लिये काफ़ी है ।

अगर आप एक Samsung का Phone लेने का सोच रहे है और आपका Budget भी कम है तो आपको यह Phone पसंद आ सकता है जिसके बारे मे हम आज पुरी अच्छी और पुरानी बातें जानेंगे जो एक Normal Users का जानना जरूरी है ।

Samsung Galaxy F04 Specification in Hindi

Samsung ने Launch किया अपना लाजवाब Phone, किंमत जान के चौंक जायेंगे आप
Samsung ने Launch किया अपना लाजवाब Phone, किंमत जान के चौंक जायेंगे आप

Samsung ने इस Wednesday को अपना एक Budget Smartphone Galaxy F04 Launch किया है जो की MediaTek P35 Processor के साथ आता है की अक्सर हमे Budget Smartphones मे देखने को मिलता है ।

Samsung Galaxy F04 6.5 Inch की HD+ Display के साथ आता है, जिसको आप एक Decent Display कह सकते हो जो की Samsung Galaxy F04 की Cost Cutting करने के लिये लगायी गई है और Samsung Galaxy F04 मे जो 720 x 1600 Pixel की Display देकने को मिलती है ।

आपको Samsung Galaxy F04 मे MediaTek P35 Processor देखने को मिल जाता है जो की एक 12nm पे बना हुआ है और यह POWERVR GE8320 के Combination मे आता है जो की आपको ठीकठाक Performance और Battery Life मिल जायेगी ।

आपको Samsung Galaxy F04 मे 5,000 mAh की एक बडी Battery देखने को मिल जाती है लेकिन फ़िर भी अगर आप Phone को Normal User से ज्यादा इस्तेमाल करते हो तो आपको इसे Daily एक बार Charge करना ही पडेगा क्योंकि आपको इसमे जो Processor देखने को मिलता है वह ज्यादा Power Efficient नही है और Samsung के द्वारा Charging Speed के बारे मे कोइ भी खुलासा नही किया है ।

अब बात कर लेते है Samsung Galaxy F04 के Camera Setup के बारे मे क्योंकि एक Normal Users अपने कुछ Photos और Memories को Capture भी करता है, तो आपको मे बता दूं की आपको इसमें 12MP का Main Camera और 2MP का Secondary Camera देखने को मिल जाता है ।

आपको Samsung Galaxy F04 मे 5MP का Water Drop Notch Selfie Camera देखने को मिल जाता है जिससे आप Normal Selfies Click कर पायेंगे लेकिन आपको मे एक बात बता दूं की आपको इससे बहूत अच्छे Pictures की उम्मिद ना रखे ।

आपको Samsung Galaxy F04 Phone Plastic Body के साथ आता है जिसमे ज्यादा चौंकने वाली बात नही है क्योंकि इस Budget मे जो भी Phones आते है वह Normally Plastic Body के साथ ही आते है और आपको इसमे थोडे बहुत Bezels भी देखने को मिलते है ।

अगर आप Samsung Galaxy F04 खरीदते तो आपको Boot करते ही Android 12 देखने को मिल जायेगा और शायद हमे इसमे कुछ समय के बाद Android 13 का भी Update देखने को मिल सकता है लेकिन Samsung के द्वारा इसके बारे मे कुछ भी जानकारी नही दी है, वैसे Samsung अपने ज्यादातर Smartphones मे 2 OS का Update देता है इसलिये हम ये उम्मिद कर सकते है की हमे Android 14 तक का Update मिल सकता है ।

अगर Samsung का यह Phone किसी वजह से सबसे ज्यादा बिकेगा तो उसकी खास वजह इसमे आने वाली RAM और ROM है क्योंकि आपको बहुत ही कम Price मे अच्छा Storage Combination देखने को मिल जाता है ।

अन्य पढें : OnePlus 11 5G मे क्या है नया OnePlus 10 से? जाने पुरी सच्चाई – कही हमारा काटा तो नही जा रहा ?

Samsung Galaxy F04 कितने का है ?

अगर आप Samsung Galaxy F04 का 4GB – 64GB वाला Variant लेते हो तो उसके लिये आपको 7,499 रू. देना होगा और आप RAM को 8GB तब Expand कर सकते हो ।

Samsung Galaxy F04 को आप Jade Purple और Opal Green Colour मे खरीद सकते हो, जो की आपको ज्यादा पसंद आ रहा हो या फ़िर जो भी आपको Attract / Premium लग रहा हो ।

Samsung Galaxy F04 कहां से लें ?

अगर आप Samsung Galaxy F04 को Online लेने का सोच रहे है तो आप Samsung के इस Budget Phone को 12 January 2023 से Flipkart से खरीद सकते हो और अगर आपको Online से एक Phone को नही लेना है तो कुछ समय के बाद आपको Samsung Galaxy F04 Offline Market मे भी देखने को मिल जायेगा और आप उसे Manually Test करके खरीद सकते हो ।

5/5 - (1 vote)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *